GT vs MI Highlights: गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पंड्या से लिया बदला, मुंबई इंडियंस को 6 रन से दी मात

Written By कुणाल किशोर | Updated: Mar 24, 2024, 11:41 PM IST

गुजरात ने मुंबई को हराकर आईपीएल 2024 की विजयी शुरुआत की

Gujarat Titans vs Mumbai Indians, IPL 2024: इंडियंन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 5वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को 6 रन से हरा दिया.

आईपीएल 2024 का 5वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. गुजरात ने बेहद रोमांचक मुकाबले में मुंबई 6 रन से हराकर नए सीजन का विजयी आगाज किया. पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम गुजरात ने 168 रन बनाए थे. जिसके जवाब में हार्दिक पंड्या ब्रिगेड 162 रन ही बना सकी. आखिरी ओवर में मुंबई को 19 रन की दरकार थी. हार्दिक ने उमेश यादव की पहली दो गेंदों पर छक्का और चौका लगाते हुए 10 रन बटोर लिए थे, लेकिन भारतीय तेज गेंदबाज ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए बाकी बचे 4 गेंद में सिर्फ 2 रन ही दिए और 2 हार्दिक सहित 2 विकेट भी झटके.

आईपीएल 2024 का 5वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. गुजरात ने बेहद रोमांचक मुकाबले में मुंबई 6 रन से हराकर नए सीजन का विजयी आगाज किया. पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम गुजरात ने 168 रन बनाए थे. जिसके जवाब में हार्दिक पंड्या ब्रिगेड 162 रन ही बना सकी. आखिरी ओवर में मुंबई को 19 रन की दरकार थी. हार्दिक ने उमेश यादव की पहली दो गेंदों पर छक्का और चौका लगाते हुए 10 रन बटोर लिए थे, लेकिन भारतीय तेज गेंदबाज ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए बाकी बचे 4 गेंद में सिर्फ 2 रन ही दिए और 2 हार्दिक सहित 2 विकेट भी झटके.

Live Blog

23:25 PM

गुजरात टाटंस ने 6 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया है. पहली दो गेंद पर छक्का और चौका लगने के बाद उमेश यादव ने अगली दो गेंदों पर हार्दिक पंड्या और पीयूष चावला का विकेट झटक गुजरात की जीत की इबारत लिखी. इससे पहले मोहित शर्मा और स्पेंसर जॉनसन ने अहम मौकों पर दो-दो विकेट चटकाए थे. अजमतउल्लाह ओमरजई ने पावरप्ले में दो विकेट लेकर मुंबई के शीर्ष क्रम को झकझोरा था. मुंबई के लिए रोहित शर्मा ने 43 और इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में बैटिंग करने आए डेवाल्ड ब्रेविस ने 46 रन बनाए.

23:13 PM

स्पेंस जॉनसन ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का खाने के बाद दमदार वापसी करते हुए 2 विकेट झटककर मुकाबला गुजरात की मुट्ठी में कर दिया है. मुंबई को आखिरी ओवर में 19 रन बनाने हैं. उमेश यादव यह ओवर डालेंगे. हार्दिक पंड्या क्रीज पर हैं.

23:07 PM

मोहित शर्मा ने सिक्स हिटिंग मशीन टिम डेविड को आउट कर मुकाबला गुजरात टाइटंस के पक्ष में मोड़ दिया है. मुंबई इंडियंस को 12 गेंद में 27 रन की जरूरत है. तिलक वर्मा का साथ देने अब कप्तान हार्दिक पंड्या आए हैं.

22:52 PM

फॉलो थ्रू में मोहित शर्मा ने डेवाल्ड ब्रेविस का कैच लपक लिया है. 129 के स्कोर पर मुंबई ने चौथा विकेट गंवा दिया है. ब्रेविस 38 गेंद में 46 रन बनाकर पवेलियन लौटे. मुंबई को अब 25 गेंद में 40 रन की जरूरत है. तिलक वर्मा और टिम डेविड क्रीज पर हैं.

22:32 PM

गुजरात टाइटंस को जिस विकेट की तलाश थी वह साई किशोर ने दिला दी है. बाएं हाथ के स्पिनर साई ने रोहित शर्मा को 13वें ओवर की पहली गेंद पर LBW आउट किया. रोहित ने रिव्यू की मांग की, लेकिन नहीं बच पाए. 2013 के बाद बतौर खिलाड़ी पहला आईपीएल मैच खेल रहे रोहित ने 29 गेंद में 43 रन बनाए. मुंबई को 107 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा है. मुकाबले में पिछड़ रही गुजरात की टीम क्या यहां से वापसी कर पाएगी?

22:28 PM

रोहित शर्मा और डेवाल्ड ब्रेविस ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 9 ओवर में 77 रन की पार्टनरशिप कर डाली है. गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल के चेहरे पर शिकन देखी जा सकती है. मुंबई को जीत के लिए अब 48 गेंद में 62 रन की जरूरत है. गुजरात को विकेट की तलाश है.

21:50 PM

अजमतउल्लाह ओमरजई ने मुंबई इंडियंस को दूसरा झटका दे दिया है. ईशान किशन को आउट करने के बाद इस अफगानी तेज गेंदबाज ने नए बल्लेबाज नमन धीर को भी पवेलियन भेज दिया है. LBW की अपील पर अंपायर ने उंगली खड़ी नहीं की थी, लेकिन कप्तान शुभमन गिल का रिव्यू सफल रहा. रोहित शर्मा का साथ देने इम्पैक्ट प्लेयर डेवाल्ड ब्रेविस आए हैं. 3 ओवर की समाप्ति पर स्कोर 30/2 है.

21:36 PM

पहले ही ओवर में मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लग गया है. ईशान किशन विकेट के पीछे लपक लिए गए हैं. आईपीएल डेब्यू कर रहे अजमतउल्लाह ओमरजई ने किशन को खाता भी नहीं खोलने दिया.

21:17 PM

मुंबई ने गुजरात को 168 पर रोका

डेथ ओवरों में जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएट्जी की धारदार गेंदबाजी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 170 के नीचे रोक दिया है. बुमराह ने 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देते हुए 3 विकेट झटके जबकि आईपीएल डेब्यू कर रहे गेराल्ड कोएट्जी ने 27 रन देकर दो सफलताएं हासिल की. गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए.

20:55 PM

जसप्रीत बुमराह ने 3 गेंद के अंदर दो सेट बल्लेबाजों को आउट कर गुजरात टाइटंस की पारी पटरी से उतार दी है. 17वें ओवर में बुमराह ने पहले डेविड मिलर को धीमी गेंद पर फंसाया और इसके बाद साई सुदर्शन को पवेलियन भेजा. गुजरात का स्कोर 134/5 हो गया है. राशिद खान और राहुल तेवतिया अब क्रीज पर हैं.

20:28 PM

अजमतउल्लाह ओमरजई के रूप में गुजरात ने तीसरा विकेट गंवा दिया है. गेराल्ड कोएट्जी ने ओमरजई को आउट किया. 12 ओवर की समाप्ति पर गुजरात का स्कोर 104/3 हो गया है. साई सुदर्शन का साथ देने डेविड मिलर क्रीज पर आए हैं.

20:14 PM

गुजरात टाइटंस को दूसरा झटका लग गया है. शुभमन गिल को पीयूष चावला ने पवेलियन भेज दिया है. आगे बढ़कर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे गिल, लेकिन बल्ले से उतना अच्छा संपर्क नहीं हुआ और लॉन्ग ऑन पर रोहित शर्मा ने आसान कैच लपका. गिल ने 22 गेंद में 31 रन बनाए. 

19:53 PM

जसप्रीत बुमराह ने आते ही मुंबई इंडियंस को सफलता दिला दी है. कप्तान हार्दिक पंड्या ने उन्हें पहले तीन ओवर तक बॉलिंग नहीं थी, जिस पर कई एक्सपर्ट्स सवाल उठा रहे थे. हार्दिक ने आखिरकार बुमराह को चौथे ओवर में गेंद थमाई और उन्होंने ऋद्धिमान साहा को लेजर गाइडेड यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. साहा 15 गेंद में 19 रन बनाकर आउट हुए. शुभमन गिल का साथ देने अब साई सुदर्शन आए हैं.

19:32 PM

गुजरात और मुंबई के बीच मुकाबला शुरू हो गया है. ऋद्धिमान साहा और कप्तान शुभमन गिल ओपनिंग करने आए हैं. नई गेंद मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या के हाथ में है.

19:09 PM

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

मुंबई इंडियंस: ईशान किशन, रोहित शर्मा, नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, शम्स मुलानी, गेराल्ड कोएट्जी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, ल्यूक वुड.

गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अजमत उल्लाह ओमरजई, राशिद खान, उमेश यादव, साई किशोर, स्पेंसर जॉनसन.

 

19:03 PM

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर गुजरात टाइटंस को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. हार्दिक ने कहा कि बाद में ओस आ सकती है इसलिए उन्होंने गेंदबाजी चुनी.

18:39 PM

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस का मुकाबला अब से कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. आज का मैच बेहद खास होने वाला है, क्योंकि 2022 में इसी मैदान पर गुजरात को आईपीएल चैंपियन बनाने वाले हार्दिक पंड्या मुंबई की कप्तानी करते दिखेंगे.