GT vs PBKS Highlights: शशांक सिंह ने गुजरात टाइटंस के जबड़े से छीना मैच, पंजाब किंग्स ने दर्ज की सनसनीखेज जीत
शशांक सिंह और इम्पैक्ट सब आशुतोष शर्मा ने करिश्माई पारियां खेलीं.
Gujarat Titans vs Punjab Kings IPL 2024, Highlights: छठे नंबर पर उतरे शशांक सिंह ने 29 गेंद में 61 रन की पारी खेल पंजाब किंग्स को जिताया मैच. इम्पैक्ट सब आशुतोष शर्मा ने भी बनाए ताबड़तोड़ 31 रन.
पंजाब किंग्स (PBKS) ने आईपीएल 2024 की अब तक सबसे सनसनीखेज जीत दर्ज कर ली है. गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ 200 रन के टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब ने 111 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे. यहां से किसी ने भी उम्मीद नहीं की होगी कि PBKS यह मुकाबला जीत सकती है. शशांक सिंह (Shashank Singh) ने इस नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया और एक गेंद शेष रहते ही पंजाब को 3 विकेट से मैच जीता दिया. वह 29 गेंद में 64 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 4 छक्के निकले. इम्पैक्ट सब आशुतोष शर्मा ने उनका अच्छा साथ निभाते हुए 17 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन बटोरे. इन दोनों बल्लेबाजों ने गुजरात के कप्तान शुभमन गिल की 89 रनों की पारी पर पानी फेर दी.
Live Blog
पंजाब किंग्स ने मुकाबला जीत लिया है. शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा की करिश्माई पारियों ने उन्हें जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया है. रन चेज के दौरान 111 रन पर पंजाब की आधी टीम पवेलियन लौट गई थी. यहां से शशांक सिंह ने 64 रनों की धुआंधार पारी खेल बाजी पलट दी. पंजाब किंग्स की लगातार दो हार के बाद यह जीत मनोबल बढ़ाने का काम करेगी. मुकाबला मुट्ठी में होने के बावजूद गुजरात टाइटंस को दिल तोड़ने वाली हार मिली है.
शशांक सिंह ने तूफानी फिफ्टी ठोक दी है. उन्होंने सिर्फ 25 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का पहला पचासा जड़ दिया है. जितेश शर्मा (8 गेंद में 16 रन) के आउट होने के बाद इम्पैक्ट सब के रूप में आए आशुतोष शर्मा का भी उन्हें बखूबी साथ मिल रहा है. पंजाब को आखिरी दो ओवरों में 25 रन की दरकार है.
पंजाब किंग्स की भले ही आधी टीम पवेलियन लौट गई है, लेकिन शशांक सिंह ने एक छोर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर उन्हें मुकाबले में बनाए रखा है. 32 साल के इस विध्वंसक बल्लेबाज ने अब तक 18 गेंद में 42 रन बटोर लिए हैं, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल हैं. पंजाब को 6 ओवर में 69 रन की दरकार है. दूसरे छोर पर जितेश शर्मा खड़े हैं. क्या ये दोनों बल्लेबाज पंजाब की जीत की दहलीज तक पहुंचा पाएंगे?
200 रन के रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की पारी लड़खड़ा गई है. नूर अहमद ने लगातार ओवरों में दो विकेट लेकर उनके शीर्ष क्रम को झकझोरा, तो अजमतउल्लाह ओमरजई ने सैम करन का विकेट झटक पंजाब के मिडिल ऑर्डर में सेंध लगा दी है. 9 ओवर की समाप्ति पर पंजाब का स्कोर 73/4 हो गया है.
पावरप्ले के अंदर पंजाब किंग्स ने दूसरा विकेट गंवा दिया है. जॉनी बेयरस्टो को नूर अहमद ने अपनी पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया. बेयरस्टो ने 13 गेंदों में 22 रन बनाए.
उमेश यादव ने पंजाब किंग्स को पहला झटका दे दिया है. उनकी बाहर जाती गेंद को शिखर धवन अपने विकेटों पर खेल गए. दूसरे ओवर की पहली गेंद पर पंजाब ने अपने कप्तान को गंवा दिया है. 2 गेंद में 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे धवन.
शुभमन गिल और राहुल तेवतिया के शानदार फिनिश से गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स के सामने 200 रन का लक्ष्य रखा है. विजय शंकर के आउट होने के बाद गिल और तेवतिया ने आखिरी 14 गेंदों में 35 रन कूटे और गुजरात को मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया है. कप्तान गिल 48 गेंद में ताबड़तोड़ 89 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के उड़ाए. राहुल तेवतिया ने 8 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 23 रनों की आतिशी पारी खेली. साई सुदर्शन ने भी 19 गेंदों में 33 रनों की विस्फोटक पारी खेली. पंजाब के लिए कैगिसो रबाडा ने 2 विकेट चटकाए. हालांकि अपने 4 ओवर के स्पेल में उन्होंने 44 रन भी लुटाए.
शुभमन गिल ने अर्धशतक ठोक दिया है. वह 30 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से इस मुकाम तक पहुंचे. 15 ओवर की समाप्ति पर गुजरात का स्कोर 134/3 है. उन्हें मजबूत फिनिश की जरूरत है.
हर्षल पटेल ने शुभमन गिल और साई सुदर्शन की साझेदारी को तोड़ दी है. 14वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सुदर्शन अपटर कट खेलने के प्रयास में विकेट के पीछे लपके गए. 122 के स्कोर पर गुजरात को तीसरा झटका लगा. सुदर्शन ने 19 गेंद में 6 चौकों की मदद से 33 रन बनाए. गिल का साथ देने विजय शंकर आए हैं.
शुभमन गिल और साई सुदर्शन के बीच तीसरे विकेट के लिए 27 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी हो गई है. दोनों ही बल्लेबाज आसानी से रन बटोर रहे हैं. 14 ओवर की समाप्ति पर गुजरात का स्कोर 119/2 है. गिल अपनी हाफ सेंचुरी से 6 रन दूर हैं.
केन विलियमसन के रूप में गुजरात ने दूसरा विकेट गंवा दिया है. उन्हें हरप्रीत बराड़ ने पवेलियन भेजा. कप्तान शुभमन गिल 16 गेंद में 26 रन बनाकर क्रीज पर हैं. विलियमसन ने 22 गेंद में 26 रन बनाए. इम्पैक्ट सब के रूप में साई सुदर्शन बैटिंग करने आए हैं.
अच्छी शुरुआत के बाद गुजरात को पहला झटका लग गया है. ऋद्धिमान साहा को कैगिसो रबाडा ने पवेलियन भेज दिया है. तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर साहा बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे. उन्होंने 13 गेंद में 2 चौकों की मदद से 11 रन बनाए.
पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर कप्तान शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ने गुजरात टाइटंस को अच्छी शुरुआत दिलाई है. 2 ओवर की समाप्ति पर टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 18 रन है. हालांकि दूसरे ओवर की पहली गेंद पर साहा बाल-बाल बचे थे. अर्शदीप सिंह की अंदर आती गेंद पर अंपायर ने उन्हें LBW आउट दे दिया था. इसके बाद साहा ने तुरंत रिव्यू की मदद मांगी और अपना विकेट बचाया.
शिखर धवन ने टॉस जीतते ही कहा कि वह पहले फील्डिंग करना चाहते हैं. इसके बाद शुभमन गिल से जब पूछा गया कि वह टॉस जीतते तो क्या करते? इस पर उन्होंने कहा कि हम भी पहले फील्डिंग ही करते. इसका मतलब है कि पंजाब ने अच्छा टॉस जीता है. अब देखना है कि मुकाबला उनके पक्ष में जाता है कि नहीं!
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, केन विलियमसन, विजय शंकर, अजमतउल्लाह ओमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव और दर्शन नालकंडे.
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन, जितेश शर्मा, शशांक सिंह, सिकंदर रजा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह.
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर गुजरात टाइटंस को पहले बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया है. दोनों टीमों में एक-एक बदलाव है. पंजाब ने लियम लिविंगस्टन की जगह सिकंदर रजा को प्लेइंग-XI में शामिल किया है. वहीं गुजरात की टीम में डेविड मिलर की जगह केन विलियमसन आज का मुकाबला खेलेंगे. लिविंगस्टन और मिलर हल्की चोट की वजह से अपनी-अपनी टीमों के अंतिम ग्यारह में जगह नहीं बना पाए.