IND vs AUS 1st Test Day 2 Scorecard: नागपुर टेस्ट में भारत की स्थिति मजबूत, जडेजा की 'तलवारबाजी' ने तोड़ी कंगारुओं की कमर
ind-vs-aus-live-score-updates-australia-vs-india-1st-test-live-cricket-score-ravindra jadeja rohit sharma
Border Gavaskar Trophy 2023: नागपुर में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 4 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला जारी है. यहां आप पल-पल की अपडेट्स पढ़ सकते हैं.
डीएनए हिंदी: गुरुवार से नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. जामथा स्टेडियम की टर्निंग ट्रैक पर ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मार्नस लाबुशेन के अर्धशतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया 177 रन तक पहुंचने में सफल रही. भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट झटके तो तीन विकेट अश्विन के नाम रहे. भारत के दोनों तेज गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिई ओपनर्स को पवेलियन की राह दिखाई. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट गंवाकर 77 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 56 रन बनाकर नाबाद हैं तो केएल राहुल के जल्दी आउट हो जाने के बाद रवि अश्विन उनका साथ देने आए. अब इस मैच की आगे की पल पल की अपडेट्स यहां पढ़ें.
Live Blog
दूसरे दिन का खेल खत्म
भारतीय टीम 144 रन की बढ़त बना चुकी है और अक्षर पटेल के साथ रवींद्र जडेजा क्रीज पर बने हुए हैं. दोनों के बीच 81 रन की साझेदारी हो चुकी है. पटेल 52 और जडेजा 66 रन बनाकर नाबाद है. भारतीय टीम का स्कोर 7 विकेट पर 321 रन है.
अक्षर पटेल ने जड़ा दूसरा टेस्ट फिफ्टी
भारतीय टीम के दोनों ऑलराउंडर इस समय क्रीज पर हैं और ऑस्ट्रेलियाई टीम की मुश्किलों को और बढ़ा रहे हैं. दोनों के बीच 74 रन की साझेदारी हो चुकी है. जडेजा के बाद अक्षर ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. भारतीय टीम के पास इस समय 140 रन की बढ़त हो चुकी है.
- टीम इंडिया की लीड 100 के भी पार चली गई है. रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के बीच भी 8वें विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी हो गई है. टीम इंडिया ने आज अच्छी बल्लेबाजी की है, जिसकी बदौलत मैच में उसकी पकड़ काफी मजबूत हो गई है.
- रवींद्र जडेजा का ये शानदार कमबैक रहा है. 5 विकेट लेने के बाद अब उन्होंने 50 रन भी पूरे कर लिए हैं. अपने ट्रेड मार्क स्टाइल में जडेजा ने 50 पूरे होने के बाद बल्ले को तलवार के जैसे घुमाया.
- रोहित शर्मा (120 रन) के आउट होने के बाद टीम इंडिया को भरत के रूप में सातवां झटका लगा. डेब्यू मैच खेल रहे भरत सिर्फ 8 रन ही बना सके.
- रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के बीच 58 रनों की बढ़िया साझेदारी हो गई है, जिसने ऑस्ट्रेलिया के लिए मुसीबतें बढ़ा दी हैं. साथ ही भारत को 50 रनों की लीड भी हासिल हो गई है. इसके अलावा पिछले 10 ओवरों में रन भी तेजी से बने हैं. आज के दिन में अभी 34 ओवर और फेंके जाने हैं.
- रोहित शर्मा ने कमाल की पारी खेली है. उन्होंने इस पारी में 14 चौके और 2 शानदार छक्के भी लगाए. क्रीज पर रोहित डटे हुए हैं और रवींद्र जडेजा उनका साथ दे रहे हैं. टीम इंडिया ने इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त बनानी भी शुरू कर दी है.
- कप्तान रोहित शर्मा ने ठोका शतक. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया टेस्ट में पहला शतक. यहां पढ़ें पूरी खबर
सूर्या को नाथन लायन ने किया बोल्ड
भारत की आधी पारी पवेलियन लौट चुकी है और अभी भी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 9 रन पीछे हैं. सूर्या सिर्फ 8 रन बना सके. अब रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं. रोहित 95 रन बना चुके हैं.
लंच के बाद भारत को लगा पहला झटका
विराट कोहली को भी टॉड मर्फी ने पवेलियन की राह दिखा दी है. अब तक चारों विकेट मर्फी के नाम गए हैं. भारत ने 55 ओवर के बाद 160 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 88 और सूर्या 7 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
लंच ब्रेक हो गया है. कप्तान रोहित शर्मा 85 और विराट कोहली 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए मर्फी ने तीनों विकेट लिए हैं. लंच तक भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 151 रन है.
- पूर्व कप्तान विराट कोहली क्रीज पर आ गए हैं. फैंस को उनसे काफी उम्मीदें हैं, साथ ही टीम इंडिया को बेहतर स्थिति में पहुंचना है तो रोहित के साथ कोहली को भी बड़ी पारी खेलनी होगी.
- अश्विन के बाद पुजारा को भी मर्फी ने आउट कर दिया. वो सिर्फ 7 रन ही बना सके. मर्फी का ये तीसरा विकेट है, तीनों विकेट उन्होंने ही लिए हैं.
- दूसरे दिन की शुरुआत टीम इंडिया के लिए ठीक रही, लेकिन अश्विन 23 रन बनाकर मर्फी का शिकार हो गए. भारत को 118 रन के स्कोर पर दूसरा झटका लगा है. क्रीज पर अभी रोहित शर्मा का साथ चेतेश्वर पुजारा दे रहे हैं.
भारतीय टीम का स्कोर 100 के पार
रोहित शर्मा और रवि अश्विन ने भारतीय टीम को दूसरे दिन अच्छी शुरुआत दी है और स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया है. रोहित 67 रन बनाकर खेल रहे हैं तो अश्विन 20 रन बना चुके हैं.
दूसरे दिन का खेल हुआ शुरू
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ अश्विन फिर से बल्लेबाजी करने आ गए हैं. रोहित 56 रन बनाकर खेल रहे हैं तो अश्विन को अभी खाता खोलना बाकी है.