IND vs BAN 1st Test Day 3 Highlights: खराब रोशनी के कारण जल्दी खत्म हुआ तीसरे दिन का खेल, भारत जीत से 6 विकेट दूर

Written By कुणाल किशोर | Updated: Sep 21, 2024, 04:51 PM IST

भारत बनाम बांग्लादेश: लाइव स्कोर

India vs Bangladesh 1st Test Match Highlights: भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले जा रहे टेस्ट मैच का तीसरा दिन खराब रोशनी के कारण जल्दी समाप्त करना पड़ा. स्टंप्स तक बांग्लादेश का स्कोर 158/4 है.

चेन्नई में खेले जा रहे भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच का तीसरा दिन (21 सितंबर) खराब रोशनी के कारण 40 मिनट पहले खत्म हो गया. स्टंप्स तक 515 रन के टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने 4 विकेट खोकर 158 रन बना लिए हैं. कप्तान नजमुल हुसैन शांटो 51 और शाकिब अल हसन 5 रन पर नाबाद है. बांग्लादेश की टीम लक्ष्य से 357 रन दूर है. वहीं भारत को जीत के लिए महज 6 विकेट की दरकार है. अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने घातक गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश के गिरे 4 में से 3 विकेट चटकाए. एक सफलता जसप्रीत बुमराह को मिली.

चेन्नई में खेले जा रहे भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच का तीसरा दिन (21 सितंबर) खराब रोशनी के कारण 40 मिनट पहले खत्म हो गया. स्टंप्स तक 515 रन के टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने 4 विकेट खोकर 158 रन बना लिए हैं. कप्तान नजमुल हुसैन शांटो 51 और शाकिब अल हसन 5 रन पर नाबाद है. बांग्लादेश की टीम लक्ष्य से 357 रन दूर है. वहीं भारत को जीत के लिए महज 6 विकेट की दरकार है. अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने घातक गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश के गिरे 4 में से 3 विकेट चटकाए. एक सफलता जसप्रीत बुमराह को मिली.

Live Blog

16:28 PM

India vs Bangladesh Live Score, 1st Test Day 3: तीसरे दिन का खेल खत्म

खराब रोशनी के कारण तीसरे दिन का खेल जल्दी खत्म हो गया है. 515 रन के टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश का स्कोर 158/4 है. कप्तान नजमुल हुसैन शांटो 51 और शाकिब अल हसन 5 रन पर नाबाद है. बांग्लादेश की टीम लक्ष्य से 357 रन दूर है. वहीं भारत को जीत के लिए 6 विकेट चाहिए. आर अश्विन ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए हैं.

16:24 PM

India vs Bangladesh Live Score, 1st Test Day 3: खराब रोशनी के कारण रुका खेल

चेन्नई में खराब रोशनी के कारण खेल को रोक दिया गया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा यह कहते दिखे कि वह स्पिन बॉलिंग कराने के लिए तैयार हैं, मगर अंपायर्स ने अपना फैसला नहीं बदला. 

16:11 PM

India vs Bangladesh Live Score, 1st Test Day 3: शांटो का अर्धशतक

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांटो ने आर अश्विन को छक्का जड़कर महज 55 गेंदों में फिफ्टी जड़ दिया है. अश्विन ने अपने पिछले ही ओवर में मुशफिकुर रहीम के रूप में बांग्लादेश को चौथा झटका दिया था. 

15:45 PM

India vs Bangladesh Live Score, 1st Test Day 3: अश्विन ने दिलाई तीसरी सफलता

चेन्नई में आर अश्विन का जादू सर चढ़कर बोल रहा है. शादमान का विकेट झटकने के बाद उन्होंने मोमिनुल हक (13) को भी पवेलियन भेज दिया है. बांग्लादेश का स्कोर 124/3 हो गया है. अब मुशफिकुर रहीम बल्लेबाजी करने आए हैं.

15:09 PM

India vs Bangladesh Live Score, 1st Test Day 3: बांग्लादेश के दोनों ओपनर पवेलियन वापस

आर अश्विन ने बांग्लादेश के दूसरे ओपनर शादमान इस्लाम को अपनी फिरकी में फंसा लिया है. शादमान 35 रन बनाकर शॉर्ट मिडविकेट पर शुभमन गिल को कैच दे बैठे. इस मैच का अश्विन की यह पहली सफलता है. 86 के स्कोर पर बांग्लादेश की सलामी जोड़ी पवेलियन लौट गई है.

 

15:02 PM

India vs Bangladesh Live Score, 1st Test Day 3: बांग्लादेश का पहला विकेट गिरा

टी-ब्रेक के बाद जसप्रीत बुमराह ने भारत को पहली सफलता दिला दी है. बुमराह ने बांग्लादेशी ओपनर जाकिर हसन को चलता किया है. गली में यशस्वी जायसवाल ने जबरदस्त कैच लपका. जाकिर 47 गेंद में 33 रन बनाकर चलते बने. 62 के स्कोर पर बांग्लादेश को पहला झटका लगा. अब क्रीज पर कप्तान नजमुल हुसैन शांटो आए हैं.

14:13 PM

India vs Bangladesh Live Score, 1st Test Day 3: टी-ब्रेक तक बांग्लादेश का स्कोर 56/0

515 रन के टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम ने टी-ब्रेक तक बगैर विकेट खोए 56 रन बना लिए हैं. शादमान इस्लाम 21 जबकि जाकिर हसन 32 रन बनाकर खेल रहे हैं.

13:07 PM

India vs Bangladesh Live Score, 1st Test Day 3: भारत ने बांग्लादेश को दिया ये टारगेट

287/4 के स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा ने भारत की दूसरी पारी घोषित कर दी है. शुभमन गिल 119 और केएल राहुल 22 रन पर नाबाद लौटे. भारतीय टीम ने पहली पारी के आधार पर 227 रन की लीड हासिल की थी. इस तरह टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 515 रन का विशाल टारगेट दिया है.

12:46 PM

India vs Bangladesh Live Score, 1st Test Day 3: शुभमन गिल का भी शतक

बांग्लादेश की बैंड बजाते हुए शुभमन गिल ने भी शतक जड़ दिया है. उन्होंने 60वें ओवर की तीसरी गेंद पर सिंगल लेकर टेस्ट क्रिकेट में अपनी पांचवीं सेंचुरी पूरी की. भारत की बढ़त 500 के करीब हो गई है. हालांकि पारी घोषित करने के आसार अभी नजर नहीं आ रहे हैं. ऋषभ पंत के आउट होने के बाद केएल राहुल बल्लेबाजी करने आए हैं. वहीं रवींद्र जडेजा पैड पहने हुए हैं.

12:30 PM

India vs Bangladesh Live Score, 1st Test Day 3: ऋषभ पंत ने कमबैक टेस्ट में ठोका शतक

ऋषभ पंत ने कमबैक टेस्ट में ताबड़तोड़ शतक जड़ दिया है. दिसंबर 2022 में हुई भयानक कार दुर्घटना के कारण वह इस फॉर्मेट से करीब 700 दिन दूर रहे थे. अब उन्होंने धाकड़ वापसी करते हुए अपने टेस्ट करियर का छठा शतक ठोक दिया है. भारत की बढ़त 450 से अधिक हो गई है. शुभमन गिल भी अपनी पांचवीं टेस्ट सेंचुरी की ओर बढ़ रहे हैं. 

11:35 AM

India vs Bangladesh Live Score, 1st Test Day 3: लंच तक भारत की बढ़त 400 के पार

चेन्नई टेस्ट में भारत का दबदबा कायम है. तीसरे दिन लंच तक भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 205 रन बना लिए हैं. ऋषभ पंत और शुभमन गिल शतक के करीब हैं. भारत की लीड 432 रन की गई है.

11:00 AM

India vs Bangladesh Live Score, 1st Test Day 3: पंत ने भी ठोका अर्धशतक

लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे ऋषभ पंत ने फिफ्टी ठोक दिया है. शुभमन गिल के साथ उनकी साझेदारी 80 रन से ज्यादा की हो गई है. भारत का स्कोर 151/3 है.

10:04 AM

India vs Bangladesh Live Score, 1st Test Day 3: शुभमन गिल ने अर्धशतक जड़ा

शुभमन गिल ने मेहदी हसन मिराज के ओवर में दो छक्के लगाकर टेस्ट क्रिकेट अपना सातवां अर्धशतक पूरा कर लिया है. दूसरे छोर पर ऋषभ पंत 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत की बढ़त 341 रन की हो गई है.

9:29 AM

India vs Bangladesh Live Score, 1st Test Day 3: तीसरे दिन का खेल शुरू

चेन्नई में तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. कल (20 सितंबर) नाबाद लौटे ऋषभ पंत और शुभमन गिल क्रीज पर हैं. पहला ओवर मेहदी हसन मिराज लेकर आए हैं.