IND vs BAN 1st Test Day 4 Highlights: आर अश्विन ने अपने घर पर बिखेरा जलवा, टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 280 रन से रौंदा
IND vs BAN 1st Test Day 4 Live Score.
IND vs BAN 1st Test Day 4 Highlights: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा था. इस मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की है.
भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर से खेला जा रहा था. इस मैच के चौथे दिन के खेल 22 सितंबर को खेला गया था. हालांकि इस मैच में भारतीय टीम ने 280 रनों से जीत लिया है. टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 515 रनों का लक्ष्य मिला था. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 234 रनों पर ही ढेर हो गई. आर अश्विन ने घातक गेंदबाजी तकरते हुए 6 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा उन्होंने पहली पारी में दमदार शतक भी लगाया था.
Live Blog
टीम इंडिया ने दर्ज की जीत
भारतीय टीम ने बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 280 रनों से रौंद दिया है. इसके साथ ही टीम ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. बांग्लादेश की टीम 515 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 234 रनों पर ही ढेर हो गई. आर अश्विन ने इस मैच की पहली पारी में शतक लगाया और फिर 6 विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भुमिका निभाई है. इसके अलावा गिल और पंत ने भी शतक लगाया. वहीं रवींद्र जडेजा ने भी 3 विकेट लेकर अश्विन का साथ दिया.
आर अश्विन का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. उन्होंने दूसरी पारी में 6 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया जीत से सिर्फ 1 विकेट दूर है.
बांग्लादेश के कप्तान नजुमल हुसैन शांतो की पारी समाप्त हो गई है. हालांकि उन्होंने काफी दमदार पारी खेली और 82 रन जड़े. लेकिन उसके बाद 59वें ओवर की आखिरी गेंद पर जडेजा ने उनका शिकार कर लिया. इसके साथ ही जडेजा ने अपने खाते में दूसरा विकेट कर लिया है.
भारतीय स्टार स्पिनर आर अश्विन ने दूसरी पारी में शानदार बॉलिंग की है और 5 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. हालांकि अश्विन ने पहले पारी में दमदार शतक लगाया था और अब दूसरी पारी में पंजा खोल दिया है.
बांग्लादेश ने अपना 7वां विकेट मेहद हसन मेराज के रूप में गंवाया है. इस विकेट के साथ भारतीय टीम जीत के बेहद करीब आ गई है. क्योंकि बांग्लादेश के लिए नजमुल के साथ मेहदी ही लंबी साझेदारी निभा सकते थे और आखिरी बल्लेबाज भी बचे हुए थे. हालांकि बांग्लादेश कप्तान नजमुल अकेले खड़े हुए हैं और 82 रनों पर खेल रहे हैं.
बांग्लादेश को छठा झटका लिटन दास के रूप में पारी के 55वें ओवर की चौथी गेंद पर लगा है. उन्हें रवींद्र जडेजा ने 1 रन पर पवेलियन भेज दिया है. उनकी जगह मेहदी हसन मैदान पर आए हैं.
बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 200 रनों का आंकड़ा छू लिया है. टीम के लिए कप्तान नजमुल हुसैन 73 रन और दास 1 रनों पर खेल रहे हैं. टीम को जीत के लिए 312 रन चाहिए. जबकि टीम इंडिया को जीत के लिए 5 विकेट की दरकार है. बांग्लादेश का स्कोर 205/5 (54).
बांग्लदेश को 5वां झटका शाकिब अल हसन के रूप में लगा है. उन्हें आर अश्विन ने 25 रनों पर पवेलियन भेज दिया है. उनकी जगह लिटन दास मैदान पर आए हैं. टीम इंडिया को जीत के लिए अब 5 विकेट और चाहिए.
बांग्लादेश को जीत के लिए 347 रनों की जरूरती है. टीम ने चौथे दिन तक 43 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 168 रन बना लिए हैं. टीम के लिए नजमुल हुसैन शांतो 52 और शाकिब अल हसन 12 रनों पर खेल रहे हैं. हालांकि टीम इंडिया को 6 विकेट की दरकार है.
भारत और बांग्लादेश के पहले टेस्ट के चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है. दोनों टीमें मैदान पर आ गई हैं. भारतीय टीम को जीत के लिए अब 6 विकेट की दरकार है. हालांकि बांग्लादेश के लिए इतना बड़ा टारगेट चेज करना काफी मुश्किल होगा.
टीम इंडिया पहली पारी- 376/10
बांग्लादेश पहली पारी- 149/10
टीम इंडिया दूसरी पारी- 287/4 d
बांग्लादेश दूसरी पारी- 158/4 (37.2).