IND vs BAN 2nd Test Highlights: टीम इंडिया ने किया 'अचंभा', 7 विकेट से जीता कानपुर टेस्ट; बांग्लादेश को किया क्लीन स्वीप

Written By मोहम्मद साबिर | Updated: Oct 01, 2024, 02:02 PM IST

IND vs BAN 2nd Test Day 5 Live Score

IND vs BAN 2nd Test Day 4: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क में गया था, जिसे टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत लिया है.

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरज का दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से खेला गया था. इस मैच के पहले दिन 35 ओवरों का खेल हुआ और उसके बाद दूसरा और तीसरा दिन बारिश का चपेट में आ गया था. हालांति चौथे दिन का खेल दोबारा शुरू हुआ. वहीं टीम इंडिया ने पहले 233 रनों पर बांग्लादेश को ऑलआउट किया और उसके बाद उसी दिन 34.4 ओवर में 285 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. उसके बाद दूसरी पारी में टीम ने बांग्लादेश को 146 रनों ऑलआउट कर दिया. हालांकि टीम के सामने दो सेशन का खेल था और सिर्फ 95 रनों का टारगेट था. टीम ने एक सेशन में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. टीम इंडिया ने 2-0 से सीरीज को अपने नाम कर लिया है. 
 

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरज का दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से खेला गया था. इस मैच के पहले दिन 35 ओवरों का खेल हुआ और उसके बाद दूसरा और तीसरा दिन बारिश का चपेट में आ गया था. हालांति चौथे दिन का खेल दोबारा शुरू हुआ. वहीं टीम इंडिया ने पहले 233 रनों पर बांग्लादेश को ऑलआउट किया और उसके बाद उसी दिन 34.4 ओवर में 285 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. उसके बाद दूसरी पारी में टीम ने बांग्लादेश को 146 रनों ऑलआउट कर दिया. हालांकि टीम के सामने दो सेशन का खेल था और सिर्फ 95 रनों का टारगेट था. टीम ने एक सेशन में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. टीम इंडिया ने 2-0 से सीरीज को अपने नाम कर लिया है. 
 

Live Blog

13:54 PM

टीम इंडिया ने दर्ज की जीत

टीम इंडिया ने बांग्लादेश दो दूसरे टेस्ट मैच में 7 विकेट से हरा दिया है. रोहित ब्रिगेड ने कानपुर टेस्ट अंचभा कर दिया है. क्योंकि दूसरे और तीसरे दिन का खेल रद्द होने के बाद टीम के पास सिर्फ 2 दिन थे. लेकिन टीम ने हार नहीं मानी और जीत के लिए गई, जहां टीम को कामयाबी भी मिली है. बांग्लादेश ने टीम इंडिया को 95 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे टीम इंडिया ने 17.2 ओवरों में हासिल कर लिया है.

बांग्लादेश की पहल और दूसरी पारी 

233 & 146

टीम इंडिया की पहली और दूसरी पारी

285/9 d & 98/3

13:52 PM

भारत को तीसरा झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा है. उन्हें तैजुल इस्लाम ने 51 रनों पर अपना शिकार बना लिया है. टीम को जीत के लिए सिर्फ 3 रनों की दरकार है. 

13:26 PM

यशस्वी जायसवाल ने 43 गेंदों में अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया है. इस दौरान उन्होंने एक छक्का और 8 चौके जड़े हैं. वहीं जायसवाल ने विराट कोहली के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी भी निभी ली है. 

13:19 PM

टीम इंडिया ने 95 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. टीम के लिए जायसवाल 20 गेंदों में 27 रनों पर खेल रहे हैं. वहीं विराट कोहली 8 गेंदों में 11 रनों पर खेल रहे हैं. 

13:13 PM

टीम इंडिया को दूसरा झटका शुभमन गिल के रूप में लगा है. उन्हें मेहदी हसन ने 6 रनों पर आउट कर दिया है. उनकी जगह विराट कोहली मैदान पर आ गए हैं. टीम इंडिया को अब जीत के लिए 61 रनों की जरूरत है. 

13:05 PM

टीम इंडिया को पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा है. रोहित को मेहदी हसम मिराज ने 8 रनों पर अपना शिकार बनाया है. उनकी जगह शुभमन गिल मैदान पर आए हैं. 

12:29 PM

टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है और टीम को जीत के लिए सिर्फ 95 रनों की जरूरत है. टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने मैदान पर उतर गए हैं. 

12:22 PM

11:51 AM

बांग्लादेश ने भारत को दिया 95 रनों का टारगेट

बांग्लादेश अपनी दूसरी पारी में 146 रनों पर ही सिमट गई है. वहीं टीम इंडिया को दो सेशन में जीत के लिए 95 रनों की दरकार है. टीम इंडिया की ओर से काफी घातक गेंदबाजी देखने को मिली है. बुमराह, जडेजा और अश्विन ने 3-3 विकेट अपने नाम किए. जबकि एक विकेट आकाश दीप को भी मिला है. हालांकि सिराज खाता नहीं खोल सके. वहीं टीम इंडिया ने अपनी मानसिकता खेल के चौथे दिन ही दिखा दी थी, जो अब साफ पता लग रहा है कि टीम जीतने के लिए मैदान पर उतरी थी और अब टीम जीत के बेहद करीब है. 

11:32 AM

बांग्लादेश ने 9वां विकेट तैजुल इस्लाम के रूप में गंवा दिया है. जसप्रीत बुमराह ने तैजुल को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया है. हालांकि तैजुल ने रिव्यू लिया था लेकिन रिप्ले वो आउट ही नजर आए. इसके साथ ही टीम ने 78 रनों की बढ़त भी बना ली है. 

11:08 AM

बांग्लादेश ने 8वां विकेट मेहदी हसन मिराज के रूप में गंवाया है. जसप्रीत बुमराह ने उन्हें 9 रनों पर पवेलियन भेज दिया है. वहीं उनकी जगह तैजुल इस्लाम बैटिंग के लिए मैदान पर आए हैं. हालांकि टीम ने 66 रनों की बढ़त बना ली है. 

11:00 AM

रवींद्र जडेजा ने एक के बाद एक कुल 3 विकेट चटका लिए हैं. उन्होंने अब शाकिब अल हसन को अपना शिकार बनाया है. इसके साथ ही बांग्लादेश ने 7वां विकेट भी गंवाया दिया है.

10:54 AM

बांग्लादेश ने लगातार दो ओवरों में दो विकेट गंवा दिए हैं. पहले आकाश दीप ने शादमान को चलता किया था, उसके अगले ओवर में रवींद्र जडेजा ने लिटन दास को पवेलियन भेज दिया है. वहीं अब शाकिब अल हसन मैदान उतरे है. टीम का स्कोर  94/6 (30). हालांकि बांग्लादेश ने 42 रनों की बढ़त बना ली है. 

10:52 AM

बांग्लादेश को 5वां झटका 93 रनों के स्कोर पर शादमान इस्लाम के रूप में लगा है. उन्हें आकाशदीप ने स्लिप पर कैच आउट कर दिया है. हालांकि उन्होंने 101 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली है. उनकी जगह लिटन दास मैदान पर आए हैं. 

10:46 AM

शादमान इस्लाम ने कानपुर टेस्ट में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने 97 गेंदों में 10 चौकों की मदद से नाबाद 50 रन बनाए हैं. 

10:30 AM

रवींद्र जडेजा ने 5वें दिन अपने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर टीम को विकेट दिला दी है. उन्होंने विपक्षी कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को 19 रनों पर पवेलियन भेज दिया है. शांतो और शादमान के बीच अर्धशतकीय साझेदारी भी चुकी थी. लेकिन जडेजा ने टीम की वापसी करवाई है. 

10:26 AM

कप्तान शांतो और शादमान के बीच चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हो गई है. हालांकि बांग्लादेश ने मैच में अपनी पकड़ बना ली है. ऐसे में टीम इंडिया को विकेट की तलाश है और इस साझेदारी को तोड़नी के जरूरत है. 

10:04 AM

नजमुल हुसैन शांतो और शादमान इस्लाम के बीच चौथे विकेट के लिए 64 गेंदों में 43 रनोंकी साझेदारी हो गई है और धीरे-धीरे ये आगे भी बढ़ रही है. ऐसे में टीम इंडिया को अगर मैच जीतना है, तो जल्द से जल्द विकेट लेने ही पड़ेंगे. टीम का स्कोर 79/3 (24). इसके साथ ही टीम ने 27 रनों की बढ़त बना ली है. 
 

9:44 AM

बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में 50 रनों का आंकड़ पार कर लिया है और अब सिर्फ टीम इंडिया से 2 रन से पीछे हैं. टीम के लिए शादमान 24 और शांतो 4 रनों पर खेल रहे हैं.  

9:37 AM

बांग्लादेश को तीसरा झटका मोमिनुल हक के रूप में लगा है. उन्हें आर अश्विन ने अपना शिकार बनाया है और उनकी जगह कप्तान नजमुल शांतो मैदान पर आए हैं. 

8:55 AM

कानपुर टेस्ट के 5वें दिन का खेल शुरू हो गया है. बांग्लादेश की ओर से शादमान और मोमिनुल बैटिंग के लिए आ गए हैं. वहीं आर अश्विन पहला ओवर फेंक रहे हैं. बांग्लादेश का स्कोर 233 & 32/2 (12.3). भारत का स्कोर 285/9 d.