IND vs BAN 2nd Test Day 1 Highlights: पहले दिन का खेल खत्म, बारिश ने बिगाड़ा फैंस का मजा
IND vs BAN 2nd Test Day 1 Live Score
IND vs BAN 2nd Test Day 1Highlights: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से कानपुर में खेला जा रहा है. हालांकि बारिश के कारण समय से पहले ही दिन के खेल का खत्म कर दिया गया है.
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच आज शुक्रवार 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जा रहा है. रोहित शर्मा ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है और बांग्लादेश बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी है. बता दें कि बारिश के कारण पहले दिन का खेल समय से पहले ही खत्म कर दिया गया है. इससे पहले मैच खराब आउटफील्ड के कारण देरी से शुरू हुआ था. इससे पहले टीम इंडिया ने पहला टेस्ट मैच 280 रनों से अपने नाम किया था. वहीं अब भारतीय टीम दूसरी टेस्ट जीतकर सीरीज को 2-0 से अपने नाम करना चाहेगी. लेकिन बांग्लादेश इस टेस्ट को जीतकर सीरीज को ड्रॉ पर खत्म करना चाहेगी.
Live Blog
पहले दिन का खेल खत्म
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट के दौरान बारिश अपनी खलल डाल रही है. बारिश के कारण समय से पहले दिन का खेल भी पूरा करा दिया गया है. मैच के पहले दिन सिर्फ 35 ओवर ही हो सके हैं. बांग्लादेश की ओर से मुशफिकुर 6 और मोमिनुल हक 40 रनों पर खेल रहे हैं. टीम इंडिया के लिए आकाशदीप ने 2 और आर अश्विन ने 1 विकेट झटका है. टीम का स्कोर 107/3 (35).
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट के दूसरे सेशन के दौरान खराब रोशनी के कारण मुकाबला रोक दिया गया है. हालांकि बारिश भी होने लगी है, जिसकी वजह से कवर्स भी लगा दिए गए हैं.
बांग्लादेश ने दूसरे सेशन के दौरान 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. हालांकि अब तक टीम ने 3 विकेट भी गंवा दिए हैं. वहीं मोमिनुल 36 और मुशफिकुर 5 रनों पर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 102/3 (34). वहीं भारक की ओर से दो विकेट आकाशदीप ने लिए और एक विकेट अश्विन ने अपने नाम किया है.
बांग्लादेश को तीसरा झटका कप्तान नजमुल हुसैन शांतो के रूप में लगा है. उन्हें आर अश्विन ने 31 रनों पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया है. उनकी जगह मुशफिकुर रहमान मैदान पर आए हैं.
दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है. दोनों टीमें मैदा पर आ चुकी है. नजमुल हुसैन और मोमिनुल के बीच शानदार 40 से अधिक रनों की साझेदारी भी हो गई है. ऐसे में टीम इंडिया को ये साझेदारी जल्द से जल्द तोड़नी होगी.
बारिश रुक गई है और मैदान से कवर्स हटा दिए गए हैं. हालांकि मैच 15 मिनट की देरी के साथ 1.25 पर शुरू होगा.
मैच के दौरान भारतीय क्रिकेटर्स को मजाक-मस्ती करते हुए देखा गया है. वहीं विराट कोहली मिमकरी करते हुए नजर आए हैं. यहां देखें वीडियो
बांग्लादेश ने लंच ब्रेक तक अपने दो विकेट गंवाए हैं. हालांकि उसके बाद टीम ने वापसी की और दमदार बैटिंग की है. कप्तान नजमुल 28 और मोमिनुल 17 रनों पर खेल रहे हैं. लेकिन फैंस के लिए बुरी खबर ये है कि एक बार फिर मैदान को कवर्स से ढक दिया गया है. क्योंकि बारिश ने मैच में अपनी खलल डाली है.
बांग्लादेश ने 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. हालांकि टीम के दोनों ओपनर पवेलियन लौट चुके हैं. लेकिन कप्तान नजमुल हुसैन शांतो 16 और मोमिनुल हक 6 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. टीम का स्कोर 51/2 (17).
बांग्लादेश का दूसरी विकेट शादमान इस्लाम के रूप में गिरा है. उन्हें भी आकाशदीप ने अपना शिकार बनाया है. उनकी जगह कप्तान नजमुल हुसैन शांतो मैदान पर आए हैं.
बांग्लादेश को पहला झटका जाकिर हसन के रूप में लगा है. आकाश दीप ने उन्हें अपना शिकार बनाया है. जाकिर 24 गेंदों में बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए हैं. उनकी जगह मोमिनुल हक मैदान परआए हैं.
बांग्लादेश के लिए शादमान इस्लाम और जाकिर हसन ओपनिंग करने मैदान पर उतर गए हैं. वहीं भारत की ओर से पहला ओवर जसप्रीत बुमराह फेंक रहे हैं.
इस तरह होगा दिन का खेल
पहला सत्र - 10:30 - 12:30. लंच 12:30 - 13:10. दूसरा सत्र - 13:10 - 15:10. टी ब्रेक - 15:10 - 15:30. तीसरा सत्र - 15:30 - 17:30. अतिरिक्त 30 मिनट जोड़े जा सकते हैं.
रोहित शर्मा ने कानपुर टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव नहीं किया है. वहीं बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. तस्कीन अहमद और नाहिद राणा की जगह खालिद अहमद और तायजुल इस्लाम को मौका दिया है.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत- यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
बांग्लादेश- शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद और खालिद अहमद.
भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर टेस्ट के लिए 10 बजे टॉस हो गया है. रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. ऐसे में अब बांग्लादेश पहले बैटिंग करेत हुए नजर आएगी.
कानपुर टेस्ट को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. अंपायर्स और खिलाड़ियों के बीच बातचीत हुई है और अब टॉस 10 बजे होगा. जबकि 10.30 से खेल शूरू होगा.
अंपायर अपना निरीक्षण कर रहे हैं. वहीं भारतीय खिलाड़ी वॉर्म-अप के लिए मैदान पर नजर आए हैं.
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. बीती रात कानपुर में काफी बारिश हुई है, जिसके बाद मैदान की आउटफील्ड काफी खराब है. वहीं अब टॉस में देरी होगी. हालांकि अंपायर्स 9.30 बजे मैदान पर निरीक्षण के लिए आएंगे.