IND vs BAN 2nd Test Day 2 Highlights: कानपुर टेस्ट में बारिश का कहर, बिना गेंद फेंके दूसरा दिन हुआ खत्म
IND vs BAN 2nd Test Day 2 Live Score
IND vs BAN 2nd Test Day 2 Highlights: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से कानपुर में खेला जा रहा है. मैच का दूसरे दिन का खेल खेला जाना था. लेकिन बारिश के चलते मुकाबले का दूसरा दिन भी नहीं खेला जा सका.
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से खेला जा रहा है. हालांकि इस मैच के पहले बारिश के कारण सिर्फ 35 ओवरों का ही खेल हुआ था. हालांकि बारिश के कारण दूसरे दिन भी खेल नहीं हो सका है. दूसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेकी गई और दिन खत्म कर दिया गया है. कानपुर टेस्ट में बारिश बुर तरह अपनी खलल डाल रही है और फैंस के मजे का किरकिरा कर रही है. बांग्लादेश ने पहले दिन 35 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए थे. अब देखना ये है कि टीम दूसरे दिन कैसी बल्लेबाजी करती है या भारतीय गेंदबाज अपना जलवा दिखाते हैं.
Live Blog
बिना कोई गेंद फेंके दूसरा दिन खत्म
कानपुर टेस्ट में बारिश के कारण बुरा हाल है. पहले दिन जैसे-तैसे 35 ओवरों का खेल ही हो पाया था. वहीं दूसरे दिन उम्मीद थी कि खेल पूरा होगा. हालांकि बारिश ने सभी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है और बिना एक गेंद फेंके ही दूसरा दिन रद्द कर दिया गया है. अब तीसरे दिन देखना होगा बारिश अपनी खलल डालती है या तीसरे दिन का खेल खेला जाता है.
कानपुर टेस्ट में लंच के बाद अब मैदान पर सुपर सॉपर्स को चलाया गया. हालांकि कवर्स से पानी को भी हटाया जा रहा है. वहीं अब रौशनी भी पहले से ज्यादा बेहतर हो गई है. अंपायर्स भी ग्राउंड्समैन से लगातार बातचीत कर रहे हैं.
कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन बारिश के चलते मैच शुरू नहीं हुआ है. हालांकि दूसरे दिन के लंच ब्रेक हो गया है.
कानपुर टेस्ट में बूंदा-बांदी थम गई है. हालांकि कवर्स नहीं हटाए जा रहे हैं, क्योंकि अगले 10 मिनट में दोबारा बारिश की उम्मीदें है.
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भी बारिश अपनी खलल डाल रही है. हालांकि दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण देरी से शुरू होगा.
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर में खेला जा रहा है. लेकिन कानपुर में भारी बारिश के कारण पहले दिन सिर्फ 35 ओवर की खेले गए थे. इस दौरान टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए थे. वहीं आज दूसरे दिन का खेल खेला जाना है. हालांकि अब देखना ये है कि दूसरे दिन भी बारिश अपनी खलल डालती है या नहीं.