IND vs BAN 3rd T20I Highlights: टीम इंडिया ने 133 रन से जीता तीसरा टी20, बांग्लादेश चारों खाने चित्त
India vs Bangladesh 3rd T20I Match Highlights: भारत ने तीसरे टी20 मुकाबले में बांग्लादेश को 133 रन से धो दिया है. इसी के साथ टीम इंडिया ने टेस्ट के बाद टी20 सीरीज में भी बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर दिया है.
India vs Bangladesh Highlights: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला शनिवार को हैदराबाद में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने 133 रन से जीत दर्ज की. यह टी20 इंटरनेशनल में रनों के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी जीत है. इसके साथ टीम इंडिया ने टेस्ट के बाद टी20 सीरीज में भी बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर दिया है.
मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 297 रन का स्कोर खड़ा किया था. संजू सैमसन ने अपने टी20I करियर का पहला शतक ठोका. उन्होंने 47 गेंद में 111 रन की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 8 छक्के शामिल रहे. कप्तान सूर्यकुमार यादव के बल्ले से 35 गेंद में 75 रन निकले. वहीं हार्दिक पंड्या (18 गेंद में 47 रन) और रियान पराग (13 गेंद में 34 रन) ने भी आतिशी पारियां खेलीं.
विशाल टारगेट के जवाब में बांग्लादेश की टीम 7 विकेट खोकर 164 रन ही बना सकी. तौहीद हृदोय 42 गेंद में 63 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे. वहीं लिटन दास ने 25 गेंद में 42 रन बनाए. हालांकि ये काफी नहीं थे. भारत की ओर से रवि बिश्नोई ने 3 जबकि मयंक यादव ने 2 विकेट चटकाए. वॉशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी को एक-एक सफलता मिली.
Live Blog
India vs Bangladesh 3rd T20I Highlights: टीम इंडिया ने किया क्लीन स्वीप
भारतीय टीम ने 133 रन से मुकाबला अपने नाम कर बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर दिया है. भारत के 297 रन के जवाब में बांग्लादेशी टीम 164 रन तक ही पहुंच सकी.
India vs Bangladesh 3rd T20I Live Score: टीम इंडिया विशाल जीत के करीब
मैच में अब बस ओपचारिकताएं शेष रह गई हैं. तौहीद हृदोय जरूर अर्धशतक ठोककर खेल रहे हैं, लेकिन उनके रन हार के अंतर ही कम कर पाएंगे.
India vs Bangladesh 3rd T20I Live Score: बांग्लादेश की हालत खराब
बांग्लादेश की टीम ने पावरप्ले में 3 विकेट गंवा दिए हैं. दोनों ओपनर्स परवेज हुसैन इमॉन और तंजित हसन सहित कप्तान नजमुल हुसैन शान्टो भा आउट हो गए हैं. भारत की ओर से मयंक यादव, वॉशिंगटन सुंदर और रवि बिश्नोई ने विकेट लिए. 6 ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश का स्कोर 59/3 है.
India vs Bangladesh 3rd T20I Live Score: भारत ने खड़ा किया 297/6 का स्कोर
टीम इंडिया ने हैदराबाद में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 297 रन का टोटल खड़ा कर दिया है. ये किसी टेस्ट खेलने वाली टीम का सबसे बड़ा टी20I स्कोर है. भारतीय बल्लेबाजों ने इस दौरान 20 छक्के उड़ाए. आखिरी ओवर में लगातार दो गेंदों पर दो विकेट नहीं गिरे होते, तो स्कोर 300 के पार भी जा सकता था. बांग्लादेश के 5 गेंदबाजों ने 40 से ज्यादा रन लुटाए.
India vs Bangladesh 3rd T20I Live Score: टीम इंडिया की नजरें 300 पर
भारत ने 19 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 282 रन बना लिए हैं. हार्दिक पंड्या और रिंकू सिंह क्रीज पर हैं. अब देखना है कि ये दोनों बल्लेबाज टीम इंडिया को 300 रन के जादुई आंकड़ तक पहुंचा पाते हैं या नहीं. इससे पहले रियान पराग 13 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें एक चौका और 4 छक्के शामिल रहे. वहीं सूर्यकुमार यादव 35 गेंद में 75 (8 चौके, 5 छक्के) और संजू सैमसन 47 गेंद में 111 रन (11 चौके, 8 छक्के) की धमाकेदार पारियां खेली.
India vs Bangladesh 3rd T20I Live Score: संजू सैमसन ने ठोक शतक
संजू सैमसन ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक ठोक दिया है. वह महज 40 गेंदों में इस मुकाम तक पहुंचे. संजू टी20I में टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा के बाद दूसरे सबसे तेज सेंचुरियन बने हैं. उन्होंने अपनी शतकीय पारी के दौरान बांग्लादेशी लेग स्पिनर रिशाद हुसैन को लगातार 5 छक्के जड़े.
India vs Bangladesh 3rd T20I Live Score: टीम इंडिया ने बनाया पावरप्ले रिकॉर्ड
संजू सैमसन और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए पहले 6 ओवर की समाप्ति पर टीम इंडिया का स्कोर 82/1 पहुंचा दिया है. टी20I के पावरप्ले में टीम इंडिया का यह सबसे बड़ा स्कोर है. सैमसन 19 गेंद में 37 और सूर्या 13 गेंद में 35 रन बनाकर खेल रहे हैं. अभिषेक शर्मा एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए. वह 4 गेंद में 4 रन बनाकर तीसरे ओवर में चलते बने.
India vs Bangladesh 3rd T20I Live Score: संजू का तूफानी पचासा
संजू सैमसन ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए महज 22 गेंद में फिफ्टी ठोक दी है. उन्होंने अपनी पारी में अब तक 8 चौके और 2 छक्के जड़े हैं.
India vs Bangladesh 3rd T20I Live Score: मैच शुरू
भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा तीसरा टी20 मैच शुरू हो गया है. संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी क्रीज पर उतर गई है. दोनों ने मिलकर पहले ओवर में 7 रन बटोर लिए हैं.
India vs Bangladesh 3rd T20I Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
भारत - संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, मयंक यादव
बांग्लादेश - परवेज हुसैन इमॉन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्टो (कप्तान), तंजिद हसन, तौहीद हृदोय, महमुदउल्लाह, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तंजिम हसन साकिब
India vs Bangladesh 3rd T20I Live Score: भारत ने जीता टॉस
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम एक बदलाव के साथ उतरी है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को आराम दिया गया है. उनकी जगह लेग स्पिनर रवि बिश्नोई टीम में आए हैं. वहीं बांग्लादेश ने दो बदलाव किए हैं.