IND vs ENG 4th Test Day 2 Highlights: दूसरे दिन का खेल खत्म, जुरेल-कुलदीप की जोड़ी ने बचाई लाज
रांची टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप्स तक भारत का स्कोर 219/7
IND vs ENG 4th Test Highlights: भारत-इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में खेला जा रहा है. इंग्लिश टीम ने पहली पारी में 353 का स्कोर खड़ा करने के बाद दूसरे दिन की समाप्ति तक 219 रन पर भारत के 7 विकेट चटका दिए हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में खेला जा रहा है. दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम 353 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 177 पर 7 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव ने आठवें विकेट के लिए 42 रन की पार्टनरशिप कर भारत के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया. स्टंप्स तक जुरेल 30 और कुलदीप 17 रन बनाकर नाबाद थे.
Live Blog
रांची में दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव की जोड़ी ने भारत को 177/7 के स्कोर से 219/7 के स्कोर तक पहुंचाकर लाज रखी. जुरेल 58 गेंद में 30 रन और कुलदीप 72 गेंद में 17 रन बनाकर नाबाद लौटे. यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए. वहीं शोएब बशीर ने 4 विकेट झटके. टीम इंडिया इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर 353 रन से 134 रन पीछे है.
बाएं हाथ के स्पिनर टॉम हार्ट्ली ने आर अश्विन को पवेलियन भेज दिया है. 13 गेंदों में सिर्फ 1 रन बनाकर अश्विन LBW आउट हुए. उन्होंने रिव्यू की मांग की थी, लेकिन नहीं बच पाए. भारत के अब तीन ही विकेट बचे हैं और वे इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर से 176 रन पीछे हैं.
सरफराज खान आउट हो गए हैं. 171 के स्कोर पर भारत ने अपना छठा विकेट गंवा दिया है. टॉम हार्ट्ली की गेंद पर जो रूट के कमाल के कैच ने सरफराज की पारी का अंत किया. अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे इस बल्लेबाज ने 14 रन बनाए. इंग्लैंड की टीम ने अब पूरी तरह से इस मुकाबले पर शिकंजा कस लिया है.
भारत को लगा 5वां झटका
टीम इंडिया ने सिर्फ 161 रनों पर अपना 5वां विकेट गंवा दिया है. जायसवाल 117 गेंदों में 1 छक्का और 8 चौकों की मदद से 73 रन ही बना सके. उसके बाद बशीर खान ने उन्हें क्लीन बोल्ड आउट कर दिया. जायसवाल की जगह ध्रुव जुरेल मैदान पर आए हैं. इसके साथ ही सरफराज भी बल्लेबाजी कर रहे हैं.
150 के पार पहुंता भारत
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने 150 का आंकड़ा छू लिया है. टीम के लिए जायसवाल 73 रन और सरफराज 5 रनों पर खेल रहे हैं. टीम के लिए वापसी बहुत जरूरी है. टीम इंडिया ने अपने 4 विकेट गंवा दिए. वहीं इंग्लैंड मजबूत स्थिति में है. भारत का स्कोर 161/5.
बाल-बाल बचे सरफराज
रांची टेस्ट में सरफराज खान रनआउट होने से बाल-बाल बचे है. इससे पहले मैच में सरफराज खान रनआउट हो गए थे. हालांकि एक बार फिर ऐसा होने से टल गया है. सरफराज ने इस बार रनआउट से बचने के लिए ड्राई लगा दी थी और वो बच भी गए. टीम का स्कोर 42 ओवरों के बाद 141/4.
तीसरे सेशन का खेल शुरू
रांची टेस्ट में तीसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है. यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान क्रिज पर लौट गए हैं. इस मैच में इंग्लैंड अपनी पकड़ मजबूत कर रही है और एक अच्छी स्थिति में पहुंच गई है. वहीं भारत को एक लंबी साझेदारी की जरूरत है और वापसी करनी होगी.
दूसरे दिन का हुआ टी ब्रेक
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच के दूसरे दिन का खेल खेला जा रहा है और टी ब्रेक तक खेल समाप्त हो गया है. इंग्लैंड की टीम टी ब्रेक तक मजबूत स्थिति में है. जबकि भारत ने 4 विकेट गंवा दिए हैं. टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल नाबाद 54 रनों पर खेल रहे हैं और सरफराज उनका साथ दे रहे हैं. टीम इंडिया का स्कोर 38 ओवर के बाद 131/4.
भारत को लगा चौथा झटका
टीम इडिया के मेहज 130 रनों पर 4 विकेट गिर गए हैं. रजत के बाद रवींद्र जडेजा भी पवेलियन लौट गए हैं. जडेजा ने मैदान पर आते ही विस्फोटक बल्लेबाजी की, लेकिन वो सिर्फ 2 छक्के ही लगा सके. उसके बाद बशीर ने उन्हें अपना शिकार बना लिया. बशीर ने अब तक तीन विकेट चटका दिए हैं. जडेजा की जगह सरफराज खान बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे हैं.
भारत को लगा तीसरा झटका
टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा है. रजत पाटीदार 42 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हो गए हैं. शोएब बशीर ने उन्हें एलबीडब्ल्यब आउट कर दिया है और दूसरा विकेट अपने नाम कर लिया है. पाटीदार के बाद रवींद्र जडेजा मैदान पर उतरे है. कप्तान रोहित शर्मा ने सरफराज खान की जगह जडेजा को पहले भेजने का फैसला लिया है. टीम का स्कोर 34.3 ओवरों के बाद 112/3.
जायसवाल ने जड़ा अर्धशतक
यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट की पहली पारी में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है. उन्होंने 89 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की है. इस दौरान उन्होंने 1 छक्का और 5 चौके लगाए हैं.
100 के पार पहुंता भारत
टीम इंडिया ने रांची टेस्ट मैच में 100 रनों का आंकड़ा छू लिया है. हालांकि टीम को 2 विकेट गंवाने पड़े. लेकिन यशस्वी जायसवाल शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और अपने अर्धशतक के करीब भी पहुंच गए. जायसवाल के साथ रजत पाटीदार खेल रहे हैं. 31 ओवरों के बाद टीम का स्कोर 104-2.
भारत को लगा दूसरा झटका
टीम इंडिया को अपनी पहली पारी में दूसरा झटका लगा है. शुभमन गिल 38 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. गिल को शोएब बशीर ने अपना शिकार बनाया है. हालांकि यशस्वी जायसवाल अभी भी क्रीज पर मौजूद है. गिल की जगह जगह रजत पाटीदार बल्लेबाजी करने मैदान पर आए हैं. टीम का स्कोर 24.1 ओवरों के बाद 86-2
50 के पार पहुंचा टीम इंडिया का स्कोर
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 50 रनों का आंकड़ा छू लिया है. टीम के लिए जायसवाल ने 54 गेंदों में 34 और गिल ने 47 गेंदों में 20 रन बनाए हैं. इसके साथ ही दोनों के बीच अर्धशतकी साझेदारी भी हो गई है. टीम का स्कोर 18 ओवरों में 1 विकेट पर 57.
दूसरे सेशन का खेल शुरू
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खेला जा रहा है. वहीं इसका दूसरा सेशन भी शुरू हो गया है. टीम इंडिया ने लंच ब्रेक तक 10 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 34 रन बनाए. यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल खेल रहे हैं.
लंच ब्रेक का खेल हुआ समाप्त
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने लंच ब्रेक तक 34 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल ने 38 गेंदों में 27 रन और शुभमन गिल ने 14 गेंदों में 4 रनों पर खेल रहे हैं. वहीं कप्तान रोहित शर्मा 2 रन बनाकर आउट हो गए थे. जेम्स एंडरसन ने लंच तक भारत को पहला झटका दिया था. टीम का स्कोर 10 ओवरों के बाद 34/1.
भारत को लगा पहला झटका
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में भारत को पहली पारी की शुरुआत में ही झटका लग गया है. कप्तान रोहित शर्मा 9 गेंदों में सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए. जेम्स एंडरसन ने उन्हें अपना शिकार बनाया है. रोहिच के बाद शुभमन गिल मैदान पर उतरे हैं. टीम का स्कोर 3 ओवरों के बाद 4/1.
353 रनों पर सिमटी इंग्लैंड की पहली पारी
भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 353 रन बनाए है. टीम के लिए जो रूट ने 274 गेंदों में 10 चौकों की मदद से नाबाद 122 रन बनाए हैं. इसके अलावा ओली रॉबिसंन ने अर्धशतक जड़ा था. वहीं टीम इंडिया की बात करें, तो रवींद्र जडेजा ने दूसरे दिन की खेल में तीन विकेट अपने नाम किए और कुल 4 विकेट लिए हैं. इसके अलावा सिराज ने 2 विकेट चटकाए. वहीं डेब्यू करने वाले आकाश दीप ने 3 विकेट झटके.
भारत की पहली पारी शुरू
रांची टेस्ट में भारत की पहली पारी शुरू हो गई है. कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी है. वहीं इंग्लैड कप्तान बेन स्टोक्स ने पहला ओवर जेम्स एंडरसन को दिया है. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 353 रन बनाए हैं.
350 के पार पहुंचा इंग्लैंड का स्कोर
इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट की पहली पारी में एक अच्छा स्कोर खड़ा कर लिया है. टीम ने 103 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 351 रन बना लिए हैं. इस दौरान जो रूट 265 गेंदों में 120 रनों पर खेल रहे हैं. जबकि जेम्स एंडरसन अभी खाता नहीं खोल पाए हैं.
जडेजा ने एक ओवर में झटके दो विकेट
रवींद्र जडेजा ने दूसरे दिन के खेल में एक ही ओवर में दो विकेट चटका दिए हैं. जडेजा ने रॉबिंसन और बशीर को पवेलियन भेज दिया है. इसके साथ ही इंग्लैंड ने 9 विकेट गंवा दिए हैं. हालांकि अभी भी रूट क्रीज पर जमें हुए हैं.
रवींद्र जडेजा ने दिलाई सफलता
रवींद्र जडेजा ने दूसरे दिन के खेल के दौरान ओली रोबिंसन को पवेलियन भेज दिया है. इसके साथ ही इंग्लैंड को 8वां झटका भी लग गया है. रॉबिंसन 98 गेंदों में 58 रन बनाकर आउट हो गए. उनकी जगह शोएब बशीर क्रीज पर उतरे हैं. वहीं रूट 119 रनों पर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 102.3 ओवरों तक 349/8.
रूट और रॉबिंसन के बीच शतकीय साझेदारी
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट और ओली रॉबिंसन के बीच शानदार शतकीय साझेदारी हुई है. दोनों के बीच 149 गेंदों में 101 रनों की साझेदारी हुई है. रोड 118 रनों पर और रॉबिंसन 58 रनों पर खेल रहे हैं.
ओली रॉबिंसन ने जड़ा अर्धशतक
चौथे टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के दौरान ओली रॉबिंसन ने दमदार अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने 83 गेंदों में 53 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 छक्का और 9 चौकों भी निकले. 96 ओवरों के बाद इंग्लैंड का स्कोर 335/7.
दूसरे दिन का खेल शुरू
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच का दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहला ओवर मोहम्मद सिराज को दिया है. सिराज के सामने जो रूट बल्लेबाजी कर रहे हैं.
कुछ देर में शुरू होगा दूसरे दिन का खेल
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा मुकाबला रांची में खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. इस दौरान टीम ने पहले दिन के खेल तक 7 विकेट पर 302 रन बना लिए हैं. स्टार बल्लेबाज जो रूट नाबाद 106 रन और रॉबिनसन नाबाद 30 रनों पर लौटे थे. वहीं अब दूसरे दिन का खेल शुरू होने वाला है.