IND vs ENG 4th Test, Day 3 Highlights: तीसरे दिन का खेल खत्म, नाबाद लौटे रोहित-यशस्वी, टीम इंडिया सीरीज जीत से 152 रन दूर
भारत बनाम इंग्लैंड: लाइव अपडेट
IND vs ENG 4th Test Highlights: रांची टेस्ट का तीसरा दिन पूरी तरह से भारत के नाम रहा. आर अश्विन और कुलदीप यादव ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में 145 पर ही समेट दिया. भारत को 192 रन का टारगेट मिला. जिसके जवाब में मेजबान टीम ने स्टंप्स तक बिना किसी नुकसान के 40 रन बना लिए हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में खेला जा रहा है. तीसरे दिन 307 रन तक पहुंचने के बीद टीम इंडिया ने इंग्लिश टीम को दूसरी पारी को 145 पर ढेर कर दिया. आर अश्विन ने 5 विकेट झटके. वहीं कुलदीप यादव ने उनका पूरा साथ देते हुए 4 सफलताएं हासिल की. पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड को 46 रन की बढ़त हासिल हुई थी. इस तरह से भारत को 192 रन का लक्ष्य मिला. दिन की समाप्ति तक रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने 40 रन जोड़ लिए हैं.
Live Blog
नाबाद लौटे रोहित-यशस्वी
तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने बिना किसी नुकसान के 40 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी ने रन चेज में सकारात्मक मानसिकता से बल्लेबाजी की और रन बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ा. वे अगले दिन इसी लय को बरकरार रखना चाहेंगे. टीम इंडिया सीरीज जीत से 152 रन दूर है.
192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने अच्छी शुरुआत की है. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी इंग्लैंड के स्पिनरों को हावी नहीं होने देना चाहती है. भारतीय सलामी जोड़ी का फिलहाल सबसे बड़ा टारगेट दिन की समाप्ति तक कोई नुकसान नहीं होने देना है और वे इसमें अब तक सफल रहे हैं.
इंग्लैंड की टीम हुई ऑल आउट
इंग्लैंड की दूसरी पारी 145 पर सिमट गई है. अश्विन ने 54वें ओवर में पहले बेन फोक्स और दो गेंद बाद जेम्स एंडरसन को आउट कर इंग्लिश टीम को ढेर कर दिया. इसी के साथ इस दिग्गज ऑफ स्पिनर ने इस सीरीज में पहली बार 5 विकेट हॉल लिया. कुलदीप यादव ने भी 4 अहम विकेट चटकाए. पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड को 46 रन की बढ़त हासिल हुई थी. इस तरह से भारत के सामने 192 रन का लक्ष्य है.
एक ही ओवर में कुलदीप ने झटके दो विकेट
कुलदीप यादव ने तीसरे सेशन के दौरान 41 ओवरों में एक ओवर में दो विकेट अपने नाम किए है. उन्होंने पहले हार्टली और फिर ओली रॉबिंसन को पवेलियन भेजा है. टीम ने 133 के स्कोर पर अपने 8 विकेट गंवा दिए हैं.
इंग्लैंड को लगा 7वां झटका
इंग्लैंड टीम को टॉम हार्टली के रूप में 7वां झटका लगा है. कुलदीप यादव ने हार्टली को पवेलियन भेज दिया है. सरफराज खान ने हार्टली का काफी शानदार कैच लपका है. इंग्लैंड ने 133 रनों पर अपने 7 विकेट गंवा दिए हैं और अब ओली रॉबिंसन और बेन फोक्स खेल रहे हैं.
तीसरे सेशन की पहली गेंद पर भारत को मिला विकेट
टीम इंडिया के लिए तीसरा सेशन की शुरुआत काफी शानदार रही है. टीम ने पहले ही गेंद पर विकेट चटका दिया है. रवींद्र जडेजा ने जॉनी बेयरस्टो को पवेलियन भेज दिया है.
टी ब्रेक तक खेल हुआ खत्म
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे मैच के तीसरे दिन का टी ब्रेक तक खेल खत्म हो गया है. भारत ने दूसरा सेशन अपने नाम किया और इंग्लैंड के 5 विकेट चटकाए हैं. इंग्लैंड ने टी ब्रेक तक 166 रनों की बढ़त बना ली है.
कुलदीप ने स्टोक्स को किया आउट
टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 5वां झटका दिया है. कुलदीप यादव ने कप्तान बेन स्टोक्स को मेहज 4 रनों पर पवेलियन भेज दिया है. इंग्लैंड ने 120 रनों पर अपनी आधी टीम के विकेट गंवा दिया है. टीम का स्कोर 33 ओवरों के बाद 120-5. इसके साथ ही इंग्लैंड ने 166 रनों की बढ़त बना ली है.
100 के स्कोर के पार पहुंची इंग्लैंड
इंग्लैंड ने दूसरी पारी में भी 100 का आंकड़ा छू लिया है. टीम के लिए क्रॉली और बेयरस्टो खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 26 ओवरों के बाद 106-3. इसके साथ ही इंग्लैंड ने 152 रनों की बढ़त भी बना ली है.
इंग्लैंड को लगा चौथा झटका
टीम इंडिया ने इंग्लैंड को चौथा झटका दिया है. कुलदीप यादव ने जैक क्रॉली को क्लीन बोल्ड आउट कर दिया है. क्रॉली 91 गेंदों में 60 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उकी जगह कप्तान बेन स्टोक्स मैदान पर उतरे हैं. टीम का स्कोर 29 ओवरों के बाद 112-4
जैक क्रॉली ने जड़ा अर्धशतक
इंग्लैंड के स्टार ओपनर जैक क्रॉली ने दूसरी पारी में अर्धशतक लगा दिया है. उन्होंने 71 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 50 रनों पूरे किए हैं. हालांकि इंग्लैंड के 65 रनों पर ही 3 विकेट गिर गए थे. लेकिन उसके बाद इंग्लिश बल्लेबाजी तेजी से रन बना रहे हैं. क्रॉली के साथ जॉनी बेयरस्टो 21 रनों पर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया को मिली बड़ी सफलता
टीम इंडिया को एक बड़ी सफलता मिल गई है. आर अश्विन ने डकेट और पोप के बाद जो रूट को भी अपने जाल में फंसा लिया है. इंग्लैंड ने अपना तीसरा विकेट मेहज 65 रनों पर गंवा दिया है. इसके साथ ही अश्विन ने दूसरी पारी में अब तक तीन विकेट झटक लिए.
50 के पार पहुंचा इंग्लैंड का स्कोर
इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में बैजबॉल की झलक दिखा दी है. टीम ने 15 ओवरों के बाद 63 रन बना लिए है. टीम ने अपनी दूसरी पारी में 50 रनों की तेजी से छू लिया है. हालांकि टीम को दो बड़ा झटके लगे. उसके बाद टीम लगातार रन बना रही है. इसके साथ ही टीम ने 100 रनों की बढ़त बना ली है.
अश्विन ने इंग्लैंड को दिया डबल झटका
आर अश्विन ने इंग्लैंड को डबल झटका दे दिया है. अश्विन ने पहले बेन डकेट औऱ उसके बाद ओली पोप को पवेलियन की राह दिखाई है. इसके साथ ही अश्विन हैट्रिक पर आ गए हैं. उन्होंने 5वें ओवर की पांचवी और छठी गेंद पर विकेट चटकाया. हालांकि अब अश्विन अपने अगले ओवर की पहली गेंद पर विकेट ले लेते हैं, तो वो हैट्रिक पूरी कर लेंगे.
दूसरे सेशन का खेल शुरू
टीम इंडिया 307 रन पर ढेर हो गई है और इंग्लैंड ने 46 रनों की बढ़त बनाई है. वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट के तीसरे दिन का दूसरा सेशन शुरू हो गया है. जैक क्रॉली और बेन डकेट मैदान पर उतर आए हैं.
307 रनों पर सिमटी भारत की पारी
इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट में टीम इंडिया 307 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए ध्रुव जुरेल ने 90 रनों की शानदार पारी खेली है. हालांकि इंग्लैंड ने 46 रनों की बढ़त बना ली है. इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर ने 5 विकेट झटके. इसके साथ ही लंच ब्रेक भी हो गया है.
300 के पार पहुंचा भारत
टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में वापसी कर ली है. टीम इंडिया ने 300 का आंकड़ा छू लिया है. टीम इंडिया के लिए ध्रुव जुरेल ने 147 गेंदों में 90 रनों की काफी दामदार पारी खेली है. टीम का स्कोर 103 ओवरों के बाद 307/9.
बशीर ने खोला पंजा
इंग्लैंड के स्टार स्पिनर शोएब बशीर ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में पंजा खोल दिया है. उन्होंने आकाश दीप के रूप में अपना 5वां विकेट लिया है. बशीर ने 43 ओवरों में 119 रन देकर 5 विकेट झटके हैं.
ध्रुव जुरेल और कुलदीप के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
ध्रुव जुरेल और कुलीदप यादव के बीच अर्धशतकीय पारी हो गई है. दोनों ने मिलकर 140 गेंदों में 52 रन बनाए हैं. वहीं जुरेल 34 रनों पर और कुलदीप 20 रनों पर खेल रहे हैं. 79 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 230/7.
ध्रुव ने जड़ा अर्धशतक
टीम के स्टार स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. ध्रुव ने अपने करियर की पहली फिफ्टी पूरी कर ली है. उन्होंने 96 गेंदों में अपना 50 पूरा किया था.
भारत को लगा 8वां झटका
टीम इंडिया को कुलदीप यादव के रूप में 8वां झटका लगा है. कुलदीप को जेम्स एंडरसन ने बोल्ड आउट कर दिया है और वो 28 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद आउट हो गए हैं. टीम इंडिया अभी भी इंग्लैंड से 100 रन पीछे चल रही है. टीम का स्कोर 83.3 के बाद 253/8.
250 के पार पहुंचा भारत का स्कोर
ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव ने टीम इंडिया की लाज बचा ली है. भारतीय टीम ने 250 के आंकड़े को छू लिया है. ध्रुव जुरेल अपने अधर्शतक के करीब पहुंच गए हैं. टीम इंडिया का स्कोर 87 ओवरों के बाद 251/7.
तीसरे दिन का खेल शुरू
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. टीम इंडिया की वापसी की उम्मीद है. ध्रूव जुरेल और कुलीद यादव मैदान पर उतरे हैं. टीम इंडिया ने 219 रनों पर 7 विकेट गंवा दिए हैं.