IND vs ENG 4th Test Day 4 Highlight: रांची टेस्ट में टीम इंडिया ने 5 विकेट से इंग्लैंड को दी करारी शिकस्त, सीरीज में बनाई 3-1 से अजेय बढ़त

Written By मोहम्मद साबिर | Updated: Feb 26, 2024, 02:38 PM IST

IND vs ENG 4th Test Highlight

IND vs ENG 4th Test Day 4 Live Highlight: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों का चौथा मुकाबला रांची में खेला गया था. इस मैच में टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज की है. इसके साथ ही टीम ने सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है.

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में खेला गया था, जिसे टीम इंडिया ने 5 विकेट से अपने नाम कर लिया है. भारत और इंग्लैंड के बीच रांची टेस्ट काफी रोमांचक मैच रहा. इंग्लैंड ने भारत को 192 रनों की लक्ष्य दिया था, जिसे टीम इंडिया ने चौथे दिन 5 विकेट रहते ही जीत लिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज नें 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है. टीम के लिए ध्रुव जुरेल, शुभमन गिल और आर अश्विन ने काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया है. 

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में खेला गया था, जिसे टीम इंडिया ने 5 विकेट से अपने नाम कर लिया है. भारत और इंग्लैंड के बीच रांची टेस्ट काफी रोमांचक मैच रहा. इंग्लैंड ने भारत को 192 रनों की लक्ष्य दिया था, जिसे टीम इंडिया ने चौथे दिन 5 विकेट रहते ही जीत लिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज नें 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है. टीम के लिए ध्रुव जुरेल, शुभमन गिल और आर अश्विन ने काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया है. 

Live Blog

13:35 PM

टीम इंडिया ने दर्ज की जीत

टीम इंडिया ने इंग्लैडं के खिलाफ रांची टेस्ट मैच में जीत हासिल कर ली है. भारत ने 5 विकेट से इंग्लैंड को शिकस्त दे दी है. इसके साथ ही टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है. 

13:32 PM

गिल ने जड़ा अर्धशतक

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट में दूसरी पारी के दौरान अर्धशतक लगा दिया है. गिल ने छक्का लगाकर फिफ्टी पूरी की है. उन्होंने 122 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से 50 रन बनाए हैं. इसी के साथ टीम इंडिया को जीत के लिए सिर्फ 7 रनों की जरूरत है. 

13:22 PM

गिल और जुरेल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल और ध्रुल जुरेल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई है. गिल 39 रन और ध्रुव 32 रनों पर खेल रहे हैं. टीम इंडिया का स्कोर 59 ओवरों के बाद 172/5.

12:59 PM

इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट में टीम इंडिया जीत के बेहद खरीब पहुंच गई है. टीम के लिए गिल और जुरेल के बीच 105 गेंदों में नाबाद 48 रनों की शानदार साझेदारी निभाई है. इसके अलावा टीम को जीत के लिए अब सिर्प 24 रनों की दरकार है. टीम इंडिया ने 56 ओवरों के बाद 168/5.

12:55 PM

150 के पार पहुंचा भारत का स्कोर

टीम इंडिया ने दोबारा रांची टेस्ट में वापसी कर ली है. टीम का स्कोर 150 के पार पहुंच गया है. गिल नाबाद 33 रन और जुरेल नाबाद 21 रनों पर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 50 ओवरों के बाद 155/5. वहीं टीम इंडिया को जीत के लिए अब 37 रनों की जरूरत है. 

12:23 PM

टीम इंडिया ने 47वें ओवर की आखिरी गेंद पर एक चौका लगाया. हालांकि पिछले 31 ओवरों से एक भी बाउंड्री नहीं आई थी. टीम इंडिया एक बार फिर वापसी कर रही है. शुभमन गिल 27 रन और ध्रुव जुरेल 20 रनों नाबाद खेल रहे हैं. टीम को जीत के लिए 44 रनों की दरकार है. 

12:19 PM

भारत ने गंवाए लगातार दो विकेट

इंग्लैंड टीम ने लंच ब्रेक के दूसरे ओवर में ही वापसी कर ली है. टीम ने भारत को लगातार दो झटके दे दिए हैं. शोएब बशीर ने पहले रवींद्र जडेजा और फिर सरफराज खान को आउट कर दिया है. इसके साथ ही वो हैट्रिक बॉल पर आ गए थे. हालांकि अब मुकाबला बराबरी पर आ गया है. इंग्लैंड को जीत के लिए 5 विकेटों की दरकार है, जबकि भारत को जीत के लिए 71 रन चाहिए.

12:17 PM

टीम इंडिया का चौथा विकेट गिर गया है. रवींद्र जडेजा को शोएब बशीर ने सिर्प 4 रनों पर पवेलियन भेज दिया है. इंग्लैंड मुकाबले में वापसी कर रही है. हालांकि टीम को जीत के लिए 6 विकेट चाहिए. जबकि भारत को जीत के लिए 72 रनों की दरकार है.

12:11 PM

दूसरे सेशन का खेल शुरू

भारत और इंग्लैंड के बीच रांची टेस्ट के चौथे दिन के दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है. टीम इंडिया के लिए गिल और जडेजा बल्लेबाजी कर रहे है. टीम को जीत के लिए 74 रनों की जरूरत है. टीम ने 37 ओवरों में 118 रन बना लिए हैं और 3 विकेट गंवाए हैं. 

11:35 AM

चौथे दिन का लंच ब्रेक

भारत और इंग्लैंड के बीच रांची टेस्ट के चौथे दिन लंब ब्रेक तक खेल समाप्त हो गया है. इस सेशन में कुल 29 ओवरों का खेल हुआ है, जिसमें भारत ने 78 रन बनाए और 3 विकेट गंवाए हैं. टीम का स्कोर 37 ओवरों के बाद 118/3. वहीं टीम को जीत के लिए 74 रनों की दरकार है. 

11:21 AM

टीम इंडिया ने तीन विकेट गंवाने के बाद अब वापसी कर ली है. टीम के लिए गिल 16 और जडेजा 2 रनों पर खेल रहे हैं. टीम को जीत के लिए 77 रनों की जरूरत है. 34 ओवरों के बाद टीम का स्कोर 115-3.

10:56 AM

100 के पार पहुंचा भारत का स्कोर

टीम इंडिया ने 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 100 रनों का आंकड़ा छू लिया है. टीम के लिए रोहित 55 और जायसवाल 37 रन बनाकर आउट हो गए हैं. इसके अलावा शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 27 ओवरों के बाद 100-3. 

10:51 AM

टीम इंडिया का लगातार दूसरा विकेट गिर गया है. कप्तान रोहित शर्मा के बाद रजत पाटीदार पवेलियन लौट गए है. हालांकि रजत बिना खाता खोले ही बशीर का शिकार हो गए हैं. टीम इंडिया ने अपना 3 विकेट गंवा दिए हैं. अब भी भारत को जीत के लिए 92 रनों की दरकार है. जबकि इंग्लैंड को जीत के लिए 7 विकेट चाहिए.

10:49 AM

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 81 गेंदों में 1 छक्का और 5 चौकों की मदद से 55 रन बनाकर आउट हो गए हैं. रोहित क्रीज से निकल कर शॉट खेलना चा रहे थे, लेकिन उनके बल्ले पर गेंद कनेक्ट नहीं और वो स्टपिंग आउट हो गए. उन्हें टॉम हार्टली ने अपना शिकार बनाया है. 

10:24 AM

कप्तान रोहित शर्मा ने जड़ा अर्धशतक

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट मैच में अर्धशतक लगा दिया है. उन्होंने 69 गेंदों में 1 छक्का और 5 चौकों की मदद से 50 रन बनाए. टीम इंडिया का स्कोर 20 ओवरों क बाद 90-1. टीम इंडिया को जीत के लिए अब 101 रनों की जरूरत है.  

10:15 AM

टीम इंडिया को पहला झटका लगा है. स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 44 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 37 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. उन्हें जो रूट ने अपने जाल में फंसा लिया, जबकि जेम्स एंडरसन ने काफी शानदार कैच लपका है. भारत को जीत के लिए 108 रनों की दरकार है. उनकी जगह गिल बल्लेबाजी करने उतरे है. 

 

10:00 AM

इंग्लैंड टीम ने 15वें ओवर में जायसवाल की एलबीडब्ल्यू अपील की थी, जिसके बाद टीम ने रिव्यू लिया था. हालांकि पैड पर लगने से पहले बल्ले का किनारा लग गया था और थर्ड अंपायर ने उन्हें नॉटआउट करार दिया. इसके साथ ही इंग्लैंड का पहला रिव्यू भी खराब हो गया है. 

9:36 AM

टीम इंडिया ने 50 के स्कार का आंकड़ा छू लिया है. कप्तान रोहित शर्मा ने 41 गेंदों में 33 रन और यशस्वी जायसवाल ने 32 गेंदों में 23 रन बनाए हैं. टीम इंडिया को स्कोर 12 ओवरों के बाद बिना विकेट पर 58 रन. वहीं टीम को जीत के लिए 136 रनों की जरूरत है. 

9:32 AM

चौथे दिन का खेल शुरू

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल मैदान पर उतर आए हैं. इंग्लैंज की ओर से पहला ओवर जेम्स एंडरसन फेंक रहे है. टीम इंडिया को जीत के लिए 152 रनों की जरूरत है.