IND vs ENG 5th Test Highlights: भारत ने पारी और 64 रनों से दर्ज की जीत, सीरीज को 4-1 से किया अपने नाम
भारत और इंग्लैंड 5वां टेस्ट लाइव
IND vs ENG 5th Test Highlights: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने पांचवें टेस्ट को एक पारी और 64 रनों से जीत लिया है. इसके साथ ही सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया है.
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां मुकाबला धर्मशाला में खेला गया था. इस मैच को भारत ने पारी और 64 रनों से जीत लिया है. पांच मैचों की सीरीज को टीम इंडिया ने 4-1 से अपने नाम कर लिया है. इंग्लैंड पहली पारी में 218 और दूसरी पारी में 195 रनों पर ही समिट गई. भारत ने अपनी पहली पारी में 477 रन बनाए और 259 रनों की बढ़त हासिल की थी. टीम इंडिया की ओर से आर अश्विन ने दूसरी पारी और कुलदीप ने पहली पारी में पंजा खोला. वहीं बल्लेबाजी में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली.
Live Blog
टीम इंडिया ने पारी और 64 रनों से दर्ज की जीत
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने पारी और 64 रनों से जीत दर्ज कर ली है. इसके साथ ही सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया है. इंग्लैंड ने पहली पारी में 218 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत ने 477 रन डाले थे और 259 रनों की बढ़त बनाई थी. लेकिन इंग्लैंड दूसरी पारी में महज 195 रनों पर ही सिमट गई.
इंग्लैंड को 9वां झटका 46वें ओवर की 5वीं गेंद पर शोएब बशीर के रूप में लगा है. बशीर को 13 रनों पर रवींद्र जडेजा ने क्लीन बोल्ड आउट कर दिया है. उनकी जगह जेम्स एंडरसन मैदान पर आए हैं. वहीं टीम इंडिया को जीत के लिए सिर्फ 1 विकेट की दरकार है. इंग्लैंड का स्कोर 189/9. इसके साथ ही टीम ने अभी 70 रन से पीछे चल रही है.
जो रूट ने जड़ा अर्धशतक
स्टार बल्लेबाज जो रूट ने खराब स्थिति में भी दमदार पारी खेली है. उन्होंने 88 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. हालांकि टीम अभी भी 102 रन पीछे चल रही है. टीम का स्कोर 161/8. वहीं टीम इंडिया को जीत के लिए सिर्फ 2 विकेट की जरूरत है.
भारतीय स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह ने 35वें ओवर में दो विकेट चटकाए हैं. उन्होंने पहले टॉम हार्टली और उसके अगली गेंद पर मार्क वुड को चलता किया है.
इंग्लैंड को 7वां झटका 35वें ओवर की दूसरी गेंद पर टॉम हार्टली के रूप में लगा है. जसप्रीत बुमराह ने हार्टली को 20 रनों पर पवेलियन भेज दिया है. इंग्लैंड का स्कोर 141/7.
आर अश्विन ने खोला पंजा
इंग्लैंड को छठा झटका 27वें ओवर की चौथी गेंद पर बेन फोक्स के रूप में लगा है. आर अश्विन ने फोक्स को 8 रनों पर पवेलियन भेज दिया है. इसके साथ ही अश्विन ने अपने 100वें मुकाबले में पंजा खोल दिया है. इंग्लैंड का स्कोर 117/6. टीम अभी भी कुल 142 रम पीछे चल रही है.
जॉनी बेयरस्टो और शुभमन गिल के बीच मैदान पर बहस होते हुए देखा गया है. बेयरस्टो के विकेट से पहले गिल और सरफराज से उनकी तू-तू मैं-मै हुई थी. उसके बाद ही बेयरस्टो ने अपना विकेट गंवा दिया था.
दूसरे सेशन का खेल हुआ शुरू
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन का दूसरा सेशन का खेल शुरू हो गया है. इंग्लैंड ने 103 रनों पर अपनी आधी टीम के विकेट गंवा दिया है. इसके साथ ही अभी भी इंग्लैंड 155 रनों से पीछे है. ऐसे में टीम इंडिया के पास एक पारी से मुकाबला अपने नाम करना के मौका है.
तीसरे दिन का लंच ब्रेक तक का खेल खत्म
लंच ब्रेक से ठीक पहले इंग्लैंड ने अपना 5वां विकेट गंवा दिया है. कप्तान बेन स्टोक्स को आर अश्विन ने सिर्फ 2 रनों पर क्लीन बोल्ड कर दिया है. टीम इंडिया के पास इस मैच को एक पारी से जीतने का मौका है. इंग्लैंड का स्कोर लंच ब्रेक तक 103/5. भारत की ओर से आर अश्विन ने 4 विकेट और कुलदीप यादव ने 1 विकेट अपने नाम किया है.
इंग्लैंड ने 100 रनों का आंकड़ा किया पार
धर्मशाला टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. लेकिन टीम के लिए दिक्कत ये है कि 259 रन पीछे होने के बाद टीम ने 100 रनों के अंदर ही अपने 4 विकेट गंवा दिए हैं. टीम के लिए जो रूट 32 और बेन स्टोक्स 2 रनों पर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 101/4.
इंग्लैंड को चौथा झटका 18वें ओवर की चौथी गेंद पर जॉनी बेयरस्टो के रूप में लगा है. जॉनी 31 गेंदों में 39 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल गए हैं. लेकिन कुलदीप यादव ने उन्हें अपना शिकार बना लिया. बेयरस्टो ने डीआरएस का उपयोग किया, जिसके बाद अंपायर कॉल निकला और अंपायर ने पहले ही आउट करार दिया था. बेयरस्टो की जगह कप्तान बेन स्टोक्स मैदान पर आए हैं. टीम का स्कोर 92/4.
इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में वापसी करते हुए दिख रही है. टीम ने 50 रनों के आंकड़े को भी पार कर लिया है. जॉनी बेयरस्टो ने अश्विन के खिलाफ लगातार दो गेंदों में दो छक्के लगा दिए है और उन्हें बैकफुट पर भेजा है. इससे पहले अश्विन इंग्लिश बल्लेबाजों पर हावी दिख रहे थे.
इंग्लैंड को तीसरा झटका 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर ओली पोप के रूप में लगा है. आर अश्विन ने तीनों विकेट अपने नाम किए हैं. इंग्लैंड ने सिर्फ 36 रनों पर अपने तीन विकेट गंवा दिए. पोप के बाद जॉनी बेयरस्टो बल्लेबाजी करने उतरे हैं.
इंग्लैंड को दूसरा झटका छठे ओवर की तीसरी गेंद पर जैक क्रॉली के रूप में लगा है. क्रॉली बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए हैं. आर अश्विन ने टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई है. इंग्लैंड का स्कोर 21/2.
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन के खेल में कप्तान रोहित शर्मा पीठ अकड़न के कारण मैदान पर फील्डिंग करने नहीं उतरे हैं. ऐसे में उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ही कप्तानी कर रहे हैं.
इंग्लैंड को पहला झटका अपनी दूसरी पारी के दूसरे ओवर की 5वीं गेंद पर बेन डकेट के रूप में लगा है. डकेट 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. टीम का स्कोर 2/1.
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा तीसरे दिन के खेल में फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं आए हैं. बीसीसीआई ने ट्वीटर पर इसकी जानकारी दी है. कप्तान रोहित शर्मा पीठ में अकड़न के कारण तीसरे दिन मैदान पर नहीं उतरे हैं.
इंग्लैंड की दूसरी पारी की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. टीम के लिए क्रॉली औऱ डकेट मैदान पर उतर आए हैं. टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह पहला ओवर फेंक रहे हैं. भारत ने पहले पारी के बाद 259 रनों की विशाल बढ़त बनाया है.
सिमटी टीम इंडिया की पारी
टीम इंडिया की पहली पारी 477 रनों पर सिमट गई है. इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर ने पंजा खोला है. इसके साथ ही टीम इंडिया ने 259 रनों की विशाल बढ़त भी हासिल कर ली है.
टीम को 9वां झटका तीसरे दिन के खेल के दौरान लगा है. 123.4 ओवर में कुलदीप यादव के रूप में भारत ने अपना 9वां विकेट गंवा दिया है. कुलदीप 69 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हो गए हैं. टीम का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 477 रनों पर. इसके साथ ही टीम ने 259 रनों की बढ़त बना ली है.
तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. टीम इंडिया के लिए बुमराह और कुलदीप मैदान पर उतर आए हैं. इंग्लैंड की ओर से पहला ओवर शोएब बशीर डाल रहे हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. दूसरे दिन के खेल तक टीम ने 255 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर ली है. टीम के लिए जसप्रीत बुमराह 19 और कुलदीप यादव 27 रनों पर खेल रहे हैं. भारत ने दूसरे दिन 8 विकेट के नुकसान पर 473 रन बना लिए हैं.