IND vs ENG 5th Test Day 2 Highlights: धर्मशाला में दूसरे दिन का खेल खत्म, बुमराह-कुलदीप ने अंग्रेजों के छुड़ाए पसीने

Written By कुणाल किशोर | Updated: Mar 08, 2024, 06:27 PM IST

कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह

IND vs ENG 5th Test Highlights: इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया ने पूरे दिन बल्लेबाजी की. रोहित शर्मा और शुभमन गिल के शतकों की मदद से भारतीय टीम ने मुकाबले पर शिकंजा कस लिया है. दिन का खेल खत्म होने तक जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव नाबाद लौटे.

इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में खेले जा रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने मजबूत पकड़ बना ली है. दूसरे दिन भारत ने 337 रन बनाए और 7 विकेट गंवाए. जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव 8वें विकेट के लिए 18 ओवर में 45 रन की नाबाद साझेदारी कर इंग्लैंड के गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए. इससे पहले रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतकीय पारियां खेलीं. वहीं सरफराज खान और देवदत्त पडिक्कल ने अर्धशतक ठोके. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 478/8 रहा. इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर से टीम इंडिया 255 रन आगे है. 

इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में खेले जा रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने मजबूत पकड़ बना ली है. दूसरे दिन भारत ने 337 रन बनाए और 7 विकेट गंवाए. जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव 8वें विकेट के लिए 18 ओवर में 45 रन की नाबाद साझेदारी कर इंग्लैंड के गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए. इससे पहले रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतकीय पारियां खेलीं. वहीं सरफराज खान और देवदत्त पडिक्कल ने अर्धशतक ठोके. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 478/8 रहा. इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर से टीम इंडिया 255 रन आगे है. 

Live Blog

16:54 PM

दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. कुलदीप यादव 27 और जसप्रीत बुमराह 19 रन बनाकर नाबाद लौटे. अश्विन के रूप आठवां विकेट गिरने के बाद ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया की पारी आज ही सिमट जाएगी, लेकिन बुमराह-कुलदीप ने 18 ओवर तक बल्लेबाजी कर इंग्लिश गेंदबाजों की खूब परेशान किया. इंग्लैंड की ओर से शोएब बशीर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए.

धर्मशाला

15:50 PM

भारत ने लंच के बाद 5 विकेट गंवा दिए हैं. पिछले तीन विकेट 9 गेंदों के अंदर गिरे हैं. आउट होने वाले बल्लेबाज ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा और आर अश्विन रहे. अपना 100वां टेस्ट खेल रहे अश्विन जीरो पर आउट हो गए. हालांकि इसके बावजूद टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है. बढ़त 200 से ज्यादा की हो गई है.

15:06 PM

अच्छी बल्लेबाजी कर रहे देवदत्त पडिक्कल आउट हो गए हैं. अपनी पहली टेस्ट पारी में उन्होंने प्रभावित किया और खूबसूरत 65 रन बनाए. उन्हें शोएब बशीर ने क्लीन बोल्ड किया.

14:46 PM

डेब्यू पर अर्धशतक

देवदत्त पडिक्कल ने टेस्ट डेब्यू पर अर्धशतक ठोक दिया है. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने नो-लूक छक्का लगाकर अपनी पहली टेस्ट फिफ्टी ठोकी. भारत की बढ़त 168 रन हो गई है.

देवदत्त पडिक्कल

 

14:44 PM

टी ब्रे के बाद पहली ही गेंद पर सरफराज खान चलते बने हैं. शोएब बशीर की गेंद पर उन्होंने स्लिप में आसान कैच थमा दिया. उन्होंने 56 रन बनाए. रवींद्र जडेजा बैटिंग करने आए हैं.

14:15 PM

दूसरे सेशन की शुरुआत में भारत ने रोहित शर्मा और शुभमन गिल के जल्दी-जल्दी विकेट गंवा दिए थे. जिससे टीम इंडिया दबाव में आ गई थी. हालांकि सरफराज खान और डेब्यूटंट देवदत्त पडिक्कल ने 97 रन की साझेदारी कर भारत को ड्राइविंग सीट पर ला दिया है. सरफराज ने इस बीच टेस्ट क्रिकेट में अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया. पडिक्कल 43 रन पर खेल रहे हैं. टी ब्रेक तक भारत का स्कोर 376/3 है.

14:02 PM

अपनी तीसरा ही टेस्ट मैच खेल रहे अर्धशतक ठोक दिया है. लगातार ओवरों में रोहित और गिल के आउट होने के बाद उन्होंने भारतीय पारी को संभालते हुए देवदत्त पडिक्कल के साथ मिलकर 87 रनों की साझेदारी कर डाली है. 5 टेस्ट पारियों में सरफराज का यह तीसरा पचासा है. भारत का स्कोर 366/3 है.  

12:28 PM

रोहित के पीछे-पीछे शुभमन गिल भी पवेलियन लौट गए हैं. जेम्स एंडरसन ने उनका ऑफ स्टंप उखाड़ दिया. टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट से अब एंडरसन सिर्फ एक शिकार दूर हैं. गिल 110 रन बनाकर आउट हुए. सरफराज खान पांचवें नंबर पर बैटिंग करने आए हैं.

जेम्स एंडरसन ने शुभमन गिल को बोल्ड किया

12:23 PM

पिछले एशेज के बाद पहली बार बॉलिंग कर रहे बेन स्टोक्स ने आते ही रोहित शर्मा को क्लीन बोल्ड कर दिया है. लंच के बाद दूसरे ही ओवर में इंग्लैंड को सफलता मिल गई है. रोहित 103 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे. टेस्ट डेब्यू कर रहे देवदत्त पडिक्कल बल्लेबाजी करने आए हैं.

11:43 AM

धर्मशाला टेस्ट के दूसरे दिन के पहले सेशन में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर कुटाई करते हुए 129 रन बटोरे. इस बीच दोनों बल्लेबाजों ने एक गेंद के अंतराल में अपनी-अपनी सेंचुरी भी पूरी की. लंच तक टीम इंडिया का स्कोर 264/1 है.

11:19 AM

रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने धर्मशाला में शतक ठोक दिया है. रोहित के सैकड़ा जड़ने के बाद गिल ने अगली गेंद पर चौका जड़कर अपनी सेंचुरी पूरी की. भारतीय टीम ने इंग्लैंड पर 44 रन की बढ़त बना ली है.

10:54 AM

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के स्कोर 218 को पार कर लिया है. रोहित शर्मा 85 और शुभमन गिल 79 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों बल्लेबाजों के बीच शतकीय साझेदारी भी हो चुकी है. 49 ओवर की समाप्ति पर टीम इंडिया का स्कोर 225/1 है. यानी भारत ने 7 रन की बढ़त हासिल कर ली है.

रोहित शर्मा और शुभमन गिल, धर्मशाला टेस्ट

10:07 AM

शुभमन गिल ने 64 गेंदों में पचासा जड़ दिया है. 39वें ओवर की पहली गेंद पर सिंगल लेकर वह इस मुकाम तक पहुंचे. उन्होंने अब तक 5 चौके और 3 छक्के लगाए हैं. रोहित शर्मा 73 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 184 पर 1 है.

9:38 AM

दूसरे दिन का खेल शुरू

कल नाबाद लौटे कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर आ चुके हैं. इंग्लैंड की टीम शोएब बशीर के साथ शुरुआत कर रही है. भारतीय टीम इंग्लैंड के स्कोर से 83 रन पीछे है.

धर्मशाला टेस्ट