IND vs ENG 4th Test Highlights: पहले दिन का खेल हुआ खत्म, रूट ने जड़ा शतक, इंग्लैंड का स्कोर 300 के पार

Written By कुणाल किशोर | Updated: Feb 23, 2024, 04:42 PM IST

भारत बनाम इंग्लैंड: लाइव अपडेट

IND vs ENG 4th Test Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में खेला जा रहा है. इस मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. जो रूट ने भारत के खिलाफ अपना 10वां शतक लगाया है. इंग्लैंड ने पहले दिन के खेल तक अपना स्कोर 300 के पार कर लिया है.

भारत और इंग्लैंड के 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला आज से रांची में खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. टीम की शुरुआत काफी खराब गई थी, लेकिन जो रूट की दमदार शतकीय पारी के बाद टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 302 रन बना लिए हैं. वहीं पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. 

भारत और इंग्लैंड के 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला आज से रांची में खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. टीम की शुरुआत काफी खराब गई थी, लेकिन जो रूट की दमदार शतकीय पारी के बाद टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 302 रन बना लिए हैं. वहीं पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. 

Live Blog

16:30 PM

रांची टेस्ट के पहले दिन खेल हुआ समाप्त

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है. टीम इंडिया ने पहले दिन 7 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. इंग्लैंड ने पहले दिन के खेल में 300 का आंकड़ा छू लिया है. टीम के लिए जो रूट नाबाद 106 और रॉबिनसन नाबाद 31 रनों पर लौटे. 90 ओवरों के बाद इंग्लैंड के स्कोर 302/7.

16:28 PM

यशस्वी जायसाल को कप्तान ने थमाई गेंद

इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा ने पहले दिन के खेल का आखिरी ओवर यशस्वी जायसवाल को दिया है. हालांकि जायसवाल गेंदबाजी करते हुए देखे नहीं जाते हैं. ऐसे में दिन के खेल के आखिरी ओवर जायसवाल फेंक रहे हैं. टीम इंडिया ने पहले दिन 7 इंग्लिश बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया है. 

16:09 PM

जो रूट ने जड़ा शानदार शतक

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने रांची टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी की है और दमदार शतक लगा दिया है. जो रूट ने इंग्लैंड की डूबती नैया को शानदार बल्लेबाजी से बचा लिया है. उन्होंने 221 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 103 रन बनाए हैं. इसके अलावा टीम का स्कोर 300 के करीब भी पहुंच गया है. रूट के अलावा रॉबिनसन 15 रनों पर खेल रहे हैं. 

15:38 PM

इंग्लैंड का स्कोर 250 के पार

रांची टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. हालांकि टीम ने सिर्फ 112 रनों पर ही 5 विकेट खो दिए थे. लेकिन उसके बाद फोक्स और रूट के बीच अच्छी साझेदारी हुई. उसके बाद सिराज ने फोक्स को अपना शिकार बना लिया था. जो रूट अपने शतक दी करीब पहुंच गए हैं और 86 रनों पर खेल रहे हैं. इसके साथ ही इंग्लैंड ने 250 का स्कोर पार कर लिया है. टीम का स्कोर 78 ओवरों के बाद 256-7.

14:58 PM

इंग्लैंड को लगा 7वां झटका

इंग्लैंड ने तीसरे सेशन के दौरान अपना 7वां विकेट गंवा दिया है. टॉम हार्टली को 13 रनों पर ही मोहम्मद सिराज ने पवेलियन भेज दिया है. हार्टली के बाद रॉबिनसन बल्लेबाजी करने मौदान पर उतरे हैं. इसके अलावा जो रूट 82 रनों पर क्रीज पर अपने पैर जमाए हुए हैं. टीम का स्कोर 76 ओवरों के बाद 246/7.

14:56 PM

सिराज ने दिलाई भारत को सफलता

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट में पहला दिन का तीसरा सेशन शुरू हो गया है. इस सेशन में टीम इंडिया को छठा विकेट मिल गया है. मोहम्मद सिराज ने बेन फोक्स को 47 रनों पर पवेलियन भेज दिया है. 

14:42 PM

आज के आखिरी सेशन में भारतीय गेंदबाजों को करनी होगी वापसी.

14:14 PM

टी ब्रेक तक इंग्लैंड का स्कोर 198/5

रांची टेस्ट के दूसरे सेशन में इंग्लैंड ने दमदार वापसी की है. मेहमानों ने लंच और टी ब्रेक के बीच बिना किसी नुकसान के 86 रन बनाए. इस सीरीज में यह पहला मौका है, जब इंग्लैंड ने किसी सेशन में एक भी विकेट नहीं गंवाया. इस दौरान जो रूट ने अर्धशतक भी पूरा किया. वह 67 रन बनाकर नाबाद हैं. बेन फोक्स (नाबाद 28) उनके साथ मजबूती से खड़े हुए हैं.

13:35 PM

जो रूट ने इस सीरीज का अपना पहला पचासा पूरा कर लिया है. लगातार लग रहे झटकों के बीच रूट ने बेहतरीन धैर्य दिखाया है. उन्होंने विकेटकीपर बेन फोक्स के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर इंग्लैंड की पारी को मुश्किल से उबार लिया है.

13:02 PM

लंच के बाद जो रूट और बेन फोक्स ने इंग्लैंड को कोई नुकसान नहीं होने दिया है. दोनों बल्लेबाज अपना विकेट बचाकर खेल रहे हैं और मौका मिलने पर बाउंड्री भी निकाल रहे हैं. रूट और फोक्स के बीच छठे विकेट के लिए अब तक 40 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

12:14 PM

दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है. इंग्लैंड की टीम 112/5 के स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ा रही है. नए बल्लेबाज फोक्स जडेजा की पहली गेंद का सामना करेंगे. जो रूट 16 रन बनाकर दूसरे छोर पर खड़े हैं.

11:30 AM

रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को LBW आउट कर दिया है. पैड पर गेंद लगते ही जडेजा जश्न मनाने लगे थे. जिसके मतलब था कि स्टोक्स प्लम्ब हो गए हैं. इस विकेट के साथ ही लंच की घोषणा कर दी गई है. चौथे टेस्ट का पहला सेशन पूरी तरह से भारत के नाम रहा. इंग्लैंड ने 24.1 ओवर में 4.63 के रनरेट से 112 रन जरूर बनाए, लेकिन उनकी आधी टीम पवेलियन लौट गई है.

11:24 AM

आक्रामक बैटिंग कर रहे जॉनी बेयरस्टो को आर अश्विन ने पवेलियन की राह दिखा दी है. रोहित शर्मा का एक और सफल रिव्यू. 

10:35 AM

टेस्ट डेब्यू पर आकाशदीप ने सनसनी मचा दी है. लगातार छठा ओवर डाल रहे इस तेज गेंदबाज ने जैक क्रॉली के ऑफ स्टंप की गिल्लियां उड़ा दी. इस बार कोई नो-बॉल नहीं है. इंग्लैंड को 57 पर तीसरा झटका लगा. अंदर आती गेंद पर पूरी तरह से चकमा खा गए क्रॉली.

10:27 AM

बाल-बाल बचे जो रूट. पहली ही गेंद पर आकाशदीप ने उन्हें बीट किया था. LBW की अपील पर अंपायर ने रूट को आउट नहीं दिया था. जिसके बाद रोहित शर्मा ने रिव्यू की मांग की थी. हालांकि इम्पैक्ट ऑफ स्टंप के बाहर थी.

10:25 AM

आकाशदीप ने एक और विकेट चटका दिया है. डकेट को आउट करने के दो गेंद बाद ही उन्होंने इंग्लैंड के उप कप्तान ओली पोप को पवेलियन की राह दिखा दी है. LBW की अपील पर अंपायर ने नकार दिया था. रोहित शर्मा ने रिव्यू की मांग की और भारत को एक और सफलता मिल गई.

10:17 AM

आकाशदीप ने चटकाया पहला विकेट

आकाशदीप ने इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट को विकेट के पीछे कैच आउट करवा दिया है. यह उनके टेस्ट करियर का पहला विकेट है. इससे पहले उन्होंने क्रॉली का ऑफ स्टंप उखाड़ दिया था, लेकिन वो गेंद नो-बॉल निकल गई थी. डेब्यू पर लाजवाब गेंदबाजी कर रहे हैं आकाशदीप

9:50 AM

आकाशदीप ने चौथे ओवर में जॉक क्रॉली का ऑफ स्टंप उखाड़ दिया था, लेकिन वह ओवर स्टेप कर बैठे और अपने टेस्ट जीवन का पहला विकेट लेने से चूक गए. जीवनदान मिल गया है इंग्लैंड के ओपनर को. स्कोर 9/0 है.

9:30 AM

आकाशदीप डेब्यू कैप मिलने के बाद अपनी फैमिली से मिलते हुए

आकाशदीप

9:17 AM

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप (उप कप्तान), जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टली, शोएब बशीर, ऑली रॉबिन्सन और जेम्स एंडरसन.

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप

9:07 AM

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. इससे पहले हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में भी उन्होंने टॉस जीता था. इंग्लिश टीम ने कल ही अपनी प्लेइंग-11 घोषित कर दी थी. जिसमें दो बदलाव किए गए थे. रेहान अहमद की जगह शोएब बशीर और मार्क वुड को ऑली रॉबिन्सन ने रिप्लेस किया था. भारतीय टीम में बुमराह की जगह आकाशदीप आए हैं. इसके अलावा कोई बदलाव नहीं है.

8:53 AM

बंगाल के तेज गेंदबाज आकाशदीप को डेब्यू कैप सौंपी गई है. उन्होंने हाल ही में इंडिया-ए की ओर से खेलते हुए इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी. आकाशदीप ने 30 फर्स्ट क्लास मैचों में 104 विकेट लिए हैं. उन्हें बुमराह की जगह खेलने का मौका मिल रहा है.

8:16 AM

एमएस धोनी के होम ग्राउंड रांची में भारतीय टीम सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी. फिलहाल टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है. पहले मैच में 28 रन से हार के बाद भारत ने अच्छी वापसी की है. विशाखापट्टनम में 106 और राजकोट में 434 रनों के विशाल अंतर से जीत के बाद मेजबान टीम के हौसले बुलंद हैं. हालांकि जसप्रीत बुमराह को आराम दिए जाने से बॉलिंग युनिट थोड़ी हल्की जरूर लग रही है.