IND vs NZ 1st Test Highlights: बिना टॉस हुए बारिश की भेंट चढ़ा भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट का पहला दिन, दूसरे दिन खेल की उम्मीद
IND vs NZ 1st Test Live Score
IND vs NZ 1st Test Live Score: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच आज यानी बुधवार 16 अक्टूबर को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना था. लेकिन बिना टॉस के पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच आज यानी बुधवार 16 अक्टूबर को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के लिए सुबह 9 बजे टॉस होना है और 9.30 बजे से मुकाबला खेला जाना था. लेकिन पहला दिन बारिश के कारण रद्द हो गया है. हालांकि कल टॉस होने की उम्मीद है. ये मैच दोनों टीमों के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से काफी अहम होने वाला है, जिसके के लिए दोनों टीमों जीत की हर मुमकिन कोशिश करने वाली है. लेकिन न्यूजीलैंड के लिए भारत को उसके घर में हराना आसान नहीं होगा. जबकि टीम इंडिया को न्यूजीलैड कड़ी चुनौती दे सकती है.
Live Blog
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट बेंगलुरु में खेला जाना था. इस मैच का पहला दिन बारिश के भेंट चढ़ गया है. हालांकि आज मैच के शुरुआत से ही बारिश हो रही है, जिसके बाद टॉस भी नहीं हो सका. अंपायर्स ने काफी लंबे वक्त के इंतजार के बाद बिना टॉस किए मैच को रद्द करने का फैसला ले लिया है. हालांकि कल मैच शुरू होने की उम्मीद है.
फैंस के लिए खुशखबरी है कि बारिश रुक गई है और ग्राउंड स्टाफ मैदान पर जांच कर रहे हैं. हालांकि अभी भी आसमान में काले बादल छाए हुए हैं.
बारिश अभी भी हो रही है. हालांकि कवर्स पर पानी मौजूद है. बता दें कि चिन्नास्वामी आउटफील्ड पर किसी भी मात्रा में पानी के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि सबएयर सिस्टम प्रति मिनट लगभग 10000 लीटर पानी निकाल सकता है. बस बारिश रुकने की जरूरत है और मैच लगभग 60 मिनट में शुरू हो सकता है.
बारिश के कारण अभी तक टॉस नहीं हो सका है. वहीं अब लंच ब्रेक तक समय भी निकल गया है. हालांकि अब 40 मिनट के बाद नया अपडेट आएगा.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट में बारिश ने अपनी खलल डाल दी है और अब एक घंटे से भी ज्यादा समय हो गया है. हालांकि अब बारिश धीमी हुई है, लेकिन बूंदा-बांदी अभी भी हो रही है. कवर्स अभी भी मैदान पर है.
बेंगलुरु में लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर कवर हैं. भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट के पहले दिन बारिश विलेन बन रही है और फैंस का मजा किरकिरा कर रही है.