IND vs NZ 3rd ODI Scorecard: 90 रनों से भारतीय टीम ने जीता मैच, 3-0 से क्लीन स्वीप कर रोहित शर्मा एंड कंपनी ने रचा इतिहास
Ind Vs NZ 3RD ODI Live Scorecard
IND vs NZ 3rd ODI Live Updates: इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के टीमें आमने-सामने हैं, यहां पढ़ें मैच के पल-पल का हाल.
डीएनए हिंदी: इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम (Holkar Cricket Stadium) में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने लगातार दूसरी वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया है. टीम इंडिया ने 90 रनों से मुकाबला जीतकर सीरीज भी जीत लिया है और अब वनडे रैंकिंग में भी बादशाह बन गई है.भारतीय टीम के दोनों ओपनर ने इस मुकाबले में शतक जड़ा और टीम को ठोस शुरुआत दी. हालांकि विराट कोहली एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो पाए. हार्दिक पंड्या ने 54 रनों की अच्छी पारी खेली. भारतीय टीम ने जीत के लिए न्यूजीलैंड को दिया जीत के लिए 386 रनों का लक्ष्य दिया था. विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की ओर से ड्वेन कॉन्वे ने शानदार शतक जड़ा. हालांकि उनकी कोशिश टीम को जीत नहीं दिला सकी और कीवी टीम अब 3-0 की शर्मनाक हार के साथ घर लौटेगी.
न्यूजीलैंड की पूरी टीम: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपले, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर, मार्क चैपमैन, डग ब्रेसवेल और जैकब डफी.
भारत की पूरी टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, श्रीकर भरत, रजत पाटीदार , शाहबाज अहमद और उमरान मलिक.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
Live Blog
भारत ने 90 रनों से तीसरा और आखिरी मुकाबला जीत लिया है. इसके साथ ही टीम इंडिया ने 3-0 से क्लीन स्वीप कर इतिहास रच दिया है.
माइकल ब्रेसवेल के रूप में टीम इंडिया को लगा सांतवा झटका, अब भारत को जीत के लिए सिर्फ 3 और विकेट लेने हैं.
सेट बल्लेबाज ड्वेन कॉन्वे को उमरान मलिक ने किया आउट, भारत को अब जीत के लिए चाहिए 4 विकेट. सेंटनर और ब्रेसवेल की जोड़ी क्रीज पर संघर्ष कर रही है.
5 विकेट के नुकसान पर न्यूजीलैंड ने 200 रन बना लिए. पांचवां विकेट भारत के शार्दूल ठाकुर ने लिया. टीम इंडिया को अब जीत के लिए सिर्फ 5 विकेट चाहिए जबकि न्यूजीलैंड के सामने लंबी लड़ाई बची है.
मुश्किल परिस्थितियों में ड्वेन कॉन्वे ने जड़ा शतक
भारत को विकेटों की तलाश
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने पहला विकेट गंवाने के बाद सधी हुई शुरुआत की है. 51 रन बनाकर ड्वेन कॉन्वे और हैनरी निकोलस क्रीज पर हैं. भारत को विकेट की तलाश.
पारी के पहले ही ओवर में पंड्या ने खतरनाक ओपनर को किया चलता
न्यूजीलैंड को पहला झटका
बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने मचाई तबाही, बिना खाता खोले लौटे कीवी ओपनर फिन एलन. हार्दिक पंड्या ने दिलाई भारत को पहली सफलता.
भारत ने न्यूजीलैंड को दिया जीत के लिए 386 रनों का लक्ष्य
400 रनों के करीब पहुंचा भारत
49 ओवर खत्म होने के बाद भारत ने 8 विकेट के नुकसान पर 382 रन बना लिए हैं. फैंस को उम्मीद है कि कीवी टीम को 400 रनों का लक्ष्य मिल सकता है.
350+ स्कोर तक पहुंचा भारत
लगातार विकेट गिरने के बाद भी शुरुआत में मिले बेहतरीन स्टार्ट के दम पर टीम इंडिया बड़े स्कोर की तरफ बढ़ चुकी है. क्रीज पर वॉशिंगटन सुंदर और हार्दिक पंड्या हैं. 47 ओवर के बाद टीम का स्कोर 350 को छू गया है.
भारत का स्कोर 300 पार पहुंच गया है. क्रीज पर ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और वॉशिंगटन सुंदर हैं.
जैकब डफी की गेंद पर सूर्या ने छक्का जड़ा था लेकिन अगली गेंद पर चकमा खा गए और विकेट गंवा दिया.
सूर्यकुमार यादव आउट
सूर्यकुमार यादव से फैंस को आज तूफानी पारी की उम्मीद थी लेकिन निराशा ही हाथ लगी. 14 रन के स्कोर पर वह पवेलियन लौट चुके हैं. न्यूजीलैंड की कोशिश अब लगातार भारत पर दबाव बनाए रखने की है.
रोहित-गिल लौटे पवेलियन, विराट क्रीज पर
रोहित शर्मा और शुभमन गिल के दोहरा शतकीय साझेदारी के बाद विराट कोहली और ईशान किशन ने मोर्चा संभाल लिया है. 30 ओवर तक भारत ने 243 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 101 रन बनाकर आउट हुए तो गिल ने 112 रन बनाए. विराट कोहली 20 रन बनाकर खेल रहे हैं तो ईशान को अभी खाता खोलना है.
20 ओवर में ही 160 के पार भारत
रोहित शर्मा और शुभमन गिल के ताबड़तोड़ बल्लेबाजी क बदौलत भारत ने 20 ओवर में ही 165 रन बना लिए हैं. दोनों बल्लेबाज अब अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं. रोहित शर्मा 80 रन बनाकर नाबाद हैं तो गिल 77 रन बनाकर खेल रहे हैं.
10 ओवर में भारत ने ठोके 82 रन
रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने एक बार फिर से टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दी है. 10 ओवर में टीम ने 82 रन बना लिए हैं और दोनों ओपनर क्रीज पर जमे हुए हैं. रोहित 39 और गिल 41 रन बनाकर खेल रहे हैं.
मैच शुरू, रोहित-गिल क्रीज पर
रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की है. अब तक इस सीरीज में दोनों टीम को अच्छी शुरुआत दी है और इंदौर में भी वो दोहराना चाहेंगे.
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, जैकब डफी और ब्लेयर टिकनर.
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और उमरान मलिक.
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का किया फैसला
न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
इसी मैदान पर सहवाग ने जड़ा था दोहरा शतक
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में ही विरेंद्र सहवाग ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था. उस मुकाबले में सहवाग ने 149 गेंदों में 219 रन की पारी खेली थी, जिसमें 25 चौके और 7 छक्के लगाए थे.
इंदौर में दोपहर 1 बजे होगा टॉस
भारतीय टीम ने इंदौर में एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है. ऐसे में टीम इंडिया की फॉर्म और मैदान का रिकॉर्ड देखकर मेन इन ब्ल्यू का पलड़ा भारी लग रहा है.