IND vs PAK Highlights: भारत की करिश्माई गेंदबाजी, पाकिस्तान को 6 रनों से रौंदा
भारत बनाम पाकिस्तान लाइव स्कोर, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024
IND vs PAK Highlights: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 रनों से करारी शिकस्त दी है.
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा गया था. इस मैच में भारतीय टीम सिर्फ 119 रनों पर ही ढेर हो गई थी. इसके जवाब में पाकिस्तान 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 113 रन ही बना सकी. हालांकि टीम इंडिया की ओर से करिश्माई गेंदबाजी देखने को मिली. वहीं टीम के लिए जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए और टीम को हारी हुई बाजी जिता दी है.
Live Blog
भारत ने दर्ज की जीत
टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 6 रनों से जीत हासिल कर ली है. पाकिस्तान को 120 गेंदों में 120 रनों की जरूरत है. लेकिन टीम 20 ओवर में सिर्फ 113 रन ही बना सकी. हालांकि टीम इंडिया की ओर से काफी घातक गेंदबाजी देखने को मिली है. जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट और हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट अपने नाम किए. वहीं ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान ये मैच आसानी से जीत लेगी. लेकिन टीम इंडिया ने मुकाबले में वापसी की और मुकाबला 6 रनों से जीत लिया है.
अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर इमाद वसीम का विकेट चटका दिया है. अब पाकिस्तान को जीत के लिए 5 गेंदों में 18 रन चाहिए.
पाकिस्तान को जीत के लिए आखिरी ओवर में 18 रन चाहिए. हालांकि टीम ने अपना छठा विकेट 19वें ओवर में गंवाया है. इमाद वसीम और शाहीन अफरीदी बैटिंग कर रहे हैं.
पाकिस्तान को जीत के लिए आखिरी 12 गेंदों में 21 रनों की दरकार है. टीम के लिए इफ्तिखार अहमद और इमाद वसीम बैटिंग कर रहे हैं.
पाकिस्तान को जीत के लिए आखिरी 18 गेंदों में 30 रनों की दरकार है. टीम के लिए इमाद और इफ्तिखार बैटिंग कर रहे हैं. पाकिस्तान का स्कोर 90/5 (17).
पाकिस्तान ने सिर्फ 88 रनों पर अपने 5 विकेट गंवा दिए हैं. हार्दिक पांड्या ने पारी के 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर शादाब खान को अपना शिकार बनाया. उनकी जगह इफ्तिखार खान मैदान पर आए हैं. हालांकि टीम इंडिया ने अच्छी वापसी की है, लेकिन फिर भी टीम लगातार विकेटों की तलाश होगी. पाकिस्तान को जीत के लिए 21 गेंदों में 32 रन चाहिए.
पाकिस्तान को जीत के लिए आखिरी 24 गेंदों में 35 रन चाहिए. टीम के लिए इमाद वसीम और शादाब खान बल्लेबाजी कर रहे हैं.
पाकिस्तान की पारी के शुरुआती 15 ओवरों का खेल खत्म हो चुका है. टीम ने इस दौरान अपने 4 विकेट गंवाए हैं. शादाब 1 और इमाद 7 रनों पर खेल रहे हैं. टीम को जीत के लिए 30 गेंदों में 37 रन चाहिए. पाकिस्तान का स्कोर 83/4 (15).
पाकिस्तान का चौथा विकेट मोहम्मद रिजवान के रूप में 15वें ओवर की पहली गेंद पर गिरा है. उन्हें जसप्रीत बुमराह ने 31 रनों पर क्लीन बोल्ड आउट कर दिया है. उनकी जगह शादाब खान मैदान पर आए हैं. पाकिस्तान को जीत के लिए 35 गेंदों में 40 रन चाहिए.
पाकिस्तान को तीसरा झटका 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर फखर जमन के रूप में लगा है. उन्हें हार्दिक पांड्या ने 13 रनों पर आउट कर दिया है. उनकी जगह इमाद वमीस मैदान पर आए हैं.
पाकिस्तान को दूसरा झटका 11वें ओवर की पहली गेंद पर उस्मान खान के रूप में लगा है. उन्हें अक्षर पटेल ने 13 रनों पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया है. उनकी जगह फखर जमन मैदान पर आए हैं.
पाकिस्तान की पारी के शुरुआती 10 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. टीम ने इस दौरान सिर्फ एक विकेट ही गंवाया है. रिजवान 27 और उस्मान 13 रनों पर खेल रहे हैं. टीम को जीत के लिए 60 गेंदों में 63 रन चाहिए. पाकिस्तान का स्कोर 57/1 (10).
पाकिस्तान के शुरुआती 6 ओवर हुए खत्म
पाकिस्तान की पारी के शुरुआती 6 ओवर यानी पावरप्ले तक का खेल खत्म हो गया है. इस दौरान टीम ने कप्तान बाबर आजम के रूप में एक विकेट गंवाया है. हालांकि रिजवान और उस्मान क्रीज पर जमे हुए हैं. टीम को जीत के लिए 84 गेंदों में 85 रन चाहिए. टीम का स्कोर 35/1 (6).
पाकिस्तान को पहला झटका कप्तान बाबर आजम के रूप में चौथे ओवर की चौथी गेंद पर लगा है. उन्हें जसप्रीत बुमराह ने 13 रनों पर अपना शिकार बना लिया है. हालांकि स्लिप में खड़े सूर्यकुमार ने काफी लाजवाब कैच पकड़ा है. उनकी जगह उस्मान खान मैदान पर आए हैं.
पाकिस्तान की पारी के शुरुआती 3 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. टीम के लिए मोहम्मद रिजवान 8 और कप्तान बाबर आजम 9 रनों पर खेल रहे हैं. वहीं टीम इंडिया को लगातार विकेट की जरूरत है.
पाकिस्तान के लिए बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ओपनिंग के लिए मैदान पर उतर आए हैं. वहीं भारतीय टीम की ओर से अर्शदीप सिंह फेंक रहे हैं. पाकिस्तान को जीत के लिए 120 गेंदों में 120 रन चाहिए.
टीम इंडिया की पारी हुई समाप्त
भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 19 ओवर ही खेल सकी और 119 रनों पर ढेर हो गई है. टीम के लिए ऋषभ पंत ने सबसे बड़ी 42 रनों की पारी खेली है. इसके अलावा अक्षर पटेल 20 रन बना सके. वहीं पाकिस्तान की ओर से काफी घातक गेंदबाजों की देखने को मिली है. नसीम और हारिस ने 3-3 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं पाकिस्तान को जीत के लिए 120 गेंदों में 120 रनों की दरकार है.
भारत को 8वां झटका 18वें ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह के रूप में लगा है. वहीं हारिस रउफ ने लगातार दो गेंदों में दो झटके हैं. अब मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह मैदान पर हैं. टीम का स्कोर 113/9 (18).
टीम इंडिया की पारी के शुरुआती 15 ओवरों का खेल पूरा गया है. टीम ने 15वें ओवर में लगातार दो विकेट अपने नाम किए हैं. हालांकि टीम एक खराब स्थिति में है. वहीं टीम को हार्दिक पांड्या से उम्मीदें होंगी. अब देखना ये है कि भारतीय टीम कितने रन बना सकती है. टीम का स्कोर 97/7 (15).
मोहम्मद आमिर ने 15वें ओवर में अपनी लगातार दो गेंदों में दो विकेट झटके हैं. उन्होंने पहली गेंद पर पंत और फिर दूसरी गेंद पर रवींद्र जडेजा को आउट कर दिया हैं. वहीं अब वो हैट्रिक बॉल पर आ गए हैं. उनकी जगह अब अर्शदीप सिंह मैदान पर आए हैं.
भारत का 5वां विकेट शिवम दुबे के रूप में 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर गिरा है. उन्हें नसीम शाह ने खुद कै पकड़कर आउट कर दिया है. उनकी जगह हार्दिक पांड्या मैदान पर आए हैं.
भारत की पारी के 12 ओवर पूरे हो गए हैं. टीम ने अपने 4 विकेट 100 रन के अंदर ही गंवा दिए हैं. रोहित, विराट, अक्षर और सूर्यकुमार यादव दमदार प्रदर्शन नहीं दिखा सके हैं. हालांकि ऋषभ पंत 27 गेंदों में 40 रनों पर खेल रहे हैं और साथ ही क्रीज पर शिवम दुबे उनका साथ दे रहे हैं. टीम का स्कोर 90/4 (12).
भारत को चौथा झटका सूर्यकुमार यादव के रूप में 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर लगा है. उन्हें हारिस रऊफ ने अपना शिकार बनाया है. उनकी जगह शिवम दुबे मैदान पर आए हैं.
टीम इंडिया की पारी के 10 ओवर का खेल पूरा हो गया है. इस दौरान टीम के 3 विकेट गिरे हैं. लेकिन ऋषभ पंत क्रीज पर डटे हैं और रन बना रहे हैं. पंत 34 और सूर्या 5 रनों पर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 81/3 (10).
भारतीय टीम को तीसरा विकेट अक्षर पटेल के रूप में 8वें ओवर की चौथी गेंद पर लगा है. नसीम शाह ने अक्षर को 20 रनों पर क्लीन बोल्ड कर दिया है. उनकी जगह सूर्यकुमार यादव मैदान पर आए हैं. टीम इंडिया का स्कोर 58/3 (7.4).
भारत की पारी के शुरुआती 6 ओवर खत्म
टीम इंडिया की पारी के शुरुआती 6 ओवर यानी पावरप्ले तक का खेल खत्म हो गया है. इस दौरान टीम ने अपने दो विकेट गंवा दिए हैं. हालांकि उसके बाद भी टीम पावरप्ले के अंदर 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. पंत 15 और अक्षर भी 15 रनों पर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 50/2 (6).
भारत की पारी के शुरुआती 3 ओवर का खेल पूरा गया है. इस दौरान टीम के दोनों ओपनर रोहित और विराट पवेलियन लौट गए हैं. वहीं कप्तान ने अक्षर पटेल को ऊपर भेज दिया है और सूर्यकुमार यादव को रोक दिया है. इसके अलावा ऋषभ पंत मैदान पर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 20/2 (3).
टीम इंडिया को तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा के रूप में दूसरा झटका लगा है. उन्हें शाहीन ने अपना शिकार बनाया है. इसके साथ ही टीम इंडिया सिर्फ 19 रन अपने दो विकेट गंवा दिए हैं. उनकी जगह अक्षर पटेल मैदान पर आए हैं.
टीम इंडिया के लिए दूसरा ओवर कुछ ज्यादा अच्छा नहीं गया है. क्योंकि टीम ने विराट कोहली का विकेट गंवा दिया और साथ ओवर में 11 रन बनाए हैं.
भारत को दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर विराट कोहली के रूप में पहला झटका लगा है. विराट कोहली 3 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हो गए हैं और फिर उन्हें नसीम शाह ने अपना शिकार बना लिया है. उनकी जगह विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत मैदान पर आए हैं.
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली मैदान में लौट आए हैं. मुकाबला दोबारा शुरू हो गया है.
बारिश रुक गई है और कवर्स भी हटा दिए गए हैं. हालांकि अब 9.30 बजे महामुकाबला शुरू होगा.
फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. दरअसल, मैदान से कवर्स बाहर जा चुके हैं और साथ ही पिच से भी कवर हट गए हैं. मुकाबला जल्द शुरू हो सकता है.
भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में बारिश बार-बार अपनी खलल डाल रही है. हालांकि अगर भारतीय समयानुसार 9.40 के आस-पास तक बारिश नहीं रुकी तो ओवर्स में कटौती होना शुरू हो जाएगा. वहीं बारिश रुक गई हैं, लेकिन अभी आउटफील्ड काफी खराब है. हालांकि अंपायर्स निरीक्षण के लिए मैदान में आ गए हैं.
भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर बारिश होने लगी है, जिसकी वजह से एक ओवर के बाद मुकाबले को रोकना पड़ गया है. सभी प्लेयर्स मैदान से बाहर चले गए हैं.
रोहित शर्मा ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर एक फ्लिक करते हुए शानदार छक्का लगाया है और इसके साथ ही ओवर से 8 रन आए हैं.
भारत और पाकिस्तान के बीच खेल शुरु हो गया है. टीम इंडिया के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा ओपनिंग करने मैदान पर आ गए हैं. वहीं पाकिस्तान के लिए पहला ओवर शाहीन शाह अफरीदी फेंक रहे हैं.
बारिश रुक गई है और अंपायर निरीक्षण के लिए बाहर आ रहे हैं. वहीं मुकाबला के शुरू होने भी देरी होगी और अब मुकाबला 8.50 पर खेला जाएगा.
भारत और पाकिस्तान मुकाबले के लिए टॉस हो गया है और पाकिस्तान ने जीत भी लिया है. लेकिन मैच शुरू होने से पहले बारिश ने एक बार फिर अपनी खलल डाल दी है.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान- मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), उस्मान खान, फखर जमान, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह और मोहम्मद आमिर.
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.
पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर लिया है और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. वहीं टीम इंडिया पहले गेंदबाजी करते हुए नजर आएगी.
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के लिए 8 बजे टॉस होगा और 8.30 बजे से मुकाबला खेला जाएगा. हालांदि आधे घंटे के नुकसान के बाद भी ओवर्स में कोई कटौती नहीं हुई है.
बारिश रुक गई है और अंपायर्स लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. वहीं कवर्स भी बाहर किए जा रहे है और सिर्फ पिच पर कवर बाहर जा रहे हैं.
भारत और पाकिस्तान मुकाबले से पहले पूर्व वेस्टइंडीजी क्रिस गेल मैदान पर पहुंच गए हैं. हालांकि उन्होंने एक सफेद रंग का सूट पहना हुआ है, जिसकी आस्तीन में तिरंगा के कलर मौजूद हैं. अब इसी देखने के बाद ऐसा कहा जा सकता है कि गेल भारत को सपोर्ट कर रहे हैं. इसके अलावा गेल ने भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली से अपने सूट पर ऑटोग्राफ भी लिया है. गेल अपने दोस्त विराट के साथ मस्ती करते हुए भी नजर आए हैं.
भारत और पाकिस्तान मुकाबले में बारिश के अपनी खलल डाल दी है, जिसकी वजह से टॉस में भी देरी हुई है. हालांकि बारिश रुक गई है और अंपायर निरीक्षण के लिए बाहर आ रहे हैं.
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ स्टेडियम में खेला जाएगा. हालांकि इस मैदान में नीदरलैंड्स और साउथ अफ्रीका के बीच भी मुकाबला खेला जा चुका है. ये मैच काफी लो स्कोरिंग था, जिसके बाद पिच को लेकर कई सवाल खड़े हुए थे. वहीं अब उसी पिच पर भारत और पाकिस्तान भी भिड़ने वाले हैं.
टी20 क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान के हेड टू हेड आंकड़े
टी20 क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 12 बार भिड़ंत हो चुकी है. इस दौरान टीम इंडिया ने 8 बार जीत दर्ज की है. वहीं पाकिस्तान ने 3 जीत हासिल की और साथ ही एक मुकाबला टाई रहा है. भारतीय टीम ने हमेशा पाकिस्तान पर अपनी बढ़त बनाकर रखी हुई है. लेकिन इस बार टीम के लिए पाक को हराना इतना आसान नहीं होगा.
टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाक के हेड टू हेड आंकड़े
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान कुल 7 बार आमने-सामने आ चुके हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 5 बार मुकाबला जीता है. वहीं पाकिस्तान सिर्फ एक बार जीत दर्ज कर सकी, जो साल 2021 में आई थी. जबकि मुकाबला टाई पर खत्म हुआ है.