IND vs PAK Women Highlights: भारत को मिली वर्ल्ड कप की पहली जीत, पाकिस्तान को रौंदकर खोला खाता
Ind vs Pak Women Live Score
IND vs PAK Women Live Score: भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का मुकाबला खेला गया था. टीम इंडिया ने पाकिस्तान को रौंदकर वर्ल्ड कप में जीत का खाता खोल लिया है.
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आज यानी रविवार 6 अक्टूबर को ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला दुबई में खेला गया था. इस मैच में पाकिस्तान ने भारत को 106 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे टीम इंडिया ने 18.5 ओवरों में हासिल कर लिया है. इसके साथ ही टीम ने टूर्नामेंट की अपनी पहली जीत भी हासिल कर ली है. टीम के लिए शेफाली वर्मा और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे बड़ी पारी खेली. हालांकि गर्दन में खिचाओं आने की वजह से वो रिटायर्ट हर्ट हो गईं.
Live Blog
टीम इंडिया ने दर्ज की जीत
भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंद दिया है. आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने जीत दर्ज कर ली है. इससे पहले टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली थी. वहीं पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को 20 ओवरों में 106 रनों की लक्ष्य दिया था, जिसे टीम ने 18.5 ओवरों में टारगेट को हासिल कर लिया है और 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली है. टीम के लिए हरमनप्रीत कौर ने 29 रनों की कप्तानी पारी खेली. हालांकि गर्दन में खिचाओं आने की वजह से वो रिटायर्ट हर्ट हो गईं. इसके अलावा शेफाली ने 32 रनों की दमदार पारी खेली.
पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने भारत को लगातार दो बड़ा झटके दिए हैं. उन्होंने 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर पहले जेमिमा को आउट किया और उसकी अगली ही गेंद पर ऋचा घोष को पवेलियन भेज दिया. इसके साथ ही वो हैट्रिक पर भी आ गई हैं.
टीम इंडिया का तीसरा विकेट जेमिमा रोड्रिग्स के रूप में 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर गिरा है. उन्हें फातिमा सना ने 23 रनों पर आउट कर दिया है. बैटिंग करने ऋचा घोष मैदान पर आई हैं.
टीम इंडिया की पारी के शुरुआती 15 ओवों का खेल पूरा हो गया है. टीम को जीत के लिए 30 गेंदों में 27 रन चाहिए. जेमिमा 23 और हरमनप्रीत 11 रनों पर खेल रही हैं. टीम का स्कोर 79/2 (15).
टीम इंडिया को दूसरा झटका शेफाली वर्मा के रूप में 12वें ओवर की 5वीं गेंद पर लगा है. उन्हें ओमैमा सोहेल ने 32 रनों पर पवेलियन भेज दिया है. उनकी जगह भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर मैदान पर आई हैं.
टीम इंडिया की पारी के शुरुआती 10 ओवरों का खेल पूरा हो गया है. इस दौरान भारत ने 50 रनों का आंकड़ा भी छू लिया है. टीम के लिए जेमिमा 13 और शेफाली 24 रनों पर खेल रही है. टीम का स्कोर 50/1 (10). वहीं अब टीम इंडिया को जीत के लिए 60 गेंदों में 56 रनों की दरकार है.
टीम इंडिया की पारी का पावरप्ले खत्म हो गया है. टीम ने शुरुआती 6 ओवरों में 1 विकेट गंवा दिया है. टीम के लिए जेमिमा 5 और शेफाली 7 रनों पर खेल रही हैं. टीम का स्कोर 25/1 (6).
टीम इंडिया का पहला विकेट स्मृति मंधाना के रूप में 5वें ओवर की तीसरी गेंद पर गिरा है. उन्हें सादिया ने 7 रनों पर पेवेलियन भेज दिया है. उनकी जगह जेमिमा मैदान पर आई हैं.
टीम इंडिया के लिए स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ओपनिंग के लिए मैदान पर उतर चुकी हैं. वहीं पाकिस्तान की ओर से पहला ओवर फातिमा सना फेंक रही हैं.
पाकिस्तान की पारी हुई खत्म
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाए हैं. टीम के लिए निदा डार ने सबसे बड़ी पारी 25 रनों की खेली. इसके अलावा मुनीबा 17 रन बना सकी. वहीं टीम इंडिया के लिए अरुंधति 3 और श्रेयंका पाटिल ने 2 विकेट चटकाए. जबकि दीप्ती, सोभना और रेणुका ने 1-1 विकेट अपने नाम किया है. पाकिस्तान ने भारत को 20 ओवरों में 106 रनों का टारगेट दिया है. टीम इंडिया वर्ल्ड कप की अपनी पहली जीत दर्ज कर सकती है.
पाकिस्तान का 8वां विकेट निदा डार के रूप में 20वें ओवर की चौथी गेंद पर गिरा है. उन्हें अरुंधति ने 28 रनों पर क्लीन बोल्ड आउट कर दिया है.
ऋचा घोष ने पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना का काफी लाजवाब कैच लपका था. आप इस वीडियो में कैच देख सकते हैं.
पाकिस्तान की पारी के सिर्फ 2 ओवरों का खेल और बचा हुआ है, जबकि 18 ओवर पूरे हो चुके हैं. टीम के लिए निदा डार 24 और सैयदा अरूब 11 रनों पर खेल रही हैं. टीम का स्कोर सैयदा 89/7 (18).
पाकिस्तान की पारी के शुरुआती 15 ओवरों का खेल पूरा हो गया है. इस वक्त टीम एक बेहद बुरी स्थिति में हैं और टीम ने अपने 7 विकेट भी गंवा दिए हैं. टीम के लिए निदा डार 17 और सैयदा अरूब 1 रनों पर खेल रही हैं. टीम का स्कोर 72/7 (15).
पाकिस्तान को 7वां विकेट 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर तुबा हसन के रूप में गिरा है. उन्हें श्रेयंका पाटिल ने जीरो पर पवेलियन भेज दिया है.
पाकिस्तान को छठा झटका कप्तान फातिमा सना के रूप में 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर लगा है. उन्हें आशा सोभना ने 13 रनों पर आउट कर दिया है. हालांकि ऋचा घोष ने विकेट के पीछे काफी लाजवाब कैच लपका है और इस विकेट में अहम भुमिका निभाई है. सना ने लगातार दो गेंदों में दो चौके जड़े थे, लेकिन उसकी अगली ही गेंद पर वो आउट हो गई हैं. टीम इंडिया के लिए ये काफी बड़ा विकेट साबित हो सकता है.
पाकिस्तान की टीम के 5 विकेट महज 52 रनों पर ही गिर गए हैं. टीम को 5वां झटका 13वें ओवर की पहली गेंद पर लगा है. उन्हें अरुंधति ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया है. उनकी जगह मैदान पर कप्तान फातिमा सना उतरी हैं.
पाकिस्तान की पारी के शुरुआती 10 ओवरों का खेल पूरा हो गया है. इस दौरान टीम ने अपने 4 विकेट गंवा दिए हैं. टीम के लिए निदा डार 6 और आलिया रियाज 0 पर खेल रही हैं. टीम एक बुरी स्थिति और अब टीम को एक लंबी और मजबूत साझेदारी की जरूरत है. टीम का स्कोर 41/4 (10).
पाकिस्तान का चौथा विकेट 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर मुनीबा अली के रूप में लगा है. उन्हें श्रेयंका पाटिल ने 17 रनों पर आउट करवा दिया है. हालांकि टीम के 4 विकेट 50 रनों के अंदर गिर गए हैं और टीम एक बुरी स्थिति में हैं.
पाकिस्तान को तीसरा झटका ओमैमा सोहेल के रूप में 7वें ओवर की 5वीं गेंद पर लगा है. उन्हें अरुंधति रेड्डी ने 3 रनों पर कैच आउट करवा दिया है. उनकी जगह निदा डार मैदान पर आई हैं.
पाकिस्तान की पारी का पावरप्ले तक खेल पूरा गया है. टीम न शुरुआती 6 ओवर के अंदर अपने 2 विकेट गंवा दिए हैं. वहीं ओमैमा 1 रन और मुनीबा अली 14 रनों पर खेल रही हैं. टीम का स्कोर 29/2 (6).
पाकिस्तान को दूसरा झटका सिदरा अमीन के रूप में 5वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आया है. दीप्ती शर्मा ने उन्हें 8 रनों पर बोल्ड आउट कर दिया है. उनकी जगह ओमैमा सोहेल मैदान पर आई हैं.
पाकिस्तान की पारी के शुरुआती 3 ओवर पूरे हो गए हैं. इस दौरान टीम ने सिर्फ एक विकेट गंवाया है. हालांकि टीम ने तीसरे ओवर में 12 रन लूटे हैं. टीम का स्कोर 17/1 (3).
पाकिस्तान को पहला विकेट पहले ओवर की आखिरी गेंद पर गुल फिरोजा के रूप में गिरा है. रेणुका ने उन्हें क्लीन बोल्ड आउट कर दिया है. उनकी जगह सिदरा अमीन मैदान पर आई हैं.
पाकिस्तान के लिए गुल फिरोजा और मुनीबा अली ओपनिंग करने मैदान पर उतर गई हैं. वहीं टीम इंडिया की ओर से रेणुका ठाकुर पहला ओवर फेंक रही हैं.
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. पूजा वस्त्राकर चोट के कारण प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं. उनकी जगह एस संजना को मौका दिया गया है.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत- स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, एस सजना, श्रेयंका पाटिल, आशा सोभना और रेणुका ठाकुर सिंह.
पाकिस्तान- मुनीबा अली (विकेटकीपर), गुल फ़िरोज़ा, सिदरा अमीन, निदा डार, आलिया रियाज़, ओमैमा सोहेल, फातिमा सना (कप्तान), तुबा हसन, नाशरा संधू, सैयदा अरूब शाह और सादिया इकबाल.
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. वहीं टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि हम भी पहले बैटिंग ही करते हैं. लेकिन अब अच्छी गेंदबाजी करनी होगी और उनको कम स्कोर पर रोकना होगा.
भारत और पाकिस्तान के हेड टू हेड आंकड़े
आमना-सामना- 15 मैच
भारत- 12 जीत
पाकिस्तान- 3 जीत