IND vs SL 3rd ODI Highlights: स्पिन के जाल में फिर फंसी टीम इंडिया, वनडे सीरीज गंवाई
भारत बनाम श्रीलंका तीसरा वनडे: लाइव अपडेट
India vs Sri Lanka 3rd ODI Highlights: श्रीलंका ने तीसरे वनडे में भारत को 110 रन से रौंद दिया. इसी के साथ मेजबान टीम ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है.
India vs Sri Lanka 3rd ODI Highlights: श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना करना पड़ा है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने सीरीज 2-0 से गंवा दिया है. भारत-श्रीलंका के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला बुधवार को खेला गया, जिसमें मेजबान टीम ने 110 रन मैदान मार लिया. इसके साथ ही श्रीलंका ने 27 साल बाद भारत के खिलाफ वनडे सीरीज जीत ली है.
मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 249 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में भारतीय टीम 138 पर ही ढेर हो गई. टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए.
Live Blog
India vs Sri Lanka Highlights: श्रीलंका ने 110 रन से जीता मुकाबला
249 रन के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम 138 पर ही ढेर हो गई है. कुलदीप यादव आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. उनका विकेट झटक दुनिथ वेल्लालगे ने पंजा खोला. श्रीलंका ने 2-0 से सीरीज अपने नाम किया.
India vs Sri Lanka Live Score: श्रेयस अय्यर भी आउट
दुनिथ वेल्लालगे ने भारत को छठा झटका दे दिया है. श्रेयस अय्यर LBW आउट हो गए हैं. उन्होंने रिव्यू की मांग की, लेकिन नहीं बच पाए. इसी के साथ भारत ने अपने सारे रिव्यू गंवा दिए हैं. डेब्यूटंट रियान पराग और शिवम दुबे बल्लेबाजी कर रहे हैं.
India vs Sri Lanka Live Score: भारत की आधी टीम पवेलियन वापस
श्रीलंकाई स्पिनरों ने फिर से कहर ढाना शुरू कर दिया है. एक-एक करके भारतीय बल्लेबाज पवेलियन लौट रहे हैं. विराट कोहल और ऋषभ पंत के बाद अक्षर पटेल भी आउट हो गए हैं. 73 के स्कोर पर भारतीय की आधी टीम पवेलियन वापस लौट गई है. दुनिथ वेल्लालगे ने अब तक 3 विकेट चटकाए हैं.
India vs Sri Lanka Live Score: कप्तान रोहित शर्मा भी आउट
धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे कप्तान रोहित शर्मा बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में आउट हो गए हैं. बाएं हाथ के स्पिनर दुनिथ वेल्लालगे की बाहर की गेंद पर स्लॉग स्वीप मारने गए रोहित विकेटकीपर के हाथों लपक लिए गए हैं. उन्होंने 20 गेंद में 35 रन की पारी खेली, जिसमें एक छक्का और 6 चौके शामिल रहे. 53 के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा. क्रीज पर अब विराट कोहली और ऋषभ पंत की जोड़ी है.
India vs Sri Lanka Live Score: भारत को लगा पहला झटका
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को पहला झटका लग गया है. शुभमन गिल 11 गेंद में 6 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए हैं. उन्हें असिथा फर्नांडो ने चलता किया.
श्रीलंका की पारी हुई खत्म
श्रीलंका ने भारत के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए हैं. हालांकि टीम की शुरुआत काफी लाजवाब हुई थी और पथुम और अविष्का के बीच 89 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई. उसके बाद अविष्का और कुसल के साथ 60 रनों की साझेदारी हुई. टीम ने अपना दूसरा विकेट 171 रनों के स्कोर पर गिरा था. लेकिन उसके बाद टीम इंडिया ने शानदार वापसी की और लगातार विकेट लेकर लंका की पारी को धीमा कर दिया. वहीं भारत को सीरीज बचाने के लिए 249 रनों के टारगेट को पूरा करना ही होगा.
श्रीलंका का 7वां विकेट कुसल मेंडिस के रूप में 49वें ओवर की चौथी गेंद पर गिरा है. उन्हें कुलदीप यादव ने 59 रनों पर कैच आउट करवा दिया है. हालांकि शुभमन गिल ने मेंडिस का बेहद शानदार कैच लपका है. गिल कैच पकड़ते समय बाउंड्री लाइन के बहुत करीब थी और फिर उन्होंने गेंद को दोबारा हवा में उछाल दिया, जिसके बाद गिल ने बाउंड्री लाइन के अंदर पैर रख कर अपना बैलेंस सही किया और उसके बाहर आकर कैच को पूरा किया.
कुसल मेंडिस ने जड़ा अर्धशतक
श्रीलंका के स्टार बैटर कुसल मेंडिस ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में 77 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली है. हालांकि उनका ये अर्धशतक काफी धीमा आया है. लेकिन टीम की जरूरत के हिसाब से उन्होंने काफी शानदार खेल दिखाया है. टीम का स्कोर 229/6 (47).
श्रीलंका को छठा झटका 44वें ओवर की तीसरी गेंद पर डुनिथ वेलालेज रूप में लगा है. उन्हें रियान पराग ने 2 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया है. हालांकि रियान अपना पहल वनडे मुकाबला खेल रहे हैं और उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी के दिल जीत लिए हैं. उन्होंने अब तक अपने खाते में 3 विकेट कर लिए हैं.
श्रीलंका को 5वां झटका 43वें ओवर की चौथी गेंद पर जेनिथ लियानगे रूप में लगा है. उन्हें वॉशिंगटन सुंदर ने 8 रनों पर क्लीन बोल्ड कर दिया है. उनकी जगह डुनिथ वेलालेज मैदाम पर आए हैं.
टीम इंडिया ने मुकाबले में शानदार वापसी की है. टीम ने 6 गेंदों में श्रीलंका के 2 विकेट चटका दिए हैं और मेजबान टीम को बैकफुट पर भेज दिया है. श्रीलंका का तीसरा विकेट रियान पराग ने चैरिथ असलांका का एलबीडब्ल्यू के जरिए लिया. उसके बाद सिराज ने सदीरा समरविक्रमा को भी एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया है. टीम का स्कोर 188/4 (40).
रियान पराग ने श्रीलंका को दूसरा झटका दे दिया है. पराग ने ओपनर अविष्का फर्नांडो को LBW आउट कर दिया. फर्नांडो 4 रन से शतक से चूक गए हैं. उन्होंने 102 गेंद में 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 96 रन की पारी खेली. क्रीज पर अब कुसल मेंडिस और कप्तान चरिथ असलंका की जोड़ी है.
अक्षर पटेल ने श्रीलंका को पहला झटका दे दिया है. अक्षर ने पथुम निसांका को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों लपकवाया. 89 के स्कोर पर श्रीलंका को पहला झटका लगा. निसांका ने 65 गेंद में 45 रन की पारी खेली.
श्रीलंका की पारी के शुरुआती 10 ओवरों का खेल खत्म
श्रीलंका की पारी के शुरुआती 10 ओवर यानी पावरप्ले तक का खेल खत्म हो गया है. इस दौरान टीम ने एक भी विकेट नहीं गंवाया है और दोनों ओपनर काफी शानदार खेल दिखा रहे हैं. पथुम 19 और अविष्का 21 रनों पर खेल रहे हैं. वहीं दोनों के बीच 41 रनों की ओपनिंग साझेदारी भी हो गई है. टीम का स्कोर 41/0 (10).
श्रीलंका की पारी के शुरुआती 5 ओवरों का खेल पूरा हो गया है. टीम ने इस दौरान धीमी शुरुआत की है, लेकिन अच्छी बात ये है कि टीम का एक भी विकेट अब तक नहीं गिरा है. पथुम 19 और अविष्का 6 रनों पर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 26/0 (5).
श्रीलंका की ओर से पथुम निसांका और अविष्का फर्नांडो ओपनिंग करने मैदान पर आ गए हैं. वहीं भारत की ओर से पहला ओवर मोहम्मद सिराज फेंक रहे हैं.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने तीसरे वनडे में अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं. उन्होंने केएल राहुल और अर्शदीप सिंह की जगह रियान पराग और ऋषभ पंत को मौका दिया है. वहीं श्रीलंका ने भी एक बदलाव किया है. टीम में अकिला धनंजय की जगह महीश थीक्षाना की वापसी हुई है.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रियान पराग, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज.
श्रीलंका- पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका (कप्तान), जेनिथ लियानगे, कामिन्दु मेंडिस, डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, जेफरी वांडरसे और असिथा फर्नांडो.