IND vs SL 3rd ODI Scorecard: विराट-गिल के धमाके के बाद गेंदबाजों ने ढाया कहर, 317 रनों से जीती टीम इंडिया | DNA HINDI

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 15, 2023, 08:19 PM IST

ind vs sl 3rd odi live score india vs sri lanka thiruvananthapuram greenfield stadium cricket updates

डीएनए हिंदी: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही सीरीज अपने आखिरी पड़ाव पर है. वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले दोनों मुकाबले जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज अपने नाम कर ली है. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ा. विराट कोहली और गिल ने दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी कर टीम का स्कोर तेजी से बढ़ाया.

विराट ने इस मैच में वनडे करियर का 46वां शतक लगाया है. 391 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की मोहम्मद सिराज ने जमकर खबर ली है. 35 रनों पर गिरे 4 विकेट जिसमें से 3 मोहम्मद सिराज ने झटके. टीम इंडिया ने यह मुकाबला 317 रनों से जीत लिया है. यह भारतीय टीम की वनडे में अब तक की सबसे बड़ी जीत है.

इस मैच के पल पल का हाल आप यहां पढ़ सकते हैं साथ ही मैच के जुड़ी खबरे डीएनए हिंदी पर पढ़ सकते हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

LIVE Blog

IND vs SL 3rd ODI Live: Thiruvananthapuram के Greenfield Stadium में भारत और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने हैं. यहां जानें इस मैच के पल-पल का हाल.

\r\n","date":"15 Jan 2023","datetime":"15 Jan 2023, 16:02 PM"},{"time":"16:01 PM","body":"

116 रन बनाकर शुभमन गिल हुए आउट, 232 रन पर भारत के 2 विकेट गिरे. विराट कोहली अभी भी क्रीज पर हैं.

\r\n","date":"15 Jan 2023","datetime":"15 Jan 2023, 16:01 PM"},{"time":"16:00 PM","body":"

शतक लगाने के बाद शुभमन गिल ने कुछ इस अंदाज में मनाया जश्न

\r\n\r\n\r\n","tweet_id":"1614568297495924738","date":"15 Jan 2023","datetime":"15 Jan 2023, 16:00 PM"},{"time":"20:51 PM","body":"

शुभमन गिल ने पूरा किया शतक, विराट कोहली भी अर्धशतक पूरा कर चुके हैं.

\r\n","date":"12 Jan 2023","datetime":"12 Jan 2023, 20:51 PM"},{"time":"15:24 PM","body":"

26 ओवर के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 162. श्रीलंकाई गेंदबाजों की खूब धुनाई कर रहे हैं विराट कोहली और शुभमन गिल.

\r\n","date":"15 Jan 2023","datetime":"15 Jan 2023, 15:24 PM"},{"time":"14:40 PM","body":"

21 ओवर बाद भारत का स्कोर 130 के पार

\r\n\r\n

भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए 21 ओवर में ही टीम को 130 के पार पहुंचा दिया है. गिल 60 रन बनाकर नाबाद हैं तो विराट 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

\r\n","date":"15 Jan 2023","datetime":"15 Jan 2023, 14:40 PM"},{"time":"14:39 PM","body":"

भारतीय टीम का स्कोर 100 के पार

\r\n\r\n

भारतीय टीम ने 16 ओवर में 100 के आंकड़े को छू लिया है. गिल 45 रन बनाकर नाबाद हैं और कोहली 5 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं. 

\r\n","date":"15 Jan 2023","datetime":"15 Jan 2023, 14:39 PM"},{"time":"14:17 PM","body":"

भारत को लगा पहला झटका

\r\n\r\n

रोहित शर्मा चमिका करुणारत्ने की गेंद पर अविष्का फर्नांडो को कैच थमा बैठे. उन्होंने 49 गेंदों में 42 रन की पारी खेली. इस दौरान तीन छक्के और 2 चौके लगाए. 

\r\n","date":"15 Jan 2023","datetime":"15 Jan 2023, 14:17 PM"},{"time":"13:58 PM","body":"

10 ओवर में भारत का स्कोर 75/0

\r\n\r\n

शुरुआत में संभलकर खेलने के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने धमाका करना शुरू कर दिया है. रोहित और गिल ने भारत को 10 ओवर में 75 के स्कोर तक पहुंचा दिया है. गिल 35 और रोहित 36 रन बनाकर नाबाद हैं. 

\r\n","date":"15 Jan 2023","datetime":"15 Jan 2023, 13:58 PM"},{"time":"13:11 PM","body":"

छह ओवर में भारत 40 के पार

\r\n\r\n

5 ओवर संभलकर बल्लेबाजी करने के बाद रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने छठ ओवर में कोहराम मचा दिया और 4 चौके, एक छ्क्के सहित 23 रन बटोरे. 6 ओवर के बाद भारत ने बिना किसी नुकसान के 42 रन बना लिए हैं. रोहित 9 और गिल 29 रन बनाकर नाबाद हैं. 

\r\n","date":"15 Jan 2023","datetime":"15 Jan 2023, 13:11 PM"},{"time":"13:08 PM","body":"

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

\r\n\r\n

अविष्का फर्नांडो, नुवानिडु फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), एशेन बंडारा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, जेफरी वांडरसे, चामिका करुणारत्ने, कसुन राजिथा और लाहिरू कुमारा.

\r\n","date":"15 Jan 2023","datetime":"15 Jan 2023, 13:08 PM"},{"time":"13:06 PM","body":"

तीन स्पिनर्स और 2 तेज गेंदबाज के साथ उतरी टीम इंडिया

\r\n\r\n

तीसरे वनडे में उमरान मलिक की जगह वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है तो हार्दिक पंड्या की जगह सूर्यकुमार यादव खेल रहे हैं. 

\r\n","date":"15 Jan 2023","datetime":"15 Jan 2023, 13:06 PM"},{"time":"13:03 PM","body":"

सूर्यकुमार यादव खेलेंगे आज का मैच

\r\n\r\n

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज

\r\n","date":"15 Jan 2023","datetime":"15 Jan 2023, 13:03 PM"},{"time":"13:02 PM","body":"

भारतीय टीम करेगी पहले बल्लेबाजी

\r\n\r\n

रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. 

\r\n","date":"15 Jan 2023","datetime":"15 Jan 2023, 13:02 PM"},{"time":"12:41 PM","body":"

बैटिंग ट्रैक पर गेंदबाज भी कर सकते हैं कमाल

\r\n\r\n

ग्रीनफील्ड स्टेडियम की पिच पर घास नहीं है. ऐसे में बल्लेबाजों के लिए ये विकेट आसान होने वाली हैं लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी में 8 में से पांच बार टीमें ऑलआउट हुई हैं. 

\r\n","date":"15 Jan 2023","datetime":"15 Jan 2023, 12:41 PM"},{"time":"12:39 PM","body":"

कुछ ही देर में होने वाला है टॉस

\r\n\r\n

भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. पहले दोनों मैच जीतकर भारत ने सीरीज अपने नाम कर ली है. 

\r\n","date":"15 Jan 2023","datetime":"15 Jan 2023, 12:39 PM"}]}