IND vs SL 3rd T20 Live Score: राजकोट में भारत ने श्रीलंका को 91 रन से धोया, 2-1 से सीरीज पर भी किया कब्जा
ind vs sl 3rd t20 cricket match live score india vs sri lanka live score updates rajkot t20i updates hardik pandya suryakumar yadav
India vs Sri Lanka Live Updates and score: भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 रन बनाए. जवाब में श्रीलंका की टीम 137 पर ढेर हो गई.
डीएनए हिंदी: मुंबई में टीम इंडिया ने मारी बाजी तो पुणे में श्रीलंकाई शेर को मिली जीत. अब दोनों टीमें आखिरी मुकाबले के लिए राजकोट (Ind vs Sl rajkot T20I) के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में उतर चुकी हैं. मुकाबला जीतने वाली टीम सीरीज (India vs Sri Lanka T20 Series 2023) जीतेगी लेकिन अगर श्रीलंका यहां बाजी मारती है तो वो इतिहास के पन्नों में नया अध्याय जोड़ेगी. क्योंकि श्रीलंका ने भारतीय सरजमीं पर कभी भी टी20 सीरीज नहीं जीती है. इस मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) पर निगाहें होंगी तो श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका (Dasun Shanaka) पर भी सबकी नजरे रहेंगी.
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, रुतुराज गायकवाड़ और हर्षल पटेल.
टी20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम: पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चामिका करुणारत्ने, महेश तीक्षणा, कसुन राजिथा, दिलशान मदुशंका, लाहिरू कुमारा, अविष्का फर्नांडो, एशेन बंडारा, प्रमोद मदुशन, दुनिथ वेल्लालेज, नुवान तुषारा और सदीरा समरविक्रमा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
Live Blog
भारत ने श्रीलंका को 91 रन से हराया
अर्शदीप सिंह ने मधुशंका को क्लीन बोल्ड कर भारत के नाम सीरीज कर दी. राजकोट के साथ भारत ने टी20 सीरीज भी अपने नाम कर ली.
जीत से सिर्फ एक विकेट दूर भारत
श्रीलंका ने राजकोट में 9 विकेट गंवा दिए हैं. भारतीय टीम जीत के साथ सीरीज पर कब्जा करने के लिए तैयार है. 16.1 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 136 रन है और कसुन रजिता के साथ मधुशंका बल्लेबाज कर रहे हैं.
श्रीलंका का गिरा 8वां विकेट
उमरान मलिक ने महीश तीक्षणा को बोल्ड कर भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया है. श्रीलंका ने 15.3 ओवर में 127 रन बना लिए हैं और अभी भी 102 रन पीछे है.
चमिका करुणारत्ने 0 पर लौटे पवेलियन
श्रीलंका ने 123 के स्कोर पर अपने सात विकेट गंवा दिए हैं. उन्हें अभी जीत के लिए 106 रन की जरूरत है तो भारतीय टीम सिर्फ 3 विकेट दूर है. शनाका अभी भी क्रीज पर मौजूद है लेकिन जीत मुश्किल हो चुकी है.
बड़ी हार की ओर श्रीलंका
राजकोट में भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा करने के करीब पहुंच गई है. उमरान मलिक ने हसारंगा को पवेलियन भेजकर श्रीलंका को छठा झटका दिया.
चहल ने मैच में झकटा दूसरा विकेट
भारतीय टीम एक बार फिर से श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीतने के करीब पहुंच गई है. 229 के जवाब में श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन लौट गई है. श्रीलंका ने 12 ओवर के बाद 101 रन बना लिए हैं और. उन्हें जीत के लिए 48 गेंद में रन 128 की जरूरत है.
चहल ने झटका विकेट, असालंका लौटे पवेलियन
भारतीय टीम ने राजकोट टी20 में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. चहल ने असालंका को 19 के स्कोर पर पवेलियन भेजकर 33 रनों की साझेदारी तोड़ी.
9 ओवर बाद 83 पर पहुंचा श्रीलंका
श्रीलंका ने 9 ओवर के बाद 83 रन बना लिए हैं. अब बचे हुए 11 ओवर में उन्हें 146 रन की जरूरत है. चरिथ असालंका 19 और धनंजय डी सिल्वा 15 रन बनाकर नाबाद हैं.
अविष्का भी लौटे पवेलियन
51 के स्कोर पर श्रीलंका ने अपने 3 विकेट गंवा दिए हैं. भानुका राजपक्षे की जगह तीसरा टी20 खेल रहे अविष्का भर्नांडो को हार्दिक पंड्या ने पवेलियन की राह दिखाई.
भारत को मिली पहली सफलता
अक्षर पटेल ने भारत को पहली सफलता दिला दी है. उन्होंने पिछले मुकाबले में ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले मेंडिस को आउट किया. श्रीलंका ने 5 ओवर में 44 रन बना लिए हैं.
श्रीलंकाई पारी हुई शुरू
229 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने श्रीलंकाई बल्लेबाज उतर चुके हैं. दो ओवर के बाद श्रीलंका ने 17 रन बना लिए हैं और कोई विकेट नहीं गंवाया है.
श्रीलंका के दो गेंदबाजों ने दिए 50 से अधिक रन
सूर्या के आगे आज श्रीलंका के सभी गेंदबाज नतमस्तक नजर आए. चमिक करुणारत्ने ने 4 ओवर में 52 रन दिए तो मधुशंका ने 4 ओवर में 55 रन लुटाए.
श्रीलंका के सामने 229 का लक्ष्य
सूर्या ने आखिरी गेंद पर चौका जड़कर भारत को 228 के स्कोर पर पहुंचा दिया. वो खुद 51 गेंद में 112 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने इस पारी में 9 छक्के और 7 चौके लगाए.
15 ओवर बाद भारत 160 के पार
भारत ने 164 रन बना लिए हैं. गिल के आउट होने के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या सूर्या का साथ देने आए हैं.
शुभमन गिल 46 रन बनाकर आउट
भारत को तीसरा झटका लग चुका है. गिल 46 रन बनाकर आउट हुए हैं
पिछले दो ओवर में भारत ने बनाए 41 रन
13वें ओवर में भारत ने 18 रन बटोरे तो 14वें ओवर में 23 रन बटोरे. भारत ने 14 ओवर के बाद 154 रन बना लिए हैं. सूर्या 77 रन बनाकर खेल रहे हैं तो गिल ने 44 रन बनाकर नाबाद हैं.
सूर्या ने जड़ा 14वां अर्धशतक
राजकोट में सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 26 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है.
12वें ओवर ने बटोरे 9 रन
सूर्या और गिल ने 12वें ओवर से बिना किसी बाउंड्री के 9 रन बटोर लिए. भारत ने 113 रन बना लिए हैं. अब बचे हुए 8 ओवर में भारत 200 के पार पहुंचने की कोशिश करेगा.
राजकोट में सूर्या का बल्ला फिर मचा रहा हल्ला
पावरप्ले के भीतर दो विकेट गंवाने के बाद शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव ने पारी संभाली और टीम को 10 के पार पहुंचा दिया है. सूर्या ने 21 गेंद में 37 रन जड़ दिए हैं तो 31 में 33 रन बनाकर गिल खेल रहे हैं.
11 ओवर बाद भारत 100 के पार
शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव ने भारतीय पारी को तेजी से आगे बढ़ाना शुरू कर दिया है. दोनों के बीच सिर्फ 31 गेंद में 52 रन की साझेदारी हुई है.
9 ओवर बाद भारत 85/1
9 ओवर के बाद भारत ने 85 रन बना लिए हैं और उनके सिर्फ दो ही विकेट गिरे हैं. सूर्यकुमार यादव 11 गेंद में 20 और गिल 25 गेंद में 26 रन बनाकर नाबाद हैं.
गिल ने छक्के के साथ भारत को पहुंचाया 60 के पार
7 ओवर के बाद भारत ने 63 रन बना लिया है. सूर्यकुमार यादव 2 रन बनाकर शुभमन गिल का साथ दे रहे हैं.
पावरप्ले के भीतर गिरा भारत का दूसरा विकेट
भारत ने पावरप्ले के भीतर दूसरा विकेट गंवा दिया है. उन्होंने 16 गेंद में 35 रन की पारी खेली. जिसमें 2 छक्के और 5 चौके लगाए.
तीक्षणा को जड़ा तीन चौके
महीश तीक्षणा के पहले ही ओवर में राहुल त्रिपाठी ने तीन चौके जड़े. इस तरह भारत का स्कोर 5 ओवर के बाद 39 रन पहुंच चुका है. राहुल 23 और गिल 13 रन बनाकर नाबाद हैं.
4 ओवर बाद भारत का स्कोर 27/1
शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी ने भारतीय पारी को 27 के स्कोर तक पहुंचा दिया है. राहुल 11 और शुभमन 13 रन बनाकर नाबाद हैं.
भारतीय बल्लेबाजों ने किया पलटवार
तीसरे ओवर में शुभमन गिल ने एक छक्का और एक चौका लगाया तो राहुल त्रिपाठी ने एक शानदार चौका लगाकर इस ओवर से 15 रन बटोरे.
दूसरा ओवर रहा मेडन
कसुन राजिथा ने दूसरे ओवर में शुभमन गिल को एक भी रन लेने का मौका नहीं दिया. दो ओवर के बाद भारत का स्कोर अभी भी 7/1
क्रीज पर आए राहुल त्रिपाठी
पहले ओवर में ईशान के आउट होने के बाद राहुल त्रिपाठी बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं. भारत ने पहले ओवर के बाद 7 रन बना लिए हैं. राहुल 4 और भुभमन 1 रन बनाकर नाबाद हैं.
दिलशान मदुशंका ने ईशान को भेजा पवेलियन
पहले ओवर की चौथी गेंद पर ही भारत को पहला झटका लग गया है. मदुशंका ने ईशान किशन के पहले स्लिप में कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई.
ईशान-शुभमन ने की पारी की शुरुआत
अभी तक सीरीज में अच्छी शुरुआत देने में असफल रहने वाले ईशान किशन और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की है. दिलशान मदुशंका कर रहे हैं पहला ओवर.
राजपक्षे राजकोट टी20 से बाहर
पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्षणा, कसुन राजिथा और दिलशान मदुशंका.
बिना बदलाव के साथ राजकोट में उतरेगी टीम इंडिया
ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल.
हार्दिक पंड्या ने जीता टॉस
भारत ने राजकोट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
भारत की संभावित प्लेइंग 11
ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल.
राजकोट टी20 के लिए श्रीलंका की संभावित 11
पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्षणा, कसुन रजिता और दिलशान मदुशंका.
आज तक भारत में सीरीज नहीं जीत पाई है श्रीलंका
राजकोट में श्रीलंकाई टीम के पास इतिहास रचने का मौका है. अगर एशियन चैंपियन यहां जीत हासिल करते हैं तो टी20 क्रिकेट इतिहास में पहली बार वो भारत में सीरीज जीतेंगे.
राजकोट में भारतीय टीम का शानदार रिकॉर्ड
भारत ने राजकोट के मैदान पर 4 टी20 मुकाबले खेले हैं और तीन में जीत हासिल की है. श्रीलंकाई टीम पहली बार इस मैदान पर खेलने उतरेगी.