IND vs SL 3rd T20 Highlights: रिंकू-सूर्या ने श्रीलंका का किया सूपड़ा साफ, टीम इंडिया ने जीता सुपर ओवर
भारत बनाम श्रीलंका 3rd टी20 लाइव स्कोर, IND vs SL 3rd T20 Live
IND vs SL 3rd T20: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी यानी तीसरा मुकाबला शाम 7 बजे खेला जा गया था. इस मैच का निर्णय सुपर ओवर से निकला है और टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है.
भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी यानी तीसरा मुकाबला खेला गया था. इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 137 रन बनाए थे और लंका को 138 रनों का लक्ष्य दिया था. लेकिन श्रीलंकाई टीम 20 ओवर में 137 रन ही बना सकी और मुकाबला टाई हो गया, जिसके बाद सुपर ओवर खेला गया था. सुपर ओवर में लंका ने पहले खेलते हुए सिर्फ 2 रन बनाए थे और भारत को 3 रनों का टारगेट दिया था. हालांकि सूर्यकुमार ने पहली ही गेंद पर चौका लगाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया है और लंका को क्लीन स्वीप मार दिया है.
Live Blog
टीम इंडिया ने दर्ज की जीत
भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे टी20 का रिजल्ट सुपर ओवर के जरिए निकला है. भारत ने सुपर में लंका को हरा दिया है और सीरीज में 3-0 से जीतकर क्लीन स्वीप मार दिया है. भारत ने पहले खेलते हुए श्रीलंका को 138 रनों की लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में श्रीलंका 137 रन ही बना सकी और मुकाबला टाई पर खत्म हुआ था. हालांकि रिंकू सिंह और सूर्यकुमार यादव ने 19वें और 20वें ओवर में 2-2 विकेट अपने नाम किए. इतना ही नहीं सूर्या ने आखिरी ओवर में 6 रन भी बचाए.
टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल मैदान पर आए हैं. टीम को जीत के लिए सुपर ओवर में 3 रन चाहिए.
वॉशिंगटन सुंदर ने सुपर ओवर में सिर्फ 2 रन देकर 2 विकेट ले लिए हैं. हालांकि टीम इंडिया को 3 रनों का टारगेट मिला है.
सुपर ओवर में श्रीलंका का पहला विकेट गिर गया है. सुंदर ने दूसरी गेंद पर कुसल परेरा को पवेलियन भेज दिया है.
सुपर ओवर के लिए लंका की ओर से कुसल मेंडिस और कुसल परेरा बैटिंग करने आए हैं. वहीं सूर्यकुमार ने वॉशिंगटन सुंदर के हाथों में गेंद थमाई है.
भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा मुकाबला टाई पर खत्म हुआ है. हालांकि अब इसका फैसला सुपर ओवर खेलकर होगा. सूर्यकुमार यादव ने आखिरी ओवर में 6 रन बचा लिए हैं और साथ ही 2 विकेट भी अपने नाम किए हैं. इससे पहले रिंकू सिंह ने 19वें ओवर में 2 विकेट चटकाए थे.
सूर्यकुमार यादव हैट्रिक गेंद पर पहुंच गए हैं. उन्होंने 20वें ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर विकेट चटकाया है. हालांकि हारे हुए मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार वापसी की है.
रिंकू सिंह के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी अपने खाते में विकेट दर्ज करवा लिया है. दरअसल, आखिरी ओवर कप्तान साहब खुद फेंकने आए थे और दूसरी ही गेंद पर उन्होंने विकेट चटका दिया है. लंका को जीत के लिए 4 गेंदों में 6 रन चाहिए. लंका का स्कोर 132/7 (19.2).
रिंकू सिंह ने 19वें ओवर में दो श्रीलंकाई बल्लेबाजों को अपना शिकार बना लिया है. इसके साथ ही उन्होंने अपने गेंदबाजी करियर का पहला ही मैच में दो विकेट चटका दिए हैं. रिंकू ने पहले परेरा और फिर रमेश मेंडिस को आउट किया है. लंका को जीत के लिए 6 गेंदों में 6 रन चाहिए. टीम का स्कोर 132/6 (19).
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 19वां ओवर रिंकू सिंह को दिया था. हालांकि उन्होंने अपने करियर की दूसरी ही गेंद पर विकेट झटक लिया. उन्होंने 46 रनों पर परेरा को खुद ही कैच लपक कर पवेलियन भेज दिया है.
श्रीलंका को जीत के लिए 12 गेंदों में 9 रनों की जरूरत है. कुसल परेरा 46 और रमेश मेंडिस 1 रन पर खेल रहे हैं.
वॉशिंगटन सुंदर ने 17वें ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर हसरंगा और असलांका को अपना शिकार बना लिया है और हैट्रिक गेंद पर आ गए हैं. लंका को जीत के लिए 20 गेंदों में 21 रन चाहिए. टीम का स्कोर 117/4 (16.4).
श्रीलंका का तीसरा विकेट 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर वानिंदु हसरंगा के रूप में लगा है. उन्हें वॉशिंगटन सुंदर ने 3 रनों पर अपना शिकार बना लिया है. हालांकि रवि बिश्वनोई ने एक शानदार कैच लपका है. उनकी जगह चैरिथ असलांका मैदान पर आए हैं.
श्रीलंका को दूसरा झटका कुसल मेंडिस के रूप में 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर लगा है. उन्हें बिश्वनोई ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया है. हालांकि बिश्वनोई के अपील पर अंपायर ने आउट दिया था, लेकिन मेंडिस को ये फैसला सही नहीं लगा और उन्होंने रिव्यू ले लिया. हालांकि थर्ड अंपायर ने कैमरे में चेक किया और उन्हें आउट ही करार दिया.
श्रीलंका को जीत के लिए 36 गेंदों में 39 रन चाहिए. कुसल मेंडिस (38) और कुसल परेरा (32) के बीच 41 रनों की साझेदारी हो गई और दोनों अभी भी क्रीज पर जमे हुए हैं. टीम का स्कोर 99/1 (14).
श्रीलंका की पारी के 10 ओवरों का खेल पूरा हो गया है. इस दौरान टीम ने अपना एक विकेट गंवाया है. हालांकि टीम के हाथ में अभी काफी विकेट है, जिसको देखते हुए लग रहा है कि टीम आसानी से मुकाबला अपने नाम कर लेगी. कुसल मेंडिस 30 और कुसल परेरा 2 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. टीम को जीत के लिए 60 गेंदों में 77 रन चाहिए. लंका का स्कोर 61/1 (10).
श्रीलंका को पहला झटका पाथुम निसांका के रूप में 9वें ओवर की 5वीं गेंद पर लगा है. निसांका को 26 रनों पर रवि बिश्वनोई ने अपना सिकार बनाया है. हालांकि निसांका और कुसल मेंडिस के बीच 58 रनों की ओपनिंग अर्धशतकीय साझेदारी भी हुई थी. इन दोनों बल्लेबाजों ने 138 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम को काफी शानदार शुरुआत करवाई. वहीं टीम को जीत के लिए 66 गेंदों में 80 रन चाहिए.
श्रीलंका की पारी के शुरुआती 6 ओवर खत्म
श्रीलंका की पारी के 6 ओवर यानी पावरप्ले तक का खेल खत्म हो गया है. इस दौरान टीम ने काफी अच्छा खेल दिखाया और एक भी विकेट नहीं गंवाया है. निसांका 21 और कुसल 12 रनों पर खेल रहे हैं. लंका को जीत के लिए 84 गेंदों में 102 रनों की जरूरत है. टीम का स्कोर 35/0 (6).
श्रीलंका की पारी के शुरुआती 3 ओवरों का खेल पूरा हो गया है. निसांका 16 और कुसल 2 रनों पर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 19/0 (3). टीम को जीत के लिए अब 17 ओवर में 119 रन चाहिए.
श्रीलंका के लिए पाथुम निसांका और कुसल मेंडिस ओपनिंग के लिए मैदान पर उतर आए हैं. टीम को जीत के लिए 20 ओवर में 138 रनों की जरूरत है. वहीं टीम इंडिया इस स्कोर की डिफेंड करने की हर मुमकिन कोशिश करने वाली है, जिसकी वजह से लंका के लिए ये रनचेज आसान नहीं होगा.
टीम इंडिया का पारी हुई खत्म
टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए हैं. टीम की शुरुआत काफी खराब गई थी और भारत ने अपनी आधी टीम सिर्फ 48 रनों पर गंवा दी थी. लेकिन शुभमन गिल और रियान पराग के बीच 54 रनों की साझेदारी हुई और दोनों ने मुकाबले में वापसी करवाई थी. लेकिन श्रीलंकाई गेंदबाज वानिंदु हसरंगा ने 16वें ओवर में दोनों बैटर्स को अपना शिकार बना लिया और अपनी टीम को दोबारा मैच पर वापसी करवा दी थी. वहीं अब श्रीलंका को अपनी लाज बचाने के लिए 138 रनों की जरूरत है.
गिल और पराग ने 54 रनों की साझेदारी करके टीम की वापसी करवाई थी. लेकिन 16वें ओवर में हसरंगा ने दोनों बैटर्स को पवेलियन भेज दिया और श्रीलंका ने दोबारा मुकाबले में अपनी पकड़ बना ली है. गिल 39 और पराग 26 रन बनाकर आउट हुए हैं.
टीम इंडिया को छठा झटका शुभमन गिल के रूप में 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर लगा है. हसरंगा ने रियान और गिल की जोड़ी को तोड़ दिया है. गिल और पराग के बीच अर्धशतकीय 54 रनों की साझेदारी हुई थी और दोनों ने टीम को वापसी दिलाई थी. हालांकि उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर मैदान पर आए हैं.
टीम इंडिया की पारी के 15 ओवरों का खेल पूरा हो गया है. टीम ने 48 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन रियान पराग और शुभमन गिल ने मुकाबले में वापसी करवा दी है और 100 के पार स्कोर पहुंचा दिया है. गिल (39) और पराग (26) के बीच 38 गेंदों में 54 रनों की अटूट साझेदारी भी हो गई है. भारत का स्कोर 102/5 (15).
टीम इंडिया की पारी के शुरुआती 10 ओवरों का खेल पूरा गया है. तीसरे टी20 में टीम की शुरुआत काफी खराब गई है और टीम ने 50 रनों के अंदर ही अपने 5 विकेट गंवा दिए. हालांकि गिल 19 और पराग 4 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. टीम का स्कोर 59/5 (10).
टीम इंडिया ने सिर्फ 48 रनों पर अपनी आधी टीम के विकेट गंवा दिए हैं. भारत को 5वां झटका 48 रनों पर शिवम दुबे के रूप में लगा है. उनकी जगह रियान पराग मैदान पर आए हैं. श्रीलंका ने मैच पर अपनी पकड़ कस ली है. टीम का स्कोर 48/5 (8.4)
टीम इंडिया की पारी के शुरुआती 6 ओवर खत्म
टीम इंडिया की पारी के शुरुआती 6 ओवर यानी पावरप्ले तक का खेल खत्म हो गया है. इस दौरान भारत ने अपने 4 विकेट महज 30 रनों पर ही गंवा दिए थे. दुबे और गिल अभी मैदान पर खड़े हुए हैं. टीम को इन दोनों बल्लेबाजों से बड़ी और लंबी साझेदारी की उम्मीद होगी. वहीं टीम का स्कोर 30/4 (6).
भारत ने अपना चौथा विकेट छठे ओवर की चौथी गेंद पर कप्तान सूर्यकुमार यादव के रूप में गंवाया है. उन्हें 8 रनों पर असिथा फर्नांडो ने आउट किया है. उनकी जगह शिवम दुबे मैदान पर आए हैं.
टीम इंडिया ने महज 14 रनों पर अपने 3 विकेट गंवा दिए हैं. संजू सैमसन के बाद रिंकू सिंह एक रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं. हालांकि टीम को एक मजबूत साझेदारी की जरूरत है. क्रीज पर सूर्या और गिल की जोड़ी खेल रही है. वहीं श्रीलंका ने मुकाबले में अपनी पकड़ बना ली है.
भारत का दूसरा विकेट संजू सैमसन के रूप में तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर गिरा है. उन्हें चामिंडु विक्रमसिंघे ने कैच आउट करार दिया है. हालांकि इस सीरीज में दूसरी बार संजू सैमसन खाता नहीं खोल सके हैं.
टीम इंडिया का पहला झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर लगा है. उन्हें 10 रनों पर तीक्षणा ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया है. हालांकि तीक्षणा की अपील के बाद अंपायर ने आउट करार दिया था, जिसके बाद जायसवाल ने रिव्यू लिया, लेकिन रिव्यू में पता लगा कि गेंद स्टंप से टकरा रही है. उनकी जगह संजू सैमसन मैदान पर आए हैं. टीम का स्कोर 11/1 (2).
टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग के लिए मैदान पर आ गए हैं. वहीं श्रीलंका की ओर से विक्रमसिंघे पहला ओवर फेंक रहे हैं.
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तीसरे टी20 के लिए हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत और अर्शदीप सिंह को आराम दिया है. वहीं शुभमन गिल, खलील अहमद, शिवम दुबे और वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया है. वहीं श्रीलंका ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है. कप्तान चैरिथ असलांका ने दासुन शनाका की जगह चामिंडु विक्रमसिंघे को मौका दिया है.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत- यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज और खलील अहमद.
श्रीलंका- पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंडु मेंडिस, चैरिथ असलांका (कप्तान), चामिंडु विक्रमसिंघे, वानिंदु हसरंगा, रमेश मेंडिस, महीश थीक्षाना, मथीशा पथिराना और असिथा फर्नांडो.
भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे मुकाबले के लिए टॉस हो गया है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. जबकि टीम इंडिया पहले बैटिंग करते हुए नजर आएगी. ऐसे में भारतीय खिलाड़ी विस्फोटक शुरुआत कर सकते हैं और एक बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हैं.
तीसरे टी20 के लिए टॉस शाम 7:40 बजे होगा और मुकाबला रात 8 बजे शुरू होगा. ओवर्स में कटौती नहीं की जाएगी.
भारत बनाम श्रीलंका तीसरे मुकाबले में बारिश रुक गई है और कवर्स भी हटा दिए गए हैं. वहीं अंपायर्स भी मैदान पर बातचीत करने आ गए हैं. जल्द ही टॉस को लेकर अपडेट सामने आएगा.
भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे टी20 में बारिश ने अपनी खलल डाली थी, जिसकी वजह से टॉस कुछ समयके बाद होगा. हालांकि फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि बारिश रुक गई है और कवर्स भी हटा दिए गए हैं.