IND vs USA Highlight: टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप में लगाई जीत की हैट्रिक, यूएसए को 7 विकेट से दी मात

Written By मोहम्मद साबिर | Updated: Jun 12, 2024, 11:40 PM IST

भारत बनाम यूएसए लाइव स्कोर, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024

IND vs USA Highlight: भारत और यूएसए के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 25वां मुकाबला न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट से यूएसए को हरा दिया है.

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 25वां मुकाबला भारत और यूएसए के बीच न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में यूएसए ने पहले खेलते हुए 111 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में भारत ने 18.2 ओवरों में टारगेट को चेज कर दिया और 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया है. टीम के लिए सूर्यकुमार यादव ने दमदार अर्धशतकीय पारी खेली. इसके अलावा सूर्या और शिवम दुबे के बीच 72 रनों की अटूट साझेदारी हुई. इसके साथ ही टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप में जीत की हैट्रिक लगा ली है और सुपर 8 में क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन गई हैं. 

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 25वां मुकाबला भारत और यूएसए के बीच न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में यूएसए ने पहले खेलते हुए 111 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में भारत ने 18.2 ओवरों में टारगेट को चेज कर दिया और 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया है. टीम के लिए सूर्यकुमार यादव ने दमदार अर्धशतकीय पारी खेली. इसके अलावा सूर्या और शिवम दुबे के बीच 72 रनों की अटूट साझेदारी हुई. इसके साथ ही टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप में जीत की हैट्रिक लगा ली है और सुपर 8 में क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन गई हैं. 

Live Blog

23:31 PM

भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक

टीम इंडिया ने यूएसए को 7 विकेट से हरा दिया है. टीम के लिए सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंदों में नाबाद 50 रनों की पारी खेली. इसके अलावा शिवम दुबे 31 रनों की पारी खेली. वहीं इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 72 रनों की अटूट साझेदारी भी देखनेको मिली है. टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत की हैट्रिल लगाई है और साथ ही सुपर 8 में क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम भी बन गई है. 

23:25 PM

सूर्या ने जड़ा अर्धशतक

सूर्यकुमार यादव ने यूएसए के खिलाफ 49 गेंदों में अपना अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने अपनी इस पारी में 2 छक्के और 2 चौके लगाए हैं. इस फिफ्टी ने उन्होंने टीम इंडिया को जीत दिलाई है और नाबाद रहे हैं. 

23:20 PM

टीम इंडिया को जीत के लिए आखिरी 18 गेंदों में सिर्फ 9 रनों की दरकार है. सूर्या और दुबे के बीच 57 गेंदों में 63 रनों की लाजवाब साझेदारी हुई है. टीम का स्कोर 102/3 (17).

  

23:18 PM

भारत को जीत के लिए आखिरी 24 गेंदों में 24 रनों की दरकार है. सूर्या और दुबे क्रीज पर डटे हुए हैं. हालांकि पिछले ही ओवर में टीम इंडिया को 5 रन फ्री के मिले हैं. क्योंकि यूएसए को 5 रन की पेनाल्टी लगी है. 

23:13 PM

यूएसए को 5 पेनल्टी रन दिए गए हैं, जो टीम इंडिया के खाते में जोड़ दिए गए हैं. दरअसल, यूएसए ने पारी में 3 बार नया ओवर शुरू करने के लिए 60 सेकंड ज्यादा वक्त ले लिया हैं. हालांकि इस नए नियमों के मुताबिक यूएसए को जुर्माना लगा है. हालांकि अब टीम इंडिया को फ्री के 5 रन मिल गए. 

22:49 PM

भारत को जीत के लिए 30 गेंदों में 35 रनों की दरकार है. सूर्यकुमार 29 और शिवम दुबे 23 रनों पर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 76/3 (15).

22:38 PM

भारत की पारी के शुरुआती 10 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. इस दौरान विराट, रोहित और पंत के रूप में तीन विकेट गंवाए हैं. सूर्यकुमार 20 और दुबे 3 रनों पर खेल रहे हैं. टीम इंडिया को जीत के लिए 60 गेंदों में 64 रनों की जरूरत है. टीम का स्कोर 47/3 (10).

 

22:30 PM

भारत को तीसरा झटका ऋषभ पंत के रूप में 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर लगा है. उन्हें अली खान ने 18 रनों पर चलता किया है. उनकी जगह शिवम दुबे मैदान पर आए हैं. 

22:08 PM

भारत की पारी के शुरुआती 6 ओवर खत्म

टीम इंडिया की पारी के शुरुआती 6 ओवर यानी पावरप्ले तक का खेल खत्म हो गया है. इस दौरान टीम ने अपने दो बड़े विकेट विराट कोहली और रोहित शर्मा के रूप में गंवाए हैं. पंत 15 और सूर्या 13 रनों पर खेल रहे हैं और दोनों के बीच 23 रनों की साझेदारी भी हो गई है. टीम का स्कोर 33/2 (6),

  

22:05 PM

भारत को दूसरा विकेट कप्तान रोहित शर्मा के रूप में तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर लगा है. उन्हें नेत्रावलकर ने अपना शिकार बनाया है. उनकी जगह सूर्यकुमार यादव मैदान पर आए हैं. 

21:58 PM

इस टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली

1(5) बनाम आयरलैंड
4(3) बनाम पाकिस्तान
0(1) बनाम यूएसए

21:56 PM

भारत को पहला झटका पारी के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर विराट कोहली के रूप में लगा है. उन्हें नेत्रावलकर ने बिना खाता खोले पेवलियन भेज दिया है. उनकी जगह ऋषभ पंत मैदान पर आए हैं. 

21:47 PM

भारत के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली ओपनिंग करने उतर आए हैं. टीम को जीत के लिए 120 गेंदों में 111 रन चाहिए. वहीं यूएसए के लिए सौरभ नेत्रवलकर पहला ओवर फेंक रहे हैं.  

21:46 PM

टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले बॉलर्स

4/9 - अर्शदीप सिंह बनाम यूएसए, न्यूयॉर्क, 2024
4/11 - आर अश्विन बनाम ऑस्ट्रेलिया, मीरपुर, 2014
4/12 - हरभजन सिंह बनाम इंग्लैंड, कोलंबो, 2012
4/13 - आरपी सिंह बनाम एसए, डरबन, 2007
4/19 - जहीर खान बनाम आईआरई, नॉटिंघम, 2009
4/21 - प्रज्ञान ओझा बनाम BAN, नॉटिंघम, 2009

21:32 PM

यूएसए की पारी हुई समाप्त

यूएसए ने भारत के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाए हैं. टीम के लिए नीतीश कुमार 27 और स्टीफन टेलर ने 24 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. इसके अलावा भारत के खिलाफ यूएसए ने पारी में कुल 6 छक्के भी लगाए हैं. वहीं टीम इंडिया की ओर से अर्शदीप सिंह ने 4 ओवरों में सिर्फ 9 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया है. भारत को जीत के लिए 110 रन चाहिए. 

21:27 PM

यूएसए ने 7वां विकेट हरमीत के रूप में 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर गिरा है. उन्हें अर्शदीप सिंह ने अपना शिकार बनाया है. उनकी जगह जसदीप बैटिंग करने मैदान पर आए हैं. 

21:14 PM

यूएसए ने अपना छठा विकेट 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कोरी एंडरनसन के रूप में गंवाया है. उन्हें हार्दिक ने अपना शिकार बनाया है. उनकी जगह शैडली वान शल्कविक मैदान पर आए हैं. टीम की पारी के 17 ओवरों का खेल पूरा हो गया है, लेकिन अभी तक टीम 100 रनों का आंकड़ा नहीं छू सकी है. टीम का स्कोर 96/6 (17).

 

21:02 PM

यूएसए ने 100 रन के भीतर अपने 5 विकेट गंवा दिए हैं. 15वें ओवर की चौथी गेंद पर अर्शदीप ने नीतीश कुमार को आउट कर दिया है. मोहम्मद सिराज ने बाउंड्री लाइन पर एक लाजवाब कैच लपका है. उनकी जगह हरहमीत सिंह मैदान पर आए हैं. टीम का स्कोर 81/5 (15). 

20:50 PM

यूएसए को 12वें ओवर की चौथी गेंद पर स्टीफन टेलर के रूप में चौथा झटका लगा है. अक्षर पटेल ने उन्हें बोल्ड आउट कर दिया है. दरअसल, अक्षर की गेंद पर टेलर शॉट खेलने की कोशिश करते हैं, लेकिन बल्ले  के निचने भाग पर गेंद लगकर स्टंप पर गेंद लग जाती है. उनकरी जगह कोरी एंडरसन मैदान पर आए हैं. टीम का स्कोर 59/4 (12).

 

20:38 PM

यूएसए की पारी के शुरुआती 10 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. इस दौरान अमेरिका की टीम ने अपने 3 विकेट गंवा दिया है. वहीं टीम के लिए स्टीफन टेलर 14 और नीतीश कुमार 9 रनों पर खेल रहे हैं. टीम इंडिया की ओर से अर्शदीप ने 2 और हार्दिक ने 1 विकेट चटकाया है. टीम का स्कोर 42/3 (10).

  

20:34 PM

कप्तान एरॉन जोन्स के रूप 8वें ओवर की दूसरी गेंद पर यूएसए को तीसरा झटका लगा है. उन्हें उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने 11 रनों पर अपना शिका बना लिया है. उनकी जगह नितीश कुमार मैदान पर बैटिंग करते उतरे हैं. 

20:33 PM

टी20 टी20 कप में भारत के खिलाफ सबसे कम पावरप्ले स्कोर

18/2 - यूएसए, न्यूयॉर्क, 2024*
24/0 - वेस्टइंडीज, मीरपुर, 2014
24/3 - साउथ अफ्रीका, पर्थ, 2022
26/2 - आयरलैंड, न्यूयॉर्क, 2024

20:17 PM

यूएसए की पारी का पावरप्ले खत्म

यूएसए की पारी के शुरुआती 6 ओवर यानी पावरप्ले तक का खेल खत्म हो गया है. इस दौरान टीम ने पहले ही ओवर में अपने 2 विकेट गंवा दिए थे. उसके बाद जोन्स और टेलर ने पारी को संभाल लिया है. टीम का स्कोर 18/2 (6).

20:12 PM

यूएसए की पारी के शुरुआती 3 ओवरों का खेल पूरा गया है. टीम ने इस दौरान अपने दो विकेट गंवा दिए हैं. स्टीफन टेलर और कप्तान एरॉव जोन्स बैटिंग कर रहे हैं. टीम का स्कोर 8/2 (3).

 

20:09 PM

20:04 PM

अर्शदीप सिंह ने पारी के पहले ओवर में यूएसए के दो बल्लबाजों को अपना शिकार बना लिया है. उन्होंने पहले ओवर की पहली और फिर आखिरी गेंद पर विकेट लिया है. शायन जहांगीर के बाद एंड्रीज गौस पवेलियन लौट गए. उनकी जगह कप्तान एरॉन जोन्स और स्टीफन टेलर बैटिंग कर रहे हैं. टीम का स्कोर 3/2 (1).

20:01 PM

अर्शदीप सिंह ने पारी की पहली गेंद पर यूएसए को तगड़ा झटका दिया है. अर्शदीप ने शायन जहांगीर को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. उनकी जगह एंड्रीज गौस मैदान पर बैटिंग करने आए थे. 

19:39 PM

यूएसए के लिए स्टीवन टेलर और शायन जहांगीर ओपनिंग करने उतर आए हैं. वहीं भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने पहला ओवर फेंक रहे हैं. 

19:38 PM

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज

यूएसए- स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर, एंड्रीज़ गौस (विकेटकीपर), एरॉन जोन्स (कप्तान), नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, शैडली वान शल्कविक, जसदीप सिंह, सौरभ नेत्रावलकर और अली खान.

19:35 PM

भारत के खिलाफ यूएसए के कप्तान मोनांक पटेलनहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह एरॉन जोन्स कप्तानी कर रहे हैं. वहीं भारत ने टॉस जीत लिया है और पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया है. वहीं यूएसए पहले बैटिंग करते हुए नजर आएगी.