IND vs ZIM 4th T20 Highlights: गिल-जायसवाल के तुफान में उड़ा जिम्बाब्वे, टीम इंडिया ने 10 विकेट से जीता मुकाबला

Written By मोहम्मद साबिर | Updated: Jul 13, 2024, 07:30 PM IST

भारत बनाम जिम्बाब्वे 4th टी20 लाइव स्कोर 

IND vs ZIM 4th T20 Live Score: भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला हरारे में आज यानी 13 जुलाई को खेला गया था, जिसे टीम इंडिया ने 10 विकेट से जीत लिया है.

भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला हरारे में आज यानी 13 जुलाई को खेला गया था. इस मैच में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हरा दिया है. जिम्बाब्वे ने 153 रनों का लक्ष्य टीम इंडिया को दिया था, जिसे टीम ने 15.2 ओवर में ही चेज कर दिया. गिल और जायसवाल की नाबाद दमदार पारी के बदौलत टीम ने 5 मैचों की सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लिया है और अजेय बढ़त बना ली है. जायसवाल ने 53 गेंदों में 93 रनों की विस्फोटक पारी खेली. जबकि गिल ने भी नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली है. 
 

भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला हरारे में आज यानी 13 जुलाई को खेला गया था. इस मैच में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हरा दिया है. जिम्बाब्वे ने 153 रनों का लक्ष्य टीम इंडिया को दिया था, जिसे टीम ने 15.2 ओवर में ही चेज कर दिया. गिल और जायसवाल की नाबाद दमदार पारी के बदौलत टीम ने 5 मैचों की सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लिया है और अजेय बढ़त बना ली है. जायसवाल ने 53 गेंदों में 93 रनों की विस्फोटक पारी खेली. जबकि गिल ने भी नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली है. 
 

Live Blog

19:21 PM

टीम इंडिया ने 10 विकेट से जीता मुकाबला

टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को चौथे टी20 मुकाबले में एकतरफा 10 विकेट से हरा दिया है और सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है. टीम के लिए यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के बीच 156 रनों की अटूट साझेदारी हुई. टीम के लिए गिल ने 58 और जायसवाल ने 93 रनों की पारी नाबाद पारी खेली. जिम्बाब्वे ने टीम इंडिया को 153 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे टीम ने बिना विकेट गंवाए 15.2 ओवर में ही चेज कर लिया. वहीं भारतीय टीम ने 5 मैचों की सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लिया है.

19:20 PM

टीम इंडिया को जीत के लिए 30 गेंदों में सिर्फ 2 रनों की दरकार है. जासवाल 89 और गिल 57 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. 

18:59 PM

गिल ने जड़ा अर्धशतक

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने 35 गेंदों में 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली है. उन्होंने अपनी इस पारी में 6 चौके और 1 छक्का भी लगाया है. गिल और जायसवाल के बीच 130 से अधिक रनोंकी ओपनिंग साझेदारी भी हो गई है. 

18:48 PM

टीम इंडिया की पारी के शुरुआती 10 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. इस दौरान टीम ने काफी विस्फोटक बैटिंग की है और 100 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है. यशस्वी जायसवाल 37 गेंदों में 65 रनों पर खेल रहे हैं, जबकि कप्तान शुभमन गिल 23 गेंदों में 37 रनों पर खेल रहे हैं. जायसवाल और गिल के बीच शतकीय ओपनिंग साझेदारी भी हो गई है. टीम को जीत के लिए 60 गेंदों में 47 रन चाहिए. भारत का स्कोर  106/0 (10).
 

18:43 PM

जायसवाल ने जड़ा अर्धशतक

यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ 29 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने अपनी इस पारी में 9 चौकों की मदद से 51 रन बनाए हैं. वहीम गिल 14 रनों पर उनका साथ दे रहे है. टीम इंडिया को जीत के लिए 78 गेंदों में 82 रन चाहिए.

18:30 PM

टीम इंडिया के शुरुआती 6 ओवर खत्म

टीम इंडिया की पारी के शुरुआती 6 ओवर यानी पावरप्ले तक का खेल खत्म हो गया है. इस दौरान टीम ने काफी विस्फोटक शुरुआत की और 5 ओवर के अंदर ही 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया. यशस्वी जायसवाल ने 27 गदेंदों में 48 रनों की पारी खेली है. हालांकि गिल 13 रनों पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच अर्धशतकीय ओपनिंग साझेदारी भी हो गई है. टीम को जीत के लिए 84 गेंदों में 92 रनों की जरूरत है. टीम का स्कोर 61/0 (6).

18:17 PM

टीम इंडिया की पारी के शुरुआती 3 ओवर पूरे हो गए है. इस दौरान टीम ने काफी ताबड़तोड़ शुरुआत की है. गिल 11 और जायसवाल 31 रनों पर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 43/0 (3).

 

18:05 PM

टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने मैदान पर आए हैं. जिम्बाब्वे के लिए रिचर्ड नगारवा पहला ओवर फेंक रहे हैं. 

18:00 PM

जिम्बाब्वे की पारी हुई समाप्त

जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए हैं. टीम के लिए कप्तान सिकंदर रजा ने ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने 28 गेंदों में 46 रन बनाए और अपने अर्धशतक से चूक गए हैं. इसके अलावा मधेवेरे और मारुमानी ने टीम के लिए काफी शानदार शुरुआत की थी और अर्धशतकीय ओपनिंग साझेदारी निभाई थी. वहीं टीम इंडिया की बात करें तो टीम ने काफी खराब फील्डिंग की है और कई कैच भी छोड़े हैं. वहीं खलील अहमद ने सबसे ज्यादा 2 विकेट अपने नाम किए. 
 

17:58 PM

जिम्बाब्वे को छठा झटका 20वें ओवर की पहली गेंद पर मायर्स के रूप में लगा है. उन्हें 12 रनों पर खलील अहमद ने अपना शिकार बना लिया है. उनकी जगह अकरम मैदान पर आए हैं.  

17:38 PM

तुषार देशपांडे ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था. देशपांडे को उनके तीसरे ओवर में पहला इंटरनेशनल विकेट मिला है. जिम्बाब्वे को पांचवां विकेट कप्तान सिकंदर रजा के रूप में 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर लगा है. रजा 28 गेंदों में 46 रनों का पीर खेलकर पवेलियन लौट गए हैं. टीम का स्कोर 147/5 (19).

17:33 PM

जिम्बाब्वे को चौथा झटका 15वें ओवर की चौथी गेंद पर जॉनाथन कैंपबेल के रूप में लगा है. दरअसल, रजा और जॉनाथन एक रन लेने की कोशिश कर रहे थे, जिसके चलते कैंपबेल 3 रन पर रनआउट हो गए. उनकी जगह डायोन मायर्स मैदान पर आए हैं. टीम के शुरुआती 15 ओवरों का खेल भी पूरा हो गया है. टीम के लिए कप्तान 21 रनों पर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर  98/4 (15).

17:19 PM

जिम्बाब्वे का तीसरा विकेट ब्रायन बेनेट के रूप में 14वें ओवर की चौथी गेंद पर गिरा है. उन्हें 9 रनों पर वॉशिंगटन सुंदर ने पवेलियन भेज दिया है. उनकी जगह जॉनाथन कैंपबेल मैदान पर आए हैं. 

17:16 PM

जिम्बाब्वे की पारी के शुरुआती 10 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. टीम ने अपना दूसरा विकेट वेस्ली मधेवेरे के रूप में 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर गंवाया है. मधेवेरे और मारुमनी के बीच अर्धशतकीय ओपनिंग साझेदारी भी हुई थी. उनकी जगह कप्तान सिकंदर रजा मैदान पर आए हैं. टीम का स्कोर  67/2 (10).

16:59 PM

जिम्बाब्वे को पहल झटका तदिवानाशे मारुमनी के रूप में 9वें ओवर की चौथी गेंद पर लगा है. उन्हें अभिषेक शर्मा ने 32 रनों पर आउट कर दिया है. मारुमनी ने मधेवेरे के साथ मिलकर अर्धशतकीय ओपनिंग साझेदारी भी की थी. उनकी जगह ब्रायन बेनेट मैदान पर आए हैं. 

16:45 PM

जिम्बाब्वे की पारी के शुरुआती 6 ओवर खत्म

जिम्बाब्वे की पारी के शुरुआती 6 ओवर यानी पावरप्ले तक का खेल खत्म हो गया है. इस दौरान टीम ने काफी दमदार शुरुआती की है. वेस्ली मधेवेरे 19 और तदिवानाशे मारुमनी 18 रनों पर खेल रहे हैं. टीम ने पावरप्ले तक अपना एक भी विकेट नहीं गंवाया है. टीम का स्कोर 44/0 (6).

16:32 PM

जिम्बाब्वे की पारी के शुरुआती 3 ओवर पूरे हो चुके हैं. इस दौरान टीम ने काफी शानदार और तेज शुरुआत की है. मधेवेरे 13 और मारुमनी 6 रनों पर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 25/0 (3).

 

16:14 PM

जिम्बाब्वे के लिए वेस्ली मधेवेरे और तदिवानाशे मारुमनी ओपनिंग के लिए मैदान पर आ गए हैं. वहीं भारत की ओर से पहला ओवर खलील अहमद फेंक रहे हैं.

16:11 PM

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत- यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे और खलील अहमद

जिम्बाब्वे- वेस्ली मधेवेरे, तदिवानाशे मारुमनी, ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रजा (कप्तान), जॉनाथन कैंपबेल, फराज अकरम, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजारबानी और तेंडाई चतारा.

16:09 PM

टीम इंडिया ने चौथे टी20 में टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. वहीं कप्तान शुभमन गिल ने तुषार देशपांडे का डेब्यू करवाया है. उन्हें आवेश खान की जगह मौका मिला है. वहीं जिम्बाब्वे ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. सिकंदर रजा ने मसाकाद्जा की जगह फराज अकरम को मौका दिया है.