IND vs ZIM Highlights: अभिषेक के शतक के बाद गेंदबाजों का कहर... टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 100 रन से रौंदा
India vs Zimbabwe 2nd T20I Highlights: भारत ने पिछले मैच में मिली करारी हार के बदला लेते हुए जिम्बाब्वे को 100 रन से धो दिया. अभिषेक शर्मा की शतक की मदद से टीम इंडिया ने 234 रन का स्कोर खड़ा किया था.
India vs Zimbabwe 2nd T20I Highlights: टीम इंडिया ने पिछले मैच में मिली हार का बदला लेते हुए जिम्बाब्वे को 100 रन से रौंद दिया है. रविवार को हरारे में खेले गए 5 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में अभिषेक शर्मा की धमाकेदार शतकीय पारी की मदद से टीम इंडिया ने मेजबानों को 235 रन का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए वे 134 पर ही ढेर हो गए. मुकेश कुमार और आवेश खान ने 3-3 विकेट लिए. वहीं लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को दो सफलता मिली. भारत ने कम्पलीट टीम प्रदर्शन करते हुए सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है. तीसरा मुकाबला हरारे में ही 10 जुलाई को खेला जाएगा.
Live Blog
India vs Zimbabwe 2nd T20I Highlights:
भारत ने जिम्बाब्वे को 134 रन पर ढेर कर दिया है. टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे से पिछली मैच में मिली हार के बदला पूरा कर लिया है. अभिषेक शर्मा के तूफानी शतक के बाद गेंदबाजों ने कमाल दिखाते हुए भारत को 100 रन से जीत दिला दी है. मुकेश कुमार और आवेश खान ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट चटकाए. जिम्बाब्वे की ओर से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज वेस्ले मधेवीरे (39 गेंद में 43 ने बनाए.
India vs Zimbabwe 2nd T20I Live Score:
भारतीय टीम विशाल जीत से सिर्फ 2 विकेट दूर है. गेंदबाजों ने कहर ढाते हुए 117 रन पर जिम्बाब्वे के 8 विकेट निकाल दिए हैं.
India vs Zimbabwe 2nd T20I Live Score:
72 के स्कोर पर जिम्बाब्वे की आधी टीम पवेलियन वापस लौट गई है. वॉशिंगटन सुंदर ने जोनाथन कैम्पबेल को पवेलियन भेजकर इस मैच की अपनी सफलता हासिल की.
India vs Zimbabwe 2nd T20I Live Score: जिम्बाब्वे का टॉप ऑर्डर ध्वस्त
236 रन के टारगेट का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे ने पावरप्ले में 4 विकेट गंवा दिए हैं. मुकेश कुमार और आवेश खान ने उनके टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया है. दोनों गेंदबाजों ने 2-2 विकेट चटकाए हैं.
India vs Zimbabwe 2nd T20I Live Score: भारत ने खड़ा किया विशाल स्कोर
भारत ने जिम्बाब्वे को 235 रन का टारगेट दिया है. अभिषेक शर्मा ने 47 गेंद में 100 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ और रिंकू सिंह ने धूम मचाते हुए टीम इंडिया को विशाल स्कोर तक पहुंचाया. ऋतुराज 47 गेंद में 77 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और एक छक्का लगाया. रिंकू ने महज 22 गेंद में नाबाद 48 रन की पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 5 छक्के शामिल रहे.
India vs Zimbabwe 2nd T20I Live Score:
ऋतुराज गायकवाड़ ने भी धमाल मचाते हुए अर्धशतक ठोक दिया है. उन्होंने 38 गेंद में 7 चौके की मदद से अपनी फिफ्टी पूरी की. दूसरे छोर से रिंकू सिंह भी जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की कुटाई कर रहे हैं. 17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 177/2 है.
India vs Zimbabwe 2nd T20I Live Score: अभिषेक शर्मा का तूफानी शतक
अभिषेक शर्मा ने 46 गेंद में धमाकेदार शतक जड़ दिया है. वह टी20I में सेंचूरी लगाने वाले दसवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. 33 गेंद में पचासा पूरा करने के बाद अभिषेक ने अगले 50 रन सिर्फ 13 गेंदों में ठोक दिए. शतक का जश्न मनाने के बाद अगली ही गेंद पर वह आउट हो गए. अभिषेक ने अपनी पारी में 7 चौके और 8 छक्के उड़ाए.
India vs Zimbabwe 2nd T20I Live Score: अभिषेक शर्मा ने ठोकी फिफ्टी
डेब्यू मैच में खाता खोलने में असफल रहे अभिषेक शर्मा ने धमाकेदार वापसी करते हुए फिफ्टी ठोक दी है. अभिषेक ने छक्के के साथ टी20I में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया. दूसरे छोर पर ऋतुराज गायकवाड़ भी जम चुके हैं. 11 ओवर के बाद भारत का स्कोर 102/1 है.
India vs Zimbabwe 2nd T20I Live Score: भारत का पहला विकेट गिरा
भारत को पहला झटका लग गया है. कप्तान शुभमन गिल दूसरे ओवर में ही आउट हो गए हैं. उन्हें तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजाराबानी ने चलता किया. नंबर तीन पर उतरे ऋतुराज गायकवाड़ पहली ही गेंद पर बाल-बाल बचे.
India vs Zimbabwe 2nd T20I Live Score: भारत की बल्लेबाजी शुरू
भारत और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा टी20 मुकाबला शुरू हो गया है. कप्तान शुभमन शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करने आए हैं. ब्रायन बेनेट पहला ओवर डाल रहे हैं. अभिषेक ने छक्के के साथ अपना खाता खोला है.
India vs Zimbabwe 2nd T20I Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
भारत- शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, साई सुदर्शन, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान और मुकेश कुमार.
जिम्बाब्वे- वेस्ले मधेवीरे, इनोसेंट काइया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डिओन मेयर्स, जोनाथन कैम्पबेल, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), वेलिंग्टन मसकाद्जा, ल्यूक जॉन्गवे, ब्लेसिंग मुजाराबानी और तेंडई चतारा.
India vs Zimbabwe 2nd T20I Live Score: पहले बैटिंग करेगी टीम इंडिया
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि पिछला मैच भी इसी पिच पर खेला गया था. हालांकि पिच कल से ज्यादा सूखी हुई लग रही है, पानी का छिड़काव नहीं बस रोल किया गया है. इसलिए हम बल्लेबाजी करेंगे. खलील अहमद की जगह साई सुदर्शन प्लेइंग-इलेवन में आए हैं.