IND-W vs BAN-W Semifinal: टीम इंडिया ने लगातार 9वीं बार एशिया कप फाइनल में बनाई जगह, 10 विकेट से जीता सेमीफाइनल
IND-W vs BAN-W Semifinal Live Score
IND-W vs BAN-W Semifinal: महिला एशिया कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच 26 जुलाई दोपहर 2 बजे से खेला गया था. इस मैच में भारत ने 10 विकेट से बांग्लादेश को हरा दिया है.
महिला एशिया कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय महिला क्रिकेट टीम और बांग्लादेश महिला क्रिकेट के बीच 26 जुलाई दोपहर 2 बजे से खेला गया था. इस मैच में बांग्लादेश ने 81 रनों का टारगेट दिया था, जिसे टीम इंडिया ने 11 ओवरों में ही पूरा कर लिया और 10 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया. भारतीय टीम ने लगातार 9वीं बार एशिया कप फाइनल में जगह बना ली है.
Live Blog
टीम इंडिया ने दर्ज की जीत
टीम इंडिया ने पहले समीफाइनल में बांग्लादेश को 10 विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही टीम लगातार 9वीं बार एशिया कप फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गई है. बांग्लादेश ने 81 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे टीम इंडिया ने 11 ओवरों में चेज कर लिया. भारत की ओर से पहले गेंदबाजी में रेणुका और राधा ने घातक गेंदबाजी की. फिर मंधाना और शैफाली ने 83 रनों की अटूट ओपनिंग साझेदारी निभाई और फाइनल में टीम को पहुंचा दिया है. वहीं मंधाना ने नाबाद अर्धशतकीय (55) पारी खेली.
स्मृति मंधाना ने जड़ा अर्धशतक
स्मृति मंधाना ने बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 37 गेंदों में 51 रनों की दमदार पारी खेली है और टीम को फाइनल तक पहुंचने में अहम भुमिका निभाई है.
टीम इंडिया की पारी के शुरुआती 6 ओवर हुए खत्म
टीम इंडिया की पारी के शुरुआती 6 ओवर यानी पावरप्ले तक का खेल खत्म हो गया है. टीम के लिए स्मृति मंधामा और शैफाली वर्मा ने काफी दमदार शुरुआत की है. मंधाना 28 और शैफाली 17 रनों पर खेल रही है. टीम का स्कोर 46/0 (6). टीम को जीत के लिए 84 गेंदों में 35 रनों की दरकार है.
भारत के लिए स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा ओपनिंग के लिए मैदान पर आ चुकी हैं. टीम को जीत के लिए सिर्फ 81 रनों की जरूरत है. वहीं बांग्लादेश के लिए पहला ओवर मारुफा अख्तर फेंक रही हैं.
बांग्लादेश की पारी हुई खत्म
बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 80 रन बनाए हैं. टीम के लिए कप्तान निगार सुल्ताना ने 51 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली है. इसके अलावा शोर्ना अख्तर ने नाबाद 19 रन बनाए. वहीं भारत की ओर से रेणुका ठाकुर ने 4 ओवरों में सिर्फ 10 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. जबकि राधा यादव ने 14 रन खर्च करके 3 विकेट लिए.
राधा यादव ने पारी के 20वें ओवर की पहली और तीसरी गेंद पर दो विकेट चटकाया है. राधा ने पहले निगार सुल्ताना और फिर नाहिदा अख्तर को पवेलियन भेजा है.
बांग्लादेश को छठा झटका 13वें ओवर की तीसरी गेंद रितु मोनी के रूप में लगा है. उन्हें दिप्ति शर्मा ने स्टंप आउट करा दिया है. उनकी जगह शोर्ना अख्तर मैदान पर आई हैं. टीम का स्कोर 44/6 (14).
बांग्लादेश का 5वां विकेट सिर्फ 33 रनों पर ही गिर गया है. राबेया खान 11वें ओवर की 5वीं गेंद पर 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गई है. टीम इंडिया ने मुकाबले में काफी मजबूत पकड़ बना ली है. ऐसे में बांग्लादेश को वापसी की उम्मीद है. टीम का स्कोर 33/5 (11).
बांग्लादेश को चौथा झटका 10वें ओवर की पहली गेंद पर रुमाना अहमद के रूप में लगा है. उन्हें सिर्फ 1 रन पर राधा यादव ने क्लीन बोल्ड आउट कर दिया है. टीम का स्कोर (9.1).
बांग्लादेश की पारी के शुरुआती 6 ओवर खत्म
बांग्लादेश की पारी के शुरुआती 6 ओवर यानी पावरप्ले कर का खेल खत्म हो गया है. इस दौरान टीम ने अपने 3 विकेट गंवा दिए हैं. हालांकि अब टीम को एक अच्छी और लंबी साझेदारी की जरूरत है. टीम के लिए रुमाना अहमद और निगार सुल्ताना खेल रही हैं. टीम का स्कोर 25/3 (6).
बांग्लादेश को तीसरा झटका मुर्शिदा खातून के रूप में 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर लगा है. रेणुका ने अब तक 3 ओवरों में 3 विकेट चटका दिए हैं. बांग्लादेश की टीम एक बुरी स्थिति में आ गई है और अब टीम को एक अच्छी और लंबी साझेदारी की जरूरत है.
बांग्लादेश ने अपना दूसरा विकेट इश्मा तंजीम के रूप में तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर गिरा है. रेणुका ने उन्हें 8 रन पर कैच आउट करवा दिया है. वहीं उनकी जगह कप्तान निगार सुल्ताना मैदान पर आई है. टीम का स्कोर 17/2 (3).
बांग्लादेश को पहला झटका दिलारा अख्तर के रूप में पारी के पहले ओवर की चौथी गेंद पर लगा है. उन्हें रेणुका ठाकुर ने 6 रनों पर कैच आउट करवा दिया है. उनकी जगह इश्मा तंजीम मैदान पर आई हैं.
भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला शुरू हो चुका है. बांग्लादेश की ओर से दिलारा अख्तर और मुर्शिदा खातून ओपनिंग के लिए मैदान पर उतर गई हैं. वहीं भारत की ओर से पहला ओवर रेणुका ठाकुर सिंह फेंक रही हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत- शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, उमा छेत्री, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, तनुजा कंवर और रेणुका ठाकुर सिंह.
बांग्लादेश- दिलारा अख्तर, मुर्शिदा खातून, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), रुमाना अहमद, इश्मा तंजीम, रितु मोनी, राबेया खान, शोर्ना अख्तर, नाहिदा अख्तर, जहांआरा आलम और मारुफा अख्तर.