IND-W vs SL-W Final: श्रीलंका की ऐतिहासिक जीत, पहली बार जीती ट्रॉफी; भारत को फाइनल में 8 विकेट धोया
भारत बनाम श्रीलंका फाइनल लाइव स्कोर, महिला एशिया कप 2024 फाइनल
IND-W vs SL-W Final: महिला एशिया कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच आज यानी 28 जुलाई को दोपहर 3 बजे से खेला गया था. इस मैच में श्रीलंका ने भारत को 8 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है.
महिला एशिया कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच आज यानी 28 जुलाई को दोपहर 3 बजे से खेला गया था. इस मैच में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए श्रीलंका को 166 रनों का टारगेट दिया था. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने18.4 ओवर में ही टारगेट को पूरा कर लिया है. टीम के लिए कप्तान अथापथु ने 61 और समरविक्रमा ने नाबाद 69 रनों पारी खेली है. फाइनल में टीम इंडिया की ओर से खराब फील्डिंग और गेंदबाजी में कमी नजर आई.
Live Blog
श्रीलंका ने दर्ज की जीत
श्रीलंका ने एशिया कप के इतिहास में पहली बार एशिया कप ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है. टीम ने फाइनल मुकाबले में भारत को 8 विकेट से धूल चटाई. टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 166 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करते हुए श्रीलंका ने 18.4 ओवर में चेज कर लिया. टीम के लिए कप्तान चमीरा अथापथु ने 61 रनों की कप्तानी पारी खेली. इसके अलावा समरविक्रमा ने 69 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को पहली बार खिताब दिलाने में अहम भुमिका निभाई है. टीम इंडिया की ओर से सिर्फ दिप्ति शर्मा ने 1 विकेट लिया. जबकि एक श्रीलंकाई बल्लेबाज रनआउट हुआ था.
श्रीलंका को जीत के लिए 18 गेंदों में 25 रन चाहिए.
हर्षिता समरविक्रमा ने जड़ा अर्धशतक
हर्षिता समरविक्रमा ने भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले में काफी शानदार पारी खेली है. उन्होंने 43 गेंदों में 1 छक्का और 4 चौकों की मदद से 50 रन बनाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने तीसरे विकेट के लिए दिलहारी के साथ मिलकर 45 रन भी जोड़ लिए हैं.
श्रीलंका को जीत के लिए आखिरी 24 गेंदों में 34 रनों की दरकार है. टीम के लिए समरविक्रमा 48 और दिलहारी 16 रनों पर खेल रही हैं. टीम का स्कोर 132/2 (16).
श्रीलंका को जीत के लिए 36 गेंदों में 53 रनों की जरूरत है. टीम के लिए समरविक्रमा 35 गेंदों में 43 रनों पर खेल रही हैं. टीम का स्कोर 113/2 (14).
श्रीलंका को दूसरा झटका कप्तान चमीरा अथापथु के रूर में 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर लगा है. उन्हें दिप्ति शर्मा ने क्लीन बोल्ड कर दिया है. चमीरा ने 43 गेंदों में 61 रनों की दमदार पारी खेली है. टीम को जीत के लिए 48 गेंदों में 72 रनों की जरूरत है. टीम का स्कोर 94/2 (12).
श्रीलंका की पारी के शुरुआती 10 ओवरों का खेल पूरा गया है. इस दौरान टीम काफी मजबूत स्थिति में हैं. अथापथु (51) और समरविक्रमा (26) के बीच दूसरे विकेट के लिए 51 गेंदों में 73 रनों की साझेदारी भी हो गई है. टीम को जीत के लिए 60 गेंदों में 90 रनों की जरूरत है. टीम का स्कोर 80/1 (10).
चमीरा अथापथु ने जड़ा अर्धशतक
श्रीलंकाई कप्तान चमीरा अथापथु ने भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले में दमदार अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने 33 गेंदों में 2 छक्के और 7 चौकों की मदद से 50 रनों की पारी खेली है. इसके अलावा उन्होंने समरविक्रमा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 73 रन भी जोड़े हैं.
श्रीलंका की पारी के शुरुआती 6 ओवर खत्म
श्रीलंका की पारी के शुरुआती 6 ओवर यानी पावरप्ले तक का खेल खत्म हो गया है. इस दौरान टीम का एक विकेट गिरा है. जबकि टीम ने उसके बाद काफी अच्छा खेल दिखाया है. कप्तान अथापथु 32 और समरविक्रमा 10 रनों पर खेल रही है. इसके साथ ही टीम को जीत के लिए 84 गेंदों में 122 रनों की जरूरत है. टीम का स्कोर 44/1 (6).
श्रीलंका की पारी के शुरुआती 3 ओवरों का खेल पूरा हो गया है. इस दौरान टीम का एक विकेट गिर गया है. वहीं कप्तान चमीरा अथापथु 14 और समरविक्रमा 1 रन पर खेल रही हैं. टीम का स्कोर 17/1 (3).
श्रीलंका को पहला झटका दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर विशमी गुणरत्ने के रूप में लगा है. विशमी एक रन लेने की कोशिश में एक रन पर आउट हो गई हैं. उनकी जगह हर्षिता समरविक्रमा मैदान पर आई हैं.
श्रीलंका के लिए कप्तान चमारी अथापथु और विशमी गुणरत्ने ओपनिंग करने के लिए मैदान पर उतर आई हैं. वहीं टीम इंडिया की ओर से पहला ओवर रेणुका ठाकुर फेंक रही हैं.
टीम इंडिया की पारी हुई खत्म
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है. टीम का ये फैसला सही साबित हुआ और टीम ने एक विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है. टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए हैं. टीम के लिए स्मृति मंधाना ने 60 रनों की पारी खेली. इसके अलावा जेमिमा ने 16 गेंदों में 29 और ऋचा घोष ने 14 गेंदों में 32 रन बनाए. वहीं श्रीलंका की ओर से दिलहारी ने 2 विकेट लिए. श्रीलंका को फाइनल अपने नाम करने के लिए 166 रनों के स्कोर को हासिल करना होगा.
ऋचा घोष पारी के आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर कैच आउट हो गई हैं. उन्होंने 14 गेंदों में ताबड़तोड़ 34 रनों की पारी खेली है. उनकी बल्ले से 4 चौके और 1 छक्का देखने को भी मिला.
टीम इंडिया ने एक ओवर में दो विकेट गंवा दिए हैं और मुकाबले में अपनी पकड़ धीली कर दी है. दिलहारी की पहली गेंद पर जेमिमा को 29 रनों पर रनआउट हुई. उसके बाद 5वीं गेंद पर स्मृति मंधाना 60 रनों पर आउट हो गई. हालांमकि श्रीलंका ने मुकाबले में कहीं न कहीं वापसी कर ली है. अब देखना ये है कि श्रीलंका कितने कम रन बनने देती है. टीम का स्कोर 134/5 (17).
टीम इंडिया का चौथा विकेट जेमिमा रोड्रिग्स के रूप में 17वें ओवर की पहली गेंद पर गिरा है. जेमिमा दो रन लेने की कोशिश में रनआउट हो गई हैं. उन्होंने 16 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली है. उनकी जगह ऋचा घोष मैदान पर आई हैं.
टीम इंडिया की पारी के शुरुआती 15 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. भारतीय टीम ने अब तक काफी शानदार प्रदर्शन किया है. हालांकि टीम के 3 विकेट भी गिर चुके हैं, लेकिन टीम इंडिया एक मजबूत स्थिति में है. जेमिमा 18 और स्मृति 58 रनों पर खेल रही हैं. टीम का स्कोर 114/3 (15).
स्मृति मंधाना ने जड़ा अर्धशतक
स्मृति मंधाना ने एशिया कप 2024 फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने 36 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 50 रन बनाए हैं और अभी भी बल्लेबाजी कर रही हैं. मंधाना टीम को एक अच्छी और बड़े स्कोर की ओर ले जा रही हैं.
टीम इंडिया का तीसरा विकेट कप्तान हरमनप्रीत कौर के रूप में 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर गिरा है. कौर को निसानसाला ने 11 रनों पर कैच आउट करवा दिया है. उनकी जगह जेमिमा रोड्रिग्स मैदान पर आई हैं.
टीम इंडिया की पारी के शुरुआत 10 ओवर का खेल खत्म हो गया है. इस दौरान भारत ने शैफाली और उमा के रूप में 2 विकेट गंवाए हैं. हालांकि अब टीम एक लंबी साझेदारी की जरूरत है. कप्तान हरमनप्रीत कौर 3 और स्मृति मंधाना 38 रनों पर खेल रही हैं. टीम का स्कोर 68/2 (10).
टीम इंडिया को दूसरा झटका उमा छेत्री के रूप में 9वें ओवर की पहली गेंद पर लगा है. उमा को 9 रनों पर अथापथु ने एलबीडब्ल्यू कर दिया है. उनकी जगह कप्तान हरमनप्रीत कौर मैदान पर आई हैं.
टीम इंडिया को पहला झटका 7वें ओवर की दूसरी गेंद पर शैफाली वर्मा के रूप में लगा है. उन्हें 16 रनों पर दिलहारी ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया है. उनकी जगह उमा छेत्री मैदान पर आई हैं.
भारत की पारी के शुरुआती 6 ओवर खत्म
टीम इंडिया की पारी के शुरुआती 6 ओवर यानी पावरप्ले तक का खेल खत्म हो गया है. भारतीय बल्लेबाजों ने इस दौरान काफी दमदार शुरुआत की और एक अच्छी ओपनिंग साझेदारी भी निभाई है. टीम के लिए अच्छी बात ये है कि टीम ने पावरप्ले तक अपना कोई भी विकेट नहीं गंवाया है. हालांकि पावरप्ले में स्मृति मंधाना का 10 रन पर कैच छूटा था. स्मृति मंधाना 26 और शैफाली वर्मा 16 रनों पर बैटिंग कर रही हैं. टीम का स्कोर 44/0 (6).
टीम इंडिया ने फाइनल मैच में पहले बैटिंग करते हुए 4 ओवर खेल लिए हैं और अब तक टीम ने काफी अच्छा खेला है. स्मृति 10 और शैफाली 12 रनों पर खेल रही है. टीम के लिए अच्छी बात ये है कि टीम ने अभी तक कोई भी विकेट नहीं गंवाया है. टीम का स्कोर 23/0 (4).
भारत की ओर से स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा ओपनिंग करने मैदान पर उतर गई हैं. वहीं टीम को एक अच्छी और लंबी शुरुआत की जरूरत है. वहीं श्रीलंका की ओर से पहला ओवर इनोशी प्रियदर्शनी फेंक रही हैं.
एशिया कप 2024 में ऐसा रहा दोनों टीमों का प्रदर्शन
टीम इंडिया- 4 मैच 4 जीत (सेमीफाइनल समेत)
श्रीलंका- 4 मैच 4 जीत (सेमीफाइनल समेत)
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत- स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, उमा छेत्री, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, तनुजा कंवर और रेणुका ठाकुर सिंह.
श्रीलंका- विशमी गुणरत्ने, चमारी अथापथु (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), हासिनी परेरा, सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी, उदेशिका प्रबोधनी और सचिनी निसानसाला.