IND W vs SL W Final: भारतीय महिला टीम ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, Asia Cup 2022 पर किया कब्जा
ind w vs sl w final
Womens Asia Cup final 2022: टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया और वुमेंस एशिया कप 2022 अपने नाम कर लिया.
डीएनए हिंदी: भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप वुमेंस 2022 का फाइनल मुकाबला हुआ. जिसे भारतीय महिला टीम ने 8 विकेट से जीत लिया. श्रीलंका ने फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उसके लिए ये फैसला सही साबित नहीं हुआ है, क्योंकि शुरुआत में ही श्रीलंका के एक के बाद एक विकेट गिरने शुरू हो गए और वो 20 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 65 रन बना पाई.
भारतीय टीम ने अच्छी गेंदबाजी की. रेणुका सिंह ने तो फाइनल में कमाल ही कर दिया. उन्होंने तीन ओवर में सिर्फ पांच रन दिए और तीन विकेट भी लिए. 66 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने आसानी से जीत हासिल कर ली और 8.3 ओवर में मैच जीत लिया. स्मृति मंधाना 51 और हरमनप्रीत कौर 11 रन बनाकर नाबाद रहीं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
Live Blog
- गेंदबाजों ने जिताया मैच
वुमेंस एशिया कप 2022 की जीत का श्रेय आज भारतीय गेंदबाजों को जाता है, जिसने श्रीलंका को 20 ओवर में सिर्फ 65 रन बनाने दिए और 9 विकेट भी लिए. टीम इंडिया के लिए रेणुका सिंह ने सबसे ज्यादा 5 रन देकर तीन विकेट लिए. उनके अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ और स्नेह राणा ने दो-दो विकेट लिए. रेणुका ने फ्रंट से लीड किया और तीन ओवर के स्पेल में एक मेडन ओवर के साथ सिर्फ 5 रन ही दिए.
- स्मृति मंधाना ने छक्का मारकर मैच जिताया
स्मृति मंधाना ने छक्का मारकर ना सिर्फ टीम इंडिया को जीत दिलाई बल्कि अपने 50 रन भी पूरे किए. स्मृति के साथ कप्तान हरमनप्रीत कौर भी 11 रन बनाकर नाबाद रहीं.
- टीम इंडिया की 8 विकेट से ऐतिहासिक जीत
भारतीय टीम ने वुमेंस एशिया कप फाइनल में लाजवाब प्रदर्शन किया और 8 विकेट से मैच जीत लिया. पहले गेंदबाजी कर इंडिया ने सिर्फ 65 रनों पर श्रीलंका को रोक दिया और फिर 8 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर एशिया कप 2022 अपने नाम कर लिया.
- भारत के 50 रन पूरे
टीम इंडिया ने छठे ओवर में पांच रन पूरे कर लिए अब जीत के लिए सिर्फ 16 रन चाहिए.
- भारत को जीत के लिए अब सिर्फ 26 रन चाहिए और 15 ओवर बचे हैं. पांच ओवर में दो विकेट के नुकसान पर भारत ने 40 रन बना लिए हैं.
- टीम इंडिया के दो ओवर में दो विकेट गिरे
भारत के दो ओवर्स में दो विकेट गिर गए हैं. पहले शेफाली वर्मा 5 रन बनाकर आउट हो गईं उसके बाद अगले ही ओवर में जेमिमाह भी 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. क्रीज पर अभी स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर मौजूद हैं.
- शेफाली और स्मृति क्रीज पर
दो ओवर हो चुके हैं और टीम इंडिया ने 11 रन बना लिए हैं. जीत के लिए 53 रन बनाने हैं. क्रीज पर स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा मौजूद हैं.
- टीम इंडिया को मिला 66 रनों का लक्ष्य
श्रीलंकाई टीम ने लगातार विकेट खोने के बाद भी 20 ओवर तक बैटिंग की और 9 विकेट खोकर 65 रन बनाए. अब टीम इंडिया लक्ष्य का पीछा करने उतरेगी. वुमेंस एशिया कप के फाइनल में भारत की जीत अब लगभग तय मानी जा रही है, क्योंकि लक्ष्य बेहद छोटा है.
- श्रीलंका के 50 रन पूरे
बड़े संघर्ष के बाद श्रीलंकाई टीम ने 50 रन पूरे कर लिए हैं. 18वें ओवर में श्रीलंका की फिफ्टी पूरी हुई. अब बस उसके हाथ में एक विकेट बचा है.
- 9वां विकेट भी गिरा
स्नेह राणा ने एक और विकेट ले लिया है और इसी के साथ श्रीलंका का 9वां विकेट भी गिर गया है. स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 43 रन जुड़े है.
- 15 ओवर में 40 रन और 8 विकेट
श्रीलंकाई बल्लेबाज किसी तरह 15 ओवर तक टिक गए हैं. लेकिन मैच लगभग उनके हाथ से फिसल चुका है. 15 ओवर का खेल होने तक श्रीलंका का स्कोर 40 रन पर 8 विकेट है.
- आठवां विकेट भी गिरा
राजेश्वरी गायकवाड़ ने टीम इंडिया को एक और सफलता दिलाई और ओशादी राणासिंघे को पवेलियन भेजा. ओशादी ने श्रीलंका के लिए अभी तक सबसे ज्यादा 13 रन बनाए.
- ऐसी गेंदबाजी हमेशा याद रखी जाएगी
- 11 ओवर में 27 पर 7
फाइनल मैच में श्रीलंका ने जैसा सोचा था वैसा बिलकुल भी नहीं हुआ. 11 ओवर हो चुके हैं और सिर्फ 27 रन ही बने हैं. आखिरी के तीन बल्लेबाज अपने विकेट बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
- सातवां विकेट स्नेह राणा ने लिया
श्रीलंका के बल्लेबाज टिक ही नहीं पा रहे हैं. 18 रन के स्कोर पर टीम का छठा विकेट गिरा था तो अब 25 रन पर ही सातवां विकेट भी गिर गया है.
- छठा विकेट निलाक्षी का गिरा
6 रन बनाकर निलाक्षी भी आउट हो गईं और उन्हें राजेश्वरी गायकवाड़ ने आउट किया.
- रेणुका सिंह का कमाल
भारतीय टीम की गेंदबादी बेमिसाल रही है. खासतौर पर रेणुका ने जो आज प्रदर्शन किया है, उसे काफी समय तक याद रखा जाएगा. रेणुका ने इस बड़े मैच में तीन ओवर में एक मेडन फेंका और सिर्फ पांच रन देकर तीन विकेट झटके.
- टीम इंडिया ने तोड़ी श्रीलंका की कमर
टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका की बल्लेबाजी की कमर तोड़ के रख दी है. महज 16 रन पर ही श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन लौट गई.