IND vs BAN 3rd ODI Live Score Updates: चटोग्राम वनडे में भारत ने दर्ज की धमाकेदार जीत, सीरीज बांग्लादेश के नाम

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 10, 2022, 06:43 PM IST

india vs bangladesh 3rd odi live update chattogram live scorecard and latest news kl rahul virat kohli

IND vs BAN 3rd ODI live Scorecard: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की.

डीएनए हिंदी: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN 3rd ODI) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला चटोग्राम (Chattogram ODI) में खेला जा रहा है. इससे पहले दोनों रोमांचक मुकाबलों में बांग्लादेश ने जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. आखिरी मुकाबले में जहां बांग्लादेश पहली बार भारतीय टीम का क्लीन स्वीप करना चाहेगी तो केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में भारतीय टीम टेस्ट सीरीज (IND vs BAN Test Series 2022) से पहले जीत की रथ पर सवार होना चाहेगी. 


 

डीएनए हिंदी: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN 3rd ODI) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला चटोग्राम (Chattogram ODI) में खेला जा रहा है. इससे पहले दोनों रोमांचक मुकाबलों में बांग्लादेश ने जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. आखिरी मुकाबले में जहां बांग्लादेश पहली बार भारतीय टीम का क्लीन स्वीप करना चाहेगी तो केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में भारतीय टीम टेस्ट सीरीज (IND vs BAN Test Series 2022) से पहले जीत की रथ पर सवार होना चाहेगी. 


 

Live Blog

18:19 PM

भारत ने बांग्लादेश को 227 रन से हराया

तीसरे वनडे में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की है. ईशान के दोहरा शतक और भारतीय गेंदबाजी की शानदार गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 227 रन से हरा दिया है.  तीन मैचों की वनडे सीरीज बांग्लादेश ने 2-1 से अपने नाम कर ली है. 

18:13 PM

तीसरे वनडे में जीत के करीब भारत

बांग्लादेश के 9 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. शार्दुल ठाकुर ने इबादत हुसैन को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखा दी है. अब भारतीय टीम जीत से सिर्फ एक विकेट दूर है. 

18:01 PM

मेहदी हसन को ठाकुर ने भेजा पवेलियन

भारतीय टीम तीसरे वनडे में धमाकेदार जीत के करीब पहुंच गई है. दूसरे वनडे के मैच विनर मेहदी हसन को शार्दुल ठाकुर ने 3 के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी है. 

17:41 PM

महमदुल्ला को सुंदर ने भेजा पवेलियन

भारत चटोग्राम टेस्ट में जीत की ओर बढ़ता जा रहा है. बांग्लादेश के 6 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. महमदुल्ला को सुंदर ने 20 के स्कोर पर LWB आउट किया. 

17:28 PM

कुलदीप ने शाकिब को भेजा पवेलियन

बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. कुलदीप यादव ने शाकिब अल हसन को बोल्ड कर भारत को पांचवीं सफलता दिलाई. उन्होंने 50 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 43 रन बनाए. बांग्लादेश ने 23 ओवर में 124 रन बना लिए हैं और उसे जीत के लिए अभी भी 286 रन चाहिए. 

17:26 PM

20 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 109/4

बांग्लादेश ने 109 रन बना लिए हैं और उनके 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. शाकिब अल हसन 38 रन बनाकर खेल रहे हैं और उनका साथ देने महमदुल्ला आए हैं. 

17:07 PM

उमरान मलिक यासिर को भेजा पवेलियन

बांग्लदेश को 20 ओवर के पहले चौथा झटका लग गया है. उमरान ने यासिर अली को LBW कर पवेलियन की राह दिखा दी है. उन्होंने 30 गेंदों में 25 रन बनाए. 

16:55 PM

16 ओवर के बाद बांग्लादेश ने बनाए 90 रन

शाकिब और यासिर अली के 17 रन की साझदारी की बदौलत बांग्लादेश ने 16 ओवर में 90 रन बना लिए हैं. शाकिब 32 और यासिर 12 रन बनाकर नाबाद हैं. 

16:47 PM

अक्षर ने किया मुश्फिकुर को बोल्ड

भारतीय टीम को तीसरी सफलता मिल गई है. अक्षर पटेल ने मुश्फिकुर रहीम को बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई है. 

16:32 PM

10 ओवर बाद बांग्लादेश 66/2

बांग्लादेश ने 10 ओवर के बाद 66 रन बना लिए हैं और शाकिब अल हसन के साथ मुश्फिकुर रहीम क्रीज पर हैं. दोनों के बीच 20 रन की साझेदारी हुई है.  शाकिब 23 और मुश्फिकुर 5 रन बनाकर नाबाद हैं. 

16:19 PM

भारत को मिली दूसरी सफलता

मोहम्मद सिराज ने कप्तान लिटन दास को 29 के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी है. उन्होंने 26 गेंद का सामना करते हुए 4 चौके और 2 छक्का लगाया. 

16:17 PM

5 ओवर बाद बांग्लादेश 38/1

अनामुल हक ने 7 गेंद में 8 रन बनाए थे जिसमें एक शानदार छक्का शामिल था. अब लिटन दास का साथ निभाने के लिए शाकिब अब हसन मैदान पर आए हैं. 

16:14 PM

भारत को मिली पहली सफलता

तेज गेंदबाजों के बेअसर साबित होने के बाद कप्तान ने अक्षर पटेल को मोर्चे पर लगाया और उन्होंने पहली ही गेंद पर अनामुल हक को पवेलियन की राह दिखा दी. 

15:27 PM

लिटन और अनामुल ने दी तेज शुरुआत

बांग्लादेश को कप्तान लिटन दास और अनामुल हक ने तेज शुरुआत दी है. 4 ओवर तक दोनों ने मिलकर टीम को 33 के स्कोर तक पहुंचा दिया है.

15:20 PM

भारत ने बनाए 409 रन

बांग्लादेश के सामने 410 रन का लक्ष्य है. इशान ने सबसे अधिक 210 और विराट कोहली ने 113 रन बनाए. 

15:16 PM

400 के पार भारतीय टीम

इशान किशन के दोहरा शतक और विराट कोहली के शतक की बदौलत भारतीय टीम ने चटोग्राम वनडे में 400 के आंकड़े को पार कर लिया है. 

15:04 PM

अक्षर पटेल हुए आउट

तस्किन अहमद ने अक्षर पटेल को आउट कर छठा झटका दिया है. भारतीय टीम ने 48 ओवर में 399 रन बना लिए हैं. 

14:51 PM

45 ओवर तक भारतीय टीम ने 365 रन बनाए

विराट कोहली और इशान किशन के आउट होने के बाद अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर क्रीज पर हैं. भारतीय टीम 45 ओवर तक 365 रन बना चुकी हैं और उसके 5 बल्लेबाज आउट हो चुके हैं. 

 

14:35 PM

कोहली 113 रन बनाकर आउट

शाकिब अल हसन ने विराट कोहली को पवेलियन की राह दिखा दी है. उन्होंने 91 गेंद में 113 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के लगाए.

14:21 PM

कोहली ने जड़ा वनडे में 44वां शतक

विराट कोहली ने 85 गेंद पर अपना शतक जड़ दिया है. उन्होंने इस दौरान 11 चौके और एक छक्का लगाया.

14:13 PM

इशान किशन लौट पवेलियन

इशान किशन 210 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्होंने 131 गेंद का सामना करते हुए 10 छक्के और 24 चौके लगाए.

13:45 PM

इशान किशन ने जड़ा दोहरा शतक

वनडे क्रिकेट में इशान किशन दोहरा शतक जड़न वाले दुनिया के 9वें बल्लेबाज बन गए हैं. जिसमें सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा और वीरेंद्र सहवाग भी शामिल हैं. 

13:35 PM

30 ओवर में 250 के करीब भारत

इशान किशन ने चटोग्राम में बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है और 150 रन ठोक दिए हैं. भारतीय टीम 30 ओवर तक 246 रन के स्कोर तक पहुंच चुकी है. 

13:33 PM

कोहली ने जड़ा अर्धशतक, किशन 150 के पार

कोहली ने अपने वनडे करियर का 65वां अर्धशतक पूरा किया तो इशान ने 150 के आंकड़े को पार कर लिया है.

13:23 PM

27 ओवर में 200 के पार भारत

शतक जड़ने के बाद इशान किशन ज्यादा आक्रामक हो गए हैं और उन्होंने शतक के बाद 4 छक्के और 4 चौके जड़ दिए हैं. 

13:17 PM

25 ओवर में 170 पर पहुंचा भारत

इशान किशन के शानदार शतक की बदौलत भारतीय टीम ने 25 ओवर तक 170 रन बना लिए हैं. इशान 114 रन बनाकर नाबाद हैं तो कोहली भी अपने अर्धशतक के करीब पहुंच चुके हैं.

13:15 PM

किशन ने जड़ा पहला अंतरराष्ट्रीय शतक

85 गेंदों में 14 चौके और 2 छक्कों की मदद से इशान ने अपना शतक पूरा कर लिया. दूसरी ओर विराट कोहली 45 रन बनाकर नाबाद हैं. 

13:04 PM

शतक से 3 रन दूर इशान किशन

23 ओवर तक भारतीय टीम 148 रन बना चुकी है और किशन रन बनाकर नाबाद है. अब उन्हें पहला अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने के लिए सिर्फ 3 रन चाहिए. दूसरी ओर कोहली अपने अर्धशतक के करीब पहुंच रहे हैं. उन्होंने 42 रन बना लिए हैं. 

12:38 PM

20 ओवर बाद भारत 120 के पार

20 ओवर समाप्त हो चुके हैं और भारतीय टीम 127 के स्कोर तक पहुंच चुकी है. इशान किशन 90 रन बनाकर नाबाद हैं तो कोहली 28 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं. 

12:30 PM

15 ओवर बाद भारत 85/1

विराट कोहली और इशान किशन ने मिलकर भारतीय टीम को 15 ओवर में 85 के पार पहुंचा दिया है. कोहली 18 रन बनाकर नाबाद हैं तो इशान 67 रन बना चुके हैं. 

12:20 PM

इशान ने जड़ा अर्धशतक

इशान किशन ने अपने वनडे करियर का चौथा अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने 49 गेंदों में इस आंकड़े को छूआ. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया.

11:55 AM

10 ओवर बाद भारत का स्कोर 45/1

विराट कोहली और इशान किशन की साझेदारी ने भारतीय टीम को 45 के स्कोर तक पहुंचा दिया है. शिखर धवन सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए. विराट कोहली 10 और किशन 35 रन बनाकर नाबाद हैं.

11:23 AM

मेहदी हसन ने दिलाई बांग्लादेश को पहली सफलता

भारतीय टीम को 5वें ओवर में ही पहला झटका लग गया है. शिखर धवन सिर्फ 3 रन बनाकर मेहदी हसन का शिकार हो गए. अब इशान का साथ निभाने के लिए विराट कोहली क्रीज पर आए हैं. 

11:21 AM

तस्कीन अहमद की प्लेइंग 11 में वापसी

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: अनामुल हक, लिटन दास (कप्तान), यासिर अली, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमदुल्ला, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, एबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान और तस्कीन अहमद.

11:19 AM

भारत की प्लेइंग 11 में दो बदलाव

भारत की प्लेइंग 11: शिखर धवन, इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक.

11:18 AM

बांग्लादेश ने जीता टॉस, पहले करेगी गेंदबाजी

चटोग्राम वनडे में बांग्लादेश ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.