India vs Bangladesh T20 Live Score: रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराया, 5 रन से जीता मैच
IND vs BAN Live Score live update and scorecard
IND vs BAN T20 World Cup Live Match updates: भारत ने बांग्लादेश को 5 रन से हराकर मैच जीत लिया और सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी और मजबूत की.
डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीका से हारने के बाद टीम इंडिया का आज बांग्लादेश (IND VS BAN T20) से अहम मुकाबला है. जिसे हार हाल में भारतीय टीम को जीतना है. भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में आगे बढ़ने के लिए बांग्लादेश को हराना बेहद जरूरी है. क्योंकि अब सेमीफाइनल तक पहुंचने के लिए उसकी राह भी मुश्किल हो गई है. India vs Bangladesh T20 World Cup Match बस अब कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. मैच एडिलेड मैदान पर होना है. भारतीय समयानुसार मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू हो जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
Live Blog
- मैच का आखिरी ओवर और टीम इंडिया 5 रन से जीती
आखिरी ओवर कप्तान रोहित शर्मा ने अर्शदीप सिंह को दिया. पहली गेंद पर बाय का एक रन मिला. लेकिन दूसरी गेंद पर नुरुल हसन ने लंबा छक्का लगाकर भारतीय फैंस की सांसे फिर चढ़ा दीं. तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं आया. अब 3 गेंदों पर जीत के लिए 13 रन चाहिए. चौथी गेंद पर नुरुल ने दो रन भागे. अब जीत के लिए दो गेंद पर 11 रन बनाने हैं. नुरुल ने फिर से चौका लगा दिया. आखिरी गेंद पर 7 रन बनाने हैं और ड्रॉ के लिए 6 रन चाहिए. लेकिन नरुल छक्का नहीं लगा सके और टीम इंडिया 5 रन से मैच जीत गई.
- महंगा साबित हुआ 15वां ओवर
15वां ओवर डालने हार्दिक पंड्या आए और पहली ही गेंद पर चौका खा गए. हालांकि दूसरी गेंद खाली निकली. लेकिन तीसरी गेंद पर फिर उन्हें छक्का पड़ा और ये छक्का भी तस्कीन अहमद ने लगाया. चौथी गेंद पर एक रन आया. पांचवी और छठी गेंद पर कोई रन नहीं आया.
- अर्शदीप ने फेंका 14वां ओवर और दिए 12 रन
14वें ओवर की पहली ही गेंद पर नुरुल हसन ने चौका लगाया. फिर दूसरी गेंद पर दो रन भागे. तीसरी और चौथी गेंद पर एक-एक रन आया और पांचवी व छठी गेंद पर दो-दो रन मिले. बांग्लादेश को अब जीत के लिए 12 गेंद पर चाहिए 31 रन.
- अर्शदीप के बाद पंड्या की बारी
अर्शदीप सिंह ने जहां 12वें ओवर में दो विकेट लिए तो वहीं हार्दिक पंड्या ने भी 13वें ओवर में दो विकेट झटक लिए. भारत की मैच पर पकड़ बेहद मजबूत हो चुकी है, क्योंकि बांग्लादेश को अब जीत के लिए 18 गेंद पर 43 रन बनाने हैं.
- बांग्लादेश के 100 रन तो पूरे हुए, लेकिन अब उनके कप्तान शाकिब अल हसन भी आउट हो गए. अर्शदीप ने 12वें ओवर में दो विकेट लिए. बांग्लादेश को अभी जीत के लिए 24 गेंद पर 50 रन बनाने हैं.
- अर्शदीप ने वापस आते ही ओवर की पहली गेंद पर विकेट लिया. बांग्लादेश को जीत के लिए 29 गेंद पर 52 रन बनाने हैं.
- 11वें ओवर में आए 11 रन
अश्विन ने 11वें ओवर में शाकिब से दो चौके खाए. शाकिब 10 गेंदों पर 13 रन बनाकर अच्छा खेल रहे हैं और अफिफ हुसैन अभी-अभी क्रीज पर आए हैं वो तीन रन पर हैं.
36 गेंद में बांग्लादेश को चाहिए 63 रन
मोहम्मद शमी ने अपने तीसरे ओवर में 4 रन दिए और एक विकेट हासिल किया. अब बांग्लादेश को जीत के लिए 63 रन बनाने हैं.
बांग्लादेश का गिरा दूसरा विकेट
मोहम्मद शमी ने नजमुल हुसैन शान्तो को पवेलियन भेज दिया है. वह 25 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हुए.
9 ओवर बाद बांग्लादेश का स्कोर 84/1
बांग्लादेश ने 9 ओवर में 84 रन बना लिए हैं और अब उन्हें जीत के लिए 42 गेंद में 67 रन बनाने हैं.
8वें ओवर में अश्विन ने दिए सिर्फ 7 रन
बारिश के बाद मैच शुरू हुआ और पहले ही ओवर में लिटन दास आउट हो गए. बांग्लादेश ने 8 ओवर के बाद 74 रन बना लिए हैं और उनके सबसे खतरनाक बल्लेबाज लिटन दास पवेलियन लौट चुके हैं.
लिटन दास को राहुल ने किया रन आउट
शानदार थ्रो की बदौलत केएल राहुल ने खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे लिटन दास को पवेलियन की राह दिखा दी.
बारिश के बाद अश्विन डाल रहे हैं पहला ओवर
बारिश के बाद मैच फिर से शुरू हो चुका है. डकवर्थ लुइस नियम के अनुसार 16 ओवर में बांग्लादेश को 151 रन का लक्ष्य मिला है.
9 ओवर में 85 रन का लक्ष्य
बांग्लादेश को अब बचे हुए 54 गेंद में 85 रन बनाने हैं. 7 ओवर में 66 रन बना चुकी है बांग्लादेश और कोई विकेट नहीं गिरा है.
बांग्लादेश खेलेगी सिर्फ 16 ओवर
बारिश की वजह से बांग्लादेश को सिर्फ 16 ओवर खेलने होंगे. मैच कुछ ही देर में होने वाला है शुरू.
- बारिश ने रोका मैच, बांग्लादेश हावी
बारिश के कारण मैच रुक गया है और अभी डकवर्थ लुईस के मुताबिक, बांग्लादेश भारत से 17 रन आगे है. अगर बारिश के कारण मैच आगे नहीं हुआ तो बांग्लादेश जीत सकती है.
- लिटन दास का तूफान, पावरप्ले में बांग्लादेश हावी
बांग्लादेश के ओपनर लिटन दास ने भारतीय गेंदबाजों की हालत खराब कर दी है. लिटन ने 24 गेंद पर 56 रन बना दिए हैं. वो अभी तक 3 छक्के व 7 चौके लगा चुके हैं. बांग्लादेश ने पावरप्ले में 60 रन बना लिए हैं और कोई विकेट नहीं गिरा है.
- बांग्लादेश अच्छा खेल रही है. तीन ओवर में 10 के रनरेट से उसने बिना कोई विकेट खोए 30 रन बना लिए हैं.
- बांग्लादेश की अच्छी शुरुआत
बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की है. लिटन दास ने अच्छे शॉट्स खेले हैं.
- विराट कोहली ने आज फिर साबित कर दिया है कि क्यों उन्हें आखिर किंग कहा जाता है. बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 44 गेंद पर 64 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 8 चौके और एक छक्का लगाया.
- 20वें में आए 14 रन, टीम इंडिया ने बनाए 184 रन
20वें ओवर की पहली गेंद पर कोई रन नहीं आया. दूसरी गेंद पर अश्विन ने छक्का लगाया और फिर तीसरी गेंद पर चौका भी जड़ दिया. चौथी बॉल पर एक रन आया और कोहली स्ट्राइक पर आ गए. कोहली पांचवीं बॉल पर दो रन ही भाग सके. ओवर की आखिरी बॉल पर 1 रन आया.
- 19वें ओवर में बने 13 रन
19वें ओवर की पहली ही गेंद पर अक्षर पटेल (7 रन) हो गए. दूसरी गेंद पर क्रीज पर नए-नए आए अश्विन ने एक रन लिया. तीसरी गेंद पर कोहली को भी एक ही रन मिला. फिर चौथी गेंद पर एक और सिंगल आया. कोहली ने फिर पांचवी गेंद पर चौका लगाया और छठी बॉल छक्का जड़ दिया. जिसकी बहुत जरूरत थी.
- 18 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 157/5
18वें ओवर में सिर्फ 7 रन आए. ये ओवर अक्षर ने खेला उन्होंने पहली गेंद पर चौका लगाया. फिर अगली गेंद पर दो रन भागे, लेकिन तीसरी और चौथी गेंद पर वो कोई रन नहीं बना सके. इसके बाद पांचवी गेंद उन्होंने हवा में खेली जिसपर एक रन आया. छठी गेंद कोहली ने खेली और कोई रन नहीं आया.
- 17वें ओवर में 10 रन आए और दिनेश कार्तिक रन आउट भी हो गए. कार्तिक ने 5 गेंद पर 7 रन बनाए. अभी कोहली क्रीज पर हैं और अक्षर पटेल ने चौके से अपना खाता खोला है.
- विराट कोहली ने 37 गेंदों पर अर्धशतक लगाया है. ये इस टी20 वर्ल्ड कप में कोहली की तीसरी फिफ्टी है.
- 16वें ओवर में 10 रन आए और टीम इंडिया का स्कोर 140 रन तक पहुंच गया. क्रीज पर कोहली और कार्तिक मौजूद हैं.
- हार्दिक पंड्या बेहद खराब शॉट खेलकर आउट हो गए हैं. हार्दिक ने सिर्फ 5 रन बनाए. उनके आउट होने के बाद एक बार फिर से टीम का सारा बोझ विराट कोहली के कंधों पर आ गया है.
- 15 ओवर का खेल का खत्म हो चुका है. अब आखिरी के 5 ओवर बचे हैं. टीम इंडिया अभी 130 रन पर है.
- टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि बांग्लादेश के कप्तान शाकिब ने सूर्यकुमार यादव को (16 गेंदों पर 30 रन) आउट कर दिया है. 14 ओवर में 119/3.
- सूर्या फिर चमक रहे हैं. केएल राहुल के आउट होने के बाद सूर्या ने टीम पर प्रेशर नहीं आने दिया और विराट कोहली को भी रिलेक्स रखा हुआ है. सूर्या 200 के स्ट्राइक रेट से 15 गेंदों पर 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. 13 ओवर में 115 रन बन चुके हैं.
- टीम इंडिया की डोर एक बार फिर सूर्या और कोहली के हाथों में हैं. सूर्या ने आते ही आक्रामक शॉट्स खेलने शुरू कर दिए हैं. जब कि कोहली पीछे से साथ निभा रहे हैं. 11 ओवर में 92 रन चुके हैं.
- KL Rahul 50 बनाते ही आउट
शाकिब अल हसन ने 10वां ओवर फेंका. ओवर की पहली गेंद पर राहुल ने दो रन भागे और अपने 50 रन पूरे किए. लेकिन अगली ही बॉल पर वो आउट हो गए. टीम इंडिया का 10 ओवर के बाद स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 86 रन है.
- 9वें ओवर में राहुल ने जड़े दो छक्के
केएल राहुल आज लय में दिख रहे हैं. उन्होंने 9वें ओवर में दो छक्के लगाए. साथ ही विराट ने भी इस ओवर में चौका लगाया. 9वें ओवर में 24 रन आए हैं. जिसने टीम इंडिया का रन रेट बेहतर कर दिया है.
- 8वें ओवर में 10 रन आए
8वें ओवर में टीम इंडिया को 10 रन मिले और स्कोर 52-1 पर पहुंच गया है. इस ओवर में केएल राहुल ने चौका लगाया.
- तस्कीन अहमद की शानदार गेंदबाजी
तस्कीन अहमद ने अपना 4 ओवर का स्पेल पूरा किया. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 15 रन दिए. 7 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 42 रन है. विराट और राहुल खेल रहे हैं.
- पावरप्ले में टीम इंडिया ने एक विकेट खोकर बनाए 37 रन. कोहली 9 बॉल पर 13 और राहुल 20 बॉल पर 21 रन बनाकर खेल रहे हैं.
- पांचवे ओवर में विराट ने लगाए चौके
पांचवा ओवर फेंकने आए तस्कीन की पहली दो गेंदों पर विराट कोहली ने दो चौके लगाए. हालांकि दूसरा चौका थोड़ा रिस्की था. टीम का स्कोर 5 ओवर में 30 रन है.
- केएल राहुल आज अच्छी लय में दिख रहे हैं. उन्होंने अपनी पारी का दूसरा छक्का लगाया है. ये शॉट बेहद जबरदस्त था, क्योंकि कवर्स पर इस तरह कट कर के छक्का मारने आसान नहीं है. भारत का स्कोर 4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 22 रन है.
- रोहित नहीं उठा सके ड्रॉप कैच का फायदा
कप्तान रोहित शर्मा का तीसरे ओवर में कैच छूटा था. लेकिन वो इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और अगले ही ओवर की दूसरी गेंद पर वो हसन महमूद का शिकार हो गए. क्रीज पर अभी विराट कोहली और केएल राहुल मौजूद हैं.
- तस्कीन के ओवर में छूटा रोहित शर्मा का कैच
तीसरे ओवर में कप्तान रोहित शर्मा को बड़ा जीवनदान मिला और उनका आसान सा कैच छूट गया. टीम इंडिया का तीन ओवर में स्कोर 11 रन है.
- केएल राहुल ने खोला बल्ला, लगाया 91 मीटर कता छक्का
केएल राहुल ने दूसरे ओवर की पांचवी गेंद पर लंबा छक्का लगाया और टीम इंडिया का स्कोर 10 रन तक पहुंचाया. अभी रोहित 1 रन और राहुल 8 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
- तस्किन अहमद के पहले ओवर में आया बस 1 रन
केएल राहुल ने पहला ओवर संभलकर खेला और पांचवी गेंद पर सिंगल लेकर रोहित शर्मा को स्ट्राइक दी. रोहित ने भी आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं बनाया.
- कुछ ही देर में रोहित शर्मा और केएल राहुल मैदान पर उतरने वाले हैं.
- बांग्लादेश प्लेइंग 11: Najmul Hossain Shanto, Litton Das, Shakib Al Hasan(c), Afif Hossain, Yasir Ali, Mosaddek Hossain, Shoriful Islam, Nurul Hasan(w), Mustafizur Rahman, Hasan Mahmud, Taskin Ahmed
- इंडिया प्लेइंगा 11: KL Rahul, Rohit Sharma(c), Virat Kohli, Suryakumar Yadav, Hardik Pandya, Dinesh Karthik(w), Axar Patel, Ravichandran Ashwin, Bhuvneshwar Kumar, Mohammed Shami, Arshdeep Singh
- India Playing 11: भारतीय टीम में सिर्फ एक बदलाव है. दीपक हुड्डा की जगह टीम में अक्षर पटेल को लिया गया है.
- बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. शाकिब ने कहा है कि हमें नहीं पता कि इस विकेट पर अच्छा स्कोर क्या होगा. हम पूरी तरह से तैयार हैं.
- टीम इंडिया और बांग्लादेश सुपर 12 ग्रुप 2 के प्वाइंट्स टेबल में अभी क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर है. दोनों ही टीमों ने अभी तक तीन-तीन मैच खेले हैं और 4-4 प्वाइंट्स हासिल किए है. टीम इंडिया सिर्फ नेट रनरेट के मामले में बांग्लादेश से आगे है.
- Ind vs Ban T20: टॉस अब से कुछ ही देर में होने वाला है. करीब 1 बजे रोहित शर्मा मैदान पर टॉस के लिए जाएंगे.