IND vs ENG Highlights, T20 WC 2024 Semi Final: टीम इंडिया की फाइनल में धांसू एंट्री... इंग्लैंड को 68 रन से रौंदा, अक्षर-कुलदीप का ने ढाया कहर
भारत बनाम इंग्लैंड: लाइव अपडेट
India vs England Highlights, T20 World Cup 2024 Semi Final: भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जगह बना ली है. टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 68 रन से रौंदकर खिताबी मुकाबले का टिकट कटाया.
भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में धांसू अंदाज में एंट्री कर ली है. टीम इंडिया ने 27 जून (गुरुवार) को गयाना में खेले गए सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 63 रन से रौंद दिया. पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर भारत ने 171 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 16.4 ओवर में 103 रन पर ही ढेर हो गई. कप्तान रोहित शर्मा के शानदार अर्धशतक के बाद अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी पर इंग्लिश बल्लेबाजों को खूब नचाया. दोनों ने 3-3 विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह को दो सफलता मिली जबकि दो बल्लेबाज रन आउट हुए. भारतीय टीम अब फाइनल में 29 जून को साउथ अफ्रीका से टकराएगी. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात के 8 बजे से बारबाडोस में खेला जाएगा.
Live Blog
India vs England Live Score, T20 World Cup Semi Final:
भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में धांसू एंट्री मारी है. टीम इंडिया ने सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 68 रन से रौंद दिया. 171 रन का स्कोर खड़ा करने के बाद भारतीय टीम ने अक्षर पटेल और कुलदीप यादव की फिरकी की बदौलत इंग्लैंड को 103 पर ही ढेर कर दिया. दोनों स्पिनरों ने मिलकर 8 ओवर में 42 रन ही दिए और 6 विकेट चटकाए. जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट चटकाए जबकि दो बल्लेबाज रन आउट हुए. इंग्लैंड की ओर से हैरी ब्रूक ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए.
India vs England Live Score, T20 World Cup Semi Final:
टीम इंडिया को अब फाइनल से 3 विकेट दूर है. कुलदीप यादव ने लगातार ओवरों में हैरी ब्रूक और क्रिस जॉर्डन को आउट कर इंग्लैंड को बड़ी हार की ओर धकेल दिया है. 172 रन के टारगेट को चेज कर रही इंग्लिश टीम ने 72 रन पर 7 विकेट गंवा दिए हैं. लियम लिविंगस्टोन ही एकमात्र विशेषज्ञ बल्लेबाज बचे हैं.
India vs England Live Score, T20 World Cup Semi Final:
भारतीय स्पिनर्स की फिरकी पर इंग्लैंड के बल्लेबाज थिरक रहे हैं. उन्हें गेंद का कुछ अता-पता नहीं चल रहा है. फिरकी का ताजा शिकार सैम करन बने हैं. उन्हें कुलदीप यादव ने LBW आउट किया. 49 के स्कोर पर इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन वापस लौट गई है. क्रीज पर अब हैरी ब्रूक और लियम लिविंगस्टोन हैं.
India vs England Live Score, T20 World Cup Semi Final:
अक्षर पटेल ने अपने लगातार तीसरे ओवर की पहली गेंद पर विकेट चटका दिया है. इस बार अक्षर ने मोईन अली का शिकार किया है. ऋषभ पंत ने बेहतरीन स्टम्पिंग का मुजायरा पेश किया. भारतीय टीम पूरी तरह से हावी हो चुकी है.
India vs England Live Score, T20 World Cup Semi Final:
लगातार तीसरे ओवर में टीम इंडिया ने तीसरा विकेट हासिल कर लिया है. अक्षर पटेल ने जॉनी बेयरस्टो को क्लीन बोल्ड कर दिया. 5.1 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 32/3 हो गया है. हैरी ब्रूक बल्लेबाजी करने आए हैं.
India vs England Live Score, T20 World Cup Semi Final:
जसप्रीत बुमराह ने फिल सॉल्ट को क्लीन बोल्ड कर दिया है. धीमी गेंद पर बुमराह ने सॉल्ट को चकमा दिया और भारत के हाथ एक और बड़ी सफलता लग गई है. सॉल्ट 8 गेंद में 5 रन ही बना पाए. 5 ओवर के अंदर इंग्लैंड के दोनों ओपनर पवेलियन वापस लौट गए हैं.
India vs England Live Score, T20 World Cup Semi Final:
अक्षर पटेल ने भारत को बड़ी सफलता दिला दी है. पहले 3 ओवर में इंग्लैंड के ओपनर्स 26 रन बटोर चुके थे. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए अक्षर को गेंद थमाई और इस बाएं हाथ के स्पिनर ने अपने कप्तान को निराश नहीं किया. पहली ही गेंद पर उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का विकेट झटक लिया. बटलर रिवर्स स्वीप करना चाहते थे, लेकिन गेंद उनके बल्ले के निचले हिस्से पर लगकर खड़ी हो गई. ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे आसान कैच लपका. बटलर ने 15 गेंद में 23 रन बनाए. मोईन अली नंबर तीन पर आए हैं.
India vs England Live Score, T20 World Cup Semi Final:
172 रन के टारगेट का पीछा करने इंग्लैंड के ओपनर्स जोस बटलर और फिल सॉल्ट क्रीज पर उतर चुके हैं. पहला ओवर अर्शदीप सिंह डाल रहे हैं. भारतीय टीम पावरप्ले में कम से कम 2 विकेट लेना चाहेगी.
India vs England Live Score, T20 World Cup Semi Final:
हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे के विकेट लगातार गेंदों पर गंवाने के बाद भारतीय पारी थोड़ी मुश्किल में जरूर नजर आ रही थी, लेकिन अंत के ओवरों में रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने कुछ बड़े शॉट लगाकर टीम इंडिया को 170 के पार पहुंचा दिया है. अक्षर 6 गेंद में 10 रन बनाकर 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हुए. जबकि रवींद्र जडेजा 9 गेंद में 17 रन पर नाबाद रहे. इससे पहले रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की धांसू पारियों ने शानदार मंच तैयार किया था. हार्दिक पंड्या ने 13 गेंद में 23 रन ठोके, जिसमें एक चौका और 2 छक्के शामिल रहे. इंग्लैंड की ओर से क्रिस जॉर्डन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.
India vs England Live Score, T20 World Cup Semi Final:
क्रिस जॉर्डन ने दो गेंदों पर दो विकेट लेकर भारत को मुश्किल में डाल दिया है. हार्दिक पंड्या ने उन्हें लगातार दो छक्के मारे थे, लेकिन जॉर्डन ने धाकड़ वापसी करते हुए हार्दिक और शिवम दुबे को पवेलियन भेज दिया. शिवम दुबे एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए. क्रीज पर रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल की जोड़ी है.
India vs England Live Score, T20 World Cup Semi Final:
रोहित शर्मा के बाद भारत ने सूर्यकुमार यादव का भी विकेट गंवा दिया है. जोफ्रा आर्चर ने उन्हें धीमी गेंद पर फंसा लिया. सूर्या ने 36 गेंद में बहुमूल्य 47 रन बनाए. 124 के स्कोर पर भारत को चौथा झटका लगा. शिवम दुबे से ऊपर रवींद्र जडेजा को भेजा गया है.
India vs England Live Score, T20 World Cup Semi Final:
अर्धशतक ठोकने के बाद रोहित शर्मा आउट हो गए हैं. आदिल रशीद की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में रोहित क्लीन बोल्ड हो गए. उन्होंने 39 गेंद में 57 रन की जबरदस्त पारी खेली. 113 के स्कोर पर भारत को तीसरा झटका. हार्दिक पंड्या बैटिंग करने आए हैं.
India vs England Live Score, T20 World Cup Semi Final:
सेमीफाइनल मैच में कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला गरज रहा है. हिटमैन ने सैम करन की गेंद पर छक्का जड़कर 36 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. 13वें ओवर में भारत का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है. दूसरे छोर पर सूर्यकुमार यादव भी लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं.
India vs England Live Score, T20 World Cup Semi Final:
बारिश के ब्रेक के बाद गयाना में दोबारा खेल शुरू हो गया है. रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर उतर गए हैं. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने लियम लिविंगस्टोन को गेंद थमाई है.
India vs England Live Score, T20 World Cup Semi Final:
अंपार्यस ने मैदान का निरीक्षण कर लिया है और वे आउटफील्ड से संतुष्ट दिखे. भारतीय समयानुसार रात के 11:10 बजे खेल दोबारा शुरू होगा.
India vs England Live Score, T20 World Cup Semi Final:
बारिश रुक गई है. हालांकि आउटफील्ड थोड़ी गीली है. अंपायर्स भारतीय समयानुसार रात 10:45 बजे मैदान का निरीक्षण करेंगे. उसके बाद फैसला लिया जाएगा कि खेल दोबारा कब शुरू होगा.
India vs England Live Score, T20 World Cup Semi Final:
पावरप्ले खत्म होने के बाद हल्की बूंदा-बांदी शुरू हो गई थी, लेकिन अंपायर्स ने खेल जारी रखने का फैसला किया था. दो ओवर बाद बूंदा-बांदी तेज बारिश में बदल गई और खेल को रोक दिया गया है. 8 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 65/2 है. कप्तान रोहित शर्मा 26 गेंद में 47 रन बनाकर खेल रहे हैं. सूर्यकुमार यादव ने 7 गेंद में 13 रन बनाए हैं. विराट कोहली और ऋषभ पंत सस्ते में पवेलियन लौटे.
India vs England Live Score, T20 World Cup Semi Final:
भारत को तीसरे ओवर में ही बड़ा झटका लगा है. विराट कोहली को रीस टॉप्ली ने क्लीन बोल्ड कर दिया है. एक गेंद पहले ही कोहली ने छक्का लगाया था, फिर से वैसा ही शॉट खेलने के प्रयास में वह अपना विकेट गंवा बैठे. उनके बल्ले से 9 गेंद में 9 रन आए. 19 के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा. रोहित शर्मा का साथ देने ऋषभ पंत आए हैं.
India vs England Live Score, T20 World Cup Semi Final:
भारत-इंग्लैंड का सेमीफाइनल मैच शुरू हो गया है. रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रीज पर आ चुके हैं. पहला ओवर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली डाल रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा है. बड़े मैच में उनसे धांसू पारी की उम्मीद है.
India vs England Live Score, T20 World Cup Semi Final:
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को टॉस हारने का कोई मलाल नहीं है. उन्होंने कहा, "हम पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे. मौसम साफ हो गया है. बड़ा मैच है और हम बोर्ड पर रन लगाना चाहते हैं. पिच सूखी हुई लग रही है, उम्मीद है कि यह मैच आगे बढ़ने के साथ धीमी होती जाएगी."
India vs England Live Score, T20 World Cup Semi Final:
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह.
इंग्लैंड- जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोईन अली, लियम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद और रीस टॉप्ली.
India vs England Live Score, T20 World Cup Semi Final:
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करती दिखेगी. दोनों टीमों की प्लेइंग-XI में कोई बदलाव नहीं है.
India vs England Live Score, T20 World Cup Semi Final:
भारतीय समयानुसार रात 8 बजकर 50 मिनट पर टॉस होगा. इसके 25 मिनट बाद यानी 9:15 में पहली गेंद डाली जाएगी. कोई ओवर नहीं काटा गया है. पूरा 20-20 ओवर का मैच होगा.
India vs England Live Score, T20 World Cup Semi Final:
गयाना में अच्छी धूप निकल आई है. मैदान पर दोनों टीमों के खिलाड़ी प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं. अंपायर्स थोड़ी देर में बताएंगे कि टॉस कब होगा.
India vs England Live Score, T20 World Cup Semi Final:
गयाना में बारिश रुक गई है. वहां धूप भी निकल आया है. तेजी से कवर्स हटाए जा रहे हैं. अंपायर्स कुछ ही देर में मैदान का निरीक्षण करेंगे.
India vs England Live Score, T20 World Cup Semi Final:
गयाना में फिर से बारिश शुरू हो गई है. मैदान पर कवर्स लगाए जा रहे हैं.
India vs England Live Score, T20 World Cup Semi Final:
गयाना से अच्छी खबर आ रही है... बारिश रुक गई है. हालांकि आउटफील्ड गीली है. इस वजह से टॉस देरी से होगा.
India vs England Live Score, T20 World Cup Semi Final:
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की टक्कर इंग्लैंड से होने वाली है. यह हाई-वोल्टेज मैच गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में भारतीय समानुसार रात के 8 बजे से खेला जाएगा. फिलहाल वहां सुबह के 9 बज रहे हैं और झमाझम बारिश हो रही है.