India vs England Live score: फाइनल में पूरे शान से पहुंची इंग्लैंड, टीम इंडिया को 10 विकेट से दी मात

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 10, 2022, 04:36 PM IST

ind vs eng live

India vs England live cricket score updates: एडिलेड में भारत और इंग्लैंड के बीच महासंग्राम में जॉस बटलर ब्रिगेड ने भारत को हरा दिया.

डीएनए हिंदी: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2nd Semi Final) का दूसरा सेमीफाइनल मैच एडिलेड ओवल मैदान पर खेला गया. महामुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाज पूरी तरह से नाकाम रहे और एक भी विकेट नहीं ले सके. भारत को 10 विकेट से हराकर शान से इंग्लैंड की टीम फाइनल में पहुंच गई है. कप्तान जॉस बटलर और ऐलेक्स हेल्स के सामने भारतीय गेंदबाज पूरी तरह से निराश नजर आए. इंग्लैंड का सफर टूर्नामेंट में काफी रोमांचक रहा और उसे सुपर-12 में आयरलैंड के हाथों हार मिली थी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

डीएनए हिंदी: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2nd Semi Final) का दूसरा सेमीफाइनल मैच एडिलेड ओवल मैदान पर खेला गया. महामुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाज पूरी तरह से नाकाम रहे और एक भी विकेट नहीं ले सके. भारत को 10 विकेट से हराकर शान से इंग्लैंड की टीम फाइनल में पहुंच गई है. कप्तान जॉस बटलर और ऐलेक्स हेल्स के सामने भारतीय गेंदबाज पूरी तरह से निराश नजर आए. इंग्लैंड का सफर टूर्नामेंट में काफी रोमांचक रहा और उसे सुपर-12 में आयरलैंड के हाथों हार मिली थी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Live Blog

16:29 PM

इंग्लैंड ने जीता मुकाबला और शान से पहुंची सेमीफाइनल में. पूरे मैच में एक विकेट नहीं निकाल सके भारतीय गेंदबाज.

16:28 PM

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन. 46 गेंदों में 73 रन पर खेल रहे हैं जॉस बटलर. ऐलेक्स हेल ने भी 45 गेंदों में बनाए 81 रन.

16:26 PM

15 ओवर के बाग इंग्लैंड का स्कोर पहुंचा बिना किसी नुकसान के 156 रन. टीम इंडिया शर्मनाक हार की ओर बढ़ी.

16:25 PM

इंग्लैंड का स्कोर 150 के पार, भारत को अब भी पहले विकेट की तलाश है. 

16:22 PM

जीत के करीब पहुंची इंग्लैंड की टीम 144 रन बनाकर क्रीज पर जमे हैं बटलर और हेल्स.

16:00 PM

- 10 ओवर में 98 रन

इंग्लैंड को रोक पाना नामुमकिन हो गया है. बटलर और हेल्स ने 10 ओवर में ही अपनी टीम का स्कोर 98 रन पर पहुंचा दिया है.

15:53 PM

- भारत के हाथ से मैच फिसलता जा रहा है. भारतीय गेंदबाजी का बुरा हाल हो रखा है. साथ ही आज ये भी पता चल गया है कि अच्छी बल्लेबाजी के सामने भारतीय गेंदबाजी कहां खड़ी होती है. 9 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 91 रन है. बटलर 25 गेंद पर 36 तो हेल्स 29 गेंद पर 51 रन बनाकर खेल रहे हैं.

15:44 PM

- ऐलेक्स हेल्स ने 28 बॉल पर अर्धशतक लगाकर टीम इंडिया के हाथ से लगभग मैच छीन लिया है. 8 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 84 रन हो गया है और अब तक एक विकेट भी नहीं गिरा.

15:29 PM

- इंग्लैंड के 5 ओवर में ही 50 रन पूरे हो गए हैं. बटलर और हेल्स ने भारतीय गेंदबाजों की खटिया खड़ी कर दी है. इंग्लैंड का स्कोर पावरप्ले के बाद 63 रन है.

15:22 PM

- जॉस बटलर ने भुवनेश्वर के बाद अर्शदीप के ओवर में भी एक चौका लगाया. इंग्लैंड ने दो ओवर में 21 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया को अगर मैच जीतना है तो ये सलामी जोड़ी तोड़नी ही होगी.

15:09 PM

- पहले ही ओवर में इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने तीन करारे चौके लगाए. भुवनेश्वर का पहला ओवर महंगा साबित हुआ.

15:06 PM

- आखिरी के पांच ओवर में टीम इंडिया ने अच्छा कमबैक किया और 68 रन बनाए. इसमें सबसे बड़ा योगदान हार्दिक पंड्या का रहा, जिन्होंने 33 गेंदों पर 63 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.

14:59 PM

- 20 ओवर में भारत ने 4 विकेट खोकर बनाए 168 रन

पहली गेंद पर पंत ने सिंगल लिया. इसके बाद दूसरी गेंद पर पंड्या को भी एक ही रन मिल सका. शॉट अच्छा था पर बाउंड्री नहीं आई. तीसरी गेंद पर पंत रन नहीं बना सके और विकेट कीपर के पास जब गेंद गई तो बाई का रन दौड़ने के चक्कर में रन आउट हो गए. पंत ने 4 गेंद पर 6 रन बनाए. अब तीन गेंद बची हैं. स्ट्राइक पर पंड्या ने आते ही छक्का लगाया और इसके बाद ओवर की पांचवी बॉल पर चौका जड़ दिया. छठी गेंद पर पंड्या हिट विकेट हो दए.

14:52 PM

- 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर ऋषभ पंत ने चौका मारा और फिर स्ट्राइक हार्दिक को दी. हार्दिक ने भी स्ट्राइक पर आते ही चौका लगाया और अगली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया. इस छक्के की बदौलत भारत के 150 रन भी पूरे हो गए. अब सैम करन ओवर की आखिरी गेंद डालने जा रहे हैं और इस पर पंड्या ने फिर चौका लगा दिया. 19वें ओवर में 20 रन बने. 

14:46 PM

- 18वें ओवर में 15 रन जरूर आए पर कोहली आउट हो गए

18वें ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर हार्दिक पंड्या ने लगातार दो छक्के लगाए. तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं आया. चौथी गेंद पर सिंगल मिला. जॉर्डन ने अच्छी यॉर्कर डाली. पांचवी गेंद कोहली ने खेली और दो रन दौड़े. इसी के साथ विराट कोहली के 50 रन भी पूरे हो गए. कोहली की ये इस टूर्नामेंट में चौथी फिफ्टी है. ओवर की आखिरी गेंद पर कोहली कैच आउट हो गए. 

14:41 PM

- 17वें ओवर में आए 11 रन

17वां ओवर पूरा हार्दिक पंड्या ने ही खेला. ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने छक्का लगाया लेकिन इसके बाद इस ओवर में कोई भी बाउंड्री वो नहीं लगा सके. हालांकि दो बार दो रन दौड़कर उन्होंने किसी तरह इस ओवर में 11 रन बना लिए.

14:34 PM

- एडिलेड के मैदान पर कोहली के 200 रन 

16वें ओवर में कोहली ने बढ़िया चौका लगाया और इसी के साथ एडिलेड के मैदान पर उनके 200 रन भी पूरे हो गए. टीम इंडिया को 16वें ओवर में 10 रन मिले. स्कोर अब 110 रन पर पहुंच गया है. 

14:22 PM

- अब बचे हैं आखिरी के पांच ओवर

15 ओवर हो गए हैं भारत का स्कोर 100 रन हो गया है. अब टीम इंडिया को अगर मैच जीतना है तो तेजी से रन बनाने होंगे. आखिरी पांच ओवर उसकी हार-जीत में बड़ी भूमिका निभाने वाले हैं.

14:18 PM

- भारत को बहुत बड़ा झटका लगा है. क्योंकि बेहतरीन फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव आज कोई बड़ा कमाल नहीं कर सके और आदिल रशीद की गेंद पर कैच आउट हो गए. सूर्या ने 10 गेंद पर 14 रन बनाए. 12 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 77 रन है. कोहली और पंड्या क्रीज पर हैं.

14:11 PM

- टीम इंडिया के लिए 11वां ओवर अच्छा रहा और सूर्या ने बेन स्टोक्स पर हमला बोला और ओवर की पांचवी गेंद पर छक्का और छठी गेंद परक चौका लगाया. 11 ओवर में भारत का स्कोर 74/2.

14:06 PM

- 10 ओवर का खेल पूरा, कोहली और सूर्या को करना होगा करिश्मा

एक बार फिर दारोमदार विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के कंधों पर है. भारत को अगर ये मैच जीतना है तो इन दोनों खिलाड़ियों को बड़ी पारी खेलनी होगी. 10 ओवर में भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 62 रन है.

14:03 PM

- 9वां ओवर फेंकने आए क्रिस जॉर्डन के ओवर में पहले रोहित शर्मा ने चौका लगाया और फिर दो डॉट बॉल खेलने के बाद वो कैच थमा बैठे. रोहित सेट हो गए थे और उसके बाद आउट हुए, जिसका उन्हें काफी मलाल होने वाला है. रोहित ने 28 गेंदों पर 27 रन बनाए. 

14:01 PM

- 8 ओवर हो चुके हैं और इसी के साथ टीम इंडिया के 50 रन भी पूरे हो गए हैं. रोहित और कोहली क्रीज पर मौजूद हैं.

13:53 PM

- पावरप्ले में इंग्लैंड ही रहा हावी, अब कोहली और रोहित को लगाने होंगे बड़े शॉट

पावरप्ले में भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 38 रन है. विराट कोहली 13 गेंद पर 12 रन बनाकर खेल रहे हैं तो कप्तान रोहित शर्मा 18 गेंदों पर 20 रन बनाकर नाबाद हैं. टीम इंडिया को ये साझेदारी जारी रखनी होगी.

13:49 PM

- पांचवे ओवर में रोहित शर्मा का जलवा, लगाए दो चौके

पांचवा ओवर भी टीम इंडिया के लिए अच्छा रहा. इस ओवर में रोहित शर्मा ने दो शानदार चौके लगाए और सैम करन को बैकफुट में डाल दिया. चौथे ओवर के जैसे पांचवे ओवर में भी 10 रन आए.

13:43 PM

- चौथे ओवर में कोहली ने जड़ा बेहतरीन छक्का

चौथे ओवर की पहली ही गेंद पर कोहली ने शानदार छक्का लगाया. कवर्स पर छक्का लगाना आसान नहीं था. अगली बॉल पर उन्होंने एक रन लिया और रोहित को स्ट्राइक दी. रोहित ने भी सिंगल लेकर कोहली को स्ट्राइक लौटा दी है. ओवर की चौथी गेंद पर कोई रन नहीं आया. इसके बाद वोक्स ने वाइड फेंकी. आखिरी बॉल खाली गई. इस ओवर में 10 रन बनें.

13:41 PM

- तीन ओवर हो गए हैं और टीम इंडिया के बल्लेबाज दबाव में दिख रहे हैं. इंग्लैंड के गेंदबाज कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं. विराट कोहली 2 और रोहित शर्मा 4 रन बनाकर नाबाद हैं. 

13:39 PM

- दूसरे ओवर में राहुल का विकेट गिरा और सिर्फ 4 रन ही बन सके. भारत का स्कोर 10 रन है.

13:33 PM

- केएल राहुल आज फिर बड़े मौके फ्लॉप साबित हुए और सिर्फ 5 रन बनाकर क्रिस वोक्स का शिकार हो गए. बाउंस होती गेंद को छूना राहुल को भारी पड़ा.

13:16 PM

- चौके से खुला टीम इंडिया का खाता, पहले ओवर में बने

केएल राहुल ने पहली गेंद खेली और चौका जड़ दिया और अगली गेंद पर बड़ी समझदारी के साथ सिंगल ले लिया. रोहित ने भी एक डॉट बॉल खेलने के बाद सिंगल लेकर अपना खाता खोला. बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के पहला ओवर डाला, जिसमें 6 रन आए. 

13:10 PM

- मैच से पहले सूर्यकुमार यादव के दादा ने दिया है आर्शिवाद, कहा- पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड कप जीतेगा भारत

सूर्य कुमार के गांव समेत घर में आज के मैच को लेकर उत्साह है. सूर्या के दादा भी मैच देखेंगे. उनके दादा बिक्रम सिंह यादव ने कहा है कि मेरा आशिर्वाद है कि सूर्या आज बेहतर प्रदर्शन करेगा और भारत जीतेगा. साथ ही पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड कप भी हासिल करेगा.

13:06 PM

- इंग्लैंड की प्लेइंग 11: Jos Buttler(w/c), Alex Hales, Philip Salt, Ben Stokes, Harry Brook, Liam Livingstone, Moeen Ali, Sam Curran, Chris Jordan, Chris Woakes, Adil Rashid

13:04 PM

- भारत की प्लेइंग 11: KL Rahul, Rohit Sharma(c), Virat Kohli, Suryakumar Yadav, Hardik Pandya, Rishabh Pant(w), Axar Patel, Ravichandran Ashwin, Bhuvneshwar Kumar, Mohammed Shami, Arshdeep Singh

12:59 PM

- इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. ये टॉस रोहित शर्मा पर भारी पड़ सकता है. भारत को आज संभलकर खेलना होगा.

12:43 PM

- विराट कोहली मैदान पर जाते हुए फैंस उनकी फोटो खींचते हुए.

12:33 PM

- भारत बनाम इंग्लैंड महामुकाबले के लिए एडिलेड है पूरी तरह से तैयार

12:28 PM

- आज का टॉस बेहद अहम होने वाला है. रोहित शर्मा अगर टॉस जीत जाते हैं तो आधा मैच तो यहीं से भारत के कब्जे में आ जाएगा.

12:27 PM

- भारतीय फैंस को सूर्युकमार यादव और विराट कोहली से बहुत उम्मीदें हैं. सूर्या और विराट अगर आज फिर बेहतरीन साझेदारी करते हैं तो टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचने से कोई नहीं रोक पाएगा.

12:23 PM

- एडिलेड ओवल में दूसरे सेमीफाइनल मैच के लिए फैंस स्टेडियम पहुंचने लगे हैं. कुछ ही देर में टॉस भी होगा और उसके बाद शुरू होगा महामुकाबला.