India Vs New Zealand 3rd T20 Live: बारिश के कारण तीसरा T20 हुआ टाई, टीम इंडिया ने 1-0 से जीती सीरीज
India Vs New Zealand 3rd T20 Live Scorecard
India Vs New Zealand Live Scorecard And Updates: तीसरे टी20 मैच में भी बारिश विलेन के रूप में सामने आई, जिस कारण मैच टाई हो गया.
डीएनए हिंदी: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मुकाबला नेपियर क्रिकेट ग्राउंड में है. मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है. कीवी टीम को मैच से पहले ही बड़ा झटका लगा है और कप्तान केन विलियमसन आज का मैच नहीं खेल रहे हैं. विलियमसन ने पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी. टीम इंडिया हार्दिक पंड्या की कप्तानी में सीरीज जीतने के लिए बेकरार है. नेपियर की पिच पर भी हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने के लिए मिल सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
Live Blog
- बारिश ने मैच आगे नहीं होने दिया और इसके चलते मैच टाई हो गया. तीसरे टी20 के टाई होने के साथ ही भारत ने न्यूजीलैंड से सीरीज भी जीत ली. टीम इंडिया ने ये सीरीज 1-0 से अपने नाम की.
- बारिश ने मैच को रोक दिया है. DL/S के हिसाब से भारत बराबरी के स्कोर पर है. लेकिन अगर बारिश के कारण ओवर कम किए गए तो भारत के लिए रन बनाना आसान नहीं होगा.
- 9 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट पर 75 रन है. सूर्या के आउट होने के बाद रनों की गति थोड़ी धीमी पड़ी है. क्रीज पर अभी 18 गेंदों पर 30 रन बनाकर पंड्या खेल रहे हैं और 9 गेंदों पर 9 रन बनाकर दीपक हुड्डा नाबाद हैं.
- जब भारतीय पारी संभलती दिख ही रही थी तभी सूर्यकुमार यादव हवा में शॉट खेलकर आउट हो गए. सूर्या के आउट होने से टीम इंडिया से जीत भी दूर होती दिख रही है. 7 ओवर के बाद टीम का स्कोर 4 विकेट पर 64 रन है.
- न्यूजीलैंड को जैसी शुरुआत चाहिए थी वैसी ही मिली. लेकिन पंड्या और सूर्या ने रनों की गति को धीमे नहीं पड़ने दिया है.
- तीन विकेट गिरने के बाद भी टीम इंडिया 10 के रनरेट से खेल रही है. 5 ओवर में भारत ने 50 रन पूरे कर लिए हैं. क्रीज पर सूर्या (5 रन) और पंड्या (22 रन) बनाकर नाबाद हैं.
- टीम इंडिया की बेहद खराब शुरुआत हुई है. ऋषभ पंत और ईशान किशन के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं. तीन ओवर में भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 23 रन है. क्रीज पर सूर्यकुमार यादव और कप्तान हार्दिक पंड्या मौजूद हैं.
- दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर ईशान किशन आउट हो गए. वो सिर्फ 10 रन ही बना सके. भारत का स्कोर दो ओवर के बाद 13 रन पर एक विकेट है.
- भारतीय पारी शुरू हो गई है और ऋषभ पंत-ईशान किशन क्रीज पर मौजूद हैं.
- 20 ओवर में न्यूजीलैंड 160 रन पर ऑलआउट हो गई. डेथ ओवर्स में न्यूजीलैंड ने बेहद खराब बल्लेबाजी की और एक के बाद एक विकेट खोए. एक समय पर कॉनवे और फिलिप्स की मजबूत साझेदारी के दम पर न्यूजीलैंड बड़ा स्कोर बनाते दिख रही थी, लेकिन सिराज और अर्शदीप की शानदार गेंदबाजी का सामना वो नहीं कर सकी.
- सिर्फ 3 रन न्यूजीलैंड के 6 विकेट गिर गए हैं. स्कोर 149 को पार नहीं कर पा रहा है. 19वां ओवर फेंकने आए अर्शदीप की पहली तीन गेंदों पर तीन खिलाड़ी आउट हो गए. 19 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर अब 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन है.
- सिराज के बाद अर्शदीप ने भी अपना चौथा विकेट झटका. 19वें ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर अर्शदीप ने लगातार दो विकेट लिए और न्यूजीलैंड का आंठवा विकेट झटका.
- न्यूजीलैंड की पारी डेथ ओवर्स में लड़खड़ा रही है. पहले फिलिप्स, फिर कॉनवे और अब नीशम भी आउट हो गए हैं. नीशम को भी सिराज ने अपना शिकार बनाया और उन्हें खाता भी नहीं खोलने दिया. सिराज ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 17 रन देकर 4 विकेट लिए. 18 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 149/6 है.
- सिराज के बाद अगले ही ओवर में अर्शदीप ने एक और सेट बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (59 रन) को भी पवेलियन भेजा.
- 16वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने ग्लेन फिलिप्स (33 गेंद पर 54 रन) को आउट कर अहम मौके पर टीम को विकेट दिलाया. हालांकि अभी भी कॉनवे डटे हुए हैं और 54 रन बनाकर नाबाद हैं. क्रीज पर कॉनवे का साथ देने डेरिल मिचेल आए हैं. न्यूजीलैंड ने 16 ओवर में 135 रन बना लिए हैं.
- कॉनवे के बाद ग्लेन फिलिप्स के भी 50 रन पूरे हो गए हैं. फिलिप्स ने मात्र 31 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा है. 15 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 129/2 है.
- डेवोन कॉनवे के 50 रन पूरे हो गए हैं. जब कि फिलिप्स 47 रन पर हैं. न्यूजीलैंड बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है. अगर भारत विकेट नहीं ले सका तो मैच पर न्यूजीलैंड की पकड़ बेहद मजबूत हो जाएगी. स्कोर 14 ओवर के बाद 120/2 है.
- न्यूजीलैंड का स्कोर 100 रन के पार पहुंच गया है. युजवेंद्र चहल इस बार महंगे साबित हो रहे हैं. 13 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 105 रन पर पहुंच गया है. फिलिप्स 24 गेंदों पर 35 रन बनाकर नाबाद हैं और कॉनवे 38 गेंद पर 48 रन बनाकर खेल रहे हैं.
- 10 ओवर का खेल हो चुका है और न्यूजीलैंड अब संभलकर खेल रही है. कॉनवे अभी भी 38 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. दूसरे छोर पर ग्लेन फिलिप्स उनका अच्छा साथ दे रहे हैं. स्कोर दो विकेट पर 74 रन तक पहुंच गया है.
- पावरप्ले खत्म होने तक न्यूलीलैंड ने दो विकेट के नुकसान पर 46 रन बना लिए हैं. क्रीज पर कॉनवे और ग्लेन फिलिप्स मौजूद हैं.
- फिन ऐलन के आउट होने के बाद चैपमैन और कॉनवे तेजी से रन बना रहे थे और भुवनेश्वर कुमार व अर्शदीप की बढ़िया धुलाई कर रहे थे. लेकिन फिर कप्तान पंड्या सिराज को लेकर आए और आते ही सिराज ने ब्रेकथ्रू दिलाया. सिराज ने चैपमैन को 12 रन के स्कोर पर आउट कर दिया.
- अर्शदीप ने आते ही टीम इंडिया को बड़ी सफलता दिलाई. अपने पहले ही ओवर में अर्शदीप ने खतरनाक बल्लेबाज फिन ऐलन को चलता किया. ऐलन सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हुए. न्यूजीलैंड का स्कोर दो ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 9 रन है.
- मैच शुरू हो गया है. न्यूजीलैंड की सलामी जोड़ी फिन ऐलन और डेवोन कॉनवे क्रीज पर मौजूद हैं. भुवनेश्वर कुमार ने पहला ओवर डाला जिसमें 4 रन आए.
- भारतीय खिलाड़ी मैदान पर गेंदबाजी के लिए उतरे थे, लेकिन अंपायरों ने उन्हें वापस भेज दिया है. फील्ड को सुखाने का काम जारी है. अच्छी बात ये है कि अभी बारिश नहीं हो रही है.
संजू सैमसन को फिर नहीं मिला मौका, ऐसी है टीम इंडिया की प्लेइंग 11
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. कप्तान टिम साउदी ने कहा, 'हम पहले बैटिंग करेंगे. पिच देखकर लग रहा है कि यहां बल्लेबाजी करना आसान होगा.'
हार्दिक पंड्या ने कहा कि टॉस जीतकर हम पहले बॉलिंग चुनते तो हमारे लिए कोई फर्क नहीं पड़ा है. ऐसा लग रहा है कि पूरे 40 ओवर तक पिच में कोई बदलाव नहीं होगा.
पिच को लेकर अजय जडेजा का कहना है, 'पिच काफी देर से ढकी हुई है. इसमें नमी की कमी रहेगी और थोड़ा सख्त भी होगा. ऐसा लग रहा है कि स्पिनर्स के लिए मदद रहेगी. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चुन सकती है.'
मैदान पर कवर्स अभी डाल दिए गए हैं. बारिश रुक गई है लेकिन ग्राउंड सूखने का इंतजार किया जा रहा है.
बारिश रुकने के बाद टीम इंडिया भी ग्राउंड पर पहुंची.
नेपियर में बंद हुई बारिश, अब जल्द ग्राउंड से कवर हटाए जा सकते हैं. टॉस निर्धारित समय से थोड़ी देरी से हो सकता है.
प्लेइंग 11 में बर्थडे बॉय उमरान मलिक को मौका मिलेगा या नहीं, यह भी देखना होगा. बीसीसीआई ने युवा पेसर को दी जन्मदिन की बधाई.
भारत और न्यूजीलैंड की टीम मैच के लिए ग्राउंड पर पहुंच गई हैं लेकिन बारिश की वजह से ग्राउंड को ढक दिया गया है.
तीसरे टी20 में केन विलियमसन नहीं खेलेंगे जबकि भारत की प्लेइंग 11 में भी बदलाव किया जा सकता है. संजू सैमसन और कुलदीप सेन जैसे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और निर्णायक टी20 मैच अब से कुछ ही देर में शुरू होने वाला है.