India Vs New Zealand Live Updates: बारिश की वजह से रद्द हुआ वेलिंगटन में खेला जाने वाला पहला T20 मुकाबला
Ind Vs Nz 1ST T20 Live Scorecard
India Vs New Zealand Live Scorecard Updates: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया है.
डीएनए हिंदी: भारत और न्यूजीलैंड (India Vs New Zealand 1St T20) के बीच पहला टी20 मुकाबला वेलिंगटन में खेला जा रहा है. दोनों ही टीमें वर्ल्ड कप 2022 में सेमीफाइनल से बाहर हुई थी और अब नई शुरुआत के लिए तैयार है. टीम इंडिया हार्दिक पंड्या की कप्तानी में पूरे जोर-शोर से उतरेगी जबकि केन विलियमसन ब्रिगेड भी अपने घर में भारत को हराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ने वाली है. मैच के पल-पल के अपडेट्स के लिए जुड़े रहें....
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
Live Blog
पहला टी20 मुकाबला हुआ रद्द
बारिश की वजह से वेलिंगटन में खेला जाने वाला पहला टी20 मुकाबला रद्द कर दिया गया है.
वेलिंगटन से नहीं आ रही अच्छी खबर
बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है और अगले 4-5 घंटे लगातार बारिश होने की संभावना है. ऐसे में कहा जा सकता है कि मुश्किल ही मैच हो पाए.
वेलिंगटन में लगातार बारिश जारी
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टी20 मुकाबले के लिए टॉस नहीं हो पाया है. वेलिंगटन में अभी भी बारिश हो रही है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे में बारिश की वजह से टॉस में देरी हो रही है. बीसीसीआई ने ट्वीट कर जानकारी दी.
बारिश की वजह से टॉस में थोड़ी देरी हो रही है. अंपायरों ने फिलहाल ग्राउंड का पूरा चक्कर लिया है और कुछ देर में टॉस पर अपडेट जारी किया जाएगा.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच हेड टू हेड मुकाबलों की बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 21 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. भारत ने इनमें से 11 मैच जीते हैं जबकि न्यूजीलैंड की टीम ने 9 मैच में जीत दर्ज की है.
वेलिंगटन के मौसम को देखते हुए शुरूआत में गेंदबाजों को स्विंग मिल सकती है. ऐसे में शुरुआती कुछ ओवर संभलकर निकालने जरूरी हैं लेकिन मैच आगे बढ़ने पर बल्लेबाजों को मदद मिलने लगेगी.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच वेलिंगटन के स्काई स्टेडियम में खेला जा रहा है. यह पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रहती है. आज के मुकाबले के हाई स्कोरिंग होने की उम्मीद की जा रही है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 मुकाबला आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं. अगर फ्री में लाइव टेलीकास्ट देखना है तो आप डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच का लुत्फ ले सकते हैं.
टीम इंडिया के लिए ओपनिंग की बात करें तो उम्मीद की जा रही है कि शुभमन गिल के साथ ईशान किशन ओपनिंग कर सकते हैं. संजू सैमसन और ऋषभ पंत भी प्लेइंग 11 में रह सकते हैं.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला आज वेलिंगटन के मैदान पर खेला जा रहा है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम जीत के इरादे से उतरेगी.