India vs Pakistan Highlights: एशिया कप में टीम इंडिया का धांसू आगाज, पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा

Written By कुणाल किशोर | Updated: Jul 19, 2024, 10:36 PM IST

India vs Pakistan Women's Asia Cup T20 Highlights: महिला एशिया कप 2024 में भारतीय टीम ने धांसू जीत के साथ शुरुआत की है. हरमनप्रीत ब्रिगेड ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से धो दिया.

India vs Pakistan Highlights: महिला एशिया कप 2024 में भारतीय टीम ने धमाकेदार जीत के साथ आगाज किया है. शुक्रवार को दाम्बुला में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से धूल चटा दी. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पाक टीम ने भारत को 109 रन का टारगेट दिया था. जिसे स्मृति मंधाना (31 गेंद में 45) और शेफाली वर्मा (29 गेंद में 40) के बीच हुई 85 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी की बदौलत टीम इंडिया ने 35 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. इससे पहले पूजा वस्त्रकर, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह और श्रेयंका पाटिल ने कहर ढाते हुए निदा डार की कप्तानी वाली टीम को सस्ते में निपटाया था.

India vs Pakistan Highlights: महिला एशिया कप 2024 में भारतीय टीम ने धमाकेदार जीत के साथ आगाज किया है. शुक्रवार को दाम्बुला में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से धूल चटा दी. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पाक टीम ने भारत को 109 रन का टारगेट दिया था. जिसे स्मृति मंधाना (31 गेंद में 45) और शेफाली वर्मा (29 गेंद में 40) के बीच हुई 85 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी की बदौलत टीम इंडिया ने 35 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. इससे पहले पूजा वस्त्रकर, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह और श्रेयंका पाटिल ने कहर ढाते हुए निदा डार की कप्तानी वाली टीम को सस्ते में निपटाया था.

Live Blog

21:40 PM

India vs Pakistan Women's Asia Cup T20 Live Score:

भारत ने एकतरफा अंदाज में पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है. 109 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने ताबड़तोड़ 85 रन की साझेदारी कर डाली, जिससे टीम इंडिया 35 गेंद शेष रहते आसान जीत हासिल की. पाकिस्तान के लिए सैयदा अरूब शाह ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए.

21:18 PM

India vs Pakistan Women's Asia Cup T20 Live Score:

भारत का पहला विकेट गिर गया है. स्मृति मंधाना आउट हो गई हैं. दमदार फॉर्म में चल रहीं स्मृति 5 रन से अर्धशतक से चूक गईं. उन्होंने 31 गेंद में 9 चौकों की मदद से 45 रन बनाए. भारत जीत से 24 रन दूर है. 26 गेंद में 39 रन बनाकर खेल रहीं शेफाली वर्मा का साथ देने दयालन हेमलता आई हैं.

21:03 PM

India vs Pakistan Women's Asia Cup T20 Live Score:

109 रन के टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने पावरप्ले की समाप्ति तक बिना किसी नुकसान के 57 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया के ओपनर्स आसानी से रन बटोर रही हैं. शेफाली वर्मा 22 गेंद में 35 जबकि स्मृित मंधाना 14 गेंद में 22 रन बनाकर खेल रही हैं.

20:28 PM

India vs Pakistan Women's Asia Cup T20 Live Score: भारत को मिला 109 रन का टारगेट

तुबा हसन और फातिमा सना ने सातवें विकेट के लिए 31 रन की साझेदारी कर पाकिस्तान को 100 के पार पहुंचा दिया है. तुबा ने 19 गेंद में 3 चौकों की मदद से 22 रन बनाए. फातिमा ने भी नाबाद 22 रन की पारी खेली. उन्होंने 16 गेंद में एक चौका और 2 छक्के जड़े. भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने 3, जबकि पूजा वस्त्रकर, रेणुका सिंह ठाकुर और श्रेयंका पाटिल ने 2-2 विकेट लिए.

20:09 PM

India vs Pakistan Women's Asia Cup T20 Live Score:

रेणुका सिंह ठाकुर ने अपने कोटे की आखिरी दो गेंदों पर दो विकेट लेकर पाकिस्तान का बैटिंग ऑर्डर ध्वस्त कर दिया है. 13 ओवर की समाप्ति पर पाक का स्कोर 61 पर 6 हो गया है. टीम इंडिया उन्हें 100 रन के नीचे समेटना चाहेगी.

19:41 PM

India vs Pakistan Women's Asia Cup T20 Live Score:

पाकिस्तान ने 50 रन के अंदर 3 विकेट गंवा दिए हैं. पूजा वस्त्रकर न उनके दोनों ओपनर्स को पवेलियन भेजा, वहीं श्रेयंका पाटिल ने आलिया रियाज को आउट कर पाकिस्तान के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी है. क्रीज पर अब कप्तान निदा डार और सिदरा अमीन को जोड़ी है.

19:07 PM

India vs Pakistan Women's Asia Cup T20 Live Score: पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा

पूजा वस्त्रकर ने भारत को पहली सफलता दिला दी है. दूसरा ओवर लेकर आईं पूजा ने गुल फिरोजा को कप्तान हरमनप्रीत कौर के हाथों लपकवा दिया है.

18:45 PM

India vs Pakistan Women's Asia Cup T20 Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

पाकिस्तान: सिदरा अमीन, गुल फिरोजा, मुनीबा अली, निदा डार, आलिया रियाज, इरम जावेद, फातिमा सना, तुबा हसन, सादिया इकबाल, नश्रा संधू और सैयदा अरूब शाह.

भारत: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दयालन हेमलता, हरमनप्रीत कौर, जेमिमाह रॉड्रिग्स, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकर, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल और रेणुका ठाकुर.

18:37 PM

India vs Pakistan Women's Asia Cup T20 Live Score: 

पाकिस्तान की कप्तान निदा डार ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि पिच सूखी हुई है.