IND vs SA 2nd T20 Live Score: डेविड मिलर का शतक बेकार, भारत ने जीत के साथ सीरीज किया अपने नाम

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 02, 2022, 11:12 PM IST

IND vs Sa 2nd T20 LIve streaming and scorecard

India vs South Africa 2nd T20 LIVE Score: दक्षिण अफ्रीका के सामने 238 रनों का विशाल लक्ष्य था और वो सिर्फ 20 ओवर में 221 रन बना सकी.

डीएनए हिंदी: अब से कुछ ही देर में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला दूसरा टी20 मैच शुरू हो जाएगा. पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को बुरी तरह हराने के बाद जहां टीम इंडिया दूसरा मैच भी जीतकर सीरीज पर अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी. वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में बने रहने के लिए लड़ेगी. सीरीज का दूसरा टी20 मैच गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच 7 बजे शुरू हो जाएगा. जब कि टॉस करीब 6.30 बजे होगा. इस मैच में दर्शकों को विराट कोहली के बल्ले से एक और शतक देखने का इंतजार भी रहेगा. साथ ही फैंस रोहित शर्मा को भी रन बनाते देखना चाहते हैं. सीरीज से जसप्रीत बुमराह बाहर हो चुके हैं. ऐसे में टीम इंडिया में उनकी जगह आज कौन खेलेगा ये भी देखना काफी दिलचस्प होगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

डीएनए हिंदी: अब से कुछ ही देर में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला दूसरा टी20 मैच शुरू हो जाएगा. पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को बुरी तरह हराने के बाद जहां टीम इंडिया दूसरा मैच भी जीतकर सीरीज पर अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी. वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में बने रहने के लिए लड़ेगी. सीरीज का दूसरा टी20 मैच गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच 7 बजे शुरू हो जाएगा. जब कि टॉस करीब 6.30 बजे होगा. इस मैच में दर्शकों को विराट कोहली के बल्ले से एक और शतक देखने का इंतजार भी रहेगा. साथ ही फैंस रोहित शर्मा को भी रन बनाते देखना चाहते हैं. सीरीज से जसप्रीत बुमराह बाहर हो चुके हैं. ऐसे में टीम इंडिया में उनकी जगह आज कौन खेलेगा ये भी देखना काफी दिलचस्प होगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Live Blog

23:02 PM

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर सीरीज जीती

अक्षर पटेल ने आखिरी ओवर में 20 रन खर्च किए और भारतीय टीम ने गुवाहाटी में दक्षिण अफ्रीका को 16 रन से हराकर सीरीज जीत ली है.

22:54 PM

19वें ओवर में आए 26 रन

एक बार फिर 19वां ओवर भारतीय टीम के लिए महंगा साबित हुआ. अर्शदीप सिंह ने नो बॉल के साथ शुरुआत की और फिर ओवर में 26 रन आए.

22:50 PM

छक्के के साथ हर्षल पटेल के ओवर की शुरुआत

पहली गेंद पर छक्का लगने के बाद हर्षल ने वापसी की और अगली पांच गेंद में कोई बाउंड्री नहीं दी . दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए अब 12 गेंद में 63 रन की जरूरत है.

22:42 PM

18 गेंद और 74 रन, मुश्किल है नामुमकिन नहीं

जिस तरह से दोनों अफ्रीकी बल्लेबाज खेल रहे हैं उससे ये लक्ष्य मुश्किल जरूर लग रहा है लेकिन नामुमकिन नहीं है.

22:36 PM

डीकॉक ने भी पूरा किया अर्धशतक

धीमी पारी के बाद डीकॉक ने गियर बदला और अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. अब अफ्रीकी टीम को जीत के लिए 24 गेंद में 82 रन की जरूरत है.

22:31 PM

अक्षर पटेल ने दिए 18 रन

डीकॉक ने दो छक्के और एक चौका जड़कर अक्षर पटेल के तीसरे ओवर से 18 रन बटोरे. अब डीकॉक अपने अर्धशतक से 1 रन दूर हैं. 

 

22:30 PM

36 गेंद में दक्षिण अफ्रीका को 114 रन की जरूरत

14 ओवर में अफ्रीकी टीम ने मिलर के अर्धशतक और डीकॉक के नाबाद 30 रन की बदौलत 124 रन बना लिए हैं. 

22:22 PM

मिलर ने जड़ा 25 गेंदों में अपना अर्धशतक

दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 38 गेंद में 116 रन की जरूरत है. मिलर ने 25 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 50 रन पूरे कर लिए हैं. 

22:17 PM

मिलर और डीकॉक ने संभाली पारी

इस साल दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन बना चुके हैं डेविड मिलर ने डीकॉक के साथ मिलकर अफ्रीकी टीम की पारी संभाल ली है. 13 ओवर बाद टीम ने 110 रन बना लिए हैं. 

22:14 PM

अश्विन के ओवर में लगे दो छक्के

पारी के 12वें ओवर में डेविड मिलर ने दो छक्के और एक चौका जड़कर अश्विन पर दबाव बनाने की कोशिश की. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर इस ओवर से 19 रन बटोरे.

22:13 PM

इस कैच के बारे में क्या कहेंगे आप?

22:10 PM

13 ओवर बाद दक्षिण अफ्रीका 83/3

मैच पर भारतीय टीम की पकड़ मजबूत होती जा रही है. अब अफ्रीकी टीम के पास लक्ष्य तक पहुंचने के लिए सिर्फ 49 गेंद बचे हैं. 

22:08 PM

केएल राहुल कप्तानी कर रहे हैं

रोहित के बाहर जाने के बाद अब केएल राहुल टीम की कमान संभाल रहे हैं. 

22:05 PM

रोहित शर्मा को लगी चोट, मैदान से बाहर

हर्षल पटेल की पहली ही गेंद पर फील्डिंग के दौरान रोहित शर्मा चोटिल हो गए और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा है.

22:00 PM

10 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका 70/3

अफ्रीकी टीम को जीत के लिए 168 रन की जरूरत है. उनके पास सिर्फ 60 गेंद बचे हैं और हाथ में है 7 विकेट.

21:57 PM

9 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका 66/3

अक्षर पटेल ने अपने दूसरे ओवर में 11 रन दिए. डेविड मिलर 8 और डीकॉक 19 रन बनाकर नाबाद हैं. 

21:52 PM

दक्षिण अफ्रीका को 78 गेंद में 189 रन की जरूरत

7 ओवर बाद भारत ने 68 रन बनाए थे, अफ्रीकी टीम ने 49 रन बना लिए हैं लेकिन 3 विकेट गंवा दिया है.

 

21:47 PM

मारक्रम लौटे पवेलियन, अक्षर ने दिलाई सफलता

अक्षर पटेल ने डीकॉक और मारक्रम के बीच पनप रही साझेदारी को तोड़ दिया. मारक्रम 33 रन बनाकर आउट हुए.

21:41 PM

पावरप्ले के बाद दक्षिण अफ्रीका 45/2

अर्शदीप सिंह का दूसरा ओवर महंगा रहा और उन्होंने 16 रन खर्च किए जिसमें एक नो बॉल भी शामिल थी. 

21:36 PM

5 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका 29/2

डीकॉक और मारक्रम अफ्रीकी पारी को संभालने की कोशिश कर रहे हैं. दोनों ने मिलकर टीम को 5 ओवर बाद 29 तक पहुंचा दिया है.

21:34 PM

4 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका 21/2

अपने पहले ही ओवर में अश्विन ने डीकॉक को परेशान किया लेकिन मारक्रम ने आसानी से खेला. 4 ओवर बाद टीम ने 21 रन बना लिए हैं. 

21:32 PM

गेंदबाजी में अर्शदीप की जगह अश्विन 

पहले ही ओवर में दो विकेट हासिल करने वाले अर्शदीप सिंह की जगह रविचंद्रन अश्विन को लाया गया है. 

21:28 PM

मैच शुरू और मारक्रम ने जड़ा चौका

पारी के तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर मारक्रम ने चौका जड़ा. जिसकी बदौलत दक्षिण अफ्रीक ने 3 ओवर के बाद दो विकेट गंवाकर 13 रन बना लिए हैं. 

21:26 PM

मैदान पर फिल्डर ले रहे हैं अपनी जगह

दोनों बल्लेबाज फिर से तैयार हैं. रौशनी जगमगा रही है और दीपक चाहर अपना दूसरा ओवर पूरा करने के लिए तैयार हैं.

21:16 PM

फ्लडलाइट हुआ ऑन, शुरू होने वाला है मैच

फ्लडलाइट के ऑन होने के बाद पूरी रौशनी आने में थोड़ा समय लगता है. उम्मीद की जा रही है कि कुछ ही देर में मैच दोबारा शुरू होगा.

21:12 PM

एक फ्लडलाइट के बंद होने से मैच रुका

गुवाहाटी में एक बार फिर अजीबोगरीब समस्या का सामना करना पड़ रहा है. एक फ्लडलाइट के बंद हो जाने की वजह से खेल को रोक दिया गया है. 

21:04 PM

दो ओवर बाद दक्षिण अफ्रीका 5/2

दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही है और उनके दो बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं. 

21:02 PM

अर्शदीप ने दिलाई भारत को पहली सफलता

टेम्बा बवुमा 30 गज के फील्डर को पार करना चाहते थे लेकिन गेंद काफी नीचे लगी और विराट ने आसान कैच लपक लिया.

21:01 PM

मेडन ओवर के साथ दीपक ने की शुरुआत

पहले ओवर में दीपक चाहर ने रन बनाने का कोई मौका नहीं दिया. अभी तक अफ्रीकी टीम का खाता नहीं खुला है.

20:57 PM

क्या भारतीय गेंदबाज 237 रनों के लक्ष्य को डिफेंड कर पाएंगे?

यहां देखें IND vs SA 2nd T20I Live Score

 

20:55 PM

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की सलामी जोड़ी

238 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए क्विंटन डीकॉक के साथ कप्तान बवुमा मैदान पर उतर चुके हैं. दीपक चाहर डालेंगे पहला ओवर.

20:47 PM

भारत ने दिया दक्षिण अफ्रीका को 238 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य

20:40 PM

- कोहली की नहीं हुई फिफ्टी, भारत ने 20 ओवर में बनाए 237 रन

20वें ओवर की पहली गेंद खाली रही. कार्तिक रन नहीं बना सके. दूसरी गेंद पर कार्तिक ने चौका लगा दिया. तीसरी गेंद फिर डॉट रही. इसकी अगली बॉल रबाडा ने वाइड फेंकी. चौथी गेंद पर कार्तिक ने छक्का लगा दिया. कार्तिक ने पांचवी गेंद पर एक और छक्का लगाया. आखिरी गेंद पर बाय का एक रन आया. कोहली 28 गेंदों में 49 रन पर नाबाद रहे और कार्तिक ने 7 गेंदों पर 17 रन ठोके.

20:37 PM

- 19वें ओवर में सूर्या आउट हुए और 10 रन आए

19वें ओवर की पहली ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव रन आउट हो गए. इसके बाद कोहली ने ओवर में दौ चौके लगाए. इस ओवर में 10 रन आए

20:35 PM

- सूर्या रन आउट हुए

सूर्यकुमार यादव आउट हो गए हैं. उन्होंने 22 गेंदों पर 61 रनों की धुआंधार पारी खेली और 5 चौके व 5 छक्के लगाए.

20:34 PM

- 18वें ओवर में 15 रन, कोहली-सूर्या ने जोड़े 100 रन

18वें ओवर की दूसरी गेंद पर कोहली ने चौका लगाया. इसके बाद एक रन लिया. एंगिडी इस ओवर में एक वाइड और एक नो बॉल फेंक चुके हैं. ओवर लंबा हो गया है. सूर्या ने ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाया और इसी के साथ सूर्या और कोहली ने मिलकर 100 रनौे की पार्टनरशिप भी कर ली.

20:28 PM

- भारत के 200 रन पूरे हो गए हैं. 18वें ओवर में ही भारत ने 200 का आंकड़ा पार कर लिया है.

20:24 PM

- 17 ओवर में 194/2

17 ओवर का खेल खत्म हो चुका है. अब सिर्फ तीन ओवर और बचे हैं. भारत का स्कोर 194 रन है. सूर्या 19 गेंदों पर 55 रन पर नाबाद हैं. वहीं कोहली 19 गेंदों पर 33 रन बनाकर खेल रहे हैं.

20:21 PM

- सूर्या नहीं ले रहे रुकने का नाम, जड़ दी फिफ्टी

सूर्यकुमार यादव मैदान की हर दिशा में चौके-छक्के लगा रहे हैं. उन्होंने सिर्फ 18 गेंदों पर अपने 50 रन पूरे कर लिए. सूर्या ने 5 चौके और 5 छक्के जड़े हैं.

20:16 PM

- 16वें ओवर में 16 रन

15वें ओवर के बाद 16वां ओवर भी भारत के लिए अच्छा रहा है. इस ओवर में भी सूर्या ने एक चौका और छक्का लगाया. 16वें ओवर में 16 रन आए हैं.

20:14 PM

- 15वें ओवर में 22 रन

15वां ओवर भारत के लिए बेहद अच्छा रहा है. इस ओवर में 22 रन बने हैं. सूर्यकुमार यादव ने इस ओवर में दो चौके और दो छक्के लगाए हैं.

20:11 PM

- सूर्या के 1000 रन पूरे

सूर्यकुमार यादव ने 15वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाया और दूसरी पर चौका. इसी के साथ सूर्या के 1000 रन भी पूरे हो गए हैं. 31वें मैच में सूर्या ने 1000 रन का आंकड़ा पार किया है.

20:06 PM

- 14 ओवर में 133 रन 

विराट कोहली 11 गेंदों प 14 रन बनाकर खेल रहे हैं और सूर्या 8 गेंदों पर 14 रन पर हैं. भारत बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहा है.

20:03 PM

- अब सूर्या ने संभाला मोर्चा

सूर्यकुमार यादव ने आते ही बता दिया है कि उनके इरादे आज क्या हैं. सूर्या आक्रामक शॉट्स खेल रहे हैं. वहीं कोहली अभी शांत दिख रहे हैं. 13 ओवर में भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 125 रन है.

19:57 PM

- भारत को लगा दूसरा झटका

सेट बल्लेबाज केएल राहुल फिफ्टी पूरी करने के बाद आउट हो गए. रोहुल को केशव महाराज ने आउट किया. 28 गेंदों पर 57 रनों की पारी में राहुल ने 5 चौके और 4 छक्के लगाए.

19:52 PM

- केएल राहुल के पचास रन पूरे

केएल राहुल ने 24 गेंदों पर पचास रन ठोके हैं. राहुल के 50 के साथ टीम इंडिया के 100 रन भी पूरे हो गए हैं. क्रीज पर राहुल के साथ विराट कोहली मौजूद हैं.

19:41 PM

- रोहित आउट पर राहुल का तूफान जारी

रोहित शर्मा भले ही 43 रन आउट हो गए हों. लेकिन क्रीज पर अभी केएल राहुल जमे हुए हैं. जो एक बेहतरीन पारी खेल रहे हैं. राहुल 22 गेंदों पर 48 रन बनाकर 218 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग कर रहे हैं.

19:37 PM

- 8 ओवर में 73 रन बिना किसी नुकसान

भारत को रोहित और राहुल ने अच्छी शुरुआत दी है. 8 ओवर का खेल हो चुका है और कोई भी विकेट नहीं गिरा है. रोहित 33 और राहुल 36 रन बनाकर नाबाद हैं.

19:34 PM

- मैदान पर अचानक निकला लंबा सांप

मैदान पर मैच के बीच अचानक से लंबा सांप ना जाने कहां से आ गया. इस सांप ने रोहित और राहुल की आतिशबाजी पर कुछ समय के लिए ब्रेक लगा दिया

19:29 PM

- राहुल ने आलोचकों को दिया करारा

जवाब केएल राहुल शानदार पारी खेल रहे हैं. सातवें ओवर में उन्होंने एक और छक्का लगाया. राहुल ने आज उन सभी लोगों का मुंह बंद कर दिया है जो उनके स्ट्राइक रेट को लेकर सवाल खड़े करते थे. 14 गेंदों पर राहुल 33 रन बनाकर खेल रहे हैं.

19:26 PM

- 50 रन हुए पूरे

भारत के 50 रन पूरे हो गए हैं. छठे ओवर में टीम इंडिया की फिफ्टी बनी है. छठा ओवर भी पूरा रोहित ने खेला और दो चौके लगाए.

19:21 PM

- पांच ओवर पूरे

पांचवे ओवर फेंकने रबाडा आए और तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने चौका दिया. इसके बाद चौथी गेंद पर दो रन दौड़े और पांचवी पर एक रन लेकर राहुल को स्ट्राइक दे दी. राहुल के स्ट्राइक पर आते ही रबाडा ने वाइड फेंकी और ओवर की आखिरी गेंद पर राहुल ने चौका लगा दिया. राहुल इस समय 11 गेंदों पर 25 रन बनाकर नाबाद हैं और रोहित 19 गेंदों पर 21 रन बनाकर खेल रहे हैं.

19:18 PM

- राहुल ने खोला बल्ला, चौथे ओवर में आए 15 रन

चौथे ओवर की पहली ही गेंद पर राहुल ने छक्का लगाया और दूसरी पर चौका जड़ दिया. तीसरी गेंद पर उन्होंने सिंगल लेकर स्ट्राइक रोहित को दे दी. चौथी गेंद पर रोहित ने भी चौका लगा दिया. पांचवी गेंद पर शॉट अच्छा था लेकिन कोई रन नहीं मिल सका. छठी गेंद भी खाली गई. चौथे ओवर में पार्नेल ने 15 रन दिए.

19:14 PM

- तीसरे ओवर में सिर्फ एक छक्का

तीसरा ओवर रोहित शर्मा ने पूरा खेला. ओवर की तीसरी गेंद में उन्होंने छक्का जरूर लगाया, लेकिन लुंगी एंगीडी ने इसके अलावा कोई भी रन नहीं दिया.

19:13 PM

- दूसरे ओवर में 9 रन

दूसरे ओवर में टीम इंडिया को दो चौके मिले. एक रोहित शर्म ने जड़ा और दूसरा केएल राहुल ने. इस ओवर में कुल 9 रन आए.

19:08 PM

- रोहित की उंगली पर लगी चोट

पार्नेल दूसरा ओवर फेंक रहे हैं. पहली गेंद दो गेंदों पर कोई रन नहीं आया लेकिन इसके बाद रोहित ने थर्ड मैन पर चौका लगा दिया. इस शॉट को खेलने में रोहित की उंगली पर चोट भी लग गई. फिजियो मैदान पर उनकी उंगली का जायजा ले रहा है.

18:59 PM

- चौके से खुला टीम इंडिया खाता, पहले ओवर में आए 6 रन

भारतीय पारी की शुरुआत हो चुकी है. पहला ओवर कगिसो रबाडा ने डाला है. केएल राहुल ने पहली गेंद खेलते ही चौका लगाया और टीम का खाता खोला. दूसरी गेंद पर उन्होंने सिंगल लिया और रोहित को स्ट्राइक दी.रोहित ने रबाडा की पहली गेंद आराम से खेली और कोई रन नहीं लिया. चौथी गेंद पर एक रन मिला. पांचवी और छठी गेंद पर कोई रन नहीं आया.

18:36 PM

दोनों टीमों के आज की प्लेइंग 11

भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, दीपक चाहर और अर्शदीप सिंह.

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), राइली रूसो, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नोर्खिया और लुंगी एनगिडी.
 

18:34 PM

दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस

टेम्बा बवुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया गया है. भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 

17:45 PM

- सिराज को मिल सकता है मौका

आज के मैच में मोहम्मद सिराज को मौका मिल सकता है. चोट के कारण जसप्रीत बुमराह टी20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं और उनकी जगह सिराज को ही टीम में लिया गया है. इस बात की काफी उम्मीद है कि रोहित आज सिराज को टीम में खिला सकते हैं.

17:43 PM

- टॉस होगा बड़ा फैक्टर

टीम इंडिया के लिए दूसरे टी20 मैच में भी टॉस बड़ा फैक्टर साबित होगा. रोहित शर्मा टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना ही पसंद करेंगे. क्योंकि बाद में ओस के गिरने के कारण गेंदबाजी करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है.