IND vs SA 3rd T20 LIVE: साउथ अफ्रीका ने जीता तीसरा टी20, भारत को 49 रनों से हराया
IND vs SA.
India vs South africa 3rd t20 live: साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया 228 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया है. देखें आखिरी टी20 मुकाबले का लाइव स्कोर
डीएनए हिंदी: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला बस कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. टीम इंडिया 3 मैचों की सीरीज दो मैच जीतकर पहले ही जीत चुकी है. वहीं अब वो तीसरे टी20 में भी जीत हासिल कर क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान पर उतरेगी. जब कि साउथ अफ्रीका कोशिश करेगी कि कम से कम से एक मैच तो वो सीरीज में जीत ले. मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाना है. इस स्टेडियम पर रोहित शर्मा का बल्ला खूब आग उगलता है. इंदौर में ही उन्होंने 118 रन की पारी खेल टी20 में अपना सर्वाधिक स्कोर बनाया था. इंदौर स्टेडियम की बाउंड्री भी छोटी हैं. ऐसे में आज के मैच में खूब चौके-छक्के देखने को मिल सकते हैं. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नीं+हॉटस्टार पर देख सकेंगे. वहीं टीवी पर मैच देखने के लिए स्टार स्पोर्ट्स लगाना होगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
Live Blog
- साउथ अफ्रीका ने जीता मैच और भारत ने सीरीज
साउथ अफ्रीका ने भारत को 49 रनों से हरा दिया है. इसी के साथ ये सीरीज 2-1 पर खत्म हुई. टीम इंडिया ने पहली बार घर में साउथ अफ्रीका को टी20 सीरीज में हराया है.
- भारत का 9वां विकेट गिरा
दीपक चाहर ने 17 गेंदों पर 31 रनों की अच्छी पारी खेली. उन्होंने दो चौके और तीन छक्के लगाए.
- आखिरी चार ओवरों में टीम इंडिया को जीत के लिए 69 रन बनाने हैं और दो विकेट उसके हाथ में हैं.
- साउथ अफ्रीका जीत से दो विकेट दूर
अश्विन के आउट होने के साथ ही भारत का आठवां विकेट भी गिर गया. अब साउथ अफ्रीका जीत से सिर्फ दो विकेट है दूर.
- सातवां विकेट गिरा
हर्षल पटेल के आउट होते ही अक्षर पटेल भी अगले ही ओवर में चलते बने. अक्षर ने 8 गेंदों पर 9 रन बनाए.
- हर्षल पटेल भी आउट
हर्षल पटेल के आउट होने के साथ ही टीम इंडिया छठा विकेट भी गिर गया. हर्षल ने 12 गेंदों पर 17 रन बनाए. उन्होंने कुछ अच्छे शॉट भी खेले थे और फैंस के दिलों में एक बार फिर उम्मीद भी जगाने की कोशिश की थी.
- भारत को जीत के लिए चाहिए अगले 10 ओवर में 133 रन
10 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया पांच विकेट खोकर के 95 रन स्कोर पर खड़ी है. क्रीज पर अभी अक्षर पटेल 4 रन और हर्षल पटेल 6 रन बनाकर मौजूद हैं. भारत की जीत की उम्मीद काफी कम है.
- आधी टीम पवेलिनय लौटी
सूर्या के आउट होने के साथ ही टीम इंडिया की आधी टीम 8 ओवर में 86 रन के स्कोर पर ही निपट गई है.
- दिनेश कार्तिक आउट
दिनेश कार्तिक शानदार पारी खेल रहे थे. केशव महाराज ने उन्हें आउट किया. कार्तिक ने महाराज की दो गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाए थे. लेकिन फिर ओवर की आखिरी गेंद पर रिवर्स स्वीप मारने के चक्कर में वो बोल्ड हो गए. कार्तिक ने 21 गेंदों पर 46 रनों की धुआंधार पारी खेली.
- अच्छे शॉट खेलकर पंत भी हुए आउट
शुरू में सुस्त दिख रहे ऋष पंत ने पांचवें ओवर में प्रहार करना शुरू किया, लेकिन फिर इसी ओवर की आखिरी गेंद पर वो आउट भी हो गए. उन्होंने लुंगी एंगीडी के ओवर में 20 रन तो बनाए लेकिन अपना विकेट नहीं बचा सके.
- 4 ओवर में भारत का स्कोर
चार ओवर हो गए हैं. क्रीज पर अभी ऋषभ पंत (7 रन) और दिनेश कार्तिक (14 रन) मौजूद हैं. कार्तिक ने आते ही अच्छे शॉट लगाए हैं. लेकिन पंत लय में नहीं नजर आ रहे हैं. 4 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर दो विकेट नुकसान पर 25 रन है.
- दो ओवर में दो विकेट गिरे
भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब हुई है. दो ओवर में ही दो विकेट गिर गए हैं. रोहित शर्मा शून्य पर तो अय्यर 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. अय्यर को पार्नेल ने आउट किया.
- पहले ओवर में दो रन और एक विकेट
रबाडा ने पहले ही ओवर में ब्रेक थ्रू दिला दिया है. भारत के लिए अब 228 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य हासिल करना मुश्किल हो सकते है, क्योंकि रोहित शर्मा आउट हुए हैं. क्रीज पर अब ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर मौजूद हैं.
- रोहित शर्मा आउट
रबाडा पहला ओवर फेंकने आए और दूसरी ही गेंद पर उन्होंने रोहित शर्मा को बोल्ड कर दिया. भारत को बड़ा झटका लगा है.
- 20 ओवर में साउथ अफ्रीका ने बनाए 227 रन
चाहर ने 20वां ओवर डाला. पहली गेंद पर रूसो ने एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया. तो दूसरी गेंद पर चाहर ने ट्रिस्टन स्टब्स को 23 रन के स्कोर पर आउट कर दिया. तीसरी गेंद पर भी कोई रन नहीं आया. बेहतरीन गेंद थी जिसपर डेविड मिलर चकमा खा गए. चौथी गेंद पर मिलर ने इतना बड़ा छक्का लगाया कि गेंद स्टेडियम के बाहर चली गई और साथ ये नो बॉल भी थी. ओवर की चौथी लीगल डिलीवरी पर मिलर ने फिर छक्का लगा दिया. पांचवीं गेंद पर एक और छक्का. उमेश यादव ने कैच जरूर पकड़ा लकिन उनका पैर बाउंड्री पर टच हो गया. ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन आया. 20वें ओवर में कुल 24 रन आए.
- रूसो शतक के करीब
18वें ओवर में हर्षल पटेल ने 15 रन दिए हैं. राइली रूसो शतक के करीब पहुंच गए हैं. वो 43 गेंदों पर 93 रन बनाकर खेल रहे हैं.
- पहले मांकडिंग अब फ्री हिट पर रूसो हुए हिट विकेट
मैच में गजब का ड्रामा चल रहा है. जहां स्टब्स को दीपक चाहर ने चेतावनी देकर छोड़ दिया. वहीं अगले ही ओवर (17वें) में रूसो ने खुद ही विकेट पर पैर दे मारा. सिराज फ्री हिट फेंकने जा रहे थे और तभी रूसो ने बॉल फेंकने से पहले ही विकेट को उखाड़ दिया.
- दीपक चाहर ने स्टब्स को दी चेतावनी
- दीपक चाहर ने दिलाई मांकडिंग की याद
16वें ओवर में दीपक चाहर ने मांकडिंग की यादें ताजा कर दीं. ट्रिस्टन स्टब्स क्रीज से काफी बाहर निकल गए थे. तभी दीपक चाहर ने गेंद नहीं फेंकी और स्टब्स को याद दिला दिया कि वो उन्हें ऐसे भी रन आउट कर सकते हैं. इसलिए वो क्रीज पहले ही ना छोड़ें
- अफ्रीका का स्कोर 150 के पार
15वें ओवर में साउथ अफ्रीका का स्कोर 150 रन के पार चला गया है. 15 ओवर का खेल होने तक साउथ अफ्रीका का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर अब 154 रन है.
- 14वें ओवर में आए 13 रन
डी कॉक के आउट होने के बाद ट्रिस्टन स्टब्स ने मोर्चा संभाल लिया है. रूसो के साथ मिलकर अब वो भी चौके-छक्के लगा रहे हैं.
- रूसो के 50 रन भी हुए पूरे
राइली रूसो ने भी अर्धशतक जड़ दिया है. रूसो 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं. उन्होंने 27 गेंदो पर फिफ्ट लगाई है.
- डी कॉक हुए रन-आउट
डी कॉक और रूसो की साझेदारी आखिरकार टूट गई है. डी कॉक दूसरा रन लेने के चक्कर में रन आउट हो गए. उन्हें श्रेयस अय्यर ने शानदार थ्रो फेंककर आउट किया. 13 ओवर में अब साउथ अफ्रीका का स्कोर 133 रन है. डी कॉक के आउट होने के बाद भी रनों की गति थमने का नाम ले रही है.
- अश्विन का स्पेल हुआ खत्म
टीम इंडिया के लिए आज सबसे अच्छी गेंदबाजी अश्विन ने कराई है. उन्होंने 4 ओवर में 35 रन जरूर दिए हैं. लेकिन विकेट चटकाने के चांस भी उन्होंने ही क्रिएट भी किए.
- 11 ओवर में 114/1
क्विंटन डी कॉक और राइली रूसो को रोक पाना भारतीय गेंदबाजों के बस की बात नहीं लग रही है. डी कॉक 64 तो रूसो 42 रन पर खेल रहे हैं.
- डी कॉक ने 33 गेंदों पर लगाई फिफ्टी
क्विंटन डी कॉक आज बढ़िया लय में हैं. 33 गेंदों पर उन्होंने 53 रन बना लिए हैं. डी कॉक ने 50 रन का आंकड़ा पार करने के लिए 4 चौके और 4 छक्के जड़े हैं. 10 ओवर में साउथ अफ्रीका का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 96 रन है. रूसो 17 गेंदों पर 35 रन बनाकर खेल रहे हैं और डी कॉक 54 रन पर हैं.
- अश्विन ने की है बढ़िया गेंदबाजी
अश्विन ने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को खुलने का जरा भी मौका नहीं दिया है. अपने स्पेल के तीसरे ओवर में तो उन्होंने बस रूसो का विकेट ले ही लिया था.
- 8वें ओवर में आए 7 रन
हर्षल पटेल ने 8वां ओवर फेंका. उन्होंने इस ओवर में 7 रन दिए. डी कॉक ने हर्षल के ओवर की दूसरी गेंद पर चौका लगाया था.
- रूसो दे रहे डी कॉक का साथ
क्विंटन डी कॉक के साथ अब रूसो भी रन बरसा रहे हैं. अश्विन के ओवर में छक्का लगाने के बाद रूसो ने सातवां ओवर फेंकने आए सिराज की गेंद पर भी छक्का लगाया. साउथ अफ्रीका का स्कोर 7 ओवर में 61/2 है. रूसो 12 गेंदों पर 22 रन बनाकर नाबाद हैं और डीकॉक 22 गेंदों पर 33 रन बनाकर खेल रहे हैं.
- 5वां ओवर
5वें ओवर में उमेश यादव ने अच्छी गेंदबाजी कराई और एक विकेट भी लिया. लेकिन ओवर की आखिरी दो गेंदों राइली रूसो ने लगातार दो चौके लगा दिए.
- उमेश यादव ने किया बवुमा को आउट
उमेश यादव ने अपने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर टीम इंडिया को सफलता दिलाई और बवुमा को आउट कर दिया. बवुमा शुरू से ही पूरी तरह आउट ऑफ फॉर्म दिख रहे थे.
- अश्विन ने किया सिराज को रिप्लेस
पहले ओवर में महंगे साबित होने वाले सिराज को रोहित शर्मा ने चौथा ओवर नहीं दिया. सिराज की जगह अश्विन को गेंद थमाई गई. अश्विन ने चौथे ओवर में 7 रन दिए. साउथ अफ्रीका का स्कोर 4 ओवर में 30 रन, बिना किसी विकेट के नुकसान के.
- दीपक चाहर कर रहे अच्छी गेंदबाजी, डी कॉक अटैक मोड में
क्विंटन डी कॉक ने पारी की शुरुआत से ही आक्रामक शॉट खेलने शुरू कर दिए हैं. उन्होंने ना सिर्फ सिराज को उनके पहले ओवर में पीटा बल्कि चाहर के ओवर में भी छक्का लगाया. लेकिन चाहर ने अच्छी वापसी की और ओवर की दूसरी गेंद पर ही छक्का खाने के बाद भी तीसरे ओवर में 9 रन ही दिए.
- सिराज का कमबैक नहीं रहा अच्छा, पहले ही ओवर में दिए 13 रन
टी20 टीम में वापसी कर रहे मोहम्मद सिराज ने मैच का दूसरा ओवर डाला. सिराज का कमबैक अच्छा नहीं रहा और पहले ही ओवर में उन्होंने 13 रन दे दिए. सिराज के ओवर में डी कॉक ने एक शानदार छक्का और चौका लगाया है.
- पहले ओवर में आया सिर्फ एक रन
दीपक चाहर ने पहला ओवर डाला और सिर्फ एक रन दिया. उन्होंने कसी हुई गेंदबाजी की. साथ ही इस ओवर में डी कॉक रनआउट होते-होते भी बचे हैं.
- साउथ अफ्रीका टीम: Temba Bavuma(c), Quinton de Kock(w), Rilee Rossouw, Aiden Markram, David Miller, Tristan Stubbs, Wayne Parnell, Dwaine Pretorius, Keshav Maharaj, Kagiso Rabada, Lungi Ngidi
- भारतीय टीम: Rohit Sharma(c), Rishabh Pant(w), Suryakumar Yadav, Shreyas Iyer, Dinesh Karthik, Axar Patel, Ravichandran Ashwin, Harshal Patel, Deepak Chahar, Umesh Yadav, Mohammed Siraj
- भारत ने जीता टॉस
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टीम में तीन बड़े बदलाव किए गए हैं. विराट, राहुल और अर्शदीप की जगह श्रेयस अय्यर, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज को मौका दिया गया है.
- शुरू होने वाला है फाइनल मुकाबला
- कैसी है पिच
इंदौर की पिच पर अच्छा उछाल मिलता है जो बल्लेबाजों को फायदा पहुंचाता है. इंदौर की पिच पर रन खूब बरसते हैं. साथ ही मैदान की बाउंड्री छोटी होने के कारण यहां छक्का लगाना भी आसान है.
- कब होगा टॉस
भारत और साउथ अफ्रीका तीसरे टी20 मैच के लिए टॉस शाम 6.30 बजे होगा और मैच 7 बजे से शुरू हो जाएगा.