India vs South Africa T20 Live score updates: साउथ अफ्रीका ने भारत को हराया, तालिका में शीर्ष पर बनाई जगह
IND vs SA Match Scorecard
India vs South Africa T20: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया सिर्फ 133 बना सकी. जवाब में प्रोटियाज टीम ने 2 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया.
डीएनए हिंदी: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बड़ा मुकाबला खेला गया. ये मैच टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका दोनों के लिए सेमीफाइनल का रास्ता तय करने वाला था. टीम इंडिया इस मैच को जीतने की पूरी कोशिश में थी, ताकि आगे होने वाले मैचों में उस पर कोई दबाव ना रहे. साथ ही साउथ अफ्रीका पर जीत दर्ज करने से टीम का मनोबल भी काफी बढ़ जाता. इस कांटे की टक्कर में जीत प्रोटियाज टीम की हुई और उन्होंने 13 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप में भारत को मात देकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
Live Blog
- लुंगी एंगिडी को मिला मैन ऑफ द मैच
एंगिडी ने आज के मैच में 4 ओवर में 29 रन देकर चार विकेट लिए थे. उन्होंने केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पंड्या को आउट किया था.
- डेविड मिलर और मार्कम बने मैच के हीरो
डेविड मिलर और ऐडन मार्कम ने साउथ अफ्रीका के लिए ये मैच जीता है. मिलर अंत तक खड़े रहे और मैच जिता के लाए. उन्होंने 46 गेंदों पर 59 रन बनाए. जब कि मार्कम ने 41 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली. दोनों के बीच 76 रनों की मैच विनिंग साझेदारी हुई.
- भुवनेश्वर कुमार का 20वां ओवर
आखिरी ओवर की पहली गेंद पर कोई रन नहीं आया. दूसरी गेंद पर पार्नेल ने एक रन चुरा लिया. तीसरी गेंद मिलर ने खेली और चौका लगा दिया. भुवनेश्वर की शॉर्ट बॉल ने काम खराब कर दिया. अगली ही गेंद पर मिलर ने एक और शॉट खेला और साउथ अफ्रीका के लिए मैच जीत लिया.
- साउथ अफ्रीका को आखिरी ओवर में अब 6 रन बनाने हैं. आखिरी ओवर रोहित शर्मा ने भुवनेश्वर कुमार को दिया है.
- डेविड मिलर ने शानदार बल्लेबाजी की है और 40 गेंदों पर 50 रन बनाए. मिलर अभी भी खेल रहे हैं और टीम इंडिया से जीत को दूर कर रहे हैं.
18वें ओवर में अश्विन ने दिए 13 रन
दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए अब सिर्फ 12 गेंद में 12 रनों की जरूरत है.
भारत को मिली पांचवी सफलता
पहली दो गेंद पर छक्का लगाकर मिलर ने मैच बदलने की कोशिश की लेकिन अश्विन ने स्टब्स को चौथी गेंद पर पवेलियन की राह दिखा कर उम्मीदों को जिंदा रखा.
- 18वां ओवर फेंक रहे अश्विन ने फिर से डेविड मिलर से दो छक्के खाए और एक बार फिर मैच साउथ अफ्रीका के पाले में डाल दिया.
- अश्विन के ओवर ने मैच साउथ अफ्रीका की झोली में डाल दिया है. 14वां ओवर फेंकने आए अश्विन ने इस ओवर में दो लंबे छक्के आए और अहम मौके पर 17 रन लुटा दिए.
- विराट कोहली ने 12वें में मार्कम का आसान सा कैच छोड़ा है. ये कैच टीम इंडिया पर कितना भारी पड़ने वाला है. इसका पता अगले दो-तीन ओवर में चलने वाला है.
- 10 ओवर में साउथ अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट के नुकसान 40 रन है. यहां से आगे क्या होगा ये देखने लायक होगा.
- मैच फंसता जा रहा है. टीम इंडिया की अच्छी गेंदबाजी की बदौलत साउथ अफ्रीका रन नहीं बना पा रही है. जीत के लिए 66 गेंदों पर अब 99 रन बनाने हैं.
- 7 ओवर हो गए हैं. साउथ अफ्रीका पर अब प्रेशर नजर आ रहा है. सिर्फ 32 रन बने हैं और तीन विकेट गिर चुके हैं.
- भारतीय टीम ने शानदार गेंदबाजी की है. अर्शदीप के बाद अब शमी ने साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा को आउट कर दिया है. साउथ अफ्रीका के 24 रन पर तीन विकेट गिर गए हैं.
- साउथ अफ्रीका भी प्रेशर में खेल रही है. 3 ओवर में 9 रन पर उसके दो बड़े खिलाड़ी आउट हो गए हैं. टीम इंडिया के पास यही मौका है जब वो मैच से साउथ अफ्रीका को पूरी तरह बाहर कर सकती है.
- अर्शदीप सिंह ने कमाल कर दिया है और टीम इंडिया की मैच में वापसी करा दी है. अर्शदीप ने पहले डी कॉक और फिर रूसो को भी शून्य पर आउट कर दिया.
- अर्शदीप सिंह ने अपने ओवर की पहली ही गेंद पर खतरनाक बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को चलता किया. डी कॉक महज एक रन बना पाए.
- पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार ने फेंका और साउथ अफ्रीका के कप्तान बावुमा को बीट भी कराया. पहले ओवर में सिर्फ 3 रन ही बने.
- सूर्या की 68 रन की पारी के बदौलत टीम इंडिया ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 133 रन बनाए.
- 19वें ओवर में वेन पार्नेल ने बेहतरीन गेंदबाजी कराई और टीम इंडिया का सबसे बड़ा विकेट लिया. उन्होंने सूर्यकुमार यादव को कैच आउट कराया. सूर्या ने 40 गेंदों पर 68 रन की बेहतरीन पारी खेली.
- 19वें ओवर की पहली ही गेंद पर अश्विन भी आउट हो गए. अश्विन ने 11 गेंदों पर 7 रन बनाए.
- 18 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 124 रन तक पहुंच गया है. क्रीज पर अभी अश्विन और सूर्या मौजूद हैं. आखिरी दो ओवर का खेल बचा है.
- दिनेश कार्तिक सूर्यकुमार यादव का लंबा साथ नहीं निभा पाए और 15 गेंदों में सिर्फ 6 रन बनाकर वेन पार्नेल का शिकार हो गए.
- सूर्या ने पारी को संभाला, भारत को 100 रन के पार पहुंचाया. उन्होंने अपने 50 रन भी पूरे कर लिए हैं.
- सूर्यकुमार यादव ने अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं. इसी के साथ टीम इंडिया का स्कोर भी 100 रन के पार पहुंच गया है. 15 ओवर में भारत का स्कोर 101 रन है.
- 13 ओवर हो चुके हैं टीम इंडिया 100 रन के करीब पहुंच रही है. मैच में अभी भी साउथ अफ्रीका ही हावी दिखाई दे रही है.
- 12 ओवर हो चुके हैं टीम इंडिया की हालत खस्ता नजर आ रही है. साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों के आगे टॉप ऑर्डर धराशाई हो गया है. स्कोर अभी 73/5 है.
- 10 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 60 रन पर 5 विकेट है. सूर्यकुमार यादव और दिनेश कार्तिक क्रीज पर हैं. भारत के लिए ये आखिरी बल्लेबाजी जोड़ी है. इसके बाद गेंदबाज मैदान पर उतरने लग जाएंगे.
- आधी टीम पवेलियन लौट गई है. हार्दिक पंड्या भी आज नहीं चले. वो सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें भी एंगिडी ने ही शिकार बनाया. एंगिडी ने चार विकेट झटके हैं.
- टीम इंडिया की बल्लेबाजी साउथ अफ्रीका के खिलाफ फ्लॉप साबित हो रही है. रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली और अब दीपक हुड्डा भी आउट हो गए हैं. 8 ओवर में स्कोर 47 रन है.
- IND VS SA T20: कोहली भी हुए आउट
सातवें ओवर में विराट कोहली ने बल्ला खोला और एक के बाद एक चौके लगाए. लेकिन कोहली बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए. एंगिडी ने तीसरा विकेट झटका.
- IND VS SA T20: छठे ओवर में बने 7 रन
सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली की भरोसेमंद जोड़ी अब क्रीज पर है. छठा ओवर एनरिक नॉर्किया ने फेंका और सिर्फ 7 रन दिए.
- IND VS SA T20: एंगिडी ने एक ओवर में 2 विकेट लिए
लुंगी एंगिडी ने एक ओवर में ही टीम इंडिया के दोनों ओपनर्स को आउट कर दिया. पहले रोहित (15 रन) और फिर केएल राहुल (9 रन) को चलता किया.
- IND VS SA T20: रोहित शर्मा 15 रन बनाकर आउट
लुंगी एंगिडी ने साउथ अफ्रीका को पहली सफलता दिलाई है. पांचवे ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (15 रन) को आउट किया.
- IND VS SA T20: चौथे ओवर में आए 7 रन
चौथा ओवर फेंकने आए रबाडा पर रोहित शर्मा ने बढ़िया चौका लगाया. भारत की शुरुआत धीमी रही है. इस ओवर में भी सात रन बने हैं. स्कोर अब 4 ओवर में 21 रन है.
- IND VS SA T20: केएल राहुल ने भी छक्का मारकर खोला खाता
पहला ओवर मेडन खेलने के बाद केएल राहुल ने भी रोहित शर्मा की तरह छक्का मारकर अपना खाता खोला. तीसरे ओवर में टीम इंडिया को 7 रन मिले. स्कोर अब तीन ओवर में 14 रन है.
- रोहित शर्मा ने छक्के से खोला टीम का खाता
कगिसो रबाडा के दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर रोहित शर्मा ने छक्का लगाकर टीम इंडिया का खाता खोला. दो ओवर में टीम का स्कोर 6 रन है.
- IND vs SA T20: पहला ओवर
साउथ अफ्रीका के लिए पहला ओवर वेन पार्नेल ने फेंका और ये मेडन ओवर रहा. पिच पर बढ़िया स्विंग और उछाल देखने को मिल रहा है. केएल राहुल ने संभलकर बैटिंग की.
- साउथ अफ्रीका प्लेइंग 11: शम्सी की जगह लुंगी एंगीडी को मिला मौका
Quinton de Kock(w), Temba Bavuma(c), Rilee Rossouw, Aiden Markram, David Miller, Tristan Stubbs, Wayne Parnell, Keshav Maharaj, Kagiso Rabada, Lungi Ngidi, Anrich Nortje
- टीम इंडिया प्लेइंग 11: अक्षर पटेल की जगह दीपक हुड्डा को मिला मौका
Rohit Sharma(c), KL Rahul, Virat Kohli, Suryakumar Yadav, Deepak Hooda, Hardik Pandya, Dinesh Karthik(w), Ravichandran Ashwin, Bhuvneshwar Kumar, Mohammed Shami, Arshdeep Singh
- IND vs SA T20: रोहित शर्मा ने जीता टॉस, टीम इंडिया करेगी बल्लेबाजी
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पर्थ के मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. टॉस जीतना बेहद अहम था, क्योंकि पर्थ पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा रहता है.
- India vs South Africa T20 Toss
टॉस जीतना टीम इंडिया के लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को पर्थ पर कामयाबी मिलती है.
- IND vs SA T20: कुछ ही देर में शुरू होने वाला है बड़ा मैच, टॉस के लिए हो जाएं तैयार