IND vs SA Highlights, T20 World Cup 2024 Final: भारत बना टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन, साउथ अफ्रीका का सपना चकनाचूर
India vs South Africa Highlights, T20 World Cup 2024 Final: भारत 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बन गया है. टीम इंडिया ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को पटखनी दी.
कप्तान रोहित शर्मा की टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है. भारतीय टीम 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बन गई है. टीम पिछली बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाई थी. बारबाडोस में 29 जून को खेले गए फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से मात देकर 13 साल का आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म कर दिया है.
मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को 177 रन का टारगेट दिया था. जवाब में एडन मारक्रम की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन ही बना सकी. विराट कोहली ने 59 गेंद में 76 रन की धांसू पारी खेली. हार्दिक पंड्या ने अंत के ओवरों में समां बांधते हुए 3 विकेट झटके. अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिए.
Live Blog
India vs South Africa Live Score, T20 World Cup Final:
भारत टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बन गया है. बारबाडोस में तिरंगा लहरा रहा है. टीम इंडिया ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रन से पटखनी दे दी है. हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने आखिरी 4 ओवर में धारदार गेंदबाजी करते हुए प्रोटियाज टीम के जबड़े से जीत छीन ली.
India vs South Africa Live Score, T20 World Cup Final:
हार्दिक पंड्या ने पहली ही गेंद पर डेविड मिलर का विकेट झटक लिया है. लॉन्ग ऑफ पर सूर्यकुमार यादव के जादुई कैच ने मुकाबले को भारत की झोली में डाल दी है. मिलर ने लो-फुल टॉस गेंद पर करारा प्रहार किया था, लेकिन सूर्या ने वाइड लॉन्ग ऑफ से भागते हुए करिश्माई रिले कैच लपक लिया.
India vs South Africa Live Score, T20 World Cup Final:
साउथ अफ्रीका को आखिरी ओवर में 16 रन की जरूरत है. डेविड मिलर स्ट्राइक पर हैं. दूसरे छोर पर केशव महाराज खड़े हैं. हार्दिक पंड्या के हाथ में भारत की किस्मत है.
India vs South Africa Live Score, T20 World Cup Final:
जसप्रीत बुमराह ने मार्को यानसन को क्लीन बोल्ड कर दिया है. टीम इंडिया फिर से मुकाबले में वापस आ गई है. साउथ अफ्रीका को 14 गेंद में 21 रन की दरकार है. केशव महाराज बैटिंग करने आए हैं. भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर यह है कि बुमराह का ये आखिरी ओवर है.
India vs South Africa Live Score, T20 World Cup Final:
हार्दिक पंड्या ने हेनरिक क्लासेन का बड़ा विकेट झटक लिया है. मैच में फिर से रोमांच आ गया है. डेविड मिलर एक छोर पर टिके हुए हैं. मार्को यानसन अब बैटिंग करने आए हैं. क्लासेन 27 गेंद में 52 रन की धाकड़ पारी खेलकर पवेलियन लौटे.
India vs South Africa Live Score, T20 World Cup Final:
हेनरिक क्लासेन ने 23 गेंद में फिफ्टी ठोक तहलका मचा दिया है. मिडिल ऑर्डर के इस धांसू बल्लेबाज ने अब तक 2 चौके 5 गगनचुंबी छक्के उड़ाए है. साउथ अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाने के लिए 24 गेंद में 26 रन की दरकार है.
India vs South Africa Live Score, T20 World Cup Final:
हेनरिक क्सासेन ने तूफानी बैटिंग करते हुए मैच का पासा पूरी तरह पलट दिया है. 15वां ओवर लेकर आए अक्षर पटेल को क्लासेन ने 24 रन ठोककर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया है.
India vs South Africa Live Score, T20 World Cup Final:
अर्शदीप सिंह ने भारत को अहम सफलता दिला दी है. उन्होंने एक छोर से मोर्चा संभाले क्विंटन डिकॉक का विकेट चटका दिया है. 13वें ओवर में 106 के स्कोर पर साउथ अफ्रीका का चौथा विकेट गिरा. डेविड मिलर अब बैटिंग करने आए हैं.
India vs South Africa Live Score, T20 World Cup Final:
अक्षर पटेल ने ट्रिस्टन स्टब्स को क्लीन बोल्ड कर दिया है. ऑफ स्टंप के बाहर हटकर स्टब्स स्वीप करना चाहते थे, लेकिन अक्षर ने चालाकी करते हुए स्टंप्स में फुल गेंद डाल दी. साउथ अफ्रीका को 70 के स्कोर पर तीसरा झटका लग गया है. क्विंटन डिकॉक का साथ देने हेनरिक क्लासेन आए हैं.
अफ्रीका की पारी के शुरुआती 6 ओवर खत्म
साउथ अफ्रीका की पारी के शुरुआती 6 ओवर यानी पावरप्ले तक का खेल खत्म हो गया है. इस दौरान टीम ने सिर्फ 2 विकेट गंवाए हैं. टीम के लिए डीकॉक 20 और स्टब्स 13 रनों पर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 42/2 (6). अफ्रीका को जीत के लिए 84 गेंदों में 135 रनों की दरकार है.
साउथ अफ्रीका का दूसरा विकेट दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर कप्ताम एडन मार्करम के रूप में गिरा है. उन्हें अर्शदीप सिंह ने अपना शिकार बनाया है. अफ्रीकी कप्तान ने 5 गेंदों में 4 रनों की पारी खेली. वहीं उनकी जगह ट्रिस्टन स्टब्स मैदान पर बैटिंग करने आए हैं.
India vs South Africa Live Score, T20 World Cup Final:
जसप्रीत बुमराह ने भारत को पहली सफलता दिला दी है. टारगेट को डिफेंड करते हुए टीम इंडिया को इसी शुरुआत की जरूरत थी. बुमराह की आउट स्विंग गेंद पर रीजा हेंड्रिक्स चारों खाने चित्त हो गए और उनका ऑफ स्टंप उखड़ गया. हेंड्रिक्स 5 गेंद में 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे. क्रीज पर साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मारक्रम आए हैं.
India vs South Africa Live Score, T20 World Cup Final:
177 रन के टारगेट का पीछा करने साउथ अफ्रीकी ओपनर्स रीजा हेंड्रिक्स और क्विंटन डिकॉक उतर चुके हैं. पहला ओवर अर्शदीप सिंह डाल रहे हैं.
India vs South Africa Live Score, T20 World Cup Final:
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन का स्कोर खड़ा किया है. टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में यह सबसे बड़ा स्कोर है. विराट कोहली ने एक छोर संभाले रखा और 59 गेंद में 76 रन की धांसू पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. अक्षर पटेल ने 31 गेंद में एक चौके और 4 छक्के उड़ाते हुए 47 रन ठोके. शिवम दुबे ने भी अहम मुकाबले में बढ़िया हाथ दिखाया. उन्होंने 16 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 27 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की ओर से केशव महाराज और एनरिक नॉर्खिया ने 2-2 विकेट लिए.
India vs South Africa Live Score, T20 World Cup Final:
फिफ्टी जड़ने के बाद पांचवें गियर में बल्लेबाजी कर रहे विराट कोहली आउट हो गए हैं. मार्को यानसन ने उनका विकेट झटका. फाइनल मुकाबले में कोहली ने 59 गेंदों में 76 रनों की नायाब पारी खेली. हार्दिक पंड्या ने आते ही चौका जड़ दिया है. 19 ओवर के बाद भारत का स्कोर 167/5 है.
India vs South Africa Live Score, T20 World Cup Final:
फाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने फिफ्टी ठोक दी है. भले ही ये रन तेजी से नहीं आए हैं, लेकिन परिस्थितियों को देखते हुए ये बहुमूल्य पारी है. दूसरे छोर से शिवम दुबे आतिशी बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने 12 गेंद में 21 रन ठोक दिए हैं. 17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 134/4 है.
India vs South Africa Live Score, T20 World Cup Final:
विराट कोहली और अक्षर पटेल की साझेदारी टूट गई है. क्विंटन डिकॉक के डायरेक्ट थ्रो पर अक्षर रन आउट हो गए हैं. कोहली के पैड पर लगकर गेंद विकेट के पीछे गई थी. अक्षर रन लेने के प्रयास में काफी आगे आ गए थे. डिकॉक ने थोड़ा समय लिया और नॉन स्ट्राइक एंड के स्टंप्स पर निशाना साध दिया. 106 के स्कोर पर भारत को चौथा झटका लगा. बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट किए गए अक्षर ने 31 गेंद में 47 रन की बहुमूल्य पारी खेली. शिवम दुबे अब क्रीज पर आए हैं.
India vs South Africa Live Score, T20 World Cup Final:
तीन विकेट जल्दी-जल्दी गिरने के बाद विराट कोहली और अक्षर पटेल ने मोर्चा संभाल लिया है. दोनों ने दबाव को सोखते हुए चौथे विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी कर ली है. 10 ओवर के खेल के बाद भारत का स्कोर 75/3 है. कोहली 29 गेंद में 36 जबकि अक्षर 20 गेंद में 26 रन बनाकर खेल रहे हैं.
India vs South Africa Live Score, T20 World Cup Final:
भारत की पारी लड़खड़ा गई है. रोहित-पंत के बाद सूर्यकुमार यादव भी आउट हो गए हैं. कैगिसो रबाडा ने साउथ अफ्रीका को तीसरा सफलता दिला दी है. सूर्या अपना ट्रेडमार्क शॉट लगाने के प्रयास में डीप फाइन लेग में लपके गए. 4.3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 34/3 हो गया है. अक्षर पटेल को बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट किया गया है.
India vs South Africa Live Score, T20 World Cup Final:
भारत ने 3 गेंदों के अंदर दो विकेट गंवा दिए हैं. रोहित शर्मा के बाद ऋषभ पंत भी आउट हो गए हैं. टीम इंडिया ने ताबड़तोड़ शुरुआत करते हुए 1.2 ओवर में 23 रन बटोर लिए थे, लेकिन केशव महाराज ने दो बड़े लेकर साउथ अफ्रीका की धांसू वापसी करा दी है. रोहित ने 2 चौकों की मदद से 9 रन बनाए जबकि पंत खाता भी नहीं खोल पाए. 5 गेंद में 14 रन बनाकर खेल रहे विराट कोहली का साथ देने सूर्यकुमार यादव आए हैं.
India vs South Africa Live Score, T20 World Cup Final:
टी20 वर्ल्ड ्कप 2024 का फाइनल मुकाबला शुरू हो गया है. रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रीज पर आ चुके हैं. पहला ओवर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को यानसन डालने आए हैं.
India vs South Africa Live Score, T20 World Cup Final:
फाइनल में राष्ट्रगान का समय हो गया है. पहले जन गण मन... के साथ शुरुआत. इसके बाद साउथ अफ्रीका का राष्ट्रगान होगा.
India vs South Africa Live Score, T20 World Cup Final:
फाइनल के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह.
साउथ अफ्रीका- एडन मारक्रम (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, अनरिक नॉर्खिये और तबरेज शम्सी.
India vs South Africa Live Score, T20 World Cup Final:
फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. टीम इंडिया की प्लेइंग-XI में कोई बदलाव नहीं है. साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मारक्रम ने कहा कि वह भी टॉस जीतकर पहले बैटिंग ही करना चाहते थे. उन्होंने भी अपनी टीम में कोई चेंज नहीं किया है.
India vs South Africa Live Score, T20 World Cup Final:
टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के लिए भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें केसिंग्टन ओवल पहुंच चुकी हैं.
India vs South Africa Live Score, T20 World Cup Final:
बारबाडोस का मौसम काफी सुहावना हो गया है. अच्छी धूप खिली हुई है. कुछ देर पहले पिच पर रोलर घुमाया गया था. फाइनल मैच सेंटर पिच पर खेला जाएगा. टॉस ज्यादा दूर नहीं है. अब से आधे घंटे बाद सिक्का उछलेगा.
India vs South Africa Live Score, T20 World Cup Final:
बारबाडोस में फिलहाल अच्छी धूप खिली हुई है. हालांकि आसमान में बादल छाए हुए हैं. मैच शुरू होने के समय बारिश की संभावना 55 प्रतिशत है.
India vs South Africa Live Score, T20 World Cup Final:
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच आज (29 जून) भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. खिताबी मुकाबले में दोनों टीमों की भिड़ंत ब्रिजटाउन (बारबाडोस) के केसिंग्टन ओवल में होगी. भारतीय समयानुसार फाइनल मैच रात 8 बजे (स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे) से शुरू होना है. हालांकि इस मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. मैच के दौरान भारी बारिश का पूर्वानुमान है.