IND vs SL 2nd ODI Highlights: गिरते-पड़ते 4 विकेट से भारत ने जीता मैच, अर्धशतक लगा नाबाद लौटे केएल राहुल
india vs sri lanka 2nd odi live cricket score ind vs sl latest score rohit sharma virat kohli umran malik
IND vs SL 2nd ODI Kolkata Live Updates: भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला भी टीम इंडिया ने जीत लिया है. जानें मैच की खास बातें.
डीएनए हिंदी: गुवाहाटी में मिशन वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) की शानदार शुरुआत करने के बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने कोलकाता वनडे भी जीत लिया है. भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंकाई आक्रमण पर नकेल कस दी थी और पूरी टीम सिर्फ 215 रन ही बना सकी. कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज के 3-3 विकेट की बदौलत श्रीलंका ने छोटा लक्ष्य दिया था. हालांकि जीत के िलए 216 रन बनाने में भारत के 6 धुरंधर पवेलियन लौट गए. केएल राहुल ने इस मैच में नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन उनकी स्ट्राइक रेट बिल्कुल भी प्रभावी नहीं थी.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, ईशान किशन , अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक.
श्रीलंकाई टीम: दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, सदेरा समरविक्रमा, कुसल मेंडिस, चरिथ असालंका, धनंजया डी सिल्वा, वानिन्दु हसरंगा, अशेन बंडारा, महेश तीक्षणा, चमक करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कसुन रजिथा, नुवानिडु फर्नांडो, दुनिथ वेल्लालेज, प्रमोद मदुशन और लाहिरू कुमारा.
Live Blog
टीम इंडिया का 216 रन बनाने में निकला तेल, 4 विकेट से मैच जीतकर सीरीज पर भी किया कब्जा.
टीम इंडिया को लगा छठा झटका, अक्षर पटेल भी आउट. केएल राहुल ने 93 गेंद में पूरा किया अपना अर्धशतक.
टीम इंडिया का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन तक पहुंचा. जीत दिलाने के लिए क्रीज पर डटे केएल राहुल और अक्षर पटेल.
हार्दिक पंड्या के तौर पर टीम इंडिया को लगा पांचवां झटका. 53 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हुए.
31 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर, 4 विकेट के नुकसान पर 147 पहुंचा. क्रीज पर हार्दिक और केएल राहुल जमे हुए हैं.
23 ओवर के बाद टीम इंडिया ने स्कोरबोर्ड पर 121 रन जोड़ लिए हैं. भारत को जीत के लिए अब चाहिए 95 रन.
टीम इंडिया को श्रेयस अय्यर के रूप में लगा चौथा झटका. 28 रन पर राजिता ने बनाया शिकार.
टीम इंडिया को विराट कोहली के रूप में लगा तीसरा झटका, 4 रन पर लाहिरू कुमारा ने पवेलियन भेजा.
21 रन बनाकर शुभमन गिल हुए आउट, अब विराट कोहली और श्रेयस अय्यर पर जिम्मेदारी.
रोहित के आउट होते ही अगले ही ओवर दूसरे ओपनर शुभमन गिल भी पवेलियन लौट गए. गिल ने अविष्का फर्नांडो को आसान सा कैच थमा दिया. गिल के आउट हो जाने से टीम इंडिया पर प्रेशर आ गया है.
कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत देना चाहते थे लेकिन वो कोई बड़ा स्कोर बनाए बिना ही पवेलियन लौट गए. भारत को 33 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा. रोहित आज सिर्फ 17 रन ही बना सके.
215 पर ऑल आउट हुई श्रीलंका
श्रीलंका की पूरी टीम जैसे-तैसे करते हुए 215 रन स्कोरबोर्ड पर टांगने में कामयाब रही.
ऑल आउट से सिर्फ 2 विकेट दूर श्रीलंका, 34.4 ओवर के बाद 180 रन तक पहुंचा स्कोर.
उमरान मलिक ने ईडन गार्डंस में लिया अपना पहला विकेट
ऑल आउट के करीब श्रीलंका टीम
कुलदीप की फिरकी के सामने बेबस लग रही श्रीलंकाई बल्लेबाजी आक्रमण. 32 ओवर के बाद 167 रनों पर 7 खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके हैं.
25 ओवर तक श्रीलंका का स्कोर 133/6
नुवानिदु फरनांडो और मेंडिस के आउट होने के बाद श्रीलंका के बल्लेबाज अच्छी साझेदारी करने में नाकाम रहे हैं. उन्होंने 133 के स्कोर पर ही 6 विकेट गंवा दिए हैं.
श्रीलंका का गिरा पांचवा विकेट
मेंडिस के आउट होने के बाद श्रीलंका के विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी है. टीम ने 23 ओवर तक 125 रन बना लिए हैं लेकिन 5 विकेट भी गंवा दिया है. वनिंदु हसरंगा और चरिथ असलंका क्रीज पर हैं.
श्रीलंका के तीन विकेट गिरे
20 ओवर तक श्रीलंका ने अपने तीन विकेट गंवा दिए हैं. नुवानिदु फरनांडो अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं. कुसलस मेंडिज को कुलदीप यादव ने आउट किया तो अक्षर पटेल ने पहली ही गेंद पर धनंजय डी सिल्वा को पवेलियन की राह दिखाई. 20 ओवर के बाद श्रीलंका ने 116 रन बना लिए हैं.
मेंडिस ने फिर संभाली श्रीलंकाई पारी
15 ओवर के बाद श्रीलंका ने 88 रन बना लिए हैं और उनका एक ही विकेट गिरा है. कुसल मेंडिज 32 और नुवानिदु फरनांडो 38 रन बनाकर नाबाद हैं.
श्रीलंका का स्कोर 50 के पार
10 ओवर के बाद श्रीलंका के 51 रन बना लिए हैं और उनका एक ही विकेट गिरा है. अविष्का के आउट होने के बाद कुसल मेंडिस नुवानिदु फरनांडो का साथ देने आए हैं. मेंडिस 11 और फरनांडो 16 रन बनाकर खेल रहे हैं.
मोहम्मद सिराज ने दिलाई पहली सफलता
श्रीलंका की ओपनिंग साझेदारी छठे ओवर में ही टूट गई जब मोहम्मद सिराज ने अविष्का फरनांडो को पवेलियन की राह दिखाई. श्रीलंका ने 6 ओवर के बाद 29 रन बना लिए हैं. नुवानिदु फरनांडो का साथ देने कुसल मेंडिस आए हैं.
श्रीलंका की बल्लेबाजी शुरू
अविष्का और नुवानिदु ने श्रीलंकाई पारी की शुरुआत की है. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी गेंदबाजी कर रहे हैं.
युजवेंद्र चहल दूसरे टी20 से बाहर
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज.
श्रीलंका की प्लेइंग 11
अविष्का फर्नांडो, नुवानिडु फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरिथ असलंका, धनंजया डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेलालेज, लाहिरू कुमारा और कसुन राजिथा.
श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की किया फैसला
दसुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. टीम में दो बदलवान किए हैं. पथुम निशांका और मधुशंका को प्लेइंग 11 से बाहर किया है.
सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया
गुवाहाटी में भारतीय टीम ने जीत हासिल कर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है और अब कोलकाता वनडे में जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी.
श्रीलंका की संभावित 11
दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, चरिथ असालंका, धनंजया डी सिल्वा, वानिन्दु हसरंगा, महीश तीक्षणा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका और कसुन रजिथा.
भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक और अक्षर पटेल.
श्रीलंका भी दे चुकी है भारत को दर्द
कोलकाता के ईडन गार्डंस पर ही 1996 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में श्रीलंका के भारत को हराया था. भारत के 120 पर 8 विकेट गिर जाने के बाद दर्शकों ने स्टेडियम में तोड़फोड़ शुरू कर दी. जिसके बाद मै श्रीलंका को जीता हुआ घोषित किया गया.
कोलकाता में ही रोहित ने बनाए थे 264 रन
साल 2014 में जब दोनों टीमें कोलकाता के ईडन गार्डंस पर आमने-सामने हुई थीं तब रोहित शर्मा ने 264 रन की पारी खेली थी, जो अब तक की वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है.