CSK vs KKR Highlights: केकेआर की जीत पर चेन्नई ने लगाया ब्रेक, चेपॉक में 7 विकेट से रौंदा
आईपीएल 2024, सीएसके बनाम केकेआर लाइव अपडेट्स (CSK vs KKR Live Updates)
CSK vs KKR Highlights: चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2024 का 22वां मुकाबला आज यानी 8 अप्रैल को चेपॉक स्टेडियम में खेला खेला जा गया था. इस मैच में सीएसके ने केकेआर को 7 विकेट से रौंद दिया है.
आईपीएल 2024 का 22वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज यानी 8 अप्रैल को चेपॉक स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 137 रन बनाए थे. इसके जवाब में सीएसके ने 17.4 ओवरों में 141 रन बना लिए और 7 विकेट से मुकाबला जीत लिया है. सीएसके के लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 67 रनों की नाबाद दमदार पारी खेली है. केकेआर की जीतकर चेन्नई ने ब्रेक लगा दिया और कोलकाता को आईपीएल 2024 में अपनी पहली हार झेली है.
Live Blog
चेन्नई ने जीता मुकाबला
चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से मात दी है. वहीं सीएसके ने केकेआर की जीत पर ब्रेक लगा दिया है. इससे पहले टीम लगातार तीन मुकाबले जीतकर आ रही है. सीएसके के लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद 67 रन बनाए और साथ ही टीम को तीसरी जीत दिलवाई है.
सीएसके को तीसरा झटका 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर शिवम दूबे के रूप में लगा है. उन्हें वैभव ने क्लीन बोल्ड कर दिया है. टीम को जीत के लिए सिर्फ 3 रनों की दरकार है और मैदान पर एमएस धोनी आ चुके हैं.
सीएसके की पारी के शुरुआती 15 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. गायकवाड़ 60 और दूबे 10 रनों पर खेल रहे हैं. टीम को जीत के लिए 30 गेंदों में 23 रन चाहिए. सीएसके का स्कोर 115/2 (15).
आईपीएल में सीएसके के कप्तान का अर्धशतक
21 - एमएस धोनी
1 - ऋतुराज गायकवाड़*
सीएसके ने केकेआर के खिलाफ 138 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ अर्धशतक के साथ क्रीज पर जमें हुए हैं. टीम को जीत के लिए 39 गेंदों में 34 रन चाहिए.
सीएसके को दूसरा विकेट डेरिल मिशेल के रूप में 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर लगा है. नारायण ने उन्हें 24 रनों पर क्लीन बोल्ड आउट कर दिया है. उनकी जगह इम्पैक्ट प्लेयर शिवम दूबे मैदान पर आए हैं. सीएसके को जीत के लिए 45 गेंदों में 41 रनों की दरकार है.
ऋतुराज गायकवाड़ ने जड़ा अर्धशतक
केकेआर के खिलाफ 138 रनों का पीछा करते हुए ऋतुराज गायकवाड़ ने कप्तानी पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने 45 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 50 रन बनाए हैं. सीएसके को जीत के लिए 48 गेंदों में 42 रनों की दरकार है. टीम का स्कोर 96/1 (12).
सीएसके की पारी के शुरुआती 10 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. टीम के लिए गायकवाड़ 41 और मिशेल 21 रनों पर खेल रहे हैं. सीएसके को जीत के लिए 60 गेंदों में 57 रन चाहिए . चेन्नई का स्कोर 81/1 (10).
सीएसके की पारी के शुरुआती 6 ओवर समाप्त
सीएसके की पारी के शुरुआती 6 ओवर यानी पावरप्ले तक का खेल खत्म हो गया है. इस दौरान टीम ने 50 रनों का आंकड़ भी पार कर लिया है. गायकवाड़ 32 और मिशेल 3 रनों पर खेल रहे हैं. टीम को जीत के लिए 84 गेंदों में 86 रन चाहिए. चेन्नई का स्कोर 52/1 (6).
सीएसके को पहला झटका 4वें ओवर दूसरी गेंद पर रचिन रविंद्र के रूप में लगा है. उन्हें वैभव अरोड़ा ने उन्हें 15 रनों पर आउट कर दिया है. उनकी जगह डेरिल मिशेल मैदान पर आए हैं. टीम का स्कोर 27/1 (3.2)
सीएसके की पारी के शुरुआती 3 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. ऋतुराज गायकवाड़ 9 और रचिन रविंद्र 15 रनों पर खेल रहे हैं. टीम को जीत के लिए 102 गेंदों में 112 रनों की जरूरत है. सीएसके का स्कोर26/0 (3).
आईपीएल 2024 में डेथ ओवरों (16-20) में मुस्तफिजुर रहमान की गेंदबाजी
रन: 64
गेंदें: 48
विकेट: 4
औसत: 16.0
एसआर: 12.0
ईआर: 8.00
श्रेयस अय्यर आईपीएल 2024 में लेफ्ट हैंड पेस के खिलाफ
पारी: 4
गेंदें: 10
रन: 15
आउट: 3
केकेआर बनाम सीएसके के लिए पहली पारी का सबसे कम स्कोर
108/9, चेन्नई, 2019
119/9, कोलकाता, 2013
137/9 चेन्नई, 2024*
139/8, चेन्नई, 2010
आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी
110-विराट कोहली
109-सुरेश रैना
103 - कीरोन पोलार्ड
100 - रोहित शर्मा
100 - रवींद्र जड़ेजा
98- शिखर धवन
सीएसके के लिए ऋतुरात गायकवाड़ और रचिन रविंद्र ओपनिंग करने उतर आए हैं. केकेआर की ओर से पहला ओवर मिचेल स्टार्ल फेंक रहे हैं. सीएसको को जीत के लिए 120 गेंदों में 138 रनों की दरकार है.
केकेआर की पारी हुई समाप्त
केकेआर ने सीएसके को 138 रनों का लक्ष्य दिया है. सीएसके के गेंदबाजों के सामने केकेआर आर्मी पस्त नजर आई है. रवींद्र जडेजा, मुस्तफिजुर रहमान और तुषार देशपांडे ने जमकर अपना कहर बरपाया है.
केकेआर को 19वें ओवर में ही 9वां विकेट गिर गया है. मुस्तफिजुर रहमान ने मिचेल स्टार्क को 0 पर आउट कर दिया है. उनकी जगह वैभव अरोड़ा मैदान पर आए हैं. टीम का स्कोर 135/9 (19.4).
केकेआर को 8वां झटका 20वें ओवर की पहली गेंद पर कप्तान श्रेयस अय्यर के रूप में लगा है. उन्हें मुस्तफिजुर ने 34 रनों पर आउट कर दिया है. उनकी जगह मिचेल स्टार्क मैदान पर आए हैं. टीम का स्कोर 135/8 (19.2).
केकेआर को 7वां झटका 19वें ओवर की 2 दूसरी गेंद पर आंद्रे रसेल के रूप में लगा है. उन्हें देशपांडे ने पवेलियन भेज दिया है. उनकी जगह इम्पैक्ट प्लेयर अनुकूल रॉय आ गए है. रिंकू सिंह को खेल से बाहर किया गया है. टीम का स्कोर 127/7 (18.2).
केकेआर की पारी के शुरुआती 18 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. टीम के लिए श्रेयस अय्यर 29 और रसेल 6 रनों पर खेल रहे हैं. केकेआर का स्कोर 122/6 (18)
केकेआर को छठा झटका रिंकू सिंह के रूप में 17वें ओवर की चौथी गेंद पर लगा है. तुषार देशपांडे ने उन्हें 14 गेंदों में 9 रनों पर क्लीन बोल्ड आउट कर दिया है. उनकी जगह आंद्रे रसेल मैदान पर आए हैं. टीम का स्कोर 112/6 (16.4).
केकेआर ने अपनी पारी में 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. इस दौरान टीम ने अपने 5 विकेट गंवाए हैं. श्रेयस अय्यर और रिंकू सिंह मैदान पर जमे हुए हैं.
केकेआर के शुरुआती 15 ओवरों का खेल खत्म
केकेआर की पारी के शुरुआती 15 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. श्रेयस अय्यर 19 और रिंकू सिंह 3 रनों पर खेल रहे हैं. कोलकाता का स्कोर 99/5 (15).
केकेआर को पांचवां झटका 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रमनदीप सिंह के रूप में लगा है. उन्हें तीक्षणा ने क्लीन बोल्ड कर दिया है. उनकी जगह रिंकू सिंह मैदान पर आए हैं. टीम ने सिर्फ 85 रनों पर अपने 5 विकेट गंवा दिए है.
कोलकाता की पारी के शुरुआती 10 ओवरों खेल
केकेआर की पारी के शुरुआती 10 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. टीम ने इस दौरान अपने 4 विकेट गंवाए हैं और साथ ही 70 रन बनाए है. रमनदीप 4 और श्रेयस 5 रनों पर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 70/4 (10)
सीएसके स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा कोलकाता पर गेंद से जमकर बरस रहे है. उन्होंने सिर्फ 8 गेंदों में 3 विकेट लिए हैं. उन्होंने पहले रघुवंशी, नारायण और वेंकटेश को अपना शिकार बना लिया है. वहीं अब रमनदीप मैदान पर आए हैं. टीम का स्कोर 66/4 (8.3).
केकेआर को 7वें ओवर में दो बड़े झटके लगे हैं. रवींद्र जडेजा ने पहले रघुवंशी और फिर नारायण को पवेलियन भेज दिया है. उनकी जगह वेंकटेश अय्यर मैदान पर आए हैं. टीम का स्कोर 61/3 (7.1).
आईपीएल 2024 में सुनील नारायण की पावरप्ले में बैटिंग
पारी- 4
रन- 127
गेंदें: 63
आउट-1
स्ट्राइक-रेट- 201.58
4/6- 11/11
इस आईपीएल में केकेआर के लिए पावरप्ले स्कोर
3/43 बनाम एसआरएच
0/85 बनाम आरसीबी
1/88 बनाम डीसी
1/56 बनाम सीएसके
केकेआर को दूसरा झटका रघुवंशी के रूप में 7वें ओवर की पहली गेंद पर लगा है. उन्हें रविंद्र जडेजा ने 24 रनों पर आउट कर दिया है. उनकी जगह कप्तान श्रेयस अय्यर मैदान पर आए हैं.
केकेआर के शुरुआती 6 ओवर हुए खत्म
केकेआर की शुरुआती 6 ओवर यानी पावरप्ले तक का खेल खत्म हो गया है. टीम के लिए नारायण 26 और रघुवंशी 24 रनों पर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 56/1 (6).
केकेआर ने सीएसके के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 ओवरों में 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. सुनील नारायण 15 गेंदों में 2 छक्के और 3 चौकों की मदद से 26 रनों पर खेल रहे हैं. वहीं रघुवंशी 14 गेंदों में 19 रनों पर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 50/1 (5).
केकेआर की पारी के शुरुआती 3 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. सुनील नारायण ने तीसरे ओवर में 19 रन जड़कर टीम की वापसी करवाई है. क्योंकि टीम ने पारी की पहली गेंद पर ही विकेट गंवा दिया था. केकेआर का स्कोर 26/1 (3).
केकेआर को पहला झटका मुकाबले की पहली गेंद पर फिल साल्ट के रूप में लगा है. तुषार देशपांडे ने उन्हें पवेलियन भेज दिया है. उनकी जगह अंगकृष रघुवंशी मैदान पर आए हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स के चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दीपक चाहर एक छोटी सी चोट लगी है और उसकी वजह से बाहर हो गए. वहीं उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को मौका मिला है. इसके अलावा मुस्तफिजुर रहमान और समीर रिजवी की वापसी हुई है. जबकि कोलकाता की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स- फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती.
चेन्नई सुपर किंग्स- ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे और महीश थीक्षाना.
चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. वहीं केकेआर पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी. कप्तान श्रेयस अय्यर एक बड़े स्कोर की ओर देखने वाले है. 7.30 बजे मुकाबला खेला जाएगा.
सीएसके बनाम केकेआर हेड टू हेड आंकड़े
मैच-29
सीएसके- 18 जीत
केकेआर - 9 जीत
चेपॉक में रिकॉर्ड
सीएसके- 7 जीत
केकेआर- 3 जीत