CSK vs LSG Highlights: चेपॉक में स्टोइनिस की करिश्माई पारी, लखनऊ ने 6 विकेट से सीएसके को दी मात
आईपीएल 2024, सीएसके बनाम एलएसजी लाइव स्कोर (CSK vs LSG Live Score)
CSK vs LSG Highlights: चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2024 का 39वां मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में लखनऊ ने 6 विकेट से जीत हासिल की है.
आईपीएल 2024 का 39वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में सीएसके ने 211 रनों का लक्ष्य एलएसएजी को दिया था. लखनऊ ने इसके जवाब में 19.3 ओवरों में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया है. मार्कस स्टोइनिस ने इस मैच में 63 गेंदों में नाबाद 124 रनों की पारी खेली और सीएसके के घर में घुसकर मात दे दी है. हालांकि गायकवाड़ ने भी दमदार शतकीय पारी खेली थी, लेकिन उनकी ये पारी स्टोइनिस के आगे फीकी पड़ गई है.
Live Blog
लखनऊ ने जीता मुकाबला
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट के करारी शिकस्त दी है. मार्कस स्टोइनिस ने 63 गेंदों में 6 छक्के और 13 चौकों की मदद से नाबाद 124 रनों का पारी खेली है. ऋतुराज गायकवाड़ का शतक और शिवम दुबे की तूफानी पारी स्टोइनिस के आगे फीकी पड़ गई है. सीएसके ने 211 रनों का टारगेट दिया था, जिसे लखनऊ ने 19.3 ओवरों में ही हासिल कर लिया.
लखनऊ को जीत के लिए आखिरी 6 गेंदों में 17 रनों की दरकार है.
लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए आखिरी 12 गेंदों में 32 रनों की दरकार है.
मार्कस स्टोइनिस ने जड़ा शतक
एलएसजी के मार्कस स्टोइनिस ने सीएसके के खिलाफ दमदार शतक जड़ दिया है. उन्होंने 56 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से 100 रन बनाए हैं. स्टोइनिस ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक भी पूरा कर लिया है. इसके अलावा दीपक हुडा क्रीज पर उनका साथ दे रहे है. टीम को जीत के लिए 15 गेंदों में 39 रनों की दरकार है.
लखनऊ को चौथा झटका 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर निकोलस पूरन के रूप में लगा है. पथिराना ने उन्हें 35 रनों पर आउट कर दिया है. उनकी जगह दीपक हुडा मैदान पर आए हैं. टीम को जीत के लिए 21 गेंदों में 53 रन चाहिए.
लखनऊ ने 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 150 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. निकोलस पूरन ने 16वें ओवर की 5 गेंदों में 19 रन बना दिए. पूरन 13 गेंदों में 34 रनों पर खेल रहे है. वहीं स्टोइनिस 48 गेंदों में 87 रनों पर है और वो अपने शतक की ओर बढ़ रहे है. एलएसजी का स्कोर 157/3 (16).इन दोनों बैटर्स के बीच 31 गेंदों में 69 रनों की नाबाद साझेदारी भी हो गई है. हालांकि अब सीएसको को विकेट की तलाश और उन्हें जीत के लिए इस साझेदारी को जल्द से जल्द तोड़नी पड़ेगी.
लखनऊ की पारी के शुरुआती 15 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. एलएसजी को जीत के लिए आखिरी 30 गेंदों में 74 रनों की दरकार है. मार्कस स्टोइनिस 86 और निकोलस पूरन 15 रनों पर खेल रहे है. टीम का स्कोर 137/3 (15).
एलएसजी ने सीएसके के खिलाफ 13वें ओवर में 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. पूरन 3 और स्टोइनिस 68 रनों पर खेल रहे है. लखनऊ का स्कोर 106/3 (12.3).
लखनऊ को तीसरा झटका 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर देवदत्त पडिक्कल के रूप में लगा है. पथिराना ने उन्हें क्लीन बोल्ड आउट कर दिया गै. हालांकि पडिक्कल क्रीम पर जूझ रहे थे और 19 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हो गए. उनकी जगह निकोलस पूरन मैदान पर है. टीम का स्कोर 88/3 (11). एलएसजी को जीत के लिए 54 गेंदों में 123 रन चाहिए.
एलएसजी की पारी के शुरुआती 10 ओवरों का खेल हो गया है. स्टोइनिस 51 और पडिक्कल 12 रनों पर खेल रहे है. टीम को जीत के लिए 60 गेंदों नें 128 रन चाहिए. लखनऊ का स्कोर 83/2 (10).
मार्कस स्टोइनिस ने जड़ा अर्धशतक
एलएसजी के मार्कस स्टोइनिस ने सीएसके के खिलाफ दमदार अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने 26 गेंदों में 2 छक्के और 6 चौकों की मदद से नाबाद 50 रन बना लिए है. वहीं देवदत्त पडिक्कल उनका साथ दे रहे है.
एलएसजी ने सीएसके के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. स्टोनिस और पडिक्कल क्रीज पर जमे हुए है और टीम को एक बड़ी साझेदारी की जरूरत है. लखनऊ का स्कोर 51/2 (7). टीम को जीत के लिए 78 गेंदों में 160 रनों की दरकार है.
लखनऊ के शुरुआती 6 ओवरों का खेल खत्म
सीएसके के खिलाफ 211 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए एलएसजी की पारी के शुरुआती 6 ओवर यानी पारवरप्ले तक का खेल खत्म हो गया है. देवदत्त पडिक्कल 2 और मार्कस स्टोइनिस 26 रनों पर खेल रहे हैं. लखनऊ का स्कोर 45/2 (6). टीम को जीत के लिए 84 गेंदों में 166 रनों की दरकार है.
लखनऊ को दूसरा झटका कप्तान केएल राहुल के रूप में चौथे ओवर की चौथी गेंद पर लगा है. उन्हें मुस्तफिजुर रहमान ने 16 रनों पर पवेलियन भेज दिया है. उनकी जगह बतौर इम्पैक्ट प्लेयर देवदत्त पडिक्कल मैदान पर आए हैं.
लखनऊ की पारी के शुरुआती 3 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. राहुल 9 और स्टोइनिस 11 रनों पर खेल रहे हैं. एलएसजी का स्कोर 21/1 (3).
सीएसके के लिए शिवम दुबे
पारी- 33
रन- 1018
औसत- 37.7
स्ट्राइक-रेट- 161.07
फिफ्टी- 8
सर्वाधिक स्कोर- 95*
सीएसके के लिए चौथे विकेट या उससे नीचे के लिए शतकीय साझेदारी करने वाले खिलाड़ी
109* - एमएस धोनी और बद्रीनाथ बनाम केकेआर, कोलकाता, 2010
108* - एमएस धोनी और डेविड हसी बनाम एसआरएच, रांची, 2014
104 - रुतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे बनाम एलएसजी, चेन्नई, 2024
102* - अंबाती रायडू और रवींद्र जड़ेजा बनाम एमआई, दिल्ली, 2021
101 - एमएस धोनी और अंबाती रायडू बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2018
मेंस टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 200 से अधिक का स्कोर
34 - समरसेट
34 - सीएसके
32 - भारत
29- आरसीबी
29 - यॉर्कशायर
लखनऊ को पहला झटका पहले ओवर की तीसरी गेंद पर क्विंटन डीकॉक के रूप में लगा है. उन्हें दीपक चाहर ने बोल्ड आउट कर दिया है. उनकी जगह मार्कस स्टोइनिस मैदान पर आए हैं.
आईपीएल में सीएसके के लिए व्यक्तिगत सबसे बड़ा स्कोर
127 - मुरली विजय बनाम आरआर, चेन्नई 2010
117* - शेन वॉटसन बनाम एसआरएच, मुंबई 2018 (फाइनल)
116* - माइकल हसी बनाम पीबीकेएस, मोहाली 2008
113 - मुरली विजय बनाम डीसी, चेन्नई, 2012
108* - रुतुराज गायकवाड़ बनाम एलएसजी, चेन्नई 2024
सीएसके के खिलाफ लखनऊ के लिए क्विंटन डीकॉक और केएल राहुल ओपनिंग करने उतर आए हैं. सीएसके के लिए पहला ओवर दीपर चाहर फेंक रहे है. एलएसजी को जीत के लिए 20 ओवरों में 211 रन चाहिए.
सीएसके की पारी हुई समाप्त
लखनऊ के खिलाफ सीएसकी की पारी समाप्त हो गई है. टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर 210 रन बना लिए है. टीम के लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 60 गेंदों में 3 छक्के और 12 चौकों की मदद से नाबाद 108 रन बनाए हैं. इसके अलावा शिवम दुबे ने 27 गेंदों में 67 रनों की विस्फोटक पारी खेली है. जबकि एलएसजी की ओर से साधारण गेंदबाजी देखने को मिली है. एलएसजी को जीत के लिए 20 ओवरों में 211 रनों की जरूरत है.
सीएसके ने लखनऊ के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते 20वें ओवर के दौरान हुए 200 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है.
शिवम दुबे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक
सीएसके के विस्फोटक बैटर शिवम दुबे ने लखनऊ के खिलाफ सिर्फ 22 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया है. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 6 छक्के भी जड़े है.
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने बतौर कप्तान आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
गायकवाड़ ने जड़ा ताबड़तोड़ शतक
सीएसके कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने लखनऊ के खिलाफ ताबड़तोड़ शतक लगा दिया है. उन्होंने 56 गेंदों में नाबाद 103 रनों की पारी खेली है. इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 11 चौकों लगाए हैं. गायकवाड़ और दुबे के बीच चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी भी हो गई है. इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल करियर का दूसरा शतक भी पूरा कर लिया है.
सीएसके ने लखनऊ के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 16वें ओवर में 150 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. शिवम दुबे ने 16वें ओवर में यश ठाकुर के खिलाफ लगातार तीन छक्के यानी छक्कों की हैट्रिक लगा दिए है. दुबे 15 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 37 रनों पर खेल रहे है. इस दौरान वो 284 से अधिक स्ट्राइक-रेट से बल्लेबाजी कर रहे है. जबकि गायकवाड़ अपने शतक की ओर बढ़ रहे है और 86 पर बैटिंग कर रहे है. सीएसके का स्कोर 154/3 (16).
चेन्नई की पारी के शुरुआती 15 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. टीम को आखिरी पांच ओवर में तेज और ज्यादा से ज्यादा रन बनाने होंगे. कप्तान गायकवाड़ 85 और शिवम दुबे 19 रनों पर खेल रहे हैं. सीएसके का स्कोर 135/3 (15). हालांकि लखनऊ को अगर रन रोकने है, तो टीम को जल्द से जल्द विकेट लेने होंगे.
चेन्नई सुपर किंग्स को तीसरा झटका रवींद्र जडेजा के रूप में 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर लगा है. उन्हें मोहसिन खान ने 16 रन पर कैच आउट कर दिया है. उनकी जगह शिवम दुबे मैदान पक आए है.
चेन्नई ने लखनऊ के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 12वें ओवर के दौरान 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. गायकवाड़ 70 और जडेजा 16 रनों पर खेल रहे है. सीएसके का स्कोर 100/2 (11.3)
चेन्नई की पारी के शुरुआती 10 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. कप्तान गायकवाड़ 58 और जडेजा 14 रनों पर खेल रहे हैं. सीएसके का स्कोर 85/2 (10). वहीं लखनऊ विकेट की तलाश है और ये साझेदारी तोड़ने की जरूरत है.
ऋतुराज गायकवाड़ ने जड़ा अर्धशतक
सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने लखनऊ के खिलाफ अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने 28 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 50 रन बनाए है और अभी भी क्रीज पर जमे हुए हैं. इसके अलावा मैदान पर रवींद्र जडेजा उनका साथ दे रहे है. दोनों के बीच अब तक 22 गेंदों में 25 रनों की साझेदारी भी हुई है. सीएसका का स्कोर 74/2 (9).
लखनऊ के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने 7वें ओवर में 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. कप्तान गायकवाड़ एक शानदार लय में नजर आ रहे है और 38 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे है. इसके अलावा रवींद्र जडेजा क्रीज पर उनकी साथ दे रहे है. टीम का स्कोर 51/2 (6.2).
चेन्नई की पारी के शुरुआती 6 ओवरों का खेल समाप्त
सीएसके की पारी के शुरुआती 6 ओवर यानी पावरप्ले तक का खेल खत्म हो गया है. पावरप्ले तक टीम ने अपने 2 विकेट अजिंक्य रहाणे और डेरिल मिचेल के रूप में गंवाया है. रवींद्र जडेजा और ऋतुराज गायकवाड़ 37 रनों पर खेल रहे हैं. सीएसके का स्कोर 49/2 (6). एलएसजी के लिए यश ठाकुर ने छठा ओवर में सिर्फ 1 रन देकर एक विकेट लेकर निकाला है.
चेन्नई को दूसरा झटका छठे ओवर की दूसरी गेंद पर डेरिल मिचेल के रूप में लगा है. उन्हें यश ठाकुर ने 11 रनों परक पवेलियन भेज दिया है. दीपक हुडा ने डेरिल का काफी शानदार कैच लपका है. उनकी जगह रवींद्र जडेजा मैदान पर उतरे हैं.
चेन्नई की पारी के शुरुआती 3 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. इस दौरान टीम ने एक विकेट भी गंवा दिया है. टीम के लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 16 और डेरिल मिचेल 8 रनों पर खेल रहे हैं. सीएसके का स्कोर 25/1 (3).
मुकाबले की दूसरे ओवर मोहसिन खान फेंक रहे है. इस दौरान तीसरी गेंद पर डेरिल मिचेल का यश ठाकुर ने आसान सा कैच छोड़ दिया है.
चेन्नई सुपर किंग्स को पहला झटका पहले ओवर की आखिरी गेंद पर अजिंक्य रहाणे के रूप में लगा है. मेट हेनरी ने उन्हें कैच आउट कर दिया है. केएल राहुल ने विकेट के पीछे रहाणे का लाजवाब कैच पकड़ा है. उनकी जगह डेरिल मिचेल मैदान पर आए हैं.
सीएसके और एलएसजी मुकाबला शुरू हो गया है. चेन्नई के लिए अजिंक्य रहाणे और ऋतुराज गायकवाड़ ओपनिंग के लिए मैदान पर उतर आए हैं. लखनऊ के लिए पहला ओवर मेट हेनरी फेंक रहे हैं.
सब्स्टीट्यूट प्लेयर
चेन्नई- समीर रिजवी, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, रचिन रवींद्र और मिशेल सेंटनर.
लखनऊ- देवदत्त पडिक्कल, अर्शिन कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर सिंह चरक और मणिमारन सिद्धार्थ.
एमएस धोनी ने 16 साल पहले चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ही आईपीएल करियर का पहला शतक लगाया था. ऐसे में धोनी 250 छक्के पूरे करने से केवल 3 छक्के दूर है. अगर वो लखनऊ के खिलाफ 3 छक्के लगा देते हैं, तो वो अपने आईपीएल करियर में 250 छक्के भी पूरे हो जाएगा.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
सीएसके- अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान और मथीशा पथिराना.
एलएसजी- क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान और यश ठाकुर.
लखनऊ के खिलाफ चेन्नई ने अपने घर में खेलते हुए प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. ऋतुराज गायकवाड़ ने रचिन रवींद्र की जगह डेरिल मिचेल शामिल किया है. वहीं लखनऊ ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है.
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. दोनों टीमें 7.30 बजे मुकाबला खेलने मैदान पर उतरने वाली है.
आईपीएल 2024 में सीएसके और एलएसजी ने अपना पिछला मुकाबला एक-दूसरे के खिलाफ ही खेला था. तब चेन्नई ने लखनऊ का दौरा किया था और एलएसजी ने अपने घर में सीएसके को 8 विकेट से रौंद दिया था. ऐसे में अब लखनऊ ने चेन्नई का दौरा किया है और सीएसके अब अपनी हा का बदला लेना चाहेगी. ये मैच काफी रोमांचक हो सकता है.
सीएसके और एलएसजी के बीच 7.30 बजे मुकाबला खेला जाएगा. हालांकि 7 बजे दोनों टीमों के कप्तान 7 बजे टॉस के लिए मैदान पर आएंगे. आईपीएल 2024 में सीएसके ने 7 मैचों में 4 जीत हासिल की है. जबकि लखनऊ ने भी 7 मैचों में 4 मैच जीते है. लखनऊ 8 अंकों के साथ 5वें स्थान पर विराजमान है और चेन्नई 8 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है.