CSK vs RCB Highlights: चेपॉक में फिर हारी आरसीबी, सीएसके ने 6 विकेट से चटाई धूल

Written By कुणाल किशोर | Updated: Mar 23, 2024, 12:26 AM IST

सीएसके ने चेपॉक में आरसीबी को लगातार 8वीं बार हराया

IPL 2024 Highlights: आईपीएल 2024 के उद्घाटन मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हराकर चेपॉक में अपनी बादशाहत बरकरार रखी.

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने चेपॉक में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को एक बार फिर मात दे दी है. आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 174 रन का लक्ष्य रखा था. जिसे सीएसके ने 8 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. शिवम दुबे (28 गेंद में 34) और रवींद्र जडेजा (17 गेंद में 25) ने पांचवें विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया.

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने चेपॉक में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को एक बार फिर मात दे दी है. आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 174 रन का लक्ष्य रखा था. जिसे सीएसके ने 8 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. शिवम दुबे (28 गेंद में 34) और रवींद्र जडेजा (17 गेंद में 25) ने पांचवें विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया.

Live Blog

23:55 PM

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने घरेलू मैदान चेपॉक में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अपनी बादशाहत कायम रखी है. आईपीएल 2024 के उद्घाटन मुकाबले में सीएसके ने आरसीबी को 6 विकेट से धूल चटा दी है. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में सीएसके के हाथों आरसीबी की यह लगातार आठवीं हार है. पीली जर्सी वाली टीम के खिलाफ उन्हें यहां आखिरी जीत 16 साल पहले 2008 में मिली थी.

23:36 PM

आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला रोमांचक हो गया है. सीएसके को जीत के लिए आखिरी 4 ओवर में 34 रन बनाने हैं. रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे क्रीज पर हैं. आरसीबी की टीम विकेट की तलाश में है.

23:16 PM

बिग हिटर डैरिल मिचेल भी आउट हो गए हैं. शॉर्ट बॉल रणनीति आरसीबी के लिए काम कर रही है. ग्रीन की पटकी हुई गेंद को पुल करने के प्रयास में मिचेल वाइड लॉन्ग ऑन पर लपके गए. 110 के स्कोर पर सीएसके को चौथा झटका लगा है. रवींद्र जडेजा अब बैटिंग करने आए हैं. सीएसके को जीत के लिए 45 गेंद में 64 रन बनाने हैं.

23:04 PM

अजिंक्य रहाणे के रूप में CSK को तीसरा झटका लग गया है. उन्हें कैमरन ग्रीन ने चलता किया. ग्लेन मैक्सवेल ने डीप स्क्वेयरलेग पर बेहतरीन कैच लपका. आरसीबी को इस विकेट की सख्त जरूरत थी, क्योंकि सीएसके ने लक्ष्य की ओर मजबूती से कदम बढ़ाए हैं. क्रीज पर अब इम्पैक्ट सब के रूप में शिवम दुबे आए हैं.

22:50 PM

आरसीबी को बड़ी मछली हाथ लग गई है. तूफानी बल्लेबाजी कर रहे रचिन रवींद्र डीप बैकवर्ड स्क्वेयरलेग पर लपक लिए गए हैं. पिछली ही गेंद पर उन्होंने छक्का लगाया था, लेकिन इस बार गेंद को अच्छी तरह से कनेक्ट नहीं कर पाए. कर्ण शर्मा ने आरसीबी को दूसरी सफलता दिलाई. रचिन ने अपने आईपीएल डेब्यू पर 15 गेंदों पर 37 रन कूटे. इसमें तीन चौके और इतने छक्के शामिल रहे. सीएसके का स्कोर 7 ओवर की समाप्ति पर 72/2 है.

22:35 PM

चेन्नई सुपर किंग्स को रन चेज में पहला झटका लग गया है. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 15 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हो गए हैं. यश दयाल ने उन्हें स्लिप में लपकवाया. रचिन रवींद्र 9 गेंद में 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ देने अजिंक्य रहाणे आए हैं. 4 ओवर की समाप्ति पर सीएसके का स्कोर 38/1 है.

22:18 PM

174 रन के टारगेट का पीछा करने चेन्नई की टीम उतर चुकी है. उम्मीद के मुताबिक, ऋतुराज गायकवाड़ के साथ रचिन रवींद्र पारी की शुरुआत करने आए हैं. ऋतुराज ने मोहम्मद सिराज की पहली ही गेंद पर चौका जड़कर अपना और टीम का खाता खोला है.

21:47 PM

दिनेश कार्तिक और अनुज रावत के बीच छठे विकेट के लिए हुई 95 रनों की साझेदारी की बदौलत आरसीबी ने सीएसके के सामने 174 रनों लक्ष्य रखा है. अनुज रावत ने 25 गेंदों में ताबड़तोड़ 48 रन बनाए. वह पारी की आखिरी गेंद पर रन आउट हुए. कार्तिक ने 26 गेंद में 38 रन बनाकर नाबाद लौटे. सीएसके के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने धारदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट झटके. 

21:23 PM

दिनेश कार्तिक और अनुज रावत ने आरसीबी की बिखरती पारी को संभाल लिया है. एक समय आरसीबी ने 78 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे. यहां से कार्तिक और रावत ने छठे विकेट के लिए अब तक 45 रन की साझेदारी कर टीम का स्कोर 120 के पार पहुंचा दिया है. देखना अहम है कि बाकी बचे तीन ओवर में दोनों अपनी टीम को किस स्कोर तक पहुंचा पाते हैं.

20:41 PM

12 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय बने कोहली

विराट कोहली ने आईपीएल 2024 के पहले ही मैच में इतिहास रच दिया है. उन्होंने 8वें ओवर में महीश थीक्षणा की गेंद पर 2 रन लेते ही टी20 क्रिकेट में अपने 12000 रन पूरे कर लिए. ऐसा करने वाले कोहली पहले भारतीय बन गए हैं.

20:34 PM

पावरप्ले के अंदर आरसीबी ने तीसरा विकेट गंवा दिया है. दीपक चाहर ने विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को धोनी के हाथों विकेट के पीछे लपकवाया. मैक्सवेल गोल्डन डक पर आउट हुए. 5.3 ओवर में आरसीबी का स्कोर 42/3 है. कोहली 6 गेंद में 4 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. उनका साथ देने कैमरन ग्रीन आए हैं.

20:24 PM

आरसीबी को एक ओवर में दो झटके लग गए हैं. कप्तान फाफ डुप्लेसी के आउट होने के बाद रजत पाटीदार भी उनके पीछे-पीछे पवेलियन लौट गए हैं. मुस्तफिजुर रहमान ने चेन्नई को दोनों विकेट दिलाए.

20:01 PM

RCB: फाफ डुप्लेसी, विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, कर्ण शर्मा, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर और मोहम्मद सिराज.

इम्पैक्ट प्लेयर: यश दयाल, आकाश दीप, सुयश प्रभुदेसाई, स्वप्निल सिंह और विजयकुमार वैशाक.

CSK: ऋतुराज गायकवाड़, रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डैरिल मिचेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी, दीपक चाहर, महीश थीक्षणा, तुषार देशपांडे और मुस्तफिजुर रहमान.

इम्पैक्ट प्लेयर: शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, शेख राशीद और मोईन अली.

19:43 PM

आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है.