DC vs LSG Highlights: जीत के बाद भी दिल्ली आईपीएल 2024 से बाहर, लखनऊ को 19 रनों से दी मात
आईपीएल 2024, डीसी बनाम एलएसजी लाइव स्कोर (DC vs LSG Live Score)
DC vs LSG Highlights: आईपीएल 2024 का 64वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में दिल्ली ने लखनऊ को 19 रनों से हरा दिया है, लेकिन जीत के बाद भी टीम आईपीएल से बाहर हो गई है.
आईपीएल 2024 का 64वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में दिल्ली ने पहले खेलते हुए 209 रनों का लक्ष्य लखनऊ को दिया था. इसके जवाब में एलएसजी 189 रन बना सकी और 19 रनों से मुकाबला गंवा दिया है. हालांकि दिल्ली जीत के बाद भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. वहीं लखनऊ की उम्मीदों पर भी पानी फिर गया है. वहीं दिल्ली की जीत के बाद राजस्थान को फायदा हुआ और वो प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन गई है.
Live Blog
दिल्ली ने जीता मुकाबला
दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 19 रनों से हरा दिया है. दिल्ली की टीम जीत के बाद भी आईपीएल 2024 से बाहर हो गई है. हालांकि दिल्ली की जीत से राजस्थान रॉयल्स को काफी फायदा हुआ है और प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन गई है. दिल्ली ने पहले खेलते हुए 209 रनों का लक्ष्य लखनऊ को दिया था. लेकिन इसके जवाब में लखनऊ 189 रन ही बना सकी है. टीम के लिए निकोलस पूरन और अरशद खान ने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली. लेकिन उनकी ये पारी टीम के काम नहीं आ सकी.
लखनऊ को जीत के लिए आखिरी 6 गेंदों में 23 रनों की जरूरत है. अरशद खान 30 गेंदों में 55 रनों पर खेल रहे हैं.
अरशद खान ने जड़ा अर्धशतक
लखनऊ के स्टार अरशद खान ने दिल्ली के खिलाफ सिर्फ 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने इस दौरान 3 चौके और 5 छक्के लगाए हैं. टीम को जीत के लिए 12 गेंदों में 29 रनों की दरकार है. एलएसजी का स्कोर 180/8 (18).
लखनऊ को 8वां झटका युद्धवीर सिंह के रूप में 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर लगा है. उन्हें खलील अहमद ने कैच आउट करवा दिया है. उन्होंने 7 गेंदों में 14 रनों की पारी खेली है. टीम को जीत के लिए 18 गेंदों में 42 रनों की दरकार है. टीम का स्कोर 167/8 (17).
लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 24 गेंदों में 60 रन चाहिए. टीम के लिए अरशद खान 16 गेंदों में 24 और युद्धवीर सिंह 6 गेंदों में 14 रनों पर खेल रहे हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स को 7वां झटका क्रुणाल पांड्या के रूप में 15वें ओवर की चौथी गेंद पर लगा है. उन्हें कुलदीप यादव ने स्टंपिंग करवा दी है. क्रुणाल 18 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उनकी जगह युद्धवीर सिंह मैदान पर आए हैं. टीम का स्कोर 135/7 (15). एलएसजी को जीत के लिए 30 गेंदों में 74 रनों की दरकार है.
लखनऊ सुपर जायंट्स का छठा विकेट निकोल पूरन के रूप में 12वें ओवर की पहली गेंद पर गिरा है. पूरन 27 गेंदों में 61 रन बनाकर मुकेश कुमार का शिकार बन गए हैं. उनकी जगह अरशद खान मैदान पर आए हैं. टीम का स्कोर 105/6 (12). टीम को जीत के लिए 48 गेंदों में 104 रनों की दरकार है.
लखनऊभ सुपर जायंट्स की पारी के 11 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. निकोलस पूरन 61 और क्रुणाल पांड्या 9 रनों पर खेल रहे हैं. टीम ने 100 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है. हालांकि टीम को जीत के लिए 54 गेंदों में 108 रन चाहिए. एलएसजी का स्कोर 101/5 (11).
पूरन ने जड़ा अर्धशतक
निकोलस पूरन ने 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 20 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 52 बनाए है. टीम को जीत के लिए 66 गेंदों में 124 रन चाहिए. टीम का स्कोर 85/5 (9).
लखनऊ का 5वां विकेट 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर आयुष बदोनी के रूप में गिरा है. उन्हें ट्रिस्टन स्टब्स ने उन्हें 6 रनों पर आउट कर दिया है. उनकी जगह क्रुणाल पांड्या मैदान पर आए हैं. टीम का स्कोर 73/5 (8). टीम को जीत के लिए 72 गेंदों में 136 रनों की जरूरत है.
लखनऊ के 6 ओवर हुए खत्म
लखनऊ की पारी के शुरुआती 6 ओवर यानी पावरप्ले तक का खेल खत्म हो गया है. टीम ने इस दौरान अपने 4 विकेट गंवा दिए हैं. लेकिन निकोलस पूरन ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे है. उन्होंने 11 गेंदों में 3 छक्के और इतने ही चौकों की मदद से 33 रन बनाए है. टीम ने 50 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है. एलएसजी का स्कोर 59/4 (6). टीम को जीत के लिए 84 गेंदों में 150 रनों की जरूरत है.
लखनऊ सुपर जायंट्स को चौथा झटका 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर दीपक हूडा के रूप में लगा है. इशांत शर्मा ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया है और वो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए हैं. उनकी जगह आयुष बदोनी मैदान पर आए हैं. टीम का स्कोर 44/4 (4.1).
लखनऊ सुपर जायंट्स की हालत काफी खराब हो गई है. टीम ने सिर्फ 24 रनों पर अपने 3 विकेट गंवा दिए है. केएल राहुल (5), क्विंटन डीकॉक (12) और मार्कस स्टोइनिस (7) आउट हो चुके हैं. वहीं स्टोइनिस को अक्षर पटेल ने अपना शिकार बनाया है और उन्हें स्टंपिंग करवा दी है. उनकी जगह निकोलस पूरन मैदान पर आए हैं. डीसी का स्कोर 24/3 (3.1).
लखनऊ को दूसरा झटका क्विंटन डीकॉक के रूप में तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर लगा है. उन्हें इशांत शर्मा ने अपना शिकार बनाया है और वो 12 रन पर आउट हो गए हैं. उनकी जगह दीपक हूडा मैदान पर आए हैं. एलएसजी का स्कोर 24/2 (3).
लखनऊ को पहला झटका पारी के पहलो ओवर की पांचवीं गेंद पर कप्तान केएल राहुल के रूप में लगा है. उन्हें इशांत शर्मा ने कैच आउट करवा दिया है. उनकी जगह मार्कस स्टोइनिस मैदान पर उतर चुके हैं.
दिल्ली ने लखनऊ को दिया 209 रनों का लक्ष्य
दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए हैं. टीम के लिए ट्रिस्टन स्टब्स ने 25 गेंदों में 57 रनों की नाबाद पारी खेली है. इसके अलावा अभिषेक पोरेल ने 33 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली. वहीं लखनऊ की ओर से नवीन उल हक ने 2 विकेट अपने नाम किए. हालांकि अब लखनऊ को जीत के लिए 120 गेंदों में 209 रनों की जरूरत है. ऐसे में टीम को राहुल और डीकॉक की ताबड़तोड़ शुरुआत करनी होगी.
ट्रिस्टन स्टब्स ने जड़ा अर्धशतक
दिल्ली कैपिटल्स के विस्फोटक बैटर ट्रिस्टन स्टब्स ने 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने अपनी इस पार में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 51 रन बनाए हैं. वहीं अक्षर पटेल 7 रनों पर उनका साथ दे रहे हैं. डीसी का स्कोर 196/4 (19).
दिल्ली की पारी के शुरुआती 18 ओवरों का खेल खत्म हो गया है और टीम को सिर्फ 2 ओवर और खेलना है. टीम के लिए स्टब्स 31 और अक्षर 7 रनों पर खेल रहे हैं. वहीं लखनऊ ने मोहसिन खान की जगह आयुष बदोनी को बतौर इम्पैक्ट प्लेयर बुला लिया है. डीसी का स्कोर 175/4 (18).
दिल्ली कैपिटल्स को चौथा झटका कप्तान ऋषभ पंत के रूप में 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर लगा है. पंत 23 गेंदों में 33 रनों पर आउट हो गए हैं. उन्हें नवीन उल हक ने अपना शिकार बनाया है. उनकी जगह अक्षर पटेल मैदान पर आए हैं. टीम का स्कोर 158/4 (16.2).
दिल्ली कैपिटल्स की पारी के शुरुआती 15 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. टीम ने इस दौरान अपने 3 विकेट गंवाए है. वहीं कप्तान ऋषभ पंत 26 और स्टब्स 7 रनों पर खेल रहे हैं टीम का स्कोर 136/3 (15).
दिल्ली कैपटिल्स का तीसरा विकेट अभिषेक पोरेल के रूप में 12वें ओवर की पहली गेंद पर लगा है. उन्हें नवीन उल हक ने अपना शिकार बनाया है. पोरेल ने 33 गेंदों में 58 रन बनाए हैं. उनकी जगह ट्रिस्टन स्टब्स मैदान पर आए हैं. टीम का स्कोर 111/3 (11.1).
दिल्ली कैपिटल्स को दूसरा झटका 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर शाई होप के रूप में लगा है. रवि बिश्नोई ने उन्हें चलता किया है. हालांकि केएल राहुल ने उनका बेहद शानदार कैच पकड़ा है. होप 38 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. उनकी जगह कप्तान ऋषभ पंत मैदान पर आए हैं. टीम का स्कोर 94/2 (8.3).
अभिषेक पोरेल ने जड़ा अर्धशतक
अभिषेक पोरेल ने लखनऊ के खिलाफ सिर्फ 21 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने अपनी इस पारी में 5 चौके और 4 छक्के लगाए हैं. इसके साथ ही वो 51 रनों पर खेल रहे है. टीम का स्कोर 84/1 (7.2).
दिल्ली के शुरुआती 6 ओवर खत्म
दिल्ली कैपिटल्स के शुरुआती 6 ओवर यानी पावरप्ले तक का खेल खत्म हो गया है. टीम ने इस दौरान एक विकेट गंवाया है, लेकिन उसके बाद भी काफी ताबड़तोड़ बैटिंग की है. अभिषेक पोरेल 16 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 43 रन बनाए और वहीं शाई पोह ने 18 गेंदों में 25 रनों पर खेल रहे हैं. टीम ने पावरप्ले से पहले ही 50 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है. डीसी का स्कोर 73/1 (6).
दिल्ली की पारी के शुरुआती 3 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. इस दौरान टीम को जेक फ्रेजर के रूप में एक झटका लगा है. लेकिन उसके बाद भी अभिषेक पोरेल ने काफी ताबड़तोड़ बैटिंग की है और 9 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 26 रन बनाए हैं. डीसी का स्कोर 35/1 (3).
दिल्ली कैपिटल्स को जेक फ्रेजर मैक्गर्क के रूप में पारी के पहले ओवर की दूसरे गेंद पर ही लग गया है. अरशद खान ने उन्हें बिना खाता खोले ही पवेलियन भेज दिया है. उनकी जगह शाई होप मैदान पर आए हैं.
दिल्ली कैपिटल्स के लिए जेक फ्रेजर मैक्गर्क और अभिषेक पोरेल ओपनिंग करने के लिए मैदान पर आ गए हैं. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से अरशद खान पहला ओवर फेंक रहे हैं.
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत टॉस होने के बाद हंसते हुए दिखे, क्योंकि जब उन्होंने सिक्का उछाला, तो सिक्का गोल-गोल घूमता रहा. आप वीडियो में साफ देख सकते हैं कि सिक्का कैसे गोल-गोल घूम रहा है.
सब्स्टीट्यूट प्लेयर
डीसी- ईशांत शर्मा, कुमार कुशाग्र, प्रवीण दुबे, स्वास्तिक चिकारा और ललित यादव
एलएसजी- मणिमारन सिद्धार्थ, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, प्रेरक मांकड़ और कृष्णप्पा गौतम.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव किए है. उन्होंने युद्धवीर और अरशद खान को मौका दिया है. वहीं दिल्ली ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया और डेविड वॉर्नर को टीम से बाहर किया है. उनकी जगह गुलबदीन नैब को मौका दिया है.
दोनों टीमें की प्लेइंग इलेवन
लखनऊ- केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह चरक, अरशद खान, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक और मोहसिन खान
दिल्ली- अभिषेक पोरेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, गुलबदीन नैब, रसिख सलाम, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव और खलील अहमद.