DC vs MI Highlights: जेक फ्रेजर के तूफान में उड़ी मुंबई इंडियंस, दिल्ली ने 10 रनों से दर्ज की जीत

Written By मोहम्मद साबिर | Updated: Apr 27, 2024, 08:29 PM IST

आईपीएल 2024, डीसी बनाम एमआई लाइव स्कोर (DC vs MI Live Score)

DC vs MI Highlights: दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2024 का 43वां मुकाबला आज यानी 27 अप्रैल शनिवार को दोपहर 3.30 बजे से खेला गया था. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को अपने घर पर 10 रनों से मात दे दी है.

आईपीएल 2024 का 43वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज यानी 27 अप्रैल शनिवार को दोपहर 3.30 बजे से खेला गया था. दिल्ली ने पहले खेलते हुए 257 रन बनाए थे. इसके जवाब में मुंबई की टीम 247 रन ही बना सकी और मुकाबले को 10 रनोंसे गंवा दिया है. दिल्ली ने आईपीएल में पहली बार 250 से अधिक का स्कोर किया था और मुकाबले में जीत दर्ज की है. इसके साथ ही डीसी अंक तालिका में 10 अंकों से साथ 5वें स्थान पर पहुंच गई है. 

आईपीएल 2024 का 43वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज यानी 27 अप्रैल शनिवार को दोपहर 3.30 बजे से खेला गया था. दिल्ली ने पहले खेलते हुए 257 रन बनाए थे. इसके जवाब में मुंबई की टीम 247 रन ही बना सकी और मुकाबले को 10 रनोंसे गंवा दिया है. दिल्ली ने आईपीएल में पहली बार 250 से अधिक का स्कोर किया था और मुकाबले में जीत दर्ज की है. इसके साथ ही डीसी अंक तालिका में 10 अंकों से साथ 5वें स्थान पर पहुंच गई है. 

Live Blog

19:33 PM

दिल्ली कैपिटल्स ने जीता मुकाबला

दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 10 रनों से हरा दिया है. एमआई के लिए तिलक वर्मा ने 63 रनों की काफी ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. हालांकि डीसी ने ऐतिहासिक मुकाबले में मुंबई को मात दी है. उन्होंने आईपीएल में पहली बार 250 से अधिक का स्कोर बनाया और साथ ही मैच को जीत भी लिया है.
 

19:33 PM

मुंबई इंडियंस को जीत के लिए आखिरी 6 गेंदों में 25 रनों की जरूरत है. 

19:27 PM

मुंबई का सातवां विकेट मोहम्मद नबी के रूप में 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर गिरा है. उन्हें रसिख ने 7 रनों पर आउट कर दिया है. उनकी जगह पीयूष चावला मैदान पर आए है.

19:24 PM

मुंबई इंडियंस को जीत के लिए आखिरी 12 गेंदों में 41 रनों की दरकार है. टीम के लिए तिलक वर्मा 30 गेंदों में 59 रनों पर खेल रहे है और टीम की आखिरी उम्मीद भी है. टीम का स्कोर 217/6 (18).

19:19 PM

मुंबई को छठा झटका टिम डेविड के रूप में 18वें ओवर की चौथी गेंद पर लगा है. टिम डेविड 17 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हो गए है. उनकी जगह मोहम्मद नबी मैदान पर आए है. 

19:07 PM

मुंबई इंडियंस को जीत के लिए आखिरी 18 गेंदों में 64 रन चाहिए. टीम के लिए तिलक 53 और डेविड 21 रनों पर खेल रहे है.

19:03 PM

तिलक ने जड़ा अर्धशतक

तिलक वर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सिर्फ 25 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 4 चौके भी लगाए है. टीम को जीत के लिए 80 रनों की दरकार है. 

18:54 PM

मुंबई इंडियंस की पारी के शुरुआती 15 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. टीम के लिए तिलक वर्मा 24 गेंदों में 46 रनों पर खेल रहे है. इसके अलावा टिम डेविड उनका साथ दे रहे है. टीम को जीत के लिए आखिरी 30 गेंदों में 85 रनों की दरकार है. एमआई का स्कोर 173/5 (15).

18:50 PM

दिल्ली कैपिटल्स के रसिख सलाम ने 13वें ओवर में कप्तान हार्दिक पांड्या और नेहाल वढेरा को पवेलियन भेज दिया है. उन्होंने अपने इस ओवर में मुंबई के दो बड़े विकेट चटका दिए है. वहीं दो विकेट के बाद टिम डेविड मैदान पर आ गए है. टीम को जीत के लिए 42 गेंदों में 117 रनों की दरकार है. एमआई का स्कोर 141/5 (13).

 

18:35 PM

मुंबई का चौथा विकेट कप्तान हार्दिक पांड्या के रूप में गिरा है. उन्हें रसिख सलाम ने 46 रनों पर आउट कर दिया है. उनकी जगह नेहाल वढेरा मैदान पर आए हैं. इसके साथ ही टीम को 45 गेंदों में 127 रनों की दरकार है. 

18:17 PM

मुंबई की पारी के शुरुआती पारी के 10 ओवरों का खेल पूरा हो गया है. टीम के लिए तिलक वर्मा 20 और हार्दिक पांड्या 31 रनों पर खेल रहे है. इसके साथ ही टीम ने 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. एमआई को जीत के लिए 60 गेंदों में 143 रनों की जरूरत है. टीम का स्कोर 115/3 (10).
 

18:07 PM

मुंबई के शुरुआती 6 ओवर खत्म

मुंबई की पारी के शुरुआती 6 ओवर यानी पावरप्ले तक का खेल खत्म हो गया है. टीम के लिए तिलक वर्मा 2 रनों पर खेल रहे है. पावरप्ले की आखिरी गेंद यानी 6वें ओवर की आखिरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव को खलील अहमद ने 26 रनों पर आउट कर दिया है. मुंबई को अब 84 गेंदों में 193 रनों की दरकार है. एमआई का स्कोर 65/3 (6).

18:01 PM

मुंबई का दूसरा विकेट ईशान किशन के रूप में 5वें ओवर की पहली गेंद पर गिरा है. उन्हें मुकेश कुमार ने 20 रनों पर आउट कर दिया है. उनकी जगह तिलक वर्मा मैदान पर उतरे है. टीम का स्कोर 45/2 (4.1).

 

17:42 PM

मुंबई इंडियंस को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में चौथे ओवर की पहली गेंद पर लगा है. उन्हें खलील अहमद ने 8 रनों पर पवेलियन भेज दिया है. उनकी जगह बतौर इम्पैक्ट प्लेयर सूर्यकुमार यादव मैदान पर उतरे है. एमआई का स्कोर 35/1 (3.1).

 

17:23 PM

मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा और ईशान किशन ओपनिंग करने मैदान पर उतर चुके है. टीम को 20 ओवरों में 258 रन चाहिए. वहीं दिल्ली के लिए पहला ओवर लिजाद विलियम्स फेंक रहे है. 

17:11 PM

दिल्ली की पारी हुई खत्म

दिल्ली कैपिटल्स ने एमआई के खिलाफ पहले खेलते हुए 260 रन बनाए है. टीम के लिए जैक फ्रेजर ने 84 और ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 48 रनों की तूफानी पारी खेली है. मुंबई की ओर से काफी खराब गेंदबाजी देखने को मिली है. हालांकि अब टीम को 20 ओवरों में जीत के लिए 258 रनों की दरकार है. वहीं दिल्ली ने 257 रन बनाकर आईपीएल में इतिहास रच दिया है. 
 

17:09 PM

जसप्रीत बुमराह ने दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत को 29 रनों पर पवेलियन भेज दिया है. दिल्ली का ये विकेट 19वें ओवर की पहली गेंद पर आया है. हालांकि डीसी एक विशाल स्कोर के पास पहुंच गई है. उनकी जगह अक्षर पटेल मैदान पर आए हैं. टीम का स्कोर 235/4 (18.1).

16:59 PM

ट्रिस्टन स्टब्स ने 18वें ओवर में ल्यूक वुड के खिलाफ कुल 26 रन कूट दिए है. उन्होंने इस ओवर में 5 चौके और 6 छक्का जड़ा है. स्टब्स ने 20 गेंदों में 1 छक्का और 6 चौकों की मदद से 39 रन बनाए है. इसके अलावा पंत 18 गेंदों में 29 रन बनाए है. टीम का स्कोर 235/3 (18).
 

16:49 PM

दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई के खिलाफ 200 रनों का आंकड़ा 17वें ओवर में पार कर लिया है. टीम के लिए पंत 27 और स्टब्स 11 रनों पर खेल रहे है. टीम का स्कोर 205/3 (16.3).

 

16:42 PM

दिल्ली की पारी के शुरुआती 15 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. टीम के लिए ऋषभ पंत 20 और ट्रिस्टन स्टब्स 4 रनों पर खेल रहे है. टीम का स्कोर 190/3 (15).
 

16:26 PM

दिल्ली कैपिटल्स को तीसरा झटका शाई होप के रूप में 14वें ओवर चौथी गेंद पर लगा है. उन्हें वुड ने 41 रनों पवेलियन भेज दिया है. उनकी जगह मैदान पर ट्रिस्टन स्टब्स मैदान पर आए हैं. टीम क स्कोर 180/3 (13.4).

  

16:25 PM

दिल्ली को दूसरा झटका अभिषेक पोरेल के रूप में 10वें ओवर की चौथी गेंद पर लगा है. मोहम्मद नबी ने उन्हें 36 रनों पर पवेलियन भेज दिया है. उनकी जगह कप्तान ऋषभ पंत मैदान पर आए हैं. दिल्ली की पारी के शुरुआती 10 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. टीम के लिए फ्रेजर ने ताबड़तोड़ 27 गेंदों में 84 रन बनाए और पीयूष चावला का शिकार बन गए. हालांकि टीम के लिए होप और पोरेल बैटिंग कर रहे है. टीम एक बड़े स्कोर की ओर देख रही है. डीसी का स्कोर 128/2 (10).

16:07 PM

दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर जैक फ्रेजर मैक्गर्क के रूप में लगा है. फ्रेजर 27 गेंदों में 6 छक्के और 11 चौकों की मदद से 84 रन बनाकर आउट हो गए है. पीयूष ने डीसी को पहला झटका दिया है. उनकी जगह शाई होप मैदान पर आए है. हालांकि दिल्ली की जिस तरह की शुरुआत की जरूरत थी, उन्हें वो मिल गई है. टीम का स्कोर 116/1 (8).

16:04 PM

दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सिर्फ 40 गेंदों में 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. टीम के लिए फ्रेजर और पोरेल के बीच ओपनिंग शतकीय साझेदारी भी हो गई है. फ्रेजर 84 और पोरेल 26 रनों पर खेल रहे है. टीम का स्कोर 113/0 (7).

16:01 PM

दिल्ली की पारी के शुरुआती 6 ओवर समाप्त

दिल्ली कैपिटल्स की पारी के शुरुआती 6 ओवर यानी पावरप्ले तक का खेल खत्म हो गया है. टीम ने इस दौरान कुल 92 रन बनाए है. फ्रेजर ने सिर्फ 15 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और अभी भी आक्रमक बल्लेबाजी कर रहे है. इसके अलावा अभिषेक पोरेल 11 रनों पर खेल रहे है. डीसी का स्कोर 92/0 (6).

पहला ओवर- 19 रन
दूसरा ओवर- 18 रन
तीसरा ओवर- 18 रन
चौथा ओवर- 14 रन
पांचवां ओवर- 20 रन
छठा ओवर- 3 रन

 

15:58 PM

15:56 PM

दिल्ली के जैक फ्रेजर ने एमआई के कप्तान हार्दिक पांड्या के खिलाफ पारी के 5वें ओवर में कुल 20 रन लूट लिए है. उन्होंने इस ओवर में दो चौके और इतने ही छक्के लगाए हैं. डीसी का स्कोर 89/0 (5). फ्रेजर 24 गेंदों में नाबाद 78 रनों की तूफानी पारी खेल रहे है. 

15:54 PM

फ्रेजर ने जड़ा तूफानी अर्धशतक

मुंबई इंडियंस के खिलाफ जैक फ्रेजर मैक्गर्क ने सिर्फ 15 गेंदों में छक्का लगा अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 8 चौके भी लगाए है. टीम का स्कोर 69/0 (4).
 

15:34 PM

दिल्ली की पारी के शुरुआती 3 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. टीम के लिए फ्रेजर ने काफी विस्फोटक बल्लेबाजी की है. टीम ने 50 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है. फ्रेजर ने 14 गेंदों नें 2 छक्के और 8 चौकों की मदद से 46 रन बनाए है. इसके अलावा अभिषेक पोरेल ने 6 रनों पर खेल रहे है. टीम का स्कोर 55/0. (3)
 

15:32 PM

दिल्ली के जैक फ्रेजर ने ल्यूक वुड के खिलाफ पारी के पहले ही ओवर में शुरुआती 3 गेंदों में दो चौके और एक छक्का लगाकर ताबड़तोड़ शुरुआत की है. वहीं पहले ओवर में 3 चौके-1 छक्के और एक रन दौड़कर कुल 19 रन लूट लिए हैं. 

15:11 PM

दिल्ली कैपिटल्स के लिए जैक फ्रेजर और अभिषेक पोरेल ओपनिंग के लिए मैदान पर उतर आए हैं. मुंबई के लिए ल्यूक वुड पहला ओवर फेंक रहे थे. 

15:08 PM

सब्स्टीट्यूट प्लेयर

डीसी- रसिख दार सलाम, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, रिकी भुई और सुमित कुमार

एमआई- सूर्यकुमार यादव, नमन धीर, शम्स मुलानी, डेवाल्ड ब्रेविस और कुमार कार्तिकेय.

15:07 PM

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

मुंबई- रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, ल्यूक वुड, जसप्रीत बुमराह और नुवान तुषारा.

दिल्ली- जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कुमार कुशाग्र, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, लिजाद विलियम्स, मुकेश कुमार और खलील अहमद.
 

15:03 PM

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. उन्होंने गेराल्ड कोएत्जी की जगह ल्यूक वुड को शामिल किया है. वहीं दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने भी एक बदलाव किया है. उन्होंने पृथ्वी शॉ की जगह कुमार कुशाग्र को मौका दिया है. 

15:02 PM

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते का फैसला लिया है. दिल्ली कैपिटल्स पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी और एक बड़ा स्कोर खड़ा करने की कोशिश करने वाली है.