DC vs RR Highlights: दिल्ली ने दर्ज की रोमांचक जीत, राजस्थान को 20 रनों से दी करारी शिकस्त
भारतीय क्रिकेट टीम, डीसी बनाम आरआर लाइव स्कोर (DC vs RR Live Score Live Score)
DC vs RR Highlights: दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2024 का 56वां मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच को दिल्ली ने 21 रनों से अपने नाम कर लिया है.
आईपीएल 2024 का 56वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में दिल्ली ने पहले खेलते हुए 221 रन बनाए थे. इसके जवाब में राजस्थान 20 ओवरों में 201 रन ही बना सकी और 22 रनों से मुकाबला गंवा दिया है. दिल्ली के लिए इस जीत से प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की उम्मीदे अभी भी बाकी है. वहीं आरआर को आईपीएल 2024 की चौथी हार का सामना करना पड़ा है.
Live Blog
दिल्ली ने जीता मुकाबला
दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रनों से हरा दिया है. डीसी ने पहले खेलते हुए 221 रन बनाए थे और इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान 20 ओवरों में 201 रन ही बना सकी है. टीम के लिए संजू सैमसन ने 86 रनों की दमदार पारी खेली, लेकिन उनकी ये पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी. दिल्ली के लिए बैटिंग में फ्रेजर और पोरेल के अर्धशतक और फिर गेंदबाजी में कुलदीप यादव, खलील अहमद और मुकेश कुमार ने 2-2 विकेट चटकाए.
राजस्थान रॉयल्स को आखिरी 6 गेंदों में 29 रनों की जरूरत है.
राजस्थान रॉयल्स को आखिरी 12 गेंदों में 37 रनों की दरकार है. पॉवेल और बोल्ट बैटिंग कर रहे हैं.
राजस्थान का छठा विकेट 18वें ओवर की पहली गेंद पर फरेरा के रूप में लगा है. उन्हें कुलदीप यादव ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया है. उनकी जगह आर अश्विन मैदान पर आए हैं. आरआर को जीत के लिए 17 गेंदों में 41 रनों की दरकार है.
राजस्थान को पांचवां झटका शुभम दुबे के रूप में 17वें ओवर की चौथी गेंद पर लगा है. उन्हें खलील अहमद ने 25 रनों पर कैच आउट करवा दिया है. उनकी जगह फरेरा बैटिंग करने मैदान पर आए हैं. टीम को जीत के लिए 18 गेंदों में 41 रनों की जरूरत है. आरआर का स्कोर 181/5 (17).
राजस्थान का चौथा विकेट 16वें ओवर की चौथा गेंद पर गिरा है. उन्हें मुकेश कुमार ने 86 रनों पर कैच आउट करवा दिया है. संजू ने 46 गेंदों में 86 रनों की दमदार पारी खेली है. उनकी जगह रौवमैन पॉवल मैदान पर आए हैं. टीम को जीत के लिए आखिरी 24 गेंदों में 52 रनों की दरकार है. आरआर का स्कोर 170/4 (16).
राजस्थान की पारी के शुरुआती 14 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. टीम के लिए कप्तान संजू सैमसन 79 और शुभम दुबे 13 रनों पर खेल रहे हैं. टीम को जीत के लिए 36 गेंदों में 74 रनों की जरूरत है. आरआर का स्कोर 148/3 (14).
संजू ने जड़ा अर्धशतक
संजू सैमसन ने दिल्ली के खिलाफ 28 गेंदों में दमदार अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने अपनी इस पारी में 4 छक्के और 5 चौकों भी लगाए हैं. हालांकि अगर आरआर को जीत दर्ज करनी है, तो संजू को आखिरी तक बैटिंग करनी ही होगी.
राजस्थान को तीसरा झटका रियान पराग के रूप में 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर लगा है. उन्हें रासिख सलाम ने क्लीन बोल्ड आउट कर दिया है. उनकी जगह शुभम दुबे मैदान पर आए हैं. टीम का स्कोर 103/3 (11). आरआर को जीत के लिए 54 गेंदों में 119 रन चाहिए.
दिल्ली की पारी के शुरुआती 10 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. टीम के लिए संजू सैमसन 47 और रियान पराग 20 रनों पर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 93/2 (10). आरआर को जीत के लिए 60 गेंदों में 129 रनों की दरकार है.
राजस्थान के शुरुआती 6 ओवर खत्म
राजस्थान रॉयल्स की पारी के शुरुआती 6 ओवर यानी पावरप्ले तक का खेल खत्म हो गया है. टीम ने इस दौरान काफी ताबड़तोड़ शुरुआत की है. संजू सैमसन ने 16 गेंदों में 3 छक्के और 5 चौकों की मदद से 41 रनों पर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 67/2 (6).
राजस्थान को पहला झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में पहले ओवर की दूसरी गेंद पर लगा है. उन्हें खलील अहमद ने 4 रनों पर कैच आउट करवा दिया है. उनकी जगह संजू सैमसन मैदान पर आए हैं.
राजस्थान रॉयल्स के लिए यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ओपनिंग करने उतर आए हैं. वहीं दिल्ली की ओर से खलील अहमद पहला ओवर फेंक रहे हैं.
दिल्ली कैपिटल्स की पारी हुई खत्म
दिल्ली कैपिटल्स ने आरआर के खिलाफ 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए हैं. टीम के लिए जेक फ्रेजर मैक्गर्क और अभिषेक पोरेल ने अर्धशतकीय पारी खेली है. जेक 50 और पोरेल 65 रनों की पारी खेली. इसके अलावा स्टब्स ने 20 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली. वहीं आरआर की ओर से आर अश्विन ने 3 विकेट लेकर काफी शानदार गेंदबाजी की है.
दिल्ली कैपिटल्स का छठा विकेट 19वें ओवर की चौथी गेंद पर गुलबदीन नैब के रूप में लगा है. उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने कैच आउट करवा दिया है. उनकी जगह अभिषेक पोरेल की जगह बतौर इम्पैक्ट प्लेयर रासिख सलाम मैदान पर आए हैं. डीसी का स्कोर 199/6. (18.5)
दिल्ली का 5वां विकेट कप्तान ऋषभ पंत के रूप में 14वें ओवर की 5वीं गेंद पर लगा है. उन्हें युजवंद्र चहल ने कैच आउट करवा दिया है. उनकी जगह गुलबदीन नैब मैदान पर आए हैं.
दिल्ली कैपिटल्स को चौथा झटका 13वें ओवर की चौथी गेंद पर अभिषेक पोरेल के रूप में लगा है. उन्हें अश्विन ने कैच आउट करवा दिया है. पोरेल ने 36 गेंदों में 65 रनों की धुआंधार पारी खेली. उनकी जगह ट्रिस्टन स्टब्स मैदान पर आए हैं. टीम का स्कोर 146/4 (13).
दिल्ली की पारी के 12 ओवरों का खेल पूरा हो गया है. टीम ने अब तक काफी ताबड़तोड़ शुरुआत की है और साथ ही 3 विकेट भी गंवाए. इसके अलावा अभिषेक पोरेल 34 गेंदों में 64 और ऋषभ पंत 7 गेंदों में 11 रनों पर खेल रहे हैं. डीसी का स्कोर 142/3 (12).
पोरेल ने जड़ा अर्धशतक
अभिषेक पोरेल ने राजस्थान के खिलाफ अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने 28 गेंदों में 3 छक्के और 5 चौकों की मदद से 52 रन बनाए हैं.
दिल्ली कैपिटल्स की पारी के शुरुआती 10 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. इस दौरान टीम ने काफी तेज शुरुआत की है, लेकिन टीम को तीन विकेट भी गंवाने पड़े हैं. पंत 2 और पोरेल 46 रनों पर खेल रहे हैं. डीसी का स्कोर 115/3 (10).
दिल्ली को तीसरा झटका 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर अक्षर पटेल के रूप में लगा है. उन्हें अश्विन ने 15 रनों पर कैच आउट कर दिया है. उनकी जगह कप्तान ऋषभ पंत मैदान पर आए हैं. डीसी का स्कोर 110/3 (9.2).
दिल्ली के शुरुआती 6 ओवर खत्म
दिल्ली कैपिटल्स की पारी के शुरुआती 6 ओवर यानी पावरप्ले तक का खेल खत्म हो गया है. इस दौरान टीम ने काफी ताबड़तोड़ शुरुआत की थी, लेकिन साध ही दो विकेट भी गंवा दिए. अक्षर पटेल 5 और अभिषेक पोरेल 22 रनों पर खेल रहे हैं. डीसी का स्कोर 78/2 (6).
दिल्ली कैपिटल्स को दूसरा झटका छठे ओवर की पहली गेंद पर शाई होप के रूप में लगा है. दरअसल, होप अपनी खराब किस्मत के चलते आउट हो गए हैं. संदीप गेंदबाजी कर रहे थे और पोरेल बैटिंग. इस दौरान पोरेल ने शॉट खेली और गेंद संदीप के हाथ से लगकर गेंद स्टंप पर लग गई. हालांकि होप ने पहले भी स्ट्राइक छोड़ दिया था. इस तरह उन्हें रनआउट होना पड़ा है. उनकी जगह अक्षर पटेल मैदान पर आए हैं. डीसी का स्कोर 68/2 (5.1).
दिल्ली को पहला झटका जेक फ्रेजर के रूप में 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर लगा है. उन्हें अश्विन ने 50 रनों पर आउट कर दिया है. उन्होंने 20 गेंदों में 3 छक्के और 7 चौकों की मदद से 50 रन बनाए. उनकी जगह शाई होप मैदान पर आए हैं. डीसी का स्कोर 68/1 (5).
फ्रेजर ने जड़ा अर्धशतक
जेक फ्रेजर मैक्गर्क ने चौथे ओवर में शुरुआती तीन गेंदबाजों में चौको की हैट्रिक लगा दी. उसकी अगली तीन गेंदों में उन्होंने दो छक्के और एक चौका और लगाया. इस तरह कुल 28 रन लूट लिए है. वहीं उन्होंने 19 गेंदों में 50 रन जड़ दिए हैं. टीम का स्कोर 59/0 (4).
दिल्ली की पारी के शुरुआती 3 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. टीम ने अब तक काफी शानदार शुरुआत की है. जेक फ्रेजर मैक्गर्क 22 और अभिषेक पोरेल 9 रनों पर खेल रहे हैं. डीसी का स्कोर 31/0 (3).
दिल्ली कैपिटल्स के लिए जेक फ्रेजर मैक्गर्क और अभिषेक पोरेल ओपनिंग करने के लिए मैदान पर आ गए हैं. वहीं राजस्थान के लिए पहला ओवर ट्रेंट बोल्ट डाल रहे हैं.
सब्स्टीट्यूट प्लेयर
आरआर- जोस बटलर, कुलदीप सेन, टॉम कोहलर-कैडमोर, तनुश कोटियन और कुणाल सिंह राठौड़.
डीसी- रसिख दार सलाम, प्रवीण दुबे, ललित यादव, सुमित कुमार और कुमार कुशाग्र.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
राजस्थान- यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, डोनोवन फरेरा, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल.
दिल्ली- जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, गुलबदीन नैब, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा और खलील अहमद.
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं. उन्होंने ध्रुव जुरेल और शिमरोन हेटमायर की जगह शुभम दुबे और डोनोवन फरेरा को मौगा दिया है. वहीं दिल्ली के कप्तान संजू सैमसन ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं. उन्होंने इशांत शर्मा औक गुलाबदीन को मौका दिया है.