GT vs DC Highlights: दिल्ली के खिलाफ गुजरात की शर्मनाक हार, डीसी ने 11 ओवर पहले ही जीता मुकाबला

Written By मोहम्मद साबिर | Updated: Apr 17, 2024, 10:26 PM IST

आईपीएल 2024, जीटी बनाम डीसी लाइव स्कोर (GT vs DC Live Score)

GT vs DC Highlights: गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिट्स के बीच आईपीएल 2024 का 32वां मुकाबला आज यानी मगंलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. दिल्ली कैपिटल्स ने 11 ओवर और 6 विकेट रहते ही मुकाबला जीत लिया है.

आईपीएल 2024 का 32वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिट्स के बीच आज यानी मगंलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में गुजरात ने पहले खेलते हुए सिर्फ 89 रन बनाए थे और टीम ऑलआउट हो गए थी. इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 8.5 ओवरों में ही लक्ष्य को पूरा कर लिया और 6 विकेट से मुकाबलों में जीत दर्ज कर ली है. इसी के साथ दिल्ली को अंक तालिका में काफी फायदा हुआ है और टीम 9वें स्थान से 6वें स्थान पर पहुंच गई है. वहीं गुजरात को अपने घर में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है.  
 

आईपीएल 2024 का 32वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिट्स के बीच आज यानी मगंलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में गुजरात ने पहले खेलते हुए सिर्फ 89 रन बनाए थे और टीम ऑलआउट हो गए थी. इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 8.5 ओवरों में ही लक्ष्य को पूरा कर लिया और 6 विकेट से मुकाबलों में जीत दर्ज कर ली है. इसी के साथ दिल्ली को अंक तालिका में काफी फायदा हुआ है और टीम 9वें स्थान से 6वें स्थान पर पहुंच गई है. वहीं गुजरात को अपने घर में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है.  
 

Live Blog

22:12 PM

दिल्ली ने जीता मुकाबला

दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को उसके घर में घुसकर बुरी तरह रौंदा दिया है. दिल्ली ने 11.1 ओवर रहते हुए लक्ष्य को हासिल कर लिया है. इस जीत के साथ डीसी अंक तालिका में 9वें स्थान से डायरेक्ट 6वें स्थान पर आ गई है. गुजरात को अपने घर में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. डीसी ने 90 रनों का लक्ष्य 8.5 ओवरों में ही पूरा कर लिया है. 

22:07 PM

दिल्ली कैपिटल्स की पारी के 8 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. टीम को जीत के लिए अब 72 गेंदों में 6 रनों की दरकार है. टीम के लिए पंत और सुमित नाबाद खेल रहे हैं. दिल्ली का स्कोर 84/4 (8).

 

21:58 PM

दिल्ली को चौथा झटका 6वें ओवरी की चौथी गेंद पर शाई होप के रूप में लगा है. हालांकि उसके बाद दिल्ली की पारी के शुरुआती 6 ओवर यानी पावरप्ले तक का खेल भी खत्म हो गया है. डीसी को जीत के लिए सिर्फ 23 रनों दरकार है. 

21:52 PM

दिल्ली कैपिटल्स को तीसरा विकेट 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर अभिषेक पोरेल के रूप में लगा है. वारियर ने उन्हें 15 रनों पर आउट कर दिया है. उनकी जगह कप्तान ऋषभ पंत मैदान पर आए हैं. टीम का स्कोर 65/3 (5). दिल्ली को जीत के लिए 90 गेंदों में सिर्फ 25 रनों की दरकार है. 

  

21:40 PM

दिल्ली कैपिटल्स ने 90 रनों का पीछा करते हुए 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. टीम के लिए शाई होप और पोरेल खेल रहे हैं. डीसी को जीत के लिए सिर्फ 32 रनों की दरकार है. 

21:36 PM

दिल्ली कैपिटल्स को दूसरा झटका तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर पृथ्वी शॉ के रूप में लगा है. उन्हें वारियर ने 5 रनों पर आउट कर दिया है. 

21:23 PM

दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका जेक फ्रेजर के रूप में दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर लगा है. स्पेंसर ने उन्हें 20 रनों पर आउट कर दिया है. उनकी जगह अभिषेक पोरेल मैदान पर आए हैं. टीम का स्कोर 25/1 (2).

 

21:09 PM

दिल्ली कैपिटल्स के लिए पृथ्वी शॉ और जेक फ्रेजर-मैकगर्क ओपनिंग के लिए मैदान पर उतर आए हैं. डीसी को जीत के लिए सिर्फ 120 गेंदों में 90 रनों की दरकार है. टारगेट का देखकर लग रहा है कि दिल्ली आसानी से जीत जाएगी, लेकिन अब देखना ये है कि गुजरात टक्कर देती है या नहीं.

21:08 PM

गुजरात की पारी हुई खत्म

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस की हालत बद से बदतर हुई है. टीम 17.3 ओवरों में सिर्फ 89 रनों पर ही आलआउट हो गए है. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन राशिद खान (31) ने बनाए हैं. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की ओर से बेहद शानदार गेंदबाजी देखने को मिली है. डीसी को जीत के लिए 20 ओवरों में सिर्फ 90 रनों की दरकार है.  

20:59 PM

गुजरात की आखिरी उम्मीद राशिद खान भी 18वें ओवर की पहली गेंद पर टूट गई है. दरअसल, मुकेश कुमार ने राशिद खान को 31 रनों पर आउट कर दिया है. 

20:57 PM

दिल्ली कैपिटल्स ने अपना इम्पैक्ट प्लेयर भी बुला लिया है. टीम ने खलील अहमद की जगह अभिषेक पोरेल को बुलाया गया है. 

20:51 PM

गुजरात की पारी के शुरुआती 15 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. टीम को 8वां झटका 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर मोहित शर्मा के रूप झटका लगा है. टीम ने अब सिर्फ 78 रनों पर अपने 8 विकेट गंवा दिए. फिर भी राशिद खान सम्मानजनक स्कोर बनाने के लिए क्रीज पर जूझ रहे है. टीम का स्कोर 78/8 (15).

20:42 PM

आईपीएल 2024 में 5वें विकेट के बाद टीम का सबसे कम स्कोर

47 - जीटी बनाम डीसी, अहमदाबाद*
70 - पीबीकेएस बनाम आरआर, मुल्लांपुर
76 - एमआई बनाम आरआर, वानखेड़े
77 - एलएसजी बनाम डीसी, लखनऊ
78 - आरसीबी बनाम सीएसके, चेन्नई

20:34 PM

गुजरात टाइटंस की हालत से बद से बदतर हो गई है. टीम ने 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर राहुल तेवतिया के रूप में 7वां विकेट गिर गया है. उनकी जगह मोहित शर्मा मैदान पर आए हैं. टीम का स्कोर  66/7 (11.2).

20:32 PM

गुजरात की पारी के शुरुआती 10 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. इस दौरान टीम ने अपने 6 विकेट गंवा दिए. हालांकि राशिद खान ने मैदान पर आते ही दो चौके लगा दिए. तेवतिया 8 और राशिद 12 रनों पर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 61/6 (10).

20:32 PM

आईपीएल 2024 में सबसे कम पावरप्ले टोटल

27/3 - पीबीकेएस बनाम एसआरएच, मुल्लांपुर
30/4 - जीटी बनाम डीसी, अहमदाबाद*
31/2 - आरआर बनाम डीसी, जयपुर
32/2 - सीएसके बनाम डीसी, विजाग
38/1 - पीबीकेएस बनाम आरआर, मुल्लांपुर

20:30 PM

आईपीएल 2024 में पावरप्ले के अंदर चार विकेट गंवाने वाली टीमें

एमआई बनाम आरआर, वानखेड़े
डीसी बनाम केकेआर, विजाग
जीटी बनाम डीसी, अहमदाबाद*
सब्स्टीट्यूट प्लेयर

20:25 PM

गुजरात टाइटंस ने एक ओवर में दो विकेट फिर गंवा दिए है. टीम ने बतौर इम्पैक्ट प्लेयर शाहरुख खान को बुलाया था. लेकिन वो भी पहली गेंद पर आउट हो गए. स्टब्स ने एक ओवर में दो विकट लिए है. उनकी जगह राशिद खान मैदान पर आए हैं. हालांकि टीम ने उसके बाद 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. टीम का स्कोर 54/6 (9).

20:24 PM

गुजरात टाइटंस को 9वें ओवर में ही इम्पैक्ट प्लेयर बुलाना पड़ा है. टीम ने साई सुदर्शन की जगह शारुख खान को बुलाया है. 

20:06 PM

गुजरात टाइटंस ने 50 रनों के अंदर ही अपने 5 विकेट गंवा दिए. टीम को पांचवां झटका अभिनव मनोहर के रूप में 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर लगा है. जीटी की हालत काफी खराब लग रही है. ऐसे में टीम को जल्द वापसी की उम्मीद है. टीम का स्कोर 47/5 (8.3).

20:03 PM

गुजरात की पारी के 6 ओवर खत्म

गुजरात की पारी के शुरुआती 6 ओवर यानी पावरप्ले तक का खेल खत्म हो गया है. टीम ने इस दौरान 30 रनों पर अपने 4 विकेट गंवा दिए हैं. दिल्ली की ओर से छठा ओवर मेडन फेंका है. वहीं जीटी का स्कोर 30/4 (6).

 

19:58 PM

गुजरात टाइटंस का चौथा विकेट डेविड मिलर के रूप में 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर लगा है. इशांत ने उन्हें सिर्फ 2 रनों पर आउट कर दिया है. उनकी जगह राहुल तेवतिया मैदान पर आए हैं. हालांदि दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज गुजरात पर पूरी तरह हावी दिख रहे है. 

19:53 PM

दिल्ली के खिलाफ गुजरात की हालत काफी खराब नजर आ रही है. टीम ने मेहज 28 रनों पर अपने 3 विकेट गंवा दिए है. चौथे ओवर की 5वीं गेंद और छठी गेंद पर विकेट गिरा है. पहले साहा बोल्ड हुए और फिर साई सुदर्शन रनआउट के चलते पवेलियन लौट गए. उनकी जगह अभिनव मनोहर मैदान पर आए है. 

19:50 PM

गुजरात को दूसरा झटका 4वें ओवर की 5वीं गेद पर ऋद्धिमान साहा के रूप में लगा है. साहा 10 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें मुकेश कुमार ने बोल्ड आउट कर दिया है. उनकी जगह डेविड मिलर मैदान पर आए हैं. 

19:45 PM

गुजरात की पारी के शुरुआती 3 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. इस दौरान टीम ने अपना पहला विकेट कप्तान शुभमन गिल के रूप में लगा है. साहा 2 और साई 9 रनों पर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 23/1 (3).

19:35 PM

शुभमन गिल के रूप में जीटी को पहला झटका 2वें ओवर की चौथी गेंद पर लगा है. उन्हें इशांत शर्मा ने 8 रनों पर पवेलियन भेज दिया है. उनकी जगह साई सुदर्शन मैदान पर आए हैं. 

19:13 PM

गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ओपनिंग के लिए मैदान पर आ गए हैं. वहीं दिल्ली के लिए पहले ओवर खलील अहमद फेंक रहे हैं. 

19:11 PM

सब्स्टीट्यूट प्लेयर

डीसी- अभिषेक पोरेल, लिज़ाद विलियम्स, कुमार कुशाग्र, प्रवीण दुबे और ललित यादव.

जीटी- शरथ बीआर, मानव सुथार, शाहरुख खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर और दर्शन नालकंडे.

19:08 PM

शुभमन गिल ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए है. केन विलियमसन की जगह डेविड मिलर की वापसी हुई है. इसके अलावा साह भी आज खेलेंगे. वहीं टीम ने एक डेब्यू भी करवाया है. गिल ने उमेश यादव की जगह संदीप वारियर को टीम में शामिल किया है. दिल्ली की बात करें तो, डेविड वॉर्नर टीम का हिस्सा नहीं है. उनकी जगह शाई होप खेल रहे है और सुमित कुमार की वापसी हुई है.

19:06 PM

दोनों टीमों की प्लेइंग इेलवन

गुजरात- शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, स्पेंसर जॉनसन और संदीप वारियर.

दिल्ली- पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार और खलील अहमद.

19:04 PM

जीटी बनाम डीसी मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. दिल्ली और गुजरात दोनों ही अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव किए हैं.