GT vs RCB Highlights : विराट-जैक्स के तुफान में उड़ी गुजरात की टीम, आरसीबी ने 9 विकेट से दर्ज की एकतरफा जीत
आईपीएल 2024, जीटी बनाम आरसीबी (GT vs RCB)
GT vs RCB Live Updates: आईपीएल 2024 का 45वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच रविवार यानी 28 अप्रैल को दोपहर 3.30 बजे से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में आरसीबी ने 4 ओवर और 9 विकेट रहते जीत हासिल कर ली है.
आईपीएल 2024 का 45वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच रविवार यानी 28 अप्रैल को दोपहर 3.30 बजे से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. गुजरात ने पहले खेलते हुए आरसीबी 201 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में बेंगलुरु ने इस लक्ष्य को 16 ओवरों में ही हासल कर लिया और 9 विकेट से मुकाबला जीत लिया है. विराट कोहली और विल जैक्स के बीच 150 से अधिक रनों की अटूट साझेदारी भी हुई है. वहीं जैक्स ने नाबाद 100 रन और विराट ने नाबाद 70 रनों की पारी खेली है.
Live Blog
आरसीबी ने दर्ज की एकतरफा जीत
आरसीबी ने गुजरात के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज कर ली है. टीम ने 201 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 16 ओवरों में ही हासिल कर लिया है. टीम के लिए विल जैक्स ने 40 गेंदों में नाबाद 100 रनों की पारी खेली और साथ ही विराट कोहली ने 44 गेंदों में 70 रनों की नाबाद पारी खेली. हालांकि आरसीबी ने 4 ओवर और 9 विकेट रहते जीत हासिल कर ली है.
विराट कोहली और विल जैक्स के बीच सिर्फ 72 गेंदों में 150 रनों की अटूट साझेदारी भी हो गई है. हालांकि टीम को जीत के लिए सिर्फ 7 रनों की दरकार है.
विल जैक्स ने मोहित शर्मा के खिलाफ पारी के 15वें ओवर में 4 छक्के और एक चौके के साथ दो रन दौड़कर लेकर कुल 29 रन लूट लिए हैं. हालांकि इस ओवर में एक गेंद नो बॉल भी थी. विल जैक्स 36 गेंदों में 72 और विराट कोहली 43 गेंदों में 69 रनों पर खेल रहे हैं. टीम को जीत के लिए आखिर 50 गेंदों में 24 रनों की दरकार है. आरसीबी का स्कोर 177/1 (15).
विल जैक्स ने जड़ा अर्धशतक
विल जैक्स ने गुजरात के खिलाफ 31 गेंदों में अर्धशतकत जड़ दिया है. उन्होंने अपनी फिफ्टी के छक्का लगाकर पूरी की है. इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 4 छक्के निकले है.
विराट कोहली और विल जैक्स के बीच अटूट शतकीय साझेदारी हो गई है. वहीं दोनों ने मिलकर 61 गेंदों में 108 रन बना लिए हैं. कोहली 69 और जैक्स 44 रनों पर खेल रहे है. आरसीबी को जीत के लए 36 गेंदों में 53 रनों की दरकार है. बेंगलुरु का स्कोर 148/1 (14).
आरसीबी ने 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बेहद दमदार शुरुआत की है. विराट कोहली 41 गेंदों में 67 रनों पर खेल रहे है और साथ ही विल जैक्स 25 गेंदों में 37 रनों पर खेल रहे है. दोनों के बीच 55 गेंदों में 94 रनों की साझेदारी भी हो गई है. बेंगलुरु को जीत के लिए 42 गेंदों में 67 रन चाहिए. आरसीबी का स्कोर 134/1 (13).
आरसीबी ने 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 11वें ओवर में 100 रनों का आंड़ा पार कर लिया है. टीम ने विराट कोहली 52 और विल जैक्स 27 रनों पर खेल रहे है. आरसीबी को जीत के लिए 91 रनों की जरूरत है.
विराट कोहली ने गुजरात के खिलाफ लगातार दो गेंदों में दो छक्के लगाए हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
विराट कोहली ने जड़ा अर्धशतक
विराट कोहली ने गुजरात के खिलाफ 32 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया है. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के भी लगाए है. इसके साथ ही टीम के 10 ओवरों का खेल भी पूरा हो गया है. बेंगलुरु के जीत के लिए 60 गेंदों में 103 रनों की दरकार है. टीम का स्कोर 98/1 (10).
आरसीबी के शुरुआती 6 ओवर हुए खत्म
आरसीबी के शुरुआती 6 ओवर यानी पावरप्ले तक का खेल खत्म हो गया है. इस दौरान टीम ने कप्तान फाफ डुप्लेसिस का विकेट भी गंवा दिया. उसके बाद टीम ने 50 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है. विराट कोहली 19 गेंदों में 28 रनों पर खेल रहे है. इसके अलावा विल जैक्स क्रीज पर उनका साथ दे रहे हैं. आरसीबी का स्कोर 63/1 (6).
आरसीबी को पहला विकेट चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर कप्तान फाफ डुप्लेसिस के रूप में लगा है. उन्हें साई किशोर ने 24 रनों पर आउट कर दिया है. उनकी जगह विल जैक्स मैदान पर आ गए हैं. टीम का स्कोर 40/1 (4).
आरसीबी की पारी के शुरुआती 3 ओवर पूरे हो गए है. टीम ने काफी ताबड़तोड़ शुरुआत की है. फाफ डुप्लेसिस ने 9 गेंदों में 23 रन जड़ दिए हैं. वहीं विराट कोहली 9 गेंदों में 8 रन पर खेल रहे हैं. आरसीबी का स्कोर 37/0 (3).
आरसीबी के लिए विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस ओपनिंग के लिए मैदान पर उतर आए हैं. वहीं गुजरात के लिए पहला ओवर अजमतउल्लाह उमरजई फेंक रहे है. वहीं जीटी ने साई सुदर्शन की जगह बतौर इम्पैक्ट प्लेयर संदीप वॉरियर को बुला लिया है.
गुजरात की पारी हुई खत्म
गुजरात टाइटंस की पारी खत्म हो गई है. टीम ने 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 200 रन बना लिए है. साई सुदर्शन ने 49 गेंदों में 84 रनों की नाबाद पारी खेली और इसके अलावा डेविड मिलर ने भी 19 गेंदों में 26 रनों की नाबाद पारी खेली है. वहीं एक बार फिर आरसीबी की ओर से गेंदबाजी में कमी दिखी है.
गुजरात की पारी के शरुआती 15 ओवरों पूरे हो चुके है. जीटी को आखिरी पांच ओवर में ज्यादा स ज्यादा रन बनाने होंगे. साई सुदर्शन ने भी अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने अपनी फिफ्टी पूरी करने के लिए 34 गेंदों में का सामना किया है. इसके अलावा डेविड मिलर क्रीज पर उनका साथ दे रहे हैं. जीटी का स्कोर 138/3 (15).
गुजरात को तीसरा झटका शाहरुख खान के रूप में 15वें ओवर की पहली गेंद पर लगा है. मोहम्मद सिराज ने शाहरुख को 58 रनों पर क्लीन बोल्ड आउट कर दिया है. उनकी जगह डेविड मिलर मैदान पर आए हैं. हालांकि फिर भी टीम एक मजबूत स्थिति में है.
शाहरुख खान ने जड़ा तूफानी अर्धशतक
शाहरुख खान ने आरसीबी के खिलाफ 24 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने कुल 3 चौके और 5 छक्के लगाए हैं. वहीं उन्होंने आईपीएल करियर का अपना पहला अर्धशतक लगा दिया है.
गुजरात ने खराब शुरुआत के बाद शानदार वापसी की है. टीम ने पहले 50 रन 47 गेंदों में बनाए थे और अब सिर्फ 22 गेंदों में अगले 50 रन बना लिए हैं. आरसीबी के खिलाफ टीम ने 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. इसके अलाव सुदर्शन और शाहरुख के बीच 32 गेंदों में 63 रनों की दमदार साझेदारी भी हो गई है. जीटी का स्कोर 108/2 (12).
गुजरात पावरप्ले के बाद अब वापसी करते हुए नजर आ रही है. सुदर्शन और शाहरुख खाम आक्रमक अंदाज अपना रहे है. शाहरुख खान 14 गेंदों में 23 और सुदर्शन 23 गेंदों में 32 रनों पर खेल रहे है. जीटी का स्कोर 82/2 (10).
गुजरात की पारी के 9 ओवरों का खेल हो गया है. टीम के लिए शाहरुख खान 15 और साई सुदर्शन 31 रनों पर खेल रहे है. हालांकि टीम ने इस दौरान कप्तान शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा का विकेट गंवा दिया है. ऐसे में अब मिडिल ऑर्डर को अच्छी और तेज पारी खेलनी होगी, जिससे एक सम्मानजनक स्कोर बना सके.
गुजरात का दूसरा विकेट कप्तान शुभमन गिल के रूप में 7वें ओवर की चौथी गेंद पर गिरा है. गिल को 16 रनों पर ग्लेन मैक्सवेल ने आउट कतर दिया है. उनकी जगह शाहरुख खान मैदान पर आए हैं. टीम का स्कोर 45/2 (6.4).
गुजरात के शुरुआती 6 ओवर हुए समाप्त
गुजरात की पारी के शुरुआती 6 ओवर यानी पावरप्ले तक का खेल खत्म हो गया है. गिल 14 और सुदर्शन 18 रनों पर खेल रहे है. टीम का स्कोर 42/1 (6).
गुजरात की पारी के शुरुआती 4 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. टीम के लिए गिल 11 और सुदर्शन 11 रनों पर खेल रहे है. जीटी का स्कोर 28/1 (4). हालांकि टीम की शुरुआत काफी धीमी हुई है और टीम ने अपना एक विकेट भी गंवा दिया है.
जीटी बनाम आरसीबी मुकाबले के दौरान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विराट कोहली की जर्सी नंबर 18 को काफी देखा गया है. दरअसल, फैंस विराट की जर्सी नंबर पहनकर मुकाबला देखने पहुंचे हैं.
गुजरात टाइटंस को पहला झटका पहले ओवर की आखिरी गेंद पर ऋद्धिमान साहा के रूप में लगा है. उन्हें स्वप्निल सिंह ने 5 रनों पर आउट कर दिया है. उनकी जगह साई सुदर्शन मैदान पर आए है.
गुजरात टाइटंस के लिए ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ओपनिंग के लिए मैदान पर उतर आए हैं. वहीं आरसीबी के लिए स्वप्निल सिंह फेंक रहे है.
सब्स्टीट्यूट प्लेयर
बेंगलुरु- अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, हिमांशु शर्मा, आकाश दीप और विजयकुमार वैशाख
गुजरात- संदीप वॉरियर, शरथ बीआर, मानव सुथार, दर्शन नालकंडे और विजय शंकर.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
आरसीबी- विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज और यश दयाल.
जीटी- ऋद्धिमान साहा (डब्ल्यू), शुबमन गिल (सी), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, नूर अहमद और मोहित शर्मा.
आरसीबी के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की वापसी हुई है. कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस के बाद इसकी जानकारी देते हुए कहा कि हमने बल्ले से बड़ा स्कोर बनाया है और अब टीम में ग्लेन मैक्सवेल वापसी हुई है. हमारे पास मिडिल ऑर्डर काफी मजबूत हो गया है.