GT vs SRH Highlights: गुजरात टाइटंस ने दर्ज की दूसरी जीत, सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया
आईपीएल 2024, जीटी बनाम एसआरएच लाइव स्कोर (GT vs SRH Live Score)
GT vs SRH Highlights: गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का 12वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबले खेला जा गया था. इस मैच में गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली है.
आईपीएल 2024 का 12वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद हमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला खेला जा गया था. इस मैच में हैदराबाद ने 20 ओवरों में 162 रन बनाए थे. इसके जवाब में गुजरात ने 19.1 ओवरों में ही हासिल कर लिया है. इसके साथ ही टीम ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है. आईपीएल 2024 में जीटी ने अपनी दूसरी दर्ज अर्जित की है. टीम के लिए डेविड मिलर और साई सुदर्शन ने काफी शानदार बल्लेबाजी की है.
Live Blog
गुजरात ने दर्ज की जीत
गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर ली है. टीम ने 19.1 ओवरों में 163 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया. टीम के लिए डेविड मिलर और साई सुदर्शन दोनों ने काफी घातक बल्लेबाजी की.
गुजरात टाइटंसी की टीम जीत आसान जीत की ओर बढ़ रही है. उन्हें अब 18 गेंद में सिर्फ 12 रन की दरकार है. डेविड मिलर और विजय शंकर की जोड़ी क्रीज पर है.
गुजरात टाइटंस की पारी के शुरुआती 15 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. टीम ने 100 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है. मिलर 13 और सुदर्शन 38 रनों पर खेल रहे हैं. टीम को जीत के लिए 30 गेंदों में 49 रन चाहिए. जीटी का स्कोर 114/2 (15).
गुजरात टाइटंस की पारी के शुरुआती 13 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. मिलर 6 और सुदर्शन 30 रनों पर खेल रहे हैं. टीम को जीत के लिए 42 गेंदों में 65 रन चाहिए. जीटी का स्कोर 93-2 (13).
गुजरात टाइटंस की पारी के शुरुआती 10 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. मिलर 2 और सुदर्शन 15 रनों पर खेल रहे हैं. टीम को जीत के लिए 60 गेंदों में 85 रन चाहिए. जीटी का स्कोर 78/2 (10).
गुजरात को दूसरा झटका शुभमन गिल के रूप में 10वें ओवर की पहली गेंद पर लगा है. उनकी जगह डेविड मिलर मैदान पर आए हैं. कप्तान शुभमन गिल 36 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं.
गुजरात के शुरुआती 6 ओवर का खेल खत्म
गुजरात टाइटंस की पारी के शुरुआती 6 ओवर यानी पावरप्ले तक का खेल खत्म हो गया है. इस दौरान टीम ने 50 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है. टीम के लिए सुदर्शन 9 और गिल 18 रनों पर खेल रहे हैं. टीम को जीत के लिए 84 गेंदों में 111 रनों की जरूरत है. जीटी का स्कोर 52/1 (6).
गुजरात टाइटंस को पहला झटका 5वें ओवर की पहली गेंद पर ऋद्धिमान साहा के रूप में लगा है. शाहबाज ने उन्हें 25 रनों पर आउट कर दिया है. उनकी जगह साई सुदर्शन बल्लेबाजी करने मैदान पर आए हैं. टीम का स्कोर 36/1 (4.1).
गुजरात टाइटंस की पारी के शुरुआती 3 ओवरों का खेल हो गया है. गिल 9 और साहा 16 रनों पर खेल रहे हैं. टीम को जीत के लिए 102 गेंदों में 138 रनों की दरकार है. जीटी का स्कोर 25/0 (3).
गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ओपनिंग करने उतर आए हैं. जीटी को जीत के लिए 163 रनों की जरूरत है.
हैदराबाद की पारी हुई खत्म
सनराइजर्स हैदराबाद की पारी खत्म हो गई है. टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए हैं. टीम के लिए अभिषेक शर्मा और अब्दुल समद ने 29-29 रनों सबसे बड़ी पारी खेली है. वहीं मोहित शर्मा ने आखिरी ओवर में सिर्फ 3 रन ही खर्च किए हैं.
मोहित शर्मा ने हैदराबाद को लगातार दो झटके दे दिए हैं. पहले शाहबाज और फिर वॉशिंगटन सुंदर को पवेलियन भेज दिया है. इसके साथ ही मोहित हैट्रिक बॉल पर आ गए हैं.
हैदराबाद को छठा झटका 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर शाहबाद अहमद के रूप में लगा है. मोहित ने उन्हें 22 रनों पर आउट कर दिया है. हालांकि पारी समाप्त होने में सिर्फ 4 गेंदों ही खेल रह गया है. टीम का स्कोर 159/6 (19.2).
हैदराबाद ने गुजरात के खिलाफ 150 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. अब्दुल समद 28 और शाहबाज अहमद 15 रनों पर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 152/5 (18.3).
हैदराबाद की पारी के 17 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. टीम ने अपने 5 विकेट गंवा दिए. हालांकि अब्दुल समद 15 और शाहबाद अहमद 13 रनों पर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 137/5 (17).
हैदराबाद को पांचवां झटका एडन मार्करम के रूप में 15वें ओवर की चौथी गेंद पर लगा है. उमेश यादव ने उन्हें 17 रनों पर आउट कर दिया है. उनकी जगह अब्दुल समद मैदान पर आए हैं. टीम का स्कोर 114/5 (14.4).
हैदराबाद को चौथा झटका 14वें ओवर की चौथी गेंद पर एनरिक क्लासेन के रूप में लगा है. राशिद खान ने उन्हें 24 रनों पर आउट कर दिया है. उकी जगह शाहबाद अहमद मैदान पर आए हैं. टीम का स्कोर 109/4 (14).
हैदराबाद ने 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. टीम के लिए एनरिक क्लासेन 21 और मार्करम 16 रनों पर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 104/3 (13).
हैदराबाद को तीसरा झटका 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर अभिषेक शर्मा के रूप में लगा है. मोहित ने उन्हें 29 रनों पर आउट कर दिया है. उनकी जगह विस्फोटक बल्लेबाज एनरिक क्लासेन मैदान पर आए हैं. इसके साथ ही टीम के शुरुआती 10 ओवरों का खेल पूरा गया है. टीम का स्कोर 74/3 (10).
हैदराबाद को दूसरा झटका 7वें ओवर की चौथी गेंद पर ट्रेविस हेड के रूप में लगा है. नूर अहमद ने उन्हें 19 रनों पर क्लीन बोल्ड आउट कर दिया है. उनकी जगह एडन मार्करम मैदान पर आए हैं. टीम का स्कोर 60/2 (7).
हैदराबाद के शुरुआती 6 ओवरों का खेल खत्म
सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के शुरुआती 6 ओवर यानी पावरप्ले तक का खेल खत्म हो गया है. इस दौरान टीम ने 50 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है. टीम के लिए अभिषेक 19 और हेड 18 रनों पर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 56/1 (6).
हैदराबाद को पहला झटका चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर मयंक अग्रवाल की रूप में लगा है. उमरजई ने उन्हें 16 रनों पर आउट कर दिया है. उनकी जगह अभिषेक शर्मा मैदान पर आए हैं. टीम का स्कोर 35/1 (4.3).
हैदराबाद की पारी के शुरुआती 3 ओवरों का खेल हो गया है. टीम के लिए हेड 15 और अग्रवाल 11 रनों पर खेल रहे हैं. टीम ने अब तक काफी शानदार शुरुआती की है. टीम का स्कोर 27/0.
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मयंक अग्रवाल और ट्रेविस हेड ओपनिंग करने उतर गए हैं. वहीं जीटी के लिए अजमतुल्लाह उमरजई पहला ओवर फेंक रहे हैं.
आईपीएल 2024 में SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लगातार 2 बार 200+ का स्कोर बनाया है. वहीं गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी एसआरएच पहले बल्लेबाजी कर रही है. ऐसे में फैंस उम्मीद लगा रहे हैं कि इस बार भी टीम 200 प्लस रन बनाएगी.
सब्स्टीट्यूट प्लेयर
जीटी- साई सुदर्शन, रविश्रीनिवासन साई किशोर, शरथ बीआर, मानव सुथार और अभिनव मनोहर.
एसआरएच- उमरान मलिक, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, नितीश रेड्डी और उपेंद्र यादव.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
हैदराबाद- मयंक अग्रवाल, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे और जयदेव उनादकट.
गुजरात- ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, नूर अहमद, मोहित शर्मा और दर्शन नालकंडे.
सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है.